YSR Jalakala Scheme Online Application Form कैसे भरें – वाईएसआर जलाकला फ्री बोरवेल योजना

YSR Jalakala Scheme in Hindi : आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री YSR जगन मोहन रेडडी ने राज्‍य के किसानों के लिये एक बहुत ही शानदार योजना लांच की है।

इस योजना का नाम YSR Jalakala Scheme है। इस योजना को आंध्र प्रदेश में AP YSR Free Borewell Scheme के नाम से भी जाना जाता है।

YSR Jalakala Free Borewell Scheme आंध्रप्रदेश सरकार की नवरत्‍नालु (नवरत्‍नीय) योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत राज्‍य के किसानों को उनके खेतों में सिंचाई के लिये बोरवेल लगाये जाते हैं।

आंध्रप्रदेश वाईएसआर जलाकला योजना राज्‍य के किसानों को उपलब्‍ध भूमिगत जल स्रोतों पर Free Borewell स्‍थापित करके फसलों की सिंचाई की सुविधा प्रदान करती है।

YSR Jalakala Scheme 2020 Details & Objective

YSR Jalakala Scheme, Apply for Free Borewell Scheme Here; Check Eligibility, Required Documents & Other Details

What is YSR Jalakala Scheme in Hindi : YSR Jalakala Scheme आंध्रप्रदेश की नवरत्‍न योजनाओं में से एक है। इसलिये यह योजना वाईएसआर जगन मोहन रेडडी की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजना मानी जाती है।

इस योजना का मुख्‍य Objective उन किसानों को Free Borewell प्रदान करना है, जिनके पास 2.5 – 5 तक भूमि है, उनके खेतों में YSR Jalakala Yojana के तहत फ्री में बोरवेल की खुदाई की जायेगी।

जलाकला योजना आंध्रप्रदेश में राज्‍य के किसान Offline & Online दोनों ही प्रकार से Application Form भर कर बोरवेल के लिये आवेदन कर सकते हैं।

Jala Kala Scheme को 28 सितंबर 2020 को लांच किया गया था। जिसके बाद अब यह योजना राज्‍य में प्रभावी रूप से काम करने लगी है। इस योजना के क्रियान्‍वयन के लिये आंध्रप्रदेश में YSR Jalakala Portal भी बनाया गया है। जिसके तहत किसानों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्‍त किये जा रहे हैं।

Also Read :

Eligibility Criteria for YSR Jalakala Scheme 2020

  • वाईएसआर फ्री बोरवेल जलाकला योजना के तहत 2.5 – 5 एकड़ के भू स्‍वामी पात्र माने जायेंगें।
  • YSR Jalakala Yojana के लिये उन किसानों को पात्र माना जायेगा, जो आंध्रप्रदेश के मूल निवासी हैं तथा उनके पास सफेद राशनकार्ड है।
  • ऐसे किसान जिनके खेत में पहले से Borewell लगा हुआ है, उन्‍हें किसी भी सूरत में पात्र नहीं माना जायेगा।
  • जलाकला योजना लाभ किसान केवल एक ही बार उठा सकेंगें। पुन: आवेदन करने पर Application Form निरस्‍त कर दिया जायेगा।
  • सरकारी नौकरी कर रहे किसानों को इस योजना के तहत पात्र नहीं माना गया है।
  • YSR Jala kala Scheme के तहत लघु, सीमांत, SC/ST तथा Women Farmers को प्राथमिकता के आधार पर पात्र माना जाता है।
  • Also Read :
  • केरल बेरोजगारी भत्‍ता योजना में आवेदन करके लाभ कैसे लें?
  • छत्‍तीसगढ़ खूबचंद बघेल सहायता योजना क्‍या है?

Documents Required for YSR Jalakala Scheme – AP Free Borewell Scheme

वाईएसआर जलाकला योजना के लाभ

  • आंध्रप्रदेश फ्री बोरवेल योजना का लाभ सबसे पहले लघु, सीमांत, SC/ST तथा महिला कृषकों को प्राप्‍त होगा।
  • इस योजना में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन किया जा सकता है।
  • खेतों में लगने वाले बोरवेल के लिये आंध्रप्रदेश सरकार के द्धारा वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • बोरवेल लगने के बाद किसान अपने खेत के साथ साथ पड़ोसी किसानों के खेत में भी पानी सप्‍लाई कर सकते हैं।
  • यदि आपके पास 2.5 एकड़ से कम भूमि है, तो पड़ोसी किसान अपने खेत में बोरवेल लगवा कर आपकी सहायता करेगा।
  • आंध्रप्रदेश जलाकला योजना के तहत राज्‍य में 2 लाख से अधिक बोरवेल स्‍थापित किये जायेंगें।
  • इस योजना पर आंध्रप्रदेश सरकार के द्धारा 2,340 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगें। जिसका फायदा सीधे तौर पर किसानों को होगा।
  • इस योजना के तहत फ्री बोरवेल लगाने का लक्ष्‍य आगामी 4 साल में पूरा कर लिया जायेगा।

अपने खेत में Free Borewell के लिये Offline आवेदन कैसे करें?

यदि आप अपने खेत में YSR Jalakala Scheme 2020 के तहत Offline आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको सबसे पहले अपने ग्राम पंचायत से प्रिंटेड फार्म हासिल करना होगा।

इस फार्म को आप साफ साफ अक्षरों में भरें तथा सभी संबंधित दस्‍तावेजों को संलंग्‍न करके VRO में जमा कर दें।

जलाकला फार्म जमा कर देने के बाद आपके आवेदन पत्र की VRO स्‍तर पर जांच की जाएगी। यदि जांच में सब कुछ सही पाया जाता है, तो VRO बोरवेल स्‍थापित करने की संस्‍तुति प्रदान कर देगा।

जिसके बाद ग्राम सचिवालय बोर्ड किसान के खेत में भू-वैज्ञानिकों की टीम भेजेगा, जो खेत में मौजूद भूजल की जांच करेगी।

इसके बाद आपके आवेदन पत्र को एक बार पुन: भू-वैज्ञानिक विभाग भेज दिया जायेगा। जहां से संस्‍तुति मिलने के बाद खेत पर तकनीशियन की टीम आएगी और किसान को बुला कर बोरवेल की खुदाई तथा लाइन बिछाने का काम शुरू कर देगी।

YSR Jalakala Scheme के तहत Free Borewell योजना में Online Apply कैसे करें?

How to Apply for YSR Jalakala Scheme in Hindi : दोस्‍तों, यदि आप अपने खेत में AP YSR Jalakala Yojana के तहत Online Application Form भर कर Apply करना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको सबसे पहले YSR Jala Kala, Panchayat Raj & Rural Development Department, Government of Andhra Pradesh के आधिकारिक वेब पोर्टल ysrjalakala.ap.gov.in पर जाना होगा।

आपके द्धारा ऊपर दिये लिंक पर क्लिक करते ही आप YSR Jala Kala पोर्टल के Home Page पर पहुंच जायेंगें।

Apply for AP Free Borewell

  • यहां आपको Menu Bar में Apply for Borewell का एक Option दिखाई पड़ेगा। आप इस पर Click करें।
  • इसके बाद Next Page Open होता है।

YSR Jalakala Scheme Online Form Sample

  • यहां आपको अपना आधार नंबर भरना है।
  • फिर कैप्‍चा कोड इंटर करें।
  • इसके बाद मोबाइल पर आये OTP को भरें और फिर अंत में Submit बटन पर Click करें।
  • आपके द्धारा इतना करते ही Apply for Jalakala Borewell से संबंधित Online Form खुल जाता है। जिसे आपको सही सही भरना है और फिर स्‍कैन किये हुये Documents को Upload करना है।
  • अंत में फार्म को सबमिट कर देना है। इस प्रकार आप सफलतापूर्वक अपना YSR Jalakala Scheme Online Form भर कर जमा देते हैं।

Jala Kala Yojana Status कैसे पता करें?

यदि आपने वाईएसआर जलाकला योजना के तहत फ्री बोरवेल के लिये आवेदन किया है, तथा आप अपने फार्म का Status पता करना चाहते हैं।

  • इसके लिये आप सबसे पहले ‘’जलाकला पोर्टल’’ के होमपेज पर जायें।
  • यहां आपको Menu Bar में YSR Jalakala Scheme Application Status Track करने का Option दिखाई पड़ेगा।

Check Jalakala Yojana List

  • आप यहां अपना Application Number डालें।
  • अंत में Track बटन पर  Click करें।
  • इतना करते ही आपके आवेदन पत्र का पूरा Status खुल कर सामने आ जाता है।

वाईएसआर जलाकला योजना हेल्‍पलाइन नंबर क्‍या है?

  • YSR Jala Kala Yojana Free Borewell Toll Free Number – 1902
  • Agriculture & Allied Services Toll Free Number – 1907
  • Jalakala Scheme Anti Corruption Toll Free Number – 14400
  • Disha Toll Free Number – 181

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट YSR Jalakala Scheme Online Application Form कैसे भरें – वाईएसआर जलाकला फ्री बोरवेल योजना यदि आप YSR Jalakala Scheme Application Status, Apply Online YSR Jala Kala Scheme से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हम से कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “YSR Jalakala Scheme Online Application Form कैसे भरें – वाईएसआर जलाकला फ्री बोरवेल योजना”

  1. आंध्रप्रदेश की रेड्डी सरकार ने छोटे किसानों के लिये शानदार योजना लागू की है। छोटे किसानों को इसका लाभ उठाना चाहिए। सूचना एंव समाचार जनता के लिए लाभदायक, बधाई शुभकामनाएं

    Reply

Leave a comment