WB Krishak Bandhu Scheme Kya Hai? कृषक बंधु योजना में आवेदन कैसे करें

WB Krishak Bandhu Scheme in Hindi : पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ने अपने राज्‍य के किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचानें के उद्देश्य से पिछले साल WB Krishak Bandhu Scheme लागू की थी।

इस योजना के तहत राज्‍य के किसान परिवार के किसी भी सदस्‍य की मृत्‍यु होने की दशा में 2 लाख रूपये का मुआवजा पश्चिम बंगाल सरकार के द्धारा उस किसान परिवार को दिया जाता है।

बंगाल की यह योजना बहुत राज्‍य के किसानों के लिये बहुत ही लाभकारी योजना साबित हो रही है। इस योजना के तहत किसानों के पूरे परिवार को सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्‍त होता है।

WB Krishak Bandhu Scheme का लाभ लेने के लिये इस योजना के तहत Registration कराना आवश्‍यक होता है। इसके लिये सरकार ने कृषक बंधु पोर्टल का शुभारंभ किया है।

WB Krishak Bandhu Scheme Kya Hai : पश्चिम बंगाल कृषक बंधु योजना क्‍या है?

WB Krishak Bandhu Yojana Me Abvedan Kaise Kare in Hindi

What is Krishak Bandhu Scheme WB in Hindi : पश्चिम बंगाल सरकार वेस्‍ट बंगाल कृषक बंधु योजना को पिछले साल 1 जनवरी 2019 में लागू किया गया था।

यह योजना राज्‍य के किसानों तथा उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की गयी थी। इस योजना के द्धारा किसानों को सुनिश्चित आय (Assured Income) तथा जीवन बीमा का लाभ प्रदान किया जाता है।

यह योजना पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसका लाभ राज्‍य के लाखों किसान अब तक उठा चुके हैं। यदि आप इस योजना के तहत अपना ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना चाहते हैं अथवा Krishak Bandhu Scheme Beneficiary List 2021 में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो हम आपको इस बारें में नीचे विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं। कृप्‍या पूरी पोस्‍ट ध्‍यान से पढ़ें।

Also Read :

Know More About WB Krishak Bandhu Scheme 2021

  • Scheme Name – Krishak Bandhu Scheme West Bengal
  • State – West Bengal
  • Chief Minister – Mamta Banerjee
  • Announced Date – 01 January 2019
  • Beneficiary – Farmers
  • Official Website – krishakbandhu.net

Benefits of WB Krishak Bandhu Scheme : कृषक बंधु योजना के मुख्‍य लाभ

  • किसान परिवार के किसी भी सदस्‍य की मौत होने पर 2 लाख रूपये का मुआवजा मिलेगा।
  • राज्‍य के किसानों को सामाजिक सुरक्षा का अहसास होगा।
  • योजना के तहत सुनिश्चित आय की गारंटी मिलने से राज्‍य के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
  • बंगाल में व्‍याप्‍त गरीबी पर लगाम लग सकेगी।
  • संपूर्णं राज्‍य में कृषि में संलंग्‍न किसानों को राज्‍य सरकार की ओर से प्रोत्‍साहन मिलेगा।

West Bengal कृषक बंधु योजना के मुख्‍य नियम एवं शर्तें

  • इस योजना के तहत फसल बीमा हेतु बंगाल की राज्‍य सरकार 80 रूपये का तथा केंद्र सरकार 20 रूपये का प्रीमियम योगदान देती है। इसलिये यह विशुद्ध रूप से राज्‍य सरकार की योजना है न कि केंद्र सरकार की योजना।
  • यदि किसान परिवार में कोई व्‍यक्ति आत्‍महत्‍या कर लेता है, तो उसके परिवार को भी मृत्‍यू कवर का लाभ प्रदान किया जाएगा। (मौत का कारण कुछ भी हो, सहायता गांरटी सुनिश्चित की गयी है)
  • 18 से 60 वर्ष के किसी भी किसान परिवार के सदस्‍य की मृत्‍यू की दशा में 2 लाख रूपये का मुआवजा देय होगा।
  • बंगाल की इस योजना के तहत किसानों को फसल बीमा का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।
  • बंगाल सरकार कृषक बंधु योजना के तहत बीमा प्रीमियम की राशि खुद वहन करेगी।
  • इस योजना का लाभ पूरे बंगाल में प्रदान किया जाएगा तथा 72 लाख से अधिक किसान इस योजना के दायरे में आएंगें।
  • WB Krishak Bandhu Scheme के तहत प्रति एकड़ 2500 रूपये की धनराशि 2 किस्‍तों में किसानों को प्रदान की जाएगी। पहली किस्‍त खरीफ के सीजन में तथा दूसरी किस्‍त रबी के सीजन में सीधे बैंक खाते में पहुंचायी जाएगी। दोनों किस्‍तों की कुल धनराशि 5000 रूपया होगी।

पश्चिम बंगाल कृषक बंधु योजना ऑनलाइन पंजीकरण फार्म कैसे भरें?

How to Apply for West Bangel Krishak Bandhu Scheme : दोस्‍तों, यदि आप West Bangel Krishak Bandhu Scheme Online Application Form भर कर इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं, तो आपको इसके लिये पश्चिम बंगाल कृषि विभाग के आधिकारिक कृषक बंधु पोर्टल krishakbandhu.net पर जाकर फार्म भरना होगा।

Krishak Bandhu Portal

  • आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही आप कृषक बंधु वेब पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।
  • कृ‍षक बंधु लॉगिन सेक्‍शन पर क्लिक करते ही आपसे Log In करने को बोला जाएगा।

WB Krishak Bandhu Log In Sign Up Process

  • यदि आप पहले से पंजीकृत हैं, तो लॉगिन करें अन्‍यथा Sign UP करें।
  • पंजीकरण न होने की स्थिति में सबसे पहले आप Sign UP Now पर क्लिक करें।
  • इसके बाद तुरंत एक पंजीकरण फार्म विंडो Open होती है। आप इस Registration फार्म को भर कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Registration Form

  • यहां आप सबसे पहले Department Select करें।
  • Role का चुनाव करें।
  • जिला चुनें।
  • अपना ईमेल एड्रेस डालें।
  • अपना पासवर्ड बनायें तथा पासवर्ड री इंटर करें।
  • अपना प्रथम नाम लिखें।
  • अपना अंतिम नाम लिखें
  • मोबाइल नंबर डालें।
  • अपने पद का उल्‍लेख करें।
  • अंत में Submit बटन पर Click करके फार्म जमा कर कर दें।

इस प्रकार आपका Registration कृषक बंधु योजना पश्चिम बंगाल के तहत हो जाएगा। इसके बाद आप जब चाहें इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं तथा अन्‍य सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

West Bengal Krishak Bandhu Beneficiary List 2021 Kaise Dekhe

How to Check WB Bengal Krishak Bandhu Beneficiary List Online 2021 : दोस्‍तों यदि आप पश्चिम बंगाल कृषक बंधु लाभार्थी सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो आपको केवल Krishak Bandhu Portal में Log In करना होगा। जिसका तरीका आपको ऊपर बताया जा चुका है।

लॉग इन करने के बाद आपको कृषक बंधु पोर्टल पर अनेक विकल्‍प दिखाई देंगें। यही पर आपको Krishak Bandhu Beneficiary List से संबंधित एक लिंक दिखाई देगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके अपना नाम लाभार्थी सूची में खोज सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट WB Krishak Bandhu Scheme Kya Hai यदि आप Krishak Bandhu Yojana Me Abvedan Kaise Kare अथवा WB Bengal Krishak Bandhu Beneficiary List Online 2021 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

Leave a comment