आवास योजना

Jagriti Vihar Awas Yojana Meerut Me Avedan Kaise Kare | जागृति विहार योजना संख्या 11

Jagriti Vihar Awas Yojana Meerut | Plot in Jagriti Vihar Meerut | Jagriti Vihar Extension Meerut | Jagriti Vihar Extension Plot Scheme | Jagriti Vihar Extension Awas Vikas | Awas Vikas Meerut New Scheme |

जागृति विहार एक्सटेंशन योजना

उत्‍तर प्रदेश आवास विकास परिषद राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र नईदिल्‍ली में कई बड़ी Awas Yojanaye चला रहा है।

इसी क्रम में Jagriti Vihar Awas Yojana Meerut के तहत जागृति विहार विस्‍तार योजना संख्‍या 11 के लिये Online आवेदन मांगे जा रहे है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि NCR में अपना खुद का आवास हासिल करना आसान बात नहीं है।

इसलिये यदि आप अपने लिये खुद का एक अदद घर पाना चाहते हैं, तो आप 05/01/2019 तक इस योजना में पंजीकरण कर सकते हैं।

Jagriti Vihar Awas Yojana Meerut संख्‍या 11 की मुख्‍य विशेषतायें

  • जागृति विहार आवास योजना मेरठ, विस्‍तार योजना संख्‍या 11 एक पॉश कालौनी है।
  • इस योजना के तहत सभी दूरसंचार कंपनियों के कार्यालय मौजूद होंगें।
  • जागृति विहार आवास योजना मेरठ में आयकर विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड, वाणिज्‍य कर विभाग, भविष्‍य निधि, केंद्रीय उत्‍पाद तथा सीमा शुल्‍क जैसे बड़े विभागों को कार्यालय मौजूद होंगे।
  • जिस जगह पर जागृति विहार आवास योजना का कार्य चल रहा है। वहां से मेरठ शहर की इनर रिंग रोड भी प्रस्‍तावित है।
  • जागृति विहार में रैपिड रेल ट्राजिंट सिस्‍टम भी नजदीक ही स्‍थापित किया जा रहा है।
  • जागृति विहार योजना संख्‍या 11 चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्धालय तथा अन्‍य विद्धालयों के नजदीक है।
  • Jagriti Vihar Extension Meerut लाला लाजपत राय मेमोरियल चिकित्‍सा मेडिकल कालेज के अलावा अन्‍य बड़े और अच्‍छे अस्‍पतालों के नजदीक है।
  • जागृति विहार योजना के तहत सीवर, नालियां तथा पानी की सप्‍लाई के लिये पानी की टंकियों का निर्मांण कार्य पूरा हो चुका है।

Jagriti Vihar Awas Yojana Meerut के तहत आवास आवंटन के नियम

जिन आवेदकों का चयन हो जाएगा, वह आवेदकों की आपसी सहमति से ग्रुपिंग से एक साथ रहने के मामले में भूखंडों की उपलब्‍धता की स्थिति में एप्‍लीकेशन देने पर ग्रुप बनाये जाने की सुविधा दी जाएगी।

यदि Jagriti Vihar Extension मेरठ में आवेदनों की संख्‍या मौजूद भूखंडों की संख्‍या से ज्‍यादा होगी तो लाभार्थी के चयन का आधार Lottery सिस्‍टम होगा।

जो लोग आवास के च‍यनित नहीं होंगें। उन्‍हें जमा राशि बिना किसी देश ब्‍याज के NEFT / RTGS के द्धारा उनके द्धारा दिये बैंक खाते में वापस जमा कर दी जाएगी।

यदि आवेदकों की कुल संख्‍या मौजूद भूखंडों की संख्‍या से कम है, तो सभी आवेदकों को एक समान पात्र माना जाएगा।

Jagriti Vihar Extension Plot Scheme के तहत ग्रुपिंग के लिये पर्ची डाल कर चुनाव किया जाएगा। यदि किसी को इस प्रक्रिया के तहत ग्रुपिंग का लाभ नहीं मिलता है, तो वह व्‍यक्ति क्‍लेम नहीं कर सकता है।

जागृति विहार एक्‍सटेंशन योजना के तहत रजिस्‍ट्रेशन / पात्रता चयन तथा आवंटित भूखंड को परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।

लेकिन विशेष परिस्थिति में आवंटित भूखंड का परिवर्तन किया जा सकता है। पर यह उसी दशा में संभव होगा जब कोई स्‍थान खाली होगा। साथ ही यह परिवर्तन भूखंड के कुल मूल्‍य का 1 प्रतिशत अथवा परिवर्तन के समय भूखंड के मूल्‍य के आधार पर तय किया जाएगा।

यह परिवर्तन आवास आयुक्‍त की मंजूरी की बाद ही संभव होगा और भूखंड के विक्रय अभिलेख निष्‍पादन तथा पंजीकरण के पूर्व ही मान्‍य होगा।

Jagriti Vihar Extension Awas Vikas योजना संख्‍या 11 में आवेदन करने की अंतिम तिथियां

  • Online Registration Date for Jagriti Vihar Awas Yojana Meerut – Last Date – 05-01-2019
  • Depositing Registration Amount in Bank Last Date – 05-01-2019
  • Jagriti Vihar Extension Plot Scheme Online Form Submission Last Date – 07-01-2019

Plot in Jagriti Vihar Meerut | भूखंडों का विवरण तथा पंजीकरण शुल्‍क विवरण

Jagriti Vihar Extension Plot Scheme के तहत सेक्‍टर 3 में 144 वर्ग मीटर के भूखंड उपलब्‍ध हैं। जिनके कुल भूखंडों की संख्‍या 52 है। इसकी कुल अनुमानित भूमिदर फ्री होल्‍ड के साथ 19712 रूपये निर्धारित की गई है।

इसके लिये पंजीकरण की धनराशि सामान्‍य श्रेणीं के लोगों के लिये 1,42,000 रूपये निर्धारित की गई है।

वहीं आरक्षित श्रेणियों के लिये पंजीकरण की राशि 71,000 रूपये निर्धारित की गयी है।

Jagriti Vihar Extension Plot Scheme No. 11 के सेक्‍टर 5 में 128 वर्गमीटर के Plot उपलब्‍ध हैं। इन Plots की कुल संख्‍या 70 है। इनकी कुल अनुमानित भूमिदर फ्री होल्‍ड के साथ 19,712 रूपये है।

सेक्‍टर 5 में पंजीकरण के लिये धनराशि सामान्‍य श्रेणी के लोगों के लिये 1,26,200 रूपये निर्धारित की गई है।

तथा आरक्षित श्रेणीं के लोगों के लिये पंजीकरण शुल्‍क की धनराशि 63,100 रूपये निर्धारित है।

Plot in Jagriti Vihar Meerut | पंजीकरण शुल्‍क व देय धनराशि के कुछ जरूरी नियम

ऐसे आवेदनकर्ता जिन्‍होंने आरक्षित श्रेणीं में अपना रजिस्‍ट्रेशन करने जा रहे हैं, उन्‍हें पंजीकरण में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

लेकिन आ‍रक्षित श्रेणीं के लोगों को संपत्ति के मूल्‍य में कोई छूट नहीं मिलेगी।

Jagriti Vihar Extension Plot Scheme के तहत भूखंडों का आवंटन हो जाने के बाद 50 प्रतिशत धनराशि को 1 माह में देना होगा और बाकी की रकम 6 वर्षीय मासिक किश्‍तों में ब्‍याज सहित चुकानी होंगीं।

यदि आप Jagriti Vihar Awas Yojana भूखंड का एक मुश्‍त भुगतान कर रहे हैं, तो आवंटन पत्र जारी होने के 2 माह के अंदर पूरा भुगतान करना अनिवार्य है।

आरक्षित श्रेंणी के आवेदनकर्ता को भूखंड का एक मुश्‍त भुगतान करने पर आवंटन पत्र जारी होने के 2 माह के अंदर भुगतान करना जरूरी है, लेकिन इस पूर्णं भुगतान पर आरक्षित वर्ग को 1 प्रतिशत की छूट देय की गयी है।

जागृति विहार योजना के तहत भूखंडों की संख्‍या को आवास विकास परिषद कभी भी परिवर्तित कर सकता है।

आवास विकास परिषद के द्धारा उसी दर से आरक्षण दिया जाएगा, जिन नियमों के तहत शासन ने आरक्षण की दरें निर्धारित की हैं।

जागृति विहार एक्‍सटेंशन योजना के तहत भूखंडो का कब्‍जा देय स्‍टाम्‍प डयूटी तथा रजिस्‍ट्री का शुल्‍क अदा कर देने के बाद ही दिया जाएगा।

इस योजना के तहत संपत्तियों की संख्‍या कभी भी घट बढ़ सकती है। इसलिये इसमें किसी भी प्रकार के क्‍लेम को मान्‍य नहीं किया जाएगा।

Jagriti Vihar Extension में कॉर्नर वाली सभी सं‍पत्तियों वाले मामले में भूमि मूल्‍य का 10 प्रतिशत अतिरिक्‍त शुल्‍क देय होगा।

Awas Vikas Meerut New Scheme के लिये जरूरी पात्रता

  • आवेदन करने वाला व्‍यक्ति मूल रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का 18 वर्ष से ऊपर का व्‍यक्ति होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिये संपत्ति बीमा तथा आय सीमा का प्रतिबंध नहीं होगा।
  • आवेदनकर्ता मेरठ नगर में केवल 1 ही आवास के लिये पात्र माना जाएगा।
  • इस योजना के तहत आय सीमा का कोई भी प्रतिबंध नहीं है।

Jagriti Vihar Awas Yojana Meerut Me Avedan Kaise Kare | जागृति विहार योजना संख्‍या 11

इस योजना में आवेदन Online किया जा सकता है। इसलिये आवेदन करने के लिये आपको upavp.in/Jagriti-Vihar-Scheme की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा।

Jagriti Vihar Extension विस्‍तार योजना संख्‍या 11 में आवेदन करने के लिये आपको एक पूरा फार्म ऑनलाइन ही भरना होगा।

यहां आपको अपना नाम, पेमेंट मोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरने के बाद बैंक डीटेल भी पूरी तरह भरनी होगी।

साथ ही अपने मनपसंद भूखंड के बारे में जानकारी भरनी होगी और फिर उस फार्म को सबमिट कर देना होगा।

बैंक में रजिस्‍ट्रेशन शुल्‍क जमा कर देने के बाद आप जागृति विहार विस्‍तार योजना संख्‍या 11 में आवास पाने के योग्‍य हो जाएंगे। यदि आवेदन कम संख्‍या में प्राप्‍त होतें हैं, तो सभी को इस योजना के तहत आवास मिल जाएगा।

यदि आवेदकों की संख्‍या मौजूद भूखंडों से ज्‍यादा है तो आवास आवंटन का चुनाव लॉटरी सिस्‍टम से किया जाएगा और लॉटरी में असफल आवेदकों को पंजीकरण का शुल्‍क उनके बैंक खाते में वापस भेज दिया जाएगा।

लेकिन आप ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन तिथियों का विशेष ध्‍यान रखें और उसी समय आवेदन पंजीकरण योग्‍य माना जाएगा जब आवास विकास परिषद योजना के तहत आवेदन पत्र आमंत्रित करेगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि आपको ऊपर बताई जा चुकी है। कृप्‍या ध्‍यान से पढ़ें।

Also Read :

Rate this post

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023