UP Mukhyamantri Internship Yojana Kya Hai – रोजगार परक इंटर्नशिप स्कीम यूपी

UP Government Announced UP Mukhyamantri Internship Yojana 2022, Youth will get 2,500 रू : उत्‍तरप्रदेश सरकार ने राज्‍य के शिक्षित बेरोजगारों के लिये एक नयी योजना की घोषणा की है। इस योजना का नाम रोजगार परक इंटर्नशिप स्‍कीम है।

यह योजना यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को गोरखपुर विश्‍वविद्धालय में श्रम एवं सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेला के उद्धघाटन करने के दौरान की।

उन्‍होंनें गोरखपुर में आयोजित किये गये रोजगार मेला के उद्धघाटन करने के बाद विद्धार्थियों को संबोधित करते हुये जानकारी दी कि प्रदेश में जल्‍दी ही UP Mukhyamantri Internship Yojana लागू की जाएगी।

UP Mukhyamantri Internship Scheme 2022 के तहत प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों को इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को प्रतिमाह 2500 रूपये मानदेय दिया जाएगा। जब युवा अपनी Internship Job की अवधि पूरी कर लेंगे, तब उन्‍हें प्‍लेसमेंट देने की भी सुविधा प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन विभाग के द्धारा की जाएगी।

रोजगार परक UP Mukhyamantri Internship Yojana 2022 क्‍या है? यूपी इंटर्नशिप 2022

Mukhyamantri Internship Yojana के तहत Placement की सुविधा मिलेगी व प्रत्येक ट्रेनी युवा को प्रतिमाह 2,500 रूपये का Stipend देगी। जिसमें 1500 रूपये केंद्र सरकार तथा 1000 रूपये उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से दिये जाएंगें।

UP Mukhyamantri Internship Yojana Kya Hai in Hindi : दोस्‍तों, यूपी में इंटर्नशिप योजना जल्‍द लागू होने के आसार नजर आ रहे हैं क्‍योंकि इस योजना की घोषणा स्‍वयं मुख्‍यमंत्री योगी ने की है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि Uttarpradesh Internship Scheme 2022 के तहत 10वीं, 12वीं व स्‍नातक करने वाले युवाओं को अलग अलग तकनीकी संस्‍थाओं तथा उद्धोगों से जोड़े जाने की योजना तैयार की जा चुकी है।

उत्‍तरप्रदेश इंटर्नशिप योजना 2022 के तहत युवाओं को 6 माह से लेकर 1 वर्ष तक की इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।

चूंकि यह सरकार प्रायोजित स्‍कीम है, इसलिये यूपी सरकार प्रत्‍येक ट्रेनी युवा को प्रतिमाह 2,500 रूपये का Stipend देगी। जिसमें 1500 रूपये केंद्र सरकार तथा 1000 रूपये उत्‍तरप्रदेश सरकार की ओर से दिये जाएंगें।

क्‍या UP Mukhyamantri Internship Yojana के तहत Placement की सुविधा मिलेगी?

Internship Scheme in UP जी हां, यूपी सरकार ने इस इंटर्नशिप स्‍कीम का खाका इस प्रकार खींचा है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलने में सहायता मिल सके। Internship Yojana UP के तहत सरकार ने युवाओं को निजी कंपनियों में उचित Placement दिलाने की भी व्‍यवस्‍था की है।

इसके लिये सरकार एचआर सेल का भी गठन करने जा रही है। इस पूरी योजना का क्रियान्‍वयन श्रम एवं सेवायोजन विभाग के द्धारा किया जाएगा।

Also Read :

UP Mukhyamantri Internship Yojana Stipend (मानदेय) कितना मिलेगा?

रोजगार परक UP Government Internship Scheme in UP के तहत सरकार के द्धारा प्रतिमाह 2500 रूपये प्रदान किये जाएंगें। जिसके तहत छमाही इंटर्नशिप करने वाले युवा को 15,000 रूपये तथा वार्षिक इंटर्नशिप करने वाले युवा को 30,000 रूपये दिये जाएंगें।

UP Government Internship Scheme के मुख्‍य तथ्‍य

  • Scheme Name – Mukhyamantri Internship Yojana
  • State – Uttar Pradesh
  • Announce Date – 09 February 2020
  • Beneficiary Section – Students
  • Department – Labor and Employment Office

उत्‍तरप्रदेश सरकार इंटर्नशिप योजना के लिये जरूरी पात्रता

  • ऐसे युवा जो उत्‍तर प्रदेश के मूल निवासी हैं, वह सीधे तौर पर इंटर्नशिप योजना के लिये पात्र माने जाएंगें।
  • 10वीं, 12वीं तथा स्‍नातक की पढ़ाई कर रहे युवा इस योजना के पात्र होंगें।
  • पहले से रोजगार कर रहे युवा इस इंटर्नशिप योजना के लिये पात्र नहीं होंगें।

इंटर्नशिप योजना यूपी 2022 की मु‍ख्‍य विशेषतायें

  • यूपी मुख्‍यमंत्री इंटर्नशिप योजना की अवधि 6 माह से लेकर 1 वर्ष तक की होगी।
  • इस अवधि के दौरान छात्र उद्धोग जगत की नामी गिरामी कंपनियों में ट्रेनिंग हासिल कर पायेंगें और इंटर्नशिप अवधि के दौरान मानदेय भी प्राप्‍त करेंगें।
  • यूपी की इंटर्नशिप योजना केंद्र व राज्‍य सरकार आपस में मिल कर चलायेंगें।
  • इस योजना के तहत एचआर सेल का गठन होगा जो युवाओं को प्‍लेसमेंट की उचित व्‍यवस्‍था करेगा।
  • यूपी में इस योजना के बाद युवा बड़ी तादात में ट्रेनिंग हासिल करेंगें जिससे उन्‍हें रोजगार के अधिक अवसर प्राप्‍त होंगे।

UP Mukhyamantri Internship Schemeके लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • हाईस्‍कूल अंक पत्र की कॉपी
  • इंटरमीडिएट अंक पत्र की कॉपी
  • स्‍नातक अंक पत्र की कॉपी
  • 10वीं, 12वीं तथा स्‍नातक परीक्षा की सनद की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • स्‍वयं की ईमेल पता
  • बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी
  • अन्‍य वह सभी दस्‍तावेज जो इस योजना के तहत आपसे मांगें जाएंगें

Mukhyamantri Internship Yojana UP Me Avedan Kaise Kare

How to Apply for Mukhyamantri Internship Yojana in Up in Hindi : चूंकि अभी यह योजना अभी आधिकारिक रूप से लांच नहीं हुई है। इसलिये इस योजना में आवेदन करने संबंधी गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। जैसे ही इसमें आवेदन करने संबंधी जरूरी दिशा निर्देश जारी होंगें। हम आपको इसी पोस्‍ट को अपडेट करके जानकारी प्रदान करेंगें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Mukhyamantri Internship Yojana Kya Hai in Hindi यदि आप UP Government Internship Scheme से संबधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “UP Mukhyamantri Internship Yojana Kya Hai – रोजगार परक इंटर्नशिप स्कीम यूपी”

  1. Nice Article Thankyou Very Much sharing this great information.

    I read your all article and it is a inspiration for me and other user’s,
    you are doing hard work for other users providing great information.

    again thank you very much for sharing this is such a great information

    Reply
  2. यूपी सरकार की मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना विधार्थियों के लिए महत्वपूर्ण योजना

    Reply

Leave a comment