VARUNMITRA Yojana Me Awedan Kaise Kare | वरूण मित्र योजना

Varunmitra Yojana | Solar Water Pumping System Training Programme | Varunmitra Yojana pdf form | Varunmitra Training Programme | Varunmitra Awedan Patra for Download |

देश केंद्र सरकार ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर 1 और नई योजना की घोषणा कर के New Year 2019 की खुशी 2 गुनी कर दी है।

मोदी सरकार की इस नई और महत्‍वाकांक्षी योजना का नाम Varunmitra Yojana यानि Solar Water Pumping System Training Programme है।

इस योजना के तहत देश के हजारों नौजवानों को प्रशिक्षण दिये जाने की योजना है। वरूण मित्र ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिये भारत सरकार पढ़े लिखे नौजवानों को Solar Water Pumping System का एक दम निशुल्‍क प्रशिक्षण प्रदान करेगी।

यह योजना का संचालन Ministry of New and Renewable Energy  तथा NISE के द्धारा किया जाएगा। यह योजना 1 जनवरी 2019 से पूरी तरह लागू हो जाएगी।

Varunmitra Yojana Solar Water Pumping System Training Programme क्‍या है

Varunmitra Yojana Solar Water Pumping System Training Programme in Hindi
वरूण मित्र योजना

वरूण मित्र योजना एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है। जिसके तहत नौजवानों को Solar Water Pumping System का प्रशिक्षण देकर उन्‍हें आत्‍मनिर्भर बनाने का प्रयास सरकार के द्धारा किया जाएगा।

चूंकि यह योजना भारत सरकार की है। इसलिये देश के सभी राज्‍यों के शिक्षित बेरोजगारों को इसका लाभ मिलने जा रहा है।

Varunmitra Yojana के तहत Solar Water Pumping System की Training लेने वाले युवाओं को 1 अदद अच्‍छी नौकरी अथवा स्‍वरोजगार मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

Varunmitra Yojana Training Programme में क्‍या सिखाया जाएगा

वरूण मित्र योजना के तहत युवाओं को ऊर्जा, Renewable Energy, सौर ऊर्जा के संसाधन, सौर संसाधनों का आकलन, Solar Photovoltaic संरचना, कई प्रकार के पंपिंग सेट घटक, DC कर्न्‍वटर, मोटर सेट।

Inverter, Battery, मोटर पंप सेट, मोटर सेट का डिजाइज और उसे लगाने की पूरी प्रक्रिया, Standalone सोली पीवी वाटर पंपिंग सिस्‍टम की डिजाइन, उसे लगाने का तरीका, परीक्षण, कमीशनिंग आदि की पूरी ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

Solar Water Pumping System Training Programme में कौन आवेदन कर सकता है

सोलर वाटर पंपिंग सिस्‍टम ट्रेनिंग कार्यक्रम में Electrical, Mechanical, Electronic तथा I & C डिप्‍लोमाधारी, Electrical, Mechanical, Electronic तथा I & C के क्षेत्र से स्‍नातक इंजीनियर, ईपीसी कांन्‍ट्रेक्‍टर, सोलर क्षेत्र में काम करने वाले युवा आदि। अधिक जानकारी के लिये National Institute of Solar Energy की आधिकारिक वेबसाइट जाकर जानकारी जुटा सकते हैं।

Varunmitra Yojana में आवेदन कब किया जा सकता है

आपकी जानकारी के लिये यह बताना आवश्‍यक है, कि 1 जनवरी 2019 से National Institute of Solar Energy (NISE) के द्धारा जो प्रशिक्षण युवाओं को दिया जा रहा है।

उसके लिये आवेदन पत्र पिछले वर्ष मांगे गये थे। जिसकी अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2018 थी। यदि आप भी सोलर वाटर पंपिंग सिस्‍टम ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्‍सा बनना चाहते हैं।

तो आपको थोड़ी प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है। वरूण मित्र योजना के तहत NISE तथा MNRE के द्धारा समय समय पर आवेदन पत्र आंमत्रित किये जाएंगें।

इस बात की सूचना NISE तथा MNRE की आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलेगी। इसके अलावा मंत्रालय तथा सोलर एनर्जी पर प्रशिक्षण संस्‍थान देश भर के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करा कर भी नये बैच के लिये आवेदन आंमत्रित कर सकते हैं।

आपको यह अवश्‍य ध्‍यान रखना होगा कि जब मंत्रालय अथवा प्रशिक्षण संस्‍थान आपसे आवेदन पत्र आमंत्रित करे, आपको तभी निर्धारित अवधि के भीतर Solar Water Pumping System Training Programme के लिये आवेदन करना है।

अंतिम तिथि से पहले और बाद में आवेदन किये जाने की स्थिति में आपका आवेदन पत्र तत्‍काल प्रभाव से निरस्‍त किया जा सकता है।

पिछले वर्ष आवेदन करने वाले लोगों को 1 जनवरी से 19 जनवरी 2019 तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण करीब 120 घंटे का होगा।

VARUNMITRA Yojana Me Awedan Kaise Kare | वरूण मित्र योजना में आवेदन कैसे करें

यदि आप वरूण मित्र योजना में आवेदन करना चाहते हैं, या फिर आप यह जानना चाहते हैं, कि Solar Water Pumping System Training Programme के लिये नये बैच के लिये आवेदन पत्र कब आमंत्रित किये जाएंगें?

तो आपको NISE तथा MNRE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी जुटानी होगी। Varunmitra Yojana के बारे में अधिक जानकारी आपको NISE Consultant के द्धारा प्रदान की जाएगी।

आपको इस योजना से संबंधित ईमेल आईडी तथा फोन नंबर NISE की वेबसाइट पर आसानी से उपलब्‍ध हो जाएंगें। जिनके जरिये आपको यह पता चल जाएगा कि सोलर वाटर पंपिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम में आवेदन कब और किस प्रकार किया जाना संभव है।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “VARUNMITRA Yojana Me Awedan Kaise Kare | वरूण मित्र योजना”

  1. योजना छान आहे या योजनेची अंमल बजावणी व व्याप्ती वाढवावी .

    Reply

Leave a comment