Urdu IAS Coaching Online | Urdu IAS Coaching Online Form | Urdu IAS Coaching Online Form Last Date | How to Apply for Urdu IAS Coaching Online | UP Urdu IAS Coaching |
उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग के Students के लिये अलग से Free Urdu IAS Coaching Scheme in Hindi 2022 चलाई जा रही है।
इस फ्री उर्दू आईएएस कोचिंग योजना का लाभ यूपी के अल्पसंख्यक समुदाय जिसमें मुस्लिम, बौद्ध, सिक्ख, ईसाई, पारसी तथा जैन आते हैं, इन सभी को मिलता है।
इस योजना के तहत IAS तथा PCS की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिये कोचिंग सुविधा प्रदान की जाती है।
इस योजना का लाभ अब तक उत्तर प्रदेश के सैंकड़ों छात्र छात्राओं को प्राप्त हो चुका है। हाल ही में UP Urdu Akademi ने अपना विज्ञापन जारी करके अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं से Urdu IAS Coaching Online आवेदन मांगें हैं।
जिसके तहत प्रदेश के लड़के लड़कियों को सिविल सर्विसेज (IAS/PCS) 2022-23 की तैयारी के लिये Online आवेदन भरे जाएंगें।
इस समय उर्दू आईएएस स्टडी सेंटर लखनऊ के द्धारा फ्री कोचिंग, फ्री हॉस्टल व फ्री खाना के तहत सातवें बैच के लिये प्रवेश परीक्षा कराई जाने वाली है। जिसके लिये नीचे दी गयी जानकारी के अनुरूप छात्रों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
Urdu IAS Coaching Online फार्म 2022 भरने के लिये जरूरी पात्रता
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिये अभ्यार्थी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक का संबंध मुस्लिम, जैन, पारसी, सिक्ख, बौद्ध तथा ईसाई धर्म से ही होना चाहिए।
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
Urdu IAS Coaching Online Form 2022 भरने के लिये जरूरी दस्तावेज
- {1} डिमांड ड्राफ्ट की छाया प्रति (केवल jpg, jpeg फार्मेट में, साइज 100 KB से अधिक न हो)
- {2} आवेदक का फोटोग्राफ (केवल jpg, jpeg फार्मेट में, साइज 50 KB से अधिक न हो)
- {3} आवेदक के हस्ताक्षार की सिग्नैचर कॉपी (केवल jpg, jpeg फार्मेट में, साइज 30 KB से अधिक न हो)
Also Read :
- फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना (एससी, एसटी तथा पिछड़ा वर्ग) में आवेदन कैसे करें?
- विद्धा लक्ष्मी पोर्टल से एजूकेशन लोन कैसे लें?
फ्री उर्दू IAS/PCS कोचिंग Online Form 2022 भरने के लिये जरूरी नियम
- {1} इस योजना का लाभ केवल अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यार्थियों को ही मिलेगा।
- {2} इस योजना में आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
- {3} परीक्षा में किसी प्रकार का कोई Interview नहीं लिया जाएगा।
- {4} चुने गये अभ्यार्थियों को कोचिंग सुविधा केवल अंग्रेजी, हिंदी तथा उर्दू भाषा में ही प्रदान की जाएगी।
- {5} जिन आवेदक ने Graduation परीक्षा पास की है, सिर्फ वही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- {6} Urdu IAS Coaching Online फार्म भरने वाला अभ्यार्थी सरकारी, गैर सरकारी अथवा किसी NGO में कार्यरत नहीं होना चाहिए तथा उसने पहले कभी किसी और संस्था से कोचिंग भी प्राप्त न किया हो।
- {7} आवेदक की आयु 31 मार्च 2022 को 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए तथा आवेदक की अधिकतम आयु आवेदन दिनांक तक 32 वर्ष से अधिक न हो।
- {8} चुने गये जो अभ्यार्थी Main Exam पास कर लेंगें उन्हें सूचना देकर आमंत्रित किया जाएगा। इन्हें साक्षात्कार देने की कोई आवश्यक्ता नहीं होगी।
- {9} ऑनलाइन आवेदन केवल upurduakademi.org की आधिकारिक वेबसाइट पर ही किये जाएंगें।
- {10} प्रवेश परीक्षा के लिये 500 रूपये देय होगा। जिसका डिमांड ड्राफ्ट इंडियन ओवरसीज बैंक से सचिव उ.प्र. उर्दू अकादमी, लखनऊ के नाम से बनवाया जाएगा।
- {11} अभ्यार्थियों को डिमांड ड्राफ्ट के पीछे अपना नाम, फार्म नंबर तथा मोबाइल नंबर लिख कर हार्ड कॉपी के रूप में उर्दू अकादमी लखनऊ के पते पर भेजना अनिवार्य होगा।
- {12} ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को आवेदन पत्र की कॉपी के साथ, सभी उत्तीर्ण की गयी परीक्षाओं की मार्कशीट स्वप्रमाणित करके तथा डिमांड ड्राफ्ट संलग्न करके उर्दू अकादमी लखनऊ के कार्यालय में डाक द्धारा भेजनी होगी।
- {13} 16 अक्तूबर 2022 को शाम 5 बजे के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
- {14} Entrance Exam लखनऊ, दिल्ली तथा गोरखपुर में 16 अक्तूबर 2022 को रविवार को होगा।
- {15} इस Entrance Exam के लिये किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
- {16} Entrance Exam उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थियों के लिये निम्न कोचिंग सेंटरों पर पठन पाठन का कार्य 10 नंवबर 2022 से शुरू हो जाएगा।
Urdu IAS Coaching Entrance Exam Paper Details
- Entrance Exam कुल 150 अंकों का होगा। जिसमें 100 अंकों के Multiple Choice सवाल पूछे जाएंगें।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिये 1 अंक दिया जाएगा तथा गलत उत्तर के एवज में 0.25 उसके प्राप्तांक में से घटा दिये जाएंगें।
- प्रश्न पत्र में 50 अंकों का निबंध भी होगा, जिसे हिंदी, अंग्रेजी अथवा उर्दू में लिखा जा सकता है।
- सबसे पहले अभ्यार्थियों को बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। जिसको हल करने के लिये मात्र 1 घंटा प्रदान किया जाएगा।
- बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र हल करने के बाद ही आपको निबंध प्रश्न पत्र दिया जाएगा।
Also Read :
- ऑनलाइन विकलांग सार्टिफिकेट कैसे बनवायें?
- दिल्ली के सरकारी स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन कैसे लें?
- मानव संपदा पोर्टल पर छुटटी के लिये आवेदन कैसे करें?
उर्दू आईएएस पीसीएस कोचिंग के लिये अभ्यार्थियों की चयन प्रक्रिया
- {1} वर्ष 2022 में निर्धारित सेंटर्स पर कुल 72 अभ्यर्थियों को एडमीशन दिया जाएगा।
- {2} यदि कोई उत्तीर्ण अभ्यार्थी पूर्व निर्धारित समय व दिनांक के भीतर सेंटर पहुंच कर एडमीशन नहीं लेता है, तो उसकी सीट Waiting List के आाधार पर दूसरे अभ्यार्थी को मौका दिया जाएगा।
- {3} सभी चयनित अभ्यार्थियों का सत्यापन कराया जाएगा। यदि सत्यापन के समय अभ्यार्थी द्धारा प्रस्तुत दस्तावेजों में कोई त्रुटि अथवा जालसाजी पायी गयी तो, उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाही की जा सकती है।
- {4} सेंटर में प्रवेश लेते समय चयनित छात्र छात्राओं को काउंसलिंग के समय 5000 रूपये कॉशन मनी के रूप में जमा कराने होंगें। जो सत्र समाप्त होने के बाद चेक के रूप में वापस मिल जाएंगें।
Urdu IAS कोचिंग का पूरा कार्यक्रम
- ऑनलाइन आवेदन की तिथि –
- ऑनलाइन आवेदन भरने की Last Date – 30 सितंबर 2022
- आवेदन की प्रिंटेड कॉपी व दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि – 08 अक्तूबर 2022
- प्रवेश परीक्षा की तिथि – 16 अक्तूबर 2022
- परीक्षा परिणाम नोटिस बोर्ड / वेबसाइट पर घोषित होने की तिथि – नवंबर 2022
- कोचिंग क्लास शुरू होने की तिथि – 10 नंवबर 2022
Urdu IAS Coaching Online Form Kaise Bhare
यदि आप Urdu IAS Coaching Online Form भरना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको सबसे पहले यूपी उर्दू अकादमी, लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्म भरना होगा।
- आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप उर्दू आईएएस पीसीएस कोचिंग के लिये मौजूद ऑनलाइन फार्म पर पहुंच जाएंगें।
- आपको स्क्रीन शॉट में नजर आ रहे फार्म को पूरा तथा सही सही भरना है और जरूरी दस्तावेजों को उचित फार्मेट तथा आकार में अपलोड करना है।
- सब कुछ ठीक ढंग से भर लेने के बाद आपको फार्म सबमिट करना है और फिर उसका प्रिंट आउट निकालना है।
- जिसे बाद में हार्ड कॉपी के रूप में उर्दू अकादमी लखनऊ के कार्यालय में समय से जमा करना होगा।
अल्पसंख्यकों युवाओं के लिये एक अच्छा समाचार। प्रकाशन के लिये बधाई।