UP Udyami Mitra Yojana क्या है | यूपी में उद्यमी मित्र कैसे बनें 2023

Udyami Mitra Yojana in UP : उत्‍तरप्रदेश में Invest UP प्रोग्राम के तहत Udyami Mitra Yojana का संचालन किया जा रहा है। इन दिनों यूपी में निवेश को प्रोत्‍साहित करने के उद्देश्य से ‘’उत्‍तर प्रदेश में निवेश करें’’ कार्यक्रम चल रहा है। जिसे देश की केंद्र सरकार का भी समर्थन प्राप्‍त है।

इनवेस्‍ट यूपी प्रोग्राम के तहत इस साल 33.52 लाख करोड़ रूपये के औद्धोगिक निवेश का अनुमान है। इसी निवेश को धरातल पर साकार करने के लिये उद्यमी मित्र नियुक्‍त किये जा रहे हैं।

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने Udyami Mitra नियुक्‍त करने के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। अब प्रदेश में उद्यमी मित्रों की नियुक्ति उद्यमी मित्र योजना उत्‍तर प्रदेश के तहत की जायेगी।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Mukhyamantri Udyami Mitra Yojana 2023 | मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना | UP Mukhyamantri Udyami Mitra Yojana Apply Online, मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, यूपी उद्यमी मित्र भर्ती पंजीकरण, सैलरी आदि के विषय में विस्‍तार से जानकारी प्रदान करेंगें। इसलिये इस पोस्‍ट को आप ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।

Udyami Mitra Yojana क्‍या है? उद्यमी मित्र उत्‍तर प्रदेश 2023 नया रोजगार

UP Udyami Mitra Yojana Kya Hai - Udyami Mitra Kaise Bane
उद्यमी मित्र योजना में भर्ती

Udyami Mitra Yojana Kya Hai : यूपी मुख्‍यमंत्री उद्यमी मित्र योजना 2023 के तहत पूरे प्रदेश में 105 उद्यमी मित्र भर्ती किये जा रहे हैं। जिन्‍हें अवस्‍थापना एवं औद्धोगिक विकास विभाग, उत्‍तरप्रदेश शासन के अधीन इन्‍वेस्‍ट यूपी निवेश प्रोत्‍साहन के तहत भर्ती किया जा रहा है।

यह एक भर्ती योजना है, जिसके तहत भर्ती होने वाले नौजवानों को प्रदेश में आने वाले निवेश प्रस्‍तावों को जमीनी स्‍तर पर उतार कर प्रदेश को औद्धोगिक रूप से सशक्‍त बनाना है। इस योजना के तहत भर्ती होने वाले उद्यमी मित्र निवेशकों से संपर्क करके उनकी समस्‍याओं का निराकरण करने में सहायता प्रदान करेंगें।

Key Highlights of Udyami Mitra Yojana UP

  • योजना का नाम – मुख्‍यमंत्री उद्यमी मित्र योजना
  • लागू करने वाला राज्‍य – उत्‍तर प्रदेश
  • किसने लागू की – मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ
  • लाभार्थी – प्रदेश के बेरोजगार युवा एवं यूपी में निवेश के इच्‍छुक इन्‍वेस्‍टर्स
  • कब लागू हुई – 2023 में
  • आधिकारिक वेबसाइट – https://invest.up.gov.in

Udyami Mitra को क्‍या काम करना होगा

Udyami Mitra उत्‍तरप्रदेश में निवेश के लिये इच्‍छुक उद्यमियों को निवेशपर्यन्‍त परियोजना में सहायता करने के साथ साथ राज्‍य सरकार के विभिन्‍न विभागों से वांछित सहयोग प्रदान करेंगें। इनका एक अन्‍य काम प्रदेश सरकार की औद्धोगिक नीतियों की जानकारी निवेशकर्ताओं तक पहुंचाना भी होगा।

Udyami Mitra Yojana के लिये जरूरी अनुभव पात्रता क्‍या होगी

उद्यमी मित्र अभ्‍यर्थी को किसी मान्‍यता प्राप्‍त महाविद्धालय / मानद विश्‍वविद्धालय / विश्‍वविद्धालय से व्‍यवसाय प्रशासन में 60% अंकों के साथ स्‍नातकोत्‍तर की उपाधि होना बेहद जरूरी है।

इसके अलावा Udyami Mitra Yojana के अभ्‍यर्थी को MBA परीक्षा उत्‍तीर्ण करने के बाद योजना के तहत चयनित क्षेत्रों में किसी 1 में एक साल काम करने का अनुभव होने के साथ साथ विनिर्दिष्‍ट विषयों में शिक्षा अथवा कार्य का अनुभव होना जरूरी है।

Udyami Mitra Scheme UP के लिये अनुभव वाले क्षेत्र

  • मैनेजमेंट ट्रेनी,
  • एनालिस्ट,
  • बैंकिंग में एसोसिएट,
  • कंसल्टिंग,
  • मार्केट रिसर्च आर्गनाइजेशन या निवेशक फ्रेंडली संबंधित किसी निजी, सार्वजनिक कंपनी में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव
  • अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास,
  • डिफेंस,
  • एयरोस्पेस,
  • नागरिक उड्डयन एवं एमआरओ,
  • वेयरहाउसिंग एवं लाजिस्टिक्स,
  • आईटी,
  • आईटीईएस,
  • डाटा सेंटर,
  • डेटा साइंस,
  • आर्टिशियल इंटेलिजेंस,
  • बायोटेक्नोलॉजी,
  • मशीन लर्निंग,
  • डेटा गवर्नेंस,
  • स्टार्टअप,
  • हथकरघा एवं टेक्सटाइल,
  • कृषि,
  • खाद्य प्रसंस्करण एवं संबद्ध क्षेत्र,
  • पर्यटन एवं फिल्म,
  • नवीनीकरण ऊर्जा एवं अपशिष्ट से ऊर्जा,
  • इलेक्ट्रिक वाहन,
  • बैटरी निर्माण,
  • फार्मा एवं हेल्थकेयर,
  • शिक्षा- कौशल विकास,
  • जल क्षेत्र,
  • स्वच्छता,
  • ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,
  • वन, पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण,
  • स्वास्थ्य एवं पोषण,
  • आवास एवं शहरी विकास,
  • पर्यटन एवं संस्कृति,
  • बैंकिंग, वित्त एवं राजस्व,
  • सार्वजनिक नीति एवं शासन

मुख्‍यमंत्री उद्यमी मित्र योजना के तहत सरकारी नौकरी पाने के लिये जरूरी दस्‍तवेज

  • अभ्‍यर्थी का आधार कार्ड
  • कक्षा 10 अंक पत्र की कॉपी
  • कक्षा 12 अंक पत्र की फोटोकॉपी
  • स्‍नातक अंक पत्र की फोटो कॉपी
  • एमबीए अंक पत्र की फोटो कॉपी
  • यदि कोई अवार्ड प्राप्‍त हुआ है तो प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • आईडी प्रूफ के लिये मतदाता पहचान पत्र / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / विकलांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  • पते के प्रमाण हेतु आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / बिजली बिल की छाया प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल एड्रेस
  • रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

Udyami Mitra Yojana में आवेदन कैसे करें

Udyami Mitra Yojana UP Me Avedan Kaise Kare : यदि आप उत्‍तर प्रदेश की उद्यमी मित्र योजना के तहत Sarkari Naukri के लिये आवेदन करना चाहते हैं। तो आप Udyami Mitra के 105 पदों की वैकेंसी के लिये Online Apply कर सकते हैं।

  • उद्यमी मित्र योजना के तहत सरकारी नौकरी के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी इस लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप उद्धमी मित्र पोर्टल के होमपेज पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आपको पोर्टल में लॉगिन करने का एक विकल्‍प दिखाई देगा। आपको यहां पर लॉगिन करना है।
  • लेकिन आपका इस पोर्टल पर पहले से रजिस्‍टर्ड होना जरूरी है। यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो आप सबसे पहले इस पोर्टल पर खुद को Register करें।
  • रजिस्‍टर करने के लिये रजिस्‍टर बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना नाम डालें।
  • अपनी ईमेल आईडी इंटर करें।
  • मोबाइल नंबर डालें और पासवर्ड सेट करें और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आप इस पोर्टल पर पंजीकृत हो जाते हैं।
  • अब आप ईमेल आईडी व पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।
  • आपके द्धारा लॉगिन करते ही Udyami Mitra Yojana Registration Form खुल कर सामने आ जाता है।
  • आपको उद्यमी मित्र योजना ऑनलाइन फार्म को सही जानकारी देकर भरना है और अपना फोटो एंव जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करने हैं।
  • सब कुछ फिर कर देने तथा दस्‍तावेज अपलोड कर देने के बाद फार्म सबमिट कर देना है।
  • इतना करते ही आप उद्यमी मित्र भर्ती योजना में सफलतापूर्वक आवेदन कर लेते हैं।

उत्‍तरप्रदेश उद्यमी मित्र भर्ती योजना की अंतिम तिथि क्‍या है

Udyami Mitra Bharti Yojana Last Date – 16-03-2023 है

FAQ – उद्यमी मित्र योजना से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

उद्यमी मित्र योजना के तहत कितनी सैलरी मिलेगी?

उद्यमी मित्र योजना के तहत उद्यमी मित्रों को निम्‍न प्रकार से वेतन भत्‍ता प्राप्‍त होगा।

  • मूल वेतन – 30 हजार रूपये प्रतिमाह
  • मकान किराया भत्‍ता – 10 हजार रूपये प्रतिमाह
  • निवेशकों को सुविधा प्रदान करने के लिये भत्‍ता – 10 हजार रूपये प्रतिमाह
  • यात्रा भत्‍ता – 20 हजार रूपये प्रतिमाह

उद्यमी मित्र योजना के तहत आयु सीमा क्‍या है?

इस योजना के तहत आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों की न्‍यूनतम आयु 25 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिये।

यूपी में कुल कितने Udyami Mitra Bharti किये जाने हैं?

फिलहाल यूपी में 105 Udyami Mitra Bharti किये जा रहे हैं, लेकिन यदि सरकार चाहे तो इस योजना के तहत भर्ती पदों की संख्‍या में बढ़ोत्‍तरी कर सकती है। लेकिन यह सिर्फ और सिर्फ यूपी सरकार मंशा पर निर्भर करता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Udyami Mitra Yojana Kya Hai यदि आप Udyami Mitra Online Application Form से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

5/5 - (1 vote)

Spread the love

Leave a comment