यूपी टेलरिंग शॉप योजना में आवेदन कैसे करें? UP Tailoring Shop Yojana 2023 / सिलाई दुकान योजना यूपी

UP Tailoring Shop Yojana 2023 in Hindi : उत्‍तर प्रदेश सरकार के द्धारा राज्‍य के बेरोजगार युवक युवतियों के कल्‍याण के लिये अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं। ऐसी ही एक योजना Tailoring Shop Yojana Uttar Pradesh है।

इस योजना के तहत सिलाई दुकान खोलने के इच्‍छुक युवाओं को ब्‍याज मुक्‍त सिलाई दुकान ऋण उपलब्‍ध कराया जाता है।

उत्‍तर प्रदेश टेलरिंग शॉप योजना राज्‍य के युवाओं को 20,000 रूपये तक का Loan दिलाने में सहायता प्रदान करती है। इस योजना संचालन उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम द्धारा संचालित किया जा रहा है।

यदि आप Silai Dukan Kaise Khole, Tailor Shop Kaise Khole, Tailor Shop Loan Kaise Le आदि प्रश्‍नों के उत्‍तर तलाश कर रहे हैं, तो आज की पोस्‍ट Uttar Pradesh Tailoring Shop Yojana 2023 आपके लिये ही है। सटीक जानकारी प्राप्‍त करने के लिये हमारी पोस्‍ट को अंत तक अवश्‍य पढ़ें।

Tailoring Shop Yojana (टेलरिंग शॉप योजना 2023) में किन लोगों को ऋण दिया जाता है?

Tailoring Shop Yojana or Silai Loan, Silai Kadhai Dukan Rin Uttar Pradesh
टेलर/सिलाई/कढ़ाई/दर्जी की दुकान के लिये ब्याज मुक्त ऋण योजना डीटेल

उत्‍तर प्रदेश सिलाई दुकान योजना के तहत उत्‍तर प्रदेश में अनुसूचित जाति / जनजाति के बेरोजगार युवक युवतियों को सिलाई कढ़ाई दुकान खोलने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आप Tailoring Shop Yojana के तहत खुद की Silai Dukan खोल सकते हैं तथा Latest Indian Fashion के अनुरूप कपड़े सिल कर अच्‍छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

चूंकि यह योजना यूपी के अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम के द्धारा संचालित है। इसलिये इस योजना का लाभ केवल अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार लोगों को ही प्राप्‍त होता है। समाज के अन्‍य वर्गों के युवा इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं।

Tailoring Shop Yojana Uttar Pradesh के तहत सिलाई दुकान खोलने के लिये युवाओं को 20,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता (Aid) दी जाती है।

जिसमें से आधी रकम यानि 10,000 रूपये बतौर आर्थिक सहायता सरकार के द्धारा प्रदान किये जाते हैं। तथा 10,000 रूपये की धनराशि ब्‍याज मुक्‍त ऋण के रूप में दी जाती है। जिसे लाभार्थी बेरोजगार युवा को समय पर बैंक को वापस लौटाना पड़ता है।

Tailoring Shop Yojana UP के लिये लाभार्थियों का चयन किस आधार पर किया जाता है?

यूपी टे‍लरिंग योजना के तहत ऐसे लोग जो समाज कल्‍याण विभाग उत्‍तर प्रदेश की पारिवारिक लाभ योजना अथवा राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्‍वयं सहायता समूहों के लाभार्थी हैं, उनका चयन दर्जी दुकान योजना यूपी के तहत प्राथमिकता के आधा‍र पर किया जाता है।

Tailoring Shop Yojana यूपी विशेष रूप से अनु‍सूचित जाति वर्ग के गरीब नौजवानों के लिये संचालित की जा रही है। इसलिये इस योजना मे केवल वहीं व्‍यक्ति आवेदन कर सकता है, जिसका संबंध अनुसूचित जाति / जनजाति से है।

इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की वार्षिक आय 46,080 तथा शहरी इलाके में आवेदक की वार्षिक आय 56,460 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये। यदि इस योजना में आवेदन करना वाला व्‍यक्ति उपर्युक्‍त सभी नियमों पर खरा उतरता है, तो उसे इसका लाभ मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

टेलर की दुकान योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेजों की सूची

Eligibility Criteria for Tailoring Shop Yojana UP 2023 | सिलाई कढ़ाई दुकान योजना के लिये पात्रता

  • टेलर शॉप योजना के लिये उत्‍तर प्रदेश के मूल निवासी आवेदक ही पात्र माने जायेंगे।
  • आवेदक की वार्षिक आय शहरी इलाके में 56,460 रूपये व ग्रामीण इलाके में 46,080 वार्षिक रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  • सिलाई दुकान योजना यूपी के तहत अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवा ही पात्र माने जाते हैं।
  • जो व्‍यक्ति अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम लिमिटेड उत्‍तर प्रदेश की अन्‍य योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्‍हें टेलर दुकान योजना के लिये Eligible नहीं माना जायेगा।
  • इस योजना के तहत पुरूष तथा महिला दोनों वर्गों के गरीब आवेदक समान रूप से पात्र माने जाते हैं।
  • Also Read :
  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन किस प्रकार लें?
  • मानव संपदा पोर्टल उत्‍तर प्रदेश पर आवेदन, नियुक्ति, अवकाश, ट्रांसफर व शिकायत कैसे करें?

Age Limit for Silai Dukan Yojana | सिलाई दुकान योजना के तहत आयु सीमा

  1. उत्‍तरप्रदेश टेलरिंग शॉप योजना के तहत आवेदक की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये।
  2. आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।

टे‍लरिंग शॉप स्‍कीम यूपी के लाभ

Benefits of Tailor Shop निम्‍न प्रकार हैं –

  • इस योजना के तहत लाभार्थी युवाओं को कुल 20,000 रूपये की आर्थिक सहयता प्राप्‍त होती है। जिसमें 10 हजार रूपये अनुदान तथा शेष 10,000 रूपये बैंक ऋण के रूप में प्रदान किये जाते हैं।
  • स्‍कीम के तहत मिलने वाला ऋण पूरी तरह ब्‍याज मुक्‍त होता है।
  • जिन महिलाओं ने कौशल विकास मिशन के द्धारा सिलाई कढ़ाई में प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है, उन्‍हें इस योजना का लाभ सीधे तौर पर प्राप्‍त होता है।
  • इस योजना का लाभ उठा कर अनुसूचित जाति वर्ग के युवा आर्थिक रूप से मजबूत बन सकते हैं।
  • आर्थिक रूप से कमजोर गरीब SC/ST वर्ग के युवाओं को स्‍वरोजगार करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।
  • यूपी के ऐसे युवा जो सिलाई कढ़ाई में पूरी तरह प्रशिक्षित हैं लेकिन पैसे के आभाव में खुद की दुकान नहीं खोल पा रहे हैं, उनके लिये यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है।
  • यूपी टे‍लरिंग शॉप योजना लांच हो जाने के बाद से ट्रेंड युवाओं का राज्‍य के बाहर होने वाला पलायन रूकेगा और वह अपने राज्‍य में ही रह कर खुद की दुकान का संचालन करने में सक्षम हो पायेंगें।

यूपी में टेलर शॉप योजना के तहत आवेदन कब मांगे जाते हैं?

यूपी में टेलरिंग शॉप योजना के तहत हर साल बेरोजगार युवाओं से आवेदन पत्र मांगें जाते हैं। प्रदेश का अनुसूचित जाति वित्‍त एवं विकास निगम हर साल नया बजट आने के बाद बेरोजगार युवाओं से टेलर शॉप ऋण योजना के तहत आवेदन पत्र मांगता है।

वर्ष 2021 में अप्रैल माह के बाद इस योजना के तहत आवेदन मांगें जायेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी आप अपने जिले के अनुसूचित जाति वित्‍त विकास निगम अथवा समाज कल्‍याण अधिकारी के कार्यालय में जाकर प्राप्‍त कर सकते हैं।

Tailoring Shop Yojana UP 2023 में आवेदन कैसे करें?

How to Apply for Tailoring Shop Yojana UP – Tailor Shop Kaise Khole : दोस्‍तों, यदि आप अनुसूचित जाति वर्ग के युवा हैं और आप सिलाई कढ़ाई में पूरी तरह Trend हैं तो आप Silai Dukan Yojana के तहत अपना Application Form भर कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं तथा खुद की टेलर शॉप भी खोल सकते हैं।

  • यूपी टे‍लरिंग शॉप योजना खोलने के सबसे पहले आपको अपने जिले के अनु‍सूचित जाति वित्‍त विकास निगम अथवा समाज कल्‍याण विभाग के कार्यालय में जाना होगा।
  • इस योजना के तहत Online आवेदन की सुविधा मौजूद नहीं है इसलिये आप ऊपर बताये गये विभागों में जाकर अथवा सहायक ग्राम्‍य विकास अधिकारी के कार्यालय में जाकर Tailoring Shop Yojana Application Form प्राप्‍त करें।
  • इसके बाद आपको अपना फार्म सही सही तथा साफ साफ अक्षरों में भरना है तथा फार्म में निर्धारित जगहों पर अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना हैं।
  • फिर इस फार्म मे सभी निर्धारित Documents को संलंग्‍न करना है।
  • अंत में इस फार्म को संबंधित विभाग के कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।
  • आपके द्धारा टेलरिंग शॉप योजना एप्‍लीकेशन फार्म जमा करते ही, आवेदन पत्र की जांच शुरू कर दी जाएगी। जांच के दौरान संलंग्‍न दस्‍तावेजों का सत्‍यापन कराया जायेगा तथा दुकान का स्‍थलीय मुआयना विभागीय अधिकारियों के द्धारा किया जायेगा।
  • जांच में सब कुछ सही पाये जाने के बाद आपका चयन इस योजना के तहत हो जाएगा। जिसके बाद आपके बैंक खाते में 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता ट्रांसफर कर दी जाएगी। साथी शेष 10 हजार रूपये की धनराशि बैंक के द्धारा ऋण के रूप में आपके बैंक खाते में क्रेडिट कर दी जायेगी।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट यूपी टेलरिंग शॉप योजना में आवेदन कैसे करें? UP Tailoring Shop Yojana 2023 / सिलाई दुकान योजना यूपी यदि आप Silai Loan, Silai Kadhai Dukan Rin Uttar Pradesh से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “यूपी टेलरिंग शॉप योजना में आवेदन कैसे करें? UP Tailoring Shop Yojana 2023 / सिलाई दुकान योजना यूपी”

  1. युवा अपने लिए एक बेहतर विकल्प चुन सकते हैं।

    Reply

Leave a comment