Voter List UP में नाम कैसे जोड़ें – मतदाता कैसे बनें – वोटर लिस्ट में नाम Add करना है

How Can I Register as a Voter? How to Add Your Name in Voter List UP : भारत एक लोकतांत्रिक देश है। हमारे यहां संघीय ढांचे पर आधारित शासन प्रणाली है। भारत में राज्‍य तथा तथा केंद्रीय स्‍तर पर 2 प्रकार के चुनाव कराये जाते हैं।

राज्‍यों में होने वाले चुनावों के फलस्‍वरूप राज्‍य स्‍तरीय सरकारों का गठन किया जाता है। इन्‍हें हम विधानसभा चुनावों के नाम से जानते हैं। जबकि केंद्रीय स्‍तर पर होने वाले चुनावों से हम अपनी पसंदीदा भारत सरकार को चुनते हैं।

भारत में 18 वर्ष की आयु का कोई भी व्‍यक्ति अपना वोट डाल सकता है। लेकिन वोट डालने का अधिकार आपको तभी मिलता है, जब आपके पास वैध Voter ID Card होने के साथ साथ आपका नाम Voter List में भी दर्ज हो।

इसलिये आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Online Voter List UP Me Name Kaise Jode के बारे में विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं। कृप्‍या इसे ध्‍यान से पढ़ें और Online मतदाता सूची उत्‍तरप्रदेश में नाम जुड़वाने के लिये दिये गये जरूरी Steps को Follow करें।

Online Voter List UP में नाम Add करवाने के लिये जरूरी पात्रता

Voter List Uttar Pradesh Me Name Kaise Jode full Details
How to add your name in Voter list All Details in Hindi

Eligibility Criteria for Online Voter List UP Name Add – यदि आप अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिये जरूरी पात्रता संबंधी नियम नीचे दिये जा रहे हैं।

  • मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिये आपका भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • उत्‍तर प्रदेश में लंबे समय से सामान्‍य निवास कर रहे व्‍यक्ति मतदाता सूची में पंजीकरण करा सकते हैं।
  • जिनकी आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्णं हो रही है वह Voter List UP के तहत Registration कराने के लिये पात्र माने जायेंगें।
  • भारत निर्वाचन आयोग वोटर लिस्‍ट UP Registration प्रोग्राम कब से कब तक चलायेगा?
  • आपकी जानकारी के लिये बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के द्धारा समय समय विशेष संक्षिप्‍त पुनरीक्षण / मतदाता (Voter) पंजीकरण कार्यक्रम चलाता है।
  • वर्तमान में उत्‍तर प्रदेश में UP Voter List Registration कार्यक्रम 17 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 तक चलाया जायेगा। इसके अलावा आप समय समय पर चलाये जाने वाले पंजीकरण अभियानों में भाग लेकर भी अपना नाम Add करा सकते हैं।
  • Also Read :
  • उत्‍तर प्रदेश हिंदी संस्‍थान पुरस्‍कार योजना में आवेदन कैसे करें?
  • सीएम विंडो हरियाण में ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करायें?

Online Voter List UP Registration कहां पर कराया जाता है?

उत्‍तर प्रदेश में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने अथवा उसमें संशोधन करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्धारा ऑनलाइन वेबपोर्टल Voterportal.eci.gov.in लांच किया गया है। इस पोर्टल पर कोई भी व्‍यक्ति साइन अप करके विभिन्‍न प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं को प्राप्‍त कर सकता है।

Voterportal.eci.gov.in पोर्टल पर कौन कौन सी Online Services प्राप्‍त होती हैं?

  • 1 – मतदाता सूची UP में नाम जुड़वाने की सेवा (फार्म-6)
  • 2 – किसी प्रवासी निर्वाचक द्धारा नामावली में नाम शामिल किये जाने के लिये (फार्म-6ए)
  • 3 – निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिये (फार्म-7)
  • 4 – निर्वाचक नामावली में प्रविष्‍टयों के सुधार के लिये (फार्म-8)
  • 5 – एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्‍थान को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर स्‍थानान्तिरत कराने के लिये (फार्म-8ए)
  • Also Read :
  • पीएम सं‍पत्ति कार्ड कैसे बनवाया जाता है?
  • एमपी, राजस्‍थान में सरपंच कैसे बनें?

यूपी वोटर लिस्‍ट मे नाम कैसे जोड़े? Online Process for Matdata Registration in Uttar Pradesh

यदि आप Voter List Me Name Kaise Jode अथवा Voter List Me Name Add Karna है के Process के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गये Points को ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।

ऑनलाइन वोटर लिस्‍ट में नाम जोड़ने के लिये आपको भारत निर्वाचन आयोग के आधिकारिक वेब पोर्टल voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा।

Sign Up Process for Voter List UP
Sign Up Process
  • यदि आप पहले से इस पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं तो आप सबसे पहले Sign Up करें।
  • यहां साइन अप करने के लिये आप Facebook / Gmail / Twitter / Linkdin तथा Mobile Number के जरिये Sign Up कर सकते हैं।
Matdata Suchi Me Name Add
Login With Mobile Number
  • हम यहां मोबाइल नंबर के द्धारा साइन अप करने जा रहे हैं।
  • साइन अप करने के बाद पुन: लॉगिन करें।
  • इतना करते ही एक नया पेज Open होगा।
  • अब आप सामने दिखाई पड़ रहे विकल्‍पों में से New Voter Registration पर Click करें।
  • अब आप Let’s Start पर Click करें।
  • अब आपको यह बताना है कि आपके पास पहले से वोटर आईडी है या नहीं। यहां आप इनमें से किसी एक सूटेबल विकल्‍प पर Click करें।
  • इसके बाद आपको Save & Continue पर Click कर आगे बढ़ें।
  • Next Page पर I am an Indian Citizen पर क्लिक करके Save & Continue को ओके करना है।
  • इसके बाद अपनी जन्‍मतिथि भरें।
  • अपने बर्थ सार्टिफिकेट का प्रकार चुनें।
  • अपना जन्‍म प्रमाणपत्र अपलोड करके Save & Continue पर Click करें।
  • अगले पेज पर आपको कुछ महत्‍पूर्णं जानकारी सही सही Fill करनी है और फिर अपना फार्म सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार आपका यूपी वोटर लिस्‍ट रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस पूरा जाता है।

मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु जन्‍म प्रमाण पत्र के रूप में प्रमुख दस्‍तावेज

मतदाता सूची 2023 में नाम जोड़ने का ऑफलाइन तरीका क्‍या है?

Matdata Suchi Me Naam Kaise Jode (Offline) : यदि आपको कंप्‍यूटर अथवा मोबाइल का अच्‍छा ज्ञान नहीं है। तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। आप अपना नाम वोटर लिस्‍ट में Offline Mode में भी दर्ज करा सकते हैं।

सबसे पहले आप संक्षिप्‍त पुनरीक्षण अवधि के समय फार्म बूथ लेविल अधिकारी, पदाभिहीत अधिकारी, तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र, जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से अथवा आधिकारिक वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in से Download करें।

इसके बाद आप अपना फार्म सही सही भरें तथा फोटो, पता, जन्‍मतिथि प्रमाण के साथ निम्‍नलिखित स्‍थानों पर जाकर जमा कर दें।

फार्म 6 जमा करने के स्‍थान निम्‍न हैं

  • 1 – संबंधित पोलिंग बूथ के बूथ लेविल अधिकारी के पास
  • 2 – तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र पर
  • 3 – तहसील के उप-जिलाधिकारी / निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में
  • 4 – तहसील के तहसीलदार / सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी के कार्यालय में
  • 5 – जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में

CSC के माध्‍यम से Voter List UP में नाम कैसे जोड़ा जाता है?

यूपी वोटर लिस्‍ट 2022 में नाम शामिल कराने का दूसरा तरीका यह है कि आप संबंधित दस्‍तावेज लेकर अपने नजदीकी CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जायें और निर्धारित शुल्‍क जमा करके अपना ऑनलाइन वोटर लिस्‍ट फार्म भरवा कर सबमिट करायें। इससे आपको न तो खुद ऑनलाइन फार्म भर कर सबमिट करना पड़ेगा और न ही ऑफलाइन आवेदन करने का झंझट रहेगा।

उत्‍तर प्रदेश निर्वाचन आयोग टोल फ्री नंबर व कांटेक्‍ट मेल आईडी

  • Voter List UP Helpline Number – 1950 or 1800 180 1950
  • हेल्‍पलाइन ईमेल आईडी ceo_uttarpradesh[एट]eci.gov.in

वोटर लिस्‍ट स्‍टेटस चेक कैसे करें?

How to Check वोटर लिस्‍ट Status or How to Track Voter List Status Online : यदि आपने मतदाता सूची में अपना नाम Add करने के लिये Form 6 भर कर जमा किया है और अब आप मतदाता सूची स्‍टेटस ट्रेक करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले ceouttarpradesh.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

Track Your Application Stutas
Track Status
  • यहां आपको Know Your Application Status का एक Option दिखाई देगा। आप इस पर Click करें।
  • इतना करते ही आप Next Page पर पहुंच जाते हैं।
  • अब आप अपना मोबाइल नंबर / आधार नंबर / इनरोलमेंट आईडी आदि डाल कर अपना Voter List Status Check कर सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Voter List  Me Name Kaise Jode – Matdata Kaise Bane – वोटर लिस्‍ट यूपी में नाम कैसे जोड़ें यदि आप Voter List Status से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Voter List UP में नाम कैसे जोड़ें – मतदाता कैसे बनें – वोटर लिस्ट में नाम Add करना है”

Leave a comment