{सूची} Vidhwa Virdha Viklang Pension List Uttar Pradesh Kaise Check Kare

Vidhwa Virdha Viklang Pension List | विधवा पेंशन लिस्‍ट कैसे चेक करें | वृद्धा पेंशन लिस्‍ट कैसे देखें | विकलांग पेंशन लिस्‍ट कैसे चेक करें | Uttar Pradesh Pension List 2023 | UP Pension List 2023 |

जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि उत्‍तर प्रदेश एक कल्‍याणकारी राज्‍य है। यही वजह है कि इस प्रदेश में राज्‍य के गरीब तथा असहाय नागरिकों के हितों की रक्षा के लिये तमाम योजनायें चलाई जाती हैं।

इन्‍हीं में से एक योजना विधवा, वृद्धा तथा विकलांग जन लोगों को पेंशन दिये जाने से संबंधित है। आज की इस पोस्‍ट में हम आपको यह बताने जा रहे हैं।

कि इन पेंशन योजनाओं से संबंधित Vidhwa Virdha Viklang Pension List 2023 को Online कैसे Check किया जाता है।

Vidhwa Virdha Viklang Pension List Uttar Pradesh 2023 को Online Check करने के लाभ

How to Check Vidhwa Virdha Viklang Pension List Uttar Pradesh in Hindi
विधवा, वृद्धा तथा विकलांग पेंशन लिस्ट यूपी

यदि आपने अपने लिये अथवा पास पड़ोस के किसी किसी विधवा महिला, विकलांग जन अथवा वृद्ध व्‍यक्ति के लिये पेंशन योजना के लिये आवेदन किया है।

और उसे अब तक पेंशन नहीं मिली है, तो आप Vidhwa Virdha Viklang Pension List UP 2023 के तहत ऑनलाइन अपना नाम लिस्‍ट में चेक कर सकते हैं।

इस प्रकार नाम चेक करने से हमें यह पता चल जाता है, कि जिस पेंशन योजना में आपने आवेदन किया है, उस के तहत पेंशन मिलना स्‍वीकृत हुआ है अथवा नहीं।

यदि आपको अपना नाम Uttar Pradesh Pension List 2023 में दिखाई पड़ रहा है, तो इसका अर्थ यह है कि आपके लिये पेंशन स्‍वीकृत हो चुकी है। लेकिन किसी कारण वश आपके बैंक खाते में ट्रांसफर नहीं हो पा रही है।

Vidhwa Virdha Viklang Pension List Uttar Pradesh 2023 के उद्देश्य

  • विधवा, वृद्धा, विकलांग पेंशन योजना यूपी 2023 के लिये जो डाटा जारी किया गया है, उसका एक मात्र उद्देश्य गरीब तथा असहाय व्‍यक्तियों की परेशानियों को कम करना है।
  • सारा डाटा ऑनलाइन होने से पेंशन योजनाओं के आवेदकों को विभागों के बार बार चक्‍कर लगाने से छुटकारा मिल जाता है।
  • साथ ही विभागों में मौजूद भ्रष्‍ट कर्मचारियों को अनावश्‍यक पैसा भी नहीं देना होता है। आज तकनीक का युग है।
  • प्रदेश की अधिकांश सेवायें तथा उनसे संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्‍ध है। इसलिये सभी को घर बैठे ही जानकारी इंटरनेट के माध्‍यम से हासिल करनी चाहिए तथा विभागों के अनावश्‍यक चक्‍कर लगाने से बचना चाहिए।

Also Read :

विधवा पेंशन योजना क्‍या है? Vidhwa Pension List UP में नाम कैसे चेक किया जाता है

Vidhwa Pension Kya Hai? सबसे पहले हम आपको यह बताने जा रहे हैं। विधवा उस महिला को कहा जाता है, जिसके पति की मृत्‍यू हो जाती है।

ऐसी महिला जिसके पति की मृत्‍यू हो जाती हैं, उन्‍हें सरकार की ओर से जीवन निर्वाह के लिये कुछ सरकारी मदत विधवा पेंशन के जरिये प्रदान की जाती है।

वृद्धा पेंशन योजना क्‍या है? Virdha Pension List Up में नाम कैसे चेक करें

वृद्धा पेंशन योजना के तहत उत्‍तर प्रदेश के ऐसे वृद्धजनों को पेंशन दी जाती है। जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है और उनके पास आय तथा गुजारा करने के पर्याप्‍त साधन मौजूद नहीं हैं।

वृद्धा पेंशन में लिंग के आधार पर किसी प्रकार का कोई भेदभाव सरकार की ओर से नहीं किया जाता है।

वृद्ध चाहे महिला हो अथवा पुरूष दोनों को ही समान रूप से वृद्ध पेंशन दी जाती है।

विकलांग पेंशन क्‍या है? Viklang Pension List में नाम कैसे Check करें

विकलांग पेंशन ऐसे व्‍यक्तियों को प्रदान की जाती है, जिनके शरीर के किसी अंग में कोई खराबी होती है। जिसकी वजह से उन्‍हें काम करने, चलने फिरने आदि में कठिनाई का अनुभव होता है।

ऐसे विकलांग व्‍यक्तियों को जीवन निर्वाह करने के लिये सरकार की ओर से मासिक आधार पर कुछ धनराशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इस योजना को ही विकलांग पेंशन कहते हैं।

Vidhwa Virdha Viklang Pension List Latest Update 2023 क्‍या है

उत्‍तर प्रदेश में Vidhwa Virdha Viklang Pension List 2023 की Latest Update यह है, कि इसमें वित्‍तीय वर्ष 2022-23 का पूरा डाटा अपडेट किया जा चुका है।

पिछले वित्‍तीय वर्ष में जिन व्‍यक्यिों को पेंशन स्‍वीकृत की जा चुकी है अथवा जिन लोगों को पेंशन निर्बाध रूप से मिल रही है, उनके नाम इन तीनों सूचियों में जिला वार आधार पर मौजूद हैं।

विधवा, वृद्धा तथा विकलांग पेंशन लिस्‍ट यूपी में अपना नाम कैसे चेक करें

जैसा कि हमने ऊपर आपकी सुविधा के लिये तीनों वर्गों की पेंशन योजनाओं के बारे में बताया है और उन पेंशन योजनाओं से संबंधित लिस्‍ट के लिंक भी दिये हैं।

  • आपको उन पर सबसे पहले क्लिक करना होगा। जिसके बाद अपनी पेंशन योजना के ऑनलाइन पेज पर पहुंच जाएंगें।
  • अब आपको यहां अपने जिले के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप तहसील का चुनाव करेंगें
  • इसके बाद जो पेज खुलेगा उस में आपको ग्राम पंचायत पर क्लिक करना होगा
  • अधिक जानकारी के लिये इस पोस्‍ट को पढ़ें

जिसके बाद आपके सामने पेंशन योजना से संबंधित सभी लाभार्थियों की सूची आपके सामने आ जाएगी और आप इस सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “{सूची} Vidhwa Virdha Viklang Pension List Uttar Pradesh Kaise Check Kare”

Leave a comment