Yuva Swrozgar Yojana UP Me Avedan Kaise Kare | मुख्यमंत्री ग्रामोद्धोग रोजगार योजना 2020

UP Mukhyanmantri Yuva Swrozgar Yojana 2020 Latest News and Full Details in Hindi : दोस्‍तों आज हम जिस सरकारी योजना के बारे में बात करने जा रहे हैं।

उस योजना की शुरूआत उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री योगी ने वर्ष 2018 में राज्‍य में व्‍याप्‍त बेरोजगारी पर लगाम कसने के लिये की थी। इस योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है।

इस योजना का नाम यूपी मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना है। इस योजना का संचालन उत्‍तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्धोग बोर्ड के द्धारा किया जा रहा है।

Yuva Swrozgar Yojana उत्‍तरप्रदेश के लागू होने के बाद से अब तक हजारों बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। यदि आप भी इस UP Mukhyanmantri Yuva Swrozgar Scheme 2020 के तहत अपना खुद का स्‍वरोजगार करना चाहते हैं। तो आप इस पोस्‍ट को ध्‍यान से पढ़ें।

Yuva Swrozgar Yojana Uttarpradesh क्‍या है?

UP Mukhyanmantri Yuva Swrozgar Yojana Full Details in Hindi

इस योजना को उत्‍तरप्रदेश मुख्‍यमंत्री ग्रामोद्धोग योजना भी कहते हैं। लेकिन इसकी लोकप्रियता मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार के नाम से बढ़ी है। अब यह कहना थोड़ा मुश्किल है, कि इस योजना का नाम आम जन मानस में कब और कैसे बदला?

Yuva Swrozgar Yojana के तहत उत्‍तर प्रदेश में Personal उद्धमियों को खादी ग्रामोद्धोग बोर्ड के द्धारा बैंको के माध्‍यम से वित्‍तीय मदत उपलब्‍ध कराई जाती है।

ताकि प्रदेश के युवा अपना खुद का स्‍वरोजगार करें और नौकरी के आभाव में प्रदेश तथा देश के अन्‍य शहरों की और पलायन न करें।

यूपी मुख्‍यमंत्री Yuva Swrozgar Yojana 2020 के तहत यदि लोग ग्रामीण स्‍तर पर ही छोटी औद्धोगिक यूनिट लगायेंगें तो ग्रामीण स्‍तर पर ही बेरोजगारी की समस्‍या पर रोक लगाई जा सकेगी।

Mukhyanmantri Yuva Swrozgar Yojana 2020 के उद्देश्य

  • Yuva Swrozgar Yojana उत्‍तरप्रदेश के तहत प्रदेश ऐसे व्‍यक्तिगत उद्धमियों अथवा बेरोजगारों को 10 लाख रूपये तक का पूंजीगत ऋण प्रदान करना है।
  • जिसकी मदत से वह अपने उद्धोग का विकास कर सके अथवा नया उद्धोग लगा कर लाभ अर्जित कर सकें।
  • युवा स्‍वरोजगार योजना का लाभ सामान्‍य वर्ग तथा आरक्षित वर्ग के बेरोजगार युवाओं को प्रदान करना है।
  • इस योजना के तहत प्रदेश के सामान्‍य वर्ग के लोगों को पूंजीगत ऋण 4 प्रतिशत से अधिक Interest Subsidy के रूप में दिया जाता है।
  • इसके अलावा SC/ST, Backword Class, Minority, विकलांग, महिलाओं तथा भूतपूर्व सैनिकों को पूंजीगत ऋण Interest की राशि Interest Subsidy के रूप में प्रदान कर युवाओं को मदत पहुंचाना है।

UP Mukhyanmantri Yuva Swrozgar Yojana 2020| मुख्‍यमंत्री ग्रामोद्धोग योजना उत्‍तरप्रदेश का लाभ किन इलाकों में मिलेगा?

उत्‍तरप्रदेश युवा स्‍वरोजगार योजना के दायरे में वह सभी ग्रामीण इलाके आएंगें, जो उत्‍तरप्रदेश पंचायत राज अधिनियम के उपबंधों के अधीन समय समय पर मौजूदा सरकार के द्धारा ग्रामीण क्षेत्र के रूप में परिभाषित हों।

इसके अलावा अखिल भारतीय खादी ग्रमोद्धोग आयोग / भारतीय रिजर्व बैंक के द्धारा परिभाषित ग्रामीण क्षेत्र हों। इन दोनों की प्रकार के ग्रामीण इलाकों के लोगों को Yuva Swrozgar Yojana का लाभ बिना किसी व्‍यवधान के प्रदान किया जाएगा।

Also Read :

उत्‍तरप्रदेश मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना कब तक लागू रहेगी?

यूपी की युवा स्‍वरोजगार योजना सरकार द्धारा अधिसूचना जारी होने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि तक ही प्रभावी रहेगी। अत: इस संबंध में नई जानकारी जरूर हासिल करते रहें।

मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना 2020 (ग्रामोद्धोग) के लिये जरूरी पात्रता | Eligibility

  • ऐसे आवेदक जिन्‍होंनें ITI अथवा Polytechnic संस्‍थाओं से प्रशिक्षण डिप्‍लोमा लिया है, उन्‍हें सीधे तौर पर इस योजना के लिये पात्र माना जाएगा।
  • ऐसे आवेदक जो परंपरागत कारीगर है और ग्रामीण इलाके में उद्धोग की स्‍थापना करना चाहते हैं, उन्‍हें इस योजना का पात्र माना जाएगा।
  • स्‍वरोजगार में रूचि रखने वाली सभी महिलायें इस योजना की पात्र मानी जाएंगीं।
  • ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवा जिनकी सरकारी सेवा में आवेदन करने की आयु समाप्‍त हो चुकी है, उन्‍हें इस योजना का पात्र माना जाएगा एवं वरीयता भी प्रदान की जाएगी।
  • व्‍यवसायिक शिक्षा (102) के तहत कोई ग्रामोद्धोग विषय लेना तथा उसे उत्‍तीर्ण करने वाले युवाओं को पात्र माना जाएगा।
  • जिन युवाओं ने अपने जिले के सेवायोजन कार्यालय में अपना रजिस्‍ट्रेशन करा रखा है, वह इस योजना के लिये पात्र होंगें।

Yuva Swrozgar Yojana Uttarpradesh 2020 के लिये चयन मापदंड क्‍या हैं?

(1) Yuva Swrozgar Yojana के तहत आवेदन करने वाले लोगों की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष तथा 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(2) अभ्‍यर्थियों के आवेदन पर विचार संबंधित ईकाई के लिये कच्‍चे माल की उपलब्‍धता का आकलन करने के उपरांत ही किया जाएगा।

(3) आ‍रक्षित वर्ग के लाभार्थी का चयन 50% के अधार पर किया जाएगा।

(4) जो युवा ऐसे उद्धम स्‍थापित करना चाहते हैं। जिनकी ईकाई में दैनिक उपभोग की वस्‍तुओं का निर्मांण किया जाएगा। उन्‍हें चयन में वरीयता प्रदान की जाएगी।

युवा स्‍वरोजगार योजना के तहत ऋण पाने के इच्‍छुक व्‍यक्ति को कितनी जमानत देनी होगी?

ध्‍यान रहे कि Yuva Swrozgar Yojana Uttarpradesh 2020 सरकार एवं बैंक द्धारा वित्‍त पोषित योजना है। इस योजना के तहत बैंक आपको उद्धम के विकास अथवा उद्धम लांच करने के लिये ऋण प्रदान करेगा।

ऐसी स्थिति में मार्जिन मनी/जमानत व प्रतिभूति की शर्त भी अनिवार्य रूप से लागू होती है। अत: जमानत की राशि 10 लाख रूपये तक के Loan के लिये पूरी तरह बंधक मुक्‍त है।

Yuva Swrozgar Yojana Uttarpradesh के तहत Interest Subsidy 2020 के नियम

जब उत्‍तरप्रदेश का कोई बेरोजगार युवा इस योजना के तहत उद्धम स्‍थापना हेतु आवेदन करेगा। तो उसका पहले तो चयन किया जाएगा।

एक बार चयनित हो जाने के बाद उसे उद्धम स्‍थापित करने के लिये बैंक द्धारा ऋण भी मिल जाएगा। किंतु कुछ ऐसी परिस्थितियां भी उत्‍पन्‍न हो सकती हैं।

जिनकी वजह से आपको Interest Subsidy का लाभ मिलना बंद हो सकता है। Let’s Go On और देखते हैं किन कारणों से ब्‍याज उपादान का लाभ नहीं मिलता है।

  • यदि बैंक आपके Account को डिफाल्‍ट घोषित कर देता है, तो Interest Subsidy का लाभ नहीं मिलेगा।
  • कोई लाभार्थी उद्धमी यदि बैंक के द्धारा दी गयी ऋण राशि का गलत इस्‍तेमाल करता हुआ पाया जाता है, तो लाभ मिलना बंद हो जाता है।
  • यदि कोई लाभार्थी ने अपना प्रोजेक्‍ट पूरा नहीं किया अथवा जान बूझकर हीलाहवाली कर रहा है, तो Interest Subsidy का लाभ नहीं मिलेगा।
  • इसके अतिरिक्‍त यदि कोई लाभार्थी ऋण राशि से ईकाई स्‍थापित कर चुका है, किंतु उसमें उत्‍पादन का कार्य नहीं हो रहा हो अथवा लाभार्थी ने स्‍वयं ईकाई को बंद कर रखा हो, तो उसे ब्‍याज उपादान का लाभ नहीं मिलेगा।

युवा स्‍वरोजगार योजना यूपी के तहत Interest Subsidy पर बैंक क्‍या छूट दे सकता है?

मान लीजिये कि लाभार्थी उद्धमी किसी असामयिक दुर्घटना का शिकार हो गया है अथवा किसी दैवीय आपदा का शिकार हो गया है।

तो ऐसी परिस्थिति में बैंक शाखा प्रबंधक व जिला ग्रामोद्धोग अधिकारी के द्धारा जांच की जाएगी। इसके बाद दोनों ही अपने अपने स्‍तर पर संस्‍तुतियां देंगें।

जिसके बाद लाभार्थी उद्धमी को Interest Subsidy देने के मुददे पर खादी ग्रामोद्धोग बोर्ड के द्धारा विचार किया जाएगा।

UP Mukhyanmantri Yuva Swrozgar Yojana 2020 में आवेदन कैसे करें?

Mukhyanmantri Yuva Swrozgar Yojana 2020 Apply Process in Hindi : यदि आप Yuva Swrozgar Yojana 2020 के लिये आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं।

तो आपको अपने जिले के खादी ग्रामोद्धोग केंद्र के कार्यालय में जाकर जिला खादी एवं ग्रामोद्धोग अधिकारी के पास जाना होगा। Swrozgar Yojana up Online Registration कर सुविधा मौजूद नहीं है।

खादी ग्रामोद्धोग अधिकारी आपको Yuva Swrozgar Yojana pdf Form 2020 उपलब्‍ध करायेगा। जिसके बाद उसे भर कर तथा सभी संबंधित दस्‍तावेजों को संलंग्‍न करके उसे खादी ग्रामोद्धोग केंद्र में जमा कर सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Yuva Swrozgar Yojana UP Me Avedan Kaise Kare | मुख्यमंत्री ग्रामोद्धोग रोजगार योजना 2020”

  1. उ.प्र.के युवा बेरोजगारों के लिये अच्छी योजना, युवा इसका लाभ उठायें।

    Reply

Leave a comment