{लाइव} UP Board Result 10th / 12th UPMSP Web Link 2020

UP Board Result 2020 | UP Board 10th Result | UP Board 12th Result | UP Board High School Result 2020 | UP Board Intermediate Result 2020 | UPMSP Result 2020 |

प्‍यारे दोस्‍तों, जिन लोगों ने इस साल UP Board की High School तथा Intermediate परीक्षायें दी हैं। उनके लिये 1 बड़ी खुशखबरी है।

आज दोपहर 12 बजे उत्‍तर प्रदेश के उप-मुख्‍यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने UP Board Result 2020 को लखनऊ के लोक भवन के Media सेंटर Up Board High School and Intermediate Result 2020 को विधिवत रूप से जारी हुआ।

Find Your UP Board Result 10th / 12th UPMSP Web Link 2020 On Kanafusi
यूपी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2019 एक क्लिक में देखें

इस साल की UP Board परीक्षाओं में High School में 10वीं में 83.31 प्रतिशत तथा Inter में 74.63 प्रतिशत छात्र छात्रायें पास हुये हैं। up board 10वीं की परीक्षा में बड़ौत-बागपत की रिया जैन  96.67 फीसदी अंक लेकर पूरे प्रदेश में बाजी मारी। वहीं दूसरी ओर 12वीं की परीक्षा में बड़ौत, बागपत के अनुराग मलिक ने 97 प्रतिशत अंक लेकर उत्‍तरप्रदेश में प्रथम स्‍थान हासिल किया।

जिसके बाद यूपी की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी Students को upmsp.edu.in & upresults.nic.in पर जाकर अपना Result 2020 देख सकते हैं।

UP Board Result 10th एक Click में देखें

यूपी बोर्ड हाई स्‍कूल रिजल्‍ट 2020 देखने के लिये इस UPMSP WEB LINK पर क्लिक करें

सबसे तेज तरीके से अपने मोबाइल व मेल पर RESULT पाना है, तो इस लिंक पर क्लिक करें For 10th

UP Board Result 12th एक क्लिक में देखें

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्‍ट 2020 देखने के लिये इस UPMSP WEB LINK पर क्लिक करें

सबसे तेज तरीके से अपने मोबाइल व मेल पर RESULT पाना है, तो इस लिंक पर क्लिक करें For 12th

UP Board हाईस्‍कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षाफल देखने का दिनांक तथा समय | Result UP Board Time & Date 2020

यूपी बोर्ड कल अपना परीक्षाफल घोषित करने जा रहा है। जिसका समय इस प्रकार होगा।

  वर्ष     दिनांक           समय
  2020  27-06- 2020       12 : 00 अपरान्‍ह

यूपी बोर्ड रिजल्‍ट Exam Result 2020 की कुछ महत्‍वपूर्णं जानकारी

(1) यूपी बोर्ड रिजल्‍ट 2020 का यह परिणाम नये पाठयक्रम तथा नई परीक्षा प्रणाली का एक प्रायोगिक Test साबित होने वाला है।

(2) वर्ष 2020 के परीक्षाफल का ऐलान बोर्ड सचिव के मुख्‍यालय से कल दोपहर 12 बज कर 30 मिनट पर जारी किया जाएगा।

(3) चूंकि इलाहाबाद का नाम बदल कर अब प्रयागराज हो चुका है। इसलिये प्रयागराज के बदले नाम से यह पहला रिजल्‍ट होगा।

(4) इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाओं में 58 लाख 6 हजार 922 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें हाईस्‍कूल के 31 लाख 79 हजार 347 तथा इंटरमीडिएट के 26 लाख 27 हजार 575 परीक्षार्थी थे।

(5) इन सभी परीक्षार्थियों के भाग्‍य का फैसला कल 27-06-2020 को होगा।

Also Read :

विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल से Education Loan कैसे लिया जाता है?

नई उड़ान योजना से Scholarship कैसे मिलती है?

उस्‍ताद योजना से अल्‍पसंख्‍यक छात्र छात्राओं को LOAN पढ़ाई के लिये कैसे मिलता है?

Rate this post

Spread the love

Leave a comment