टेक योजनायें

UC News Me Website Submit Kaise Kare – यूसी न्‍यूज

आज की पोस्‍ट आप सभी के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्णं है। मैं इस पोस्‍ट में आपको बताने जा रहा हूं, कि UC News me website submit kaise kare?

वेबसाइट सबमिशन

UC News और UC Browser दोनों ही alibaba.com का हिस्‍सा हैं। Alibaba.com एक बहुत बड़ी कंपनी है। जिसकी Yahoo में भी हिस्‍सेदारी है।

Alibaba.com इस समय Hindi ko support कर रही है। यदि आप किसी Hindi websie ya blog पर काम कर रहे हैं, तो आपको UC News me apna website submission करना चाहिए।

यदि आप Apni website ya blog UC News me submit करेंगें तो आपको बहुत फाएदा होगा। Site submit करने से, आपकी साइट पर डाली गई पोस्‍ट अपने आप UC News में पब्लिश हो जाएगी।

UC News me blog submission kyon kare?

UC News me blog submission करना बहुत जरूरी है। इससे आपकी Website par traffic बढ़ जाएगा जिससे आपको Adsense se paise kamane ka ज्‍यादा मौका मिलेगा।

UC News me website submit karne se visitors बढ़ जाते हैं। जिससे site par traffic बढ़ता है। वैसे भी UC Browser के पूरी दुनिया में 12 Million से भी ज्‍यादा Users हैं।

यदि आपके blog से कोई पोस्‍ट UC News के द्धारा Select की जाती है, तो UC Browser के यूजर्स भी आपकी साइट पर आकर आपकी पोस्‍ट पढ़ते हैं और आपकी Website par traffic बढ़ जाता है।

UC News Hindi Bloggers ko support kr rha hea :

UC News Hindi Bloggers ko खूब सपोर्ट कर रहा है। Kanafusi.com इसकी जीती जागती मिसाल है। हाल ही में samajikjankari.com भी UC News Hindi के प्‍लेटफार्म का हिस्‍सा बनी है और बड़ी सफलता हासिल कर रही है।

आपको सबसे पहले इसे अपने Android Smartphone में UC News का App download करके इसे समझने का प्रयास करना चाहिए।

इस पर मौजूद Hindi News आपका अच्‍छा मार्गदर्शन कर सकती है। मेरी आपको सलाह है कि आप Apni site ko UC browser ke UC News me submit जरूर करें। यह आपके लिए बहुत ही फाएदे का सौदा साबित होगा।

UC News me website submit kaise kare? Step by Step :

UC News me website submit kaise की जाती है? यह मैं आपको Step by Step बताने जा रहा हूं। नीचे दिए गए तरीके और Pictures को ध्‍यान से देखकर समझिए।

Step 1 : How do I submit my website in यूसी न्‍यूज?

सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करके यूसी न्‍यूज की website पर जाएं। आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से UC News पर Account बना सकते हैं

मेरा Invitation Code है f5b482कृप्‍या इसे पहले ही कॉपी कर लें या फिर लिख कर रख लें।

  • UC News पर एकाउंट बनाने लिए इस लिंक पर क्लिक करें

यदि आप मेरे द्धारा दिए गए इस लिंक के जरिए यूसी न्‍यूज की वेबसाइट पर जाएंगें तो गलत या Fake site पर Account बनाने का डर नहीं रहेगा।

आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगें तो आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा। देगा। यहां आपको Sign Up करना है।

Step 2 : How can I submit my website in यूसी न्‍यूज Hindi?

आप जैसे ही Sign Up करेंगें तो एक नया पेज खुल जाएगा। जो आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा। यहां आपको कुछ कॉलम भरने हैं।

1 * सबसे पहले कॉलम में आप अपना Email भरिए।

2 * दूसरे कॉलम में आपको अपना Password सेट करना है।

3 * अब आपको अपना Password कन्‍फर्म करना है।

4 * इस Step में आपको अपने ईमेल और आपके द्धारा Fill किए गए Password का वेरीफिकेशन करना है। इसे आप हरे रंग की पटटी को माउस के द्धारा दाईं और खींच कर पूरा करेंगें।

यदि आपने अपने ईमेल के साथ Password दोनों कॉलम में एक समान Fill किया है तो यह एक ही बार में Verify हो जाएगा।

5 * अब आपको Term & Condition को स्‍वीकार करते हुए दिख रहे बॉक्‍स पर क्लिक करना है।

6 * अब इस पेज पर आपको आखिरी कॉलम में Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

Step 3 : Free website submission to UC News :

तीसरे Step में आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई पड़ेगा। इस पेज में आपको बताया जाएगा कि आपको रजिस्‍टर्ड मेल आई डी पर कन्‍फर्मेंशन मेल भेजा गया है।

इसलिए आपको सामने दिख रहे Check Mail पर क्लिक करके अपना ईमेल एकाउंट कन्‍फर्म कराना है। आप चाहें तो डायरेक्‍ट भी ईमेल एकाउंट को एक अलग टैब के जरिए ओपन कर सकते हैं और वहां दिख रहे लिंक के जरिए अपना एकाउंट वेरीफाई करा सकते हैं।

Step 4 :

Check Mail पर क्लिक करने के बाद आप अपनी ईमेल आई पर पहुंच जाएंगें और आपको। नीचे एक लिंक दिखाई पड़ेगा। जिस पर आपको क्लिक करना है।

Step 5 :

आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप फिर से यूसी न्‍यूज के पेज पर पहुंच जाएंगें। अब आपको यहां कुछ इस तरह का एक पेज दिखाई पड़ेगा।

आपको इस पेज पर 2 गोल घेरे दिखाई पड़ेंगें। एक घेरा Personal और दूसरा घेरा आर्गनाइजेशन के लिए होगा।

यहां आपको Personal वाले घेरे पर क्लिक करना है।

Step 6 :

Personal पर क्लिक करते ही आप यूसी न्‍यूज के Account Section में पहुंच जाएंगें। यहां आपको अपनी कोई भी एक Image सेट करनी है। Upload Image.

यहां जरूरी नहीं कि आप अपनी ही तस्‍वीर ही चस्‍पा करें। आप अपनी साइट का लोगो भी सेट कर सकते हैं।

1 * अब आपको सामने दिख रहे कॉलम में अपना Account Name भरना है। लेकिन ध्‍यान दें कि इस कॉलम में आपको अपना नाम नहीं भरना है। आप यहां अपनी साइट का नाम जैसे achchhikhabar या Meri Saheli जैसा कोई नाम भरेंगें।

2 * इस स्‍टेप में आपको Company का चुनाव करना है। आपकी साइट जिस विषय से संबधित हो। वह आप यहां सेलेक्‍ट कर लें।

3 * इस कॉलम में बारी आती है Account Operator Name add करने की। यह बहुत ही महत्‍वपूर्णं कॉलम है। इस कॉलम में आपको अपना नाम भरना है। यहां आप अपना वह नाम भरें जो आपके पैनकार्ड और बैंक पासबुक में एक समान हो।

ध्‍यान रहे कि इस हिस्‍से में नाम भरने के दौरान एसपेलिंग मिस्‍टेक न हो। सारे अक्षर पैनकार्ड से मैच होने चाहिए।

4 * अब आपको अपना सामने दिख रहे बॉक्‍स में अपना पैनकार्ड नंबर भरना है। यह अनिवार्य है। यदि आपके पास पैनकार्ड नहीं है, तो आप यूसी न्‍यूज me website submission नहीं कर पाएंगें।

5 * इस हिस्‍से में आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्‍टर्ड कराना होगा। आप अपना मोबाइल नंबर भरें। मोबाइल नंबर भरने से पहले आप कंट्री कोड जरूर सेलेक्‍ट कर लें।

6 * अब आपको अपनी website ka link add करना है। आप यहां अपना URL यानि आपका जो डोमेन नेम है उसे Fill करना है। जैसे www. hindimehelp.com, यहां मैंने www के बाद स्‍पेस दिया है। लेकिन आपको स्‍पेस नहीं देना है।

7 * अब आपसे यहां Service Tax Number मांगा जाएगा। जो यदि आपके पास नहीं है। तो इसे मत भरिए। इस स्‍थान को खाली छोड़ दें।

8 * Authorization Agreement accept करके आप आगे बढ़ें।

9 * अब आप Continue पर क्लिक करें और आगे बढ़ जाएं। आपका UC Browser & यूसी न्‍यूज Me Website Submission पूरा हो चुका है।

Step 7 :

चूंकि आप UC News Me Website Submission पूरा कर चुके हैं। इसलिए इस Step में आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई पड़ेगा। जो आपका Current Account Status show कर रहा होगा।

अब आपको कुछ नहीं करना है। कुछ घंटे या कुछ दिनों के बाद आपका UC News Account एप्रूव्‍ड कर दिया जाएगा।

यूसी न्‍यूज me website submit karne ke labh :

यूसी न्‍यूज me website submit karne ke बहुत से लाभ हैं।

  • (1) यूसी न्‍यूज me website ki post published होने पर आपको बहुत से Visitors प्राप्‍त होते हैं। जिससे site ka traffic बढ़ता है।
  • (2) UC Browser के करोड़ो यूजर्स हैं। जिससे आपकी ब्‍लाग पोस्‍ट को बहुत से रीडर्स मिलते हैं। जिससे आपकी site ke page views बढ़ जाते हैं।
  • (3) यदि आपकी साइट पर एडसेंस के विज्ञापन लगे हुए हैं तो यूसी न्‍यूज पर भी आपकी पोस्‍ट में एक विज्ञापन दिखाई पड़ता है। जिससे आपकी Adsense Income बढ़ती है।
  • (4) इस प्रकार का Submission site par traffic badhane के लिए किया जाता है और यह कारगर भी है। गूगल इस प्रकार के Submission पर कोई आपत्ति भी नहीं करता है।

तो फिर दोस्‍तों देर किस बात की है। आप मेरे बताए गए तरीके से यूसी न्‍यूज me website submit करने में आज ही जुट जाएं।

आप मेरी साइट की इस पोस्‍ट को पहली टैब में ओपन करके रखें। और साथ ही पोस्‍ट में दिए हुए लिंक के जरिए ही अपना Website submission पूरा करें।

मैंनें बहुत दिनों के बाद अपने ब्‍लाग पर कोई नई पोस्‍ट लिखी है। इसके लिए मैं माफी चाहता हूं। आशा करता हूं कि यह पोस्‍ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। अपनी प्रतिक्रिया से मुझे जरूर अवगत कराएं।

Rate this post

This post was last modified on February 11, 2021

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023