Kanafusi

सभी सरकारी योजनाओं, लोन, ग्रांट, Insurance, हेल्थ बीमा, होम लोन, केंद्र व राज्य योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर

  • About Me
  • Contact Us




  • Home
  • All Posts
  • अल्पसंख्यक समुदाय की योजनायें
  • Grants for NGOS

Last updated on October 19, 2019 By Jamshed Azmi Leave a Comment

{फार्म} Urdu IAS Coaching Online Form कैसे भरें | Last Date/Rules/Documents/Eligibility/Exam Paper

Urdu IAS Coaching Online | Urdu IAS Coaching Online Form | Urdu IAS Coaching Online Form Last Date | How to Apply for Urdu IAS Coaching Online | UP Urdu IAS Coaching |

उत्‍तर प्रदेश में अल्‍पसंख्‍यक वर्ग के Students के लिये अलग से Free Urdu IAS Coaching Scheme in Hindi चलाई जा रही है।

इस फ्री उर्दू आईएएस कोचिंग योजना का लाभ यूपी के अल्‍पसंख्‍यक समुदाय जिसमें मुस्लिम, बौद्ध, सिक्‍ख, ईसाई, पारसी तथा जैन आते हैं, इन सभी को मिलता है।

इस योजना के तहत IAS तथा PCS की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिये कोचिंग सुविधा प्रदान की जाती है।

इस योजना का लाभ अब तक उत्‍तर प्रदेश के सैंकड़ों छात्र छात्राओं को प्राप्‍त हो चुका है। हाल ही में UP Urdu Akademi ने अपना विज्ञापन जारी करके अल्‍पसंख्‍यक छात्र छात्राओं से Urdu IAS Coaching Online आवेदन मांगें हैं।

जिसके तहत प्रदेश के लड़के लड़कियों को सिविल सर्विसेज (IAS/PCS) 2019-20 की तैयारी के लिये Online आवेदन भरे जाएंगें।

Urdu IAS Coaching Online फार्म भरने के लिये जरूरी पात्रता

  • इस योजना के तहत आवेदन करने के लिये अभ्‍यार्थी का उत्‍तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का संबंध मुस्लिम, जैन, पारसी, सिक्‍ख, बौद्ध तथा ईसाई धर्म से ही होना चाहिए।
  • आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।

Urdu IAS Coaching Online Form भरने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

Urdu IAS Coaching Online Form Kaise Bhare

अल्पसंख्यकों के लिये फ्री कोचिंग के लिये आवेदन प्रक्रिया

{1} डिमांड ड्राफ्ट की छाया प्रति (केवल jpg, jpeg फार्मेट में, साइज 100 KB से अधिक न हो)

{2} आवेदक का फोटोग्राफ (केवल jpg, jpeg फार्मेट में, साइज 50 KB से अधिक न हो)

{3} आवेदक के हस्‍ताक्षार की सिग्‍नैचर कॉपी (केवल jpg, jpeg फार्मेट में, साइज 30 KB से अधिक न हो)

फ्री उर्दू IAS/PCS कोचिंग Online Form भरने के लिये जरूरी नियम

{1} इस योजना का लाभ केवल अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के अभ्‍यार्थियों को ही मिलेगा।

{2} इस योजना में आवेदन करने वाले अभ्‍यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

{3} परीक्षा में किसी प्रकार का कोई Interview नहीं लिया जाएगा।

{4} चुने गये अभ्‍यार्थियों को कोचिंग सुविधा केवल अंग्रेजी, हिंदी तथा उर्दू भाषा में ही प्रदान की जाएगी।

{5} जिन आवेदक ने Graduation परीक्षा पास की है, सिर्फ वही इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

{6} Urdu IAS Coaching Online फार्म भरने वाला अभ्‍यार्थी सरकारी, गैर सरकारी अथवा किसी NGO में कार्यरत नहीं होना चाहिए तथा उसने पहले कभी किसी और संस्‍था से कोचिंग भी प्राप्‍त न किया हो।

{7} आवेदक की आयु 31 जुलाई 2019 को 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए तथा आवेदक की अधिकतम आयु 31 जुलाई 2019 तक 35 वर्ष से अधिक न हो।

{8} चुने गये जो अभ्‍यार्थी Main Exam पास कर लेंगें उन्‍हें सूचना देकर आमंत्रित किया जाएगा। इन्‍हें साक्षात्‍कार देने की कोई आवश्‍यक्‍ता नहीं होगी।

{9} ऑनलाइन आवेदन केवल upurduakademi.org की आधिकारिक वेबसाइट पर ही किये जाएंगें।

{10} प्रवेश परीक्षा के लिये 500 रूपये देय होगा। जिसका डिमांड ड्राफ्ट किसी भी राष्‍ट्रीयकृत बैंक से सचिव उ.प्र. उर्दू अकादमी, लखनऊ के नाम से बनवाया जाएगा।

{11} अभ्‍यार्थियों को डिमांड ड्राफ्ट के पीछे अपना नाम, फार्म नंबर तथा मोबाइल नंबर लिख कर हार्ड कॉपी के रूप में उर्दू अकादमी लखनऊ के पते पर भेजना अनिवार्य होगा।

{12} ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्‍यार्थियों को आवेदन पत्र की कॉपी के साथ, सभी उत्‍तीर्ण की गयी परीक्षाओं की मार्कशीट स्‍वप्रमाणित करके तथा डिमांड ड्राफ्ट संलग्‍न करके उर्दू अकादमी लखनऊ के कार्यालय में डाक द्धारा भेजनी होगी।

{13} 8 जुलाई 2019 को शाम 5 बजे के बाद प्राप्‍त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

{14} Entrance Exam लखनऊ, दिल्‍ली तथा आज़मगढ़ में 14 जुलाई 2019 को रविवार को होगा।

{15} इस Entrance Exam के लिये किसी भी प्रकार का यात्रा भत्‍ता देय नहीं होगा।

{16} Entrance Exam उत्‍तीर्ण करने वाले अभ्‍यार्थियों के लिये निम्‍न कोचिंग सेंटरों पर पठन पाठन का कार्य 5 अगस्‍त 2019 से शुरू हो जाएगा।

Urdu IAS Coaching Entrance Exam Paper Details

  • Entrance Exam कुल 150 अंकों का होगा। जिसमें 100 अंकों के Multiple Choice सवाल पूछे जाएंगें।
  • प्रत्‍येक सही उत्‍तर के लिये 1 अंक दिया जाएगा तथा गलत उत्‍तर के एवज में 0.25 उसके प्राप्‍तांक में से घटा दिये जाएंगें।
  • प्रश्‍न पत्र में 50 अंकों का निबंध भी होगा, जिसे हिंदी, अंग्रेजी अथवा उर्दू में लिखा जा सकता है।
  • सबसे पहले अभ्‍यार्थियों को बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न पत्र उपलब्‍ध कराया जाएगा। जिसको हल करने के लिये मात्र 1 घंटा प्रदान किया जाएगा।
  • बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न पत्र हल करने के बाद ही आपको निबंध प्रश्‍न पत्र दिया जाएगा।

उर्दू आईएएस पीसीएस कोचिंग के लिये अभ्‍यार्थियों की चयन प्रक्रिया

{1} वर्ष 2019 में निर्धारित सेंटर्स पर कुल 70 अभ्‍यर्थियों को एडमीशन दिया जाएगा।

{2} यदि कोई उत्‍तीर्ण अभ्‍यार्थी पूर्व निर्धारित समय व दिनांक के भीतर सेंटर पहुंच कर एडमीशन नहीं लेता है, तो उसकी सीट Waiting List के आाधार पर दूसरे अभ्‍यार्थी को मौका दिया जाएगा।

{3} सभी चयनित अभ्‍यार्थियों का सत्‍यापन कराया जाएगा। यदि सत्‍यापन के समय अभ्‍यार्थी द्धारा प्रस्‍तुत दस्‍तावेजों में कोई त्रुटि अथवा जालसाजी पायी गयी तो, उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाही की जा सकती है।

{4} सेंटर में प्रवेश लेते समय चयनित छात्र छात्राओं को काउंसलिंग के समय 5000 रूपये कॉशन मनी के रूप में जमा कराने होंगें। जो सत्र समाप्‍त होने के बाद चेक के रूप में वापस मिल जाएंगें।

Urdu IAS कोचिंग का पूरा कार्यक्रम

ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि – 01 जून 2019 से शुरू

ऑनलाइन आवेदन भरने की Last Date – 01 जुलाई 2019 तक

आवेदन की प्रिंटेड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि – 08 जुलाई 2019 तक

प्रवेश परीक्षा की तिथि – 14 जुलाई 2019

परीक्षा परिणाम नोटिस बोर्ड / वेबसाइट पर घोषित होने की तिथि – 29 जुलाई 2019

प्रवेश प्रक्रिया के लिये आगमन तिथि – 01 व 03 अगस्‍त 2019

कोचिंग क्‍लास शुरू होने की तिथि – 05 अगस्‍त 2019

Urdu IAS Coaching Online Form Kaise Bhare

यदि आप Urdu IAS Coaching Online Form भरना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको सबसे पहले यूपी उर्दू अकादमी, लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फार्म भरना होगा।

  • उर्दू IAS PCS कोचिंग ऑनलाइन फार्म भरने के लिये आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं
UP Urdu IAS Coaching Form in Hindi

नमूना फार्म देखें

आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप उर्दू आईएएस पीसीएस कोचिंग के लिये मौजूद ऑनलाइन फार्म पर पहुंच जाएंगें।

आपको स्‍क्रीन शॉट में नजर आ रहे फार्म को पूरा तथा सही सही भरना है और जरूरी दस्‍तावेजों को उचित फार्मेट तथा आकार में अपलोड करना है।

सब कुछ ठीक ढंग से भर लेने के बाद आपको फार्म स‍बमिट करना है और फिर उसका प्रिंट आउट निकालना है।

जिसे बाद में हार्ड कॉपी के रूप में उर्दू अकादमी लखनऊ के कार्यालय में समय से जमा करना होगा।

Also Read :

  • फ्री आईएएस पीसीएस कोचिंग योजना (एससी, एसटी तथा पिछड़ा वर्ग) में आवेदन कैसे करें?
  • विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल से एजूकेशन लोन कैसे लें?
  • ऑनलाइन विकलांग सार्टिफिकेट कैसे बनवायें?

Spread the love

Related posts:

  1. [फार्म] Free IAS PCS Coaching Scheme Uttarpradesh में आवेदन कैसे करें
  2. {फार्म} Online EWS CERTIFICATE कैसे बनायें | Process / Documents / Benefits
  3. Haj Yatra Online Application Form 2020 कैसे भरें – Haj Yatra Dates
  4. URDU LANGUAGE DIPLOMA COURSE NGO GRANT KAISE PAYE | उर्दू स्टडी सेंटर अनुदान
  5. Roman Hindi Urdu Me Post Likhne ke Fayede – Best Tips for Urdu Bloggers
❮❮ Previous Post
Next Post ❯ ❯

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JOIN OUR COMMUNITY

Recent Posts

  • MP Online Marriage Certificate Kaise Banaye? मध्यप्रदेश विवाह प्रमाण पत्र
  • Parali Yojana क्या है? पराली जलाने के नुकसान – पराली जलाने पर क्या होगा?
  • छत्तीसगढ़ खूबचंद बघेल सहायता योजना क्या है? #AyushmanSeCharGuna
  • [20 लाख] Chhattisgarh Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayta Yojana Kya Hai
  • Rajasthan EkMusht Protsahan Sahayta Yojana Kya Hai | सामान्य वर्ग के छात्र आवेदन करें

DMCA.com Protection Status

Categories

  • Bihar Schemes
  • Business Grants & Loan
  • Grants for NGOS
  • Haryana
  • Maharashtra
  • MP Gov Scheme
  • Small Business Loan Yojana
  • Swachh Bharat Mission
  • Tribal Loans/Grants Schemes
  • Uncategorized
  • Uttar Pradesh Scheme
  • अल्पसंख्यक समुदाय की योजनायें
  • आवास योजनायें
  • उत्तराखंड की योजनाएं
  • केंद्र सरकार की योजनाएं
  • गुजरात
  • झारखंड व छत्तीसगढ़ की योजनाएं
  • टेक योजनायें
  • दक्षिण भारत की योजनाएं
  • दिल्ली सरकार
  • पंजाब व हिमांचल प्रदेश
  • पूर्वोत्तर भारत की योजनायें
  • राजस्थान सरकार की योजनाएं
  • सेवाएं
  • Privacy Policy
  • Terms and Conditions
  • Disclaimer
  • Sitemap

Kanafusi.com By: Infowt.com