Upexcise Elottery Portal | Daru Theka Form Online 2020 UP | Deshi Madira Shop | English Wine Shop | Beer Shop License | UP Model Shop License 2020 | देशी विदेशी मदिरा बियर मॉडल शॉप ऑनलाइन फार्म |
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के द्धारा वर्ष 2020-21 के लिये Upexcise Elottery Portal के जरिये देशी, विदेशी मदिरा, बीयर तथा मॉडल शॉप के लिये आबकारी दुकानों के E-Lottery हेतु आवेदन पत्र मांगे गये हैं।
इसी क्रम में कार्यालय आबकारी आयुक्त, उत्तरप्रदेश, प्रयागराज की ओर से एक विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है। जिसके अनुसार यूपी के ऐसी समस्त देशी, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप एवं भांग की दुकानों, जिन्होंनें प्रथम चरण के ई-नवीनीकरण की प्रक्रिया में भाग नहीं लिया है।
ऐसे सभी अनुज्ञापियों जो अब नवीनीकरण के इच्छुक हैं। वह अपना शपथ पत्र इस आशय के साथ प्रस्तुत करेंगें कि वह दिनांक 29 फरवरी 2020 तक नवीनीकरण हेतु सभी जरूरी अर्हता प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगें।
दिनांक 29 फरवरी 2020 तक जरूरी अर्हता प्राप्त करने में विफल रहने पर आबकारी नीति वर्ष 2020-21 में फुटकर दुकानों की नवीनीकरण की प्राविधानित व्यवस्थाके अनुसार उनके द्धारा जमा की गयी धनराशियां राज्य सरकार के पक्ष में जब्त कर ली जायें।
इन सभी दुकानों के लिये Processing Fee ऑनलाइन ही जमा की जाएगी। इस Processing Fee पर जरूरी GST भी नियमानुसार ऑनलाइन ही देय होगा।
Upexcise Elottery Portal पर आवेदन करने के कुछ जरूरी नियम
(1) इस पूरी प्रक्रिया में केवल Processing Fee और देय जीएसटी का भुगतान ही ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा।
(2) धरोहर राशि जमा करने के लिये आपको बैंक ड्राफ्ट बनवाना होगा। तथा उसकी फोटो Upexcise Elottery Portal पर आवेदन पत्र भरते समय अपलोड करनी होगी।
(3) देशी, विदेशी मदिरा, बीयर, मॉडल शॉप के लिये वर्ष 2020-21 नवीनीकरण के द्धितीय चरण के लिये ऑनलाइन आवेदन 16 फरवरी 2020 से प्रारंभ होंगें तथा अंतिम तिथि 19 फरवरी 2020 शाम 06 बजे तक चलते रहेंगें।
(3) वर्ष 2020-21 हेतु नवीनीकृत दुकानों के अनुज्ञापियों द्धारा पुन: नया पंजीकरण करना किसी भी दशा में संभव नहीं होगा।
(4) देशी, विदेशी मदिरा, बीयर तथा मॉडल शॉप की फुटकर दुकानों का अनुज्ञापन तथा आवेदन यूपी आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट oldupexcise.nic.in तथा Online Elottery Portal – upexciseelottery.gov.in लॉग इन करके किये जा सकता है।
(5) पूरे प्रदेश में अलग अलग जिलों में संबंधित दुकानों के लिये अलग अलग शुल्क निर्धारित हैं। इसकी संपूर्ण जानकारी आपको संबंधित जिले की दुकानों की लिस्ट में देखने को मिल जाएगी।
(6) मॉडल शॉप के चयनित अनुज्ञापी को मॉडल शॉप पर ही मदिरा पान कराने की सुविधा हासिल करने के लिये धनराशि अलग से जमा करने होंगे।
(7) यदि कोई लाइसेंस रखने वाला चयनित आवेदक / अनुज्ञापी निश्चित अवधि के भीतर बेसिक लाइसेंस / लाइसेंस फीस एवं प्रतिभूति जमा नहीं कराता है, तो उसका चयन स्वत: निरस्त हो जाएगा।
(8) जिस आवेदक का चयन लाइसेंस फीस एवं प्रतिभूति जमा नहीं कर पाने की स्थिति में निरस्त हो गया है, तो उसकी धरोहर राशि तथा बेसिक लाइसेंस फीस आदि जो भी उसके द्धारा पूर्व में जमा की है, उसे राज्य सरकार के पक्ष में समाहित कर ली जाएगी। तथा उस दुकान का तत्काल पुर्नव्यवस्थापन कर दिया जाएगा।
Upexcise Elottery Portal | UP Deshi Videshi Madira Beer Shop Online Avedan Last Date | दारू ठेका ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि
यदि आप उत्तरप्रदेश में Daru Theka Form Online 2020 भरने जा रहे हैं, तो नवीनीकरण में छूटे अनुज्ञापियों को 29 फरवरी 2020 तक शपथ पत्र दाखिल करना होगा।
नवीनीकरण पर निर्णंय लेते हुये लाइसेंसिंग प्राधिकारी द्धारा इच्छुक अनुज्ञापी को नवीनीकरण शुल्क तथा दुकान को वर्ष 2020-21 के लिये तय की गयी बेसिक लाइसेंस फीस / लाइसेंस फीस की 50% धनराशि 03 कार्य दिवस में अंदर जमा करने का निर्देश दिया जाएगा।
शेष 50% धनराशि आबकारी आयुक्त द्धारा निर्धारित Date तक अनुज्ञापी को जमा करना अनिवार्य होगा। प्रतिभूति धनराशि के अंतर की धनराशि अनुज्ञापी के द्धारा 25 मार्च 2020 तक जमा की जा सकेगी व दिनांक 31 मार्च 2020 तक आवश्यक अर्हता भी सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। शेष शर्तें जस की तस लागू रहेंगी।
Also Read :
- राजस्थान देशी विदेशी बीयर दारू ठेका 2020 के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- राष्ट्रीय कामधेनू योजना क्या है?
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में आवेदन कैसे करें?
- नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी योजना क्या है?
Documents for Upexcise Deshi / Videshi Wine / Beer / Model Shop | जरूरी दस्तावेज
- (1) आवेदक की निर्धारित फार्मेट एवं साइज की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
- (2) हैसियत प्रमाण पत्र (जो 01 जनवरी 2019 के पश्चात निर्गत हुआ हो)
- (3) हैसियत प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में अधिकृत आयकर वैल्युअर द्धारा जारी धारित सम्पत्ति प्रमाण पत्र
- (4) आधार कार्ड (अनिवार्य)
- (5) पैनकार्ड
- (6) पिछले साल की आयकर विवरणी,
- (7) धरोहर राशि का ड्राफ्ट
- (8) शपथ पत्र
- (9) जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्धारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र (चयन के बाद प्रयोग में आएगा)
Upexcise Elottery Daru Theka Form Kaise Bhare | उत्तरप्रदेश आबकारी विभाग का ऑनलाइन फार्म कैसे भरें
यदि आप उत्तर प्रदेश में वर्ष 2020-21 के तहत अपना दारू ठेका फार्म ऑनलाइन भरना चाहते हैं तो आपको उ.प्र. आबकारी विभाग की ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाकर अपना फार्म भरना होगा।
- ऑनलाइन ई-लॉटरी पोर्टल पर दारू ठेका फार्म भरने के लिये यहां क्लिक करें
- UP Deshi Videshi Madira Beer Shop Online Application Form भरने के लिये इस लिंक का भी प्रयोग किया जा सकता है
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने पर आप जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचेंगे। तो आपको पहले पेज पर ही, पंजीकरण करें, पंजीकृत आवेदक लॉगिन करें, आवेदन हेतु शपथ पत्र तथा UnPaid दुकानों का विवरण देखने जैसे विकल्प नजर आएंगें।
- यदि आप पहली बार Daru Theka Form Online भरने के लिये इस वेबसाइट पर आये हैं, तो आपको सबसे पहले यहां ‘पंजीकरण करे’ पर क्लिक करना होगा।
- नया पंजीकरण करने के लिये आपको सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर डाल कर सबमिट करना होगा।
- जिसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा और आपके मोबाइल नंबर ओटीपी भेजा जाएगा। आपको इसकी सहायता से सभी जानकारी सही सही भरनी हैं। जिसके बाद फार्म सबमिट करने पर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आएगा।
- अब आप उस रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की मदत से पहली बार लॉगिन करने पर आपको अपना नया पासवर्ड सेट करना होगा।
- आप नया पासवर्ड सेट करने के बाद पंजीकरण संख्या तथा पासवर्ड की सहायता से ही लॉगिन कर पाने में सक्षम होंगे।
- अब आप नये पासवर्ड तथा आईडी के जरिये लॉगिन करें और अपने मन मुताबिक देशी, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग तथा मॉडल शॉप के लिये निर्धारित जनपदवार विवरण देख सकेंगें।
- यहां आपको यथा दुकान का नाम, MGQ, बेसिक लाइसेंस फीस, लाइसेंस फीस, GST की निर्धारित दर, प्रोसेसिंग फीस, धरोहर राशि का विवरण, प्रतिभूति धनराशि का विवरण आवश्यक न्यूनतम हैसियत प्रमाण पत्र आदि को देखा जा सकता है।
- अब अब दारू ठेका 2019 का ऑनलाइन फार्म भरने के लिये आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें और अपना ऑनलाइन फार्म भरना शुरू करें।
- फार्म भरने के लिये आपको निर्धारित फार्मेट में सभी प्रमाणपत्रों की कॉपी अपनी पैन ड्राइव में अथवा कंप्यूटर में Save रखनी होंगी।
- ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत अपलोड की जा सकें। आप पूरा फार्म बिल्कुल सही सही भरें और दस्तावेजों को अपलोड करते जाएं।
- इसके बाद अपना फार्म सबमिट कर दें। इस तरह आपका आवेदन सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगा।
- यदि Upexcise Elottery Portal पर आपका चयन Deshi / Videshi Wine / Beer / Model Shop के लिये हो जाता है, तो आपको अपना मूल हैसियत प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण जिला आबकारी विभाग में जमा करना होगा।
इसके अलावा चयनित हो जाने की स्थिति में अपनी धरोहर राशि का बैंक ड्राफ्ट जिला आबकारी कार्यालय में 48 घंटे के भीतर जमा करना होगा। अन्यथा आपका चयन अमान्य / निरस्त कर दिया जाएगा