आवास योजना

Awas Bandhu OTS Yojana Kya Hai – एकमुश्त समाधान योजना 2020 में आवेदन कैसे करें?

Awas Bandhu OTS Yojana Online Registration in Hindi : उत्‍तरप्रदेश में आवास बंधु उत्‍तरप्रदेश की ओर से एक नयी योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। यह योजना प्रदेश के ऐसे सभी Defaulters के हितों की रक्षा करने के मकसद से लांच की जा रही है, जो विकास प्राधिकरणों तथा आवास विकास परिषदों से संबंधित हैं।

Awas Bandhu OTS Yojana के तहत ऐसे डिफाल्‍टरों को राहत पहुंचाई जाएगी जो विकास प्राधिकरणों तथा Awas Vikas Parishad द्धारा बनाये जा रहे आवासीय घरों को पाने के लिये पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, लेकिन किसी कारण वश इन घरों का पैसा समय पर किश्‍त भर कर चुका नहीं पाये हैं।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यूपी की बहुत बड़ी आबादी विकास प्राधिकरणों तथा आवास विकास परिषदों के द्धारा बनाये गये सस्‍ते घरों में रहती है।

इन घरों के आवंटन के लिये समय समय पर प्रदेश के जरूरत नागरिकों से घर लेने के लिये आवेदन मांगे जाते हैं। जिसके बाद पात्र आवेदकों को घरों का आंवटन कर दिया जाता है तथा उस घर को खरीदने वाले व्‍यक्ति को पैसा चुकाने के लिये किस्‍तें बांध दी जाती हैं।

लेकिन आवास बंधु, उत्‍तर प्रदेश तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के द्धारा इतनी सहूलियत प्रदान करने के बाद भी लोग समय पर किस्‍तें चुका नहीं पाते हैं और उन्‍हें Defaulter घोषित कर दिया जाता है।

इन्‍हीं डिफाल्‍टर्स को राहत पहुंचानें के लिये यूपी सरकार ने अब एकमुश्‍त समाधान योजना (Awas Bandhu OTS Yojana) लांच की है। इस योजना के तहत अब दिवालिया घोषित हो चुके लोगों को एक बार फिर से बकाया पैसा चुकाने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

Awas Bandhu OTS Yojana Kya Hai : एकमुश्‍त समाधान योजना (OTS) 2020 क्‍या है?

UP OTS Scheme 2020 in Hindi : दोस्‍तों, जैसा कि हमनें आपको इस योजना के बारे मे बताया कि यह विकास प्राधिकरणों व Awas Vikas Parishad के बनाये गये आवासीय घरों से संबंधित है।

यदि आपको विकास प्राधिकरणों अथवा आवास विकास परिषदों के द्धारा पैसा समय पर न चुका पाने के कारण दिवालिया घोषित किया जा चुका है। तो आप Awas Bandhu OTS Yojana 2020 के तहत बकाया पैसा चुका सकते हैं तथा आवंटित घर का मालिकाना हक वापस पा सकते हैं।

Also Read :

Awas Bandhu OTS Yojana का लाभ Defaulters को क्‍यों उठाना चाहिये?

  • यदि आप अपनी सभी देनदारियों का एकमुश्‍त समाधान चाहते हैं, तो आपको इस योजना का लाभ अवश्‍य उठाना चाहिये।
  • यदि आप आवास बंधु तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उत्‍तर प्रदेश के द्धारा की जाने वाली वसूली कार्रवाही से बचना चाहते हैं, तो यह योजना बहुत लाभकारी है।
  • यदि आप अपनी बकाया देनदारी आसान किश्‍तों में देना चाहते हैं तो आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आप दंड ब्‍याज से पूरी तरह छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको Awas Bandhu OTS Yojana का लाभ अवश्‍य उठाना चाहिये।

Awas Bandhu OTS Yojana 2020 किन संपत्तियों पर लागू होगी

  • केंद्र अथवा राज्‍य सरकार व प्रदेश के सभी सरकारी उपक्रमों अथवा संस्‍थाओं को आवंटित संपत्तियां।
  • सहकारी आवास समितियों को आवंटित संपत्तियां।
  • प्रदेश की सभी तरह की आवासीय संपत्तियां (Group Housing सहित) उनका आवंटन पद्धति या नीलामी पद्धति या किसी दूसरी पद्धति से लोगों को घर आवंटित किये गये हों। इस प्रकार की सभी संपत्तियां इस योजना के दायरे में आएंगीं।
  • सभी प्रकार के स्‍कूल भूखंडों अथवा चैरिटेबल संस्‍थाओं आदि को आवंटित संपत्तियां इस योजना के दायरे में आएंगीं।
  • नीलामी अथवा अन्‍य पद्धति से आवंटित सभी व्‍यवसायिक संपत्तियां।

एकमुश्‍त समाधान योजना उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍य आकर्षण क्‍या हैं?

  • इस योजना के तहत आवेदन जमा करने की तिथि के 3 माह के अंदर मामले का त्‍वरित निस्‍तारण किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीके से किये जा सकेंगें।
  • डिफाल्‍ट अवधि के लिये दंड ब्‍याज से पूरी तरह मुक्ति प्रदान की जाएगी तथा केवल साधारण ब्‍याज ही लिया जाएगा। जिसकी गणना उच्‍चकोटि के Software के द्धारा की जाएगी।
  • अगणित संपूर्णं धनराशि 30 दिन के अंदर एकमुश्‍त जमा करने पर आपको 02% की छूट प्राप्‍त होगी।
  • अगणित राशि यदि 50 लाख रूपये की सीमा तक है तो 1/3 हिस्‍सा Down Payment तथा बचा हुआ 2/3 हिस्‍सा मात्र 03 मासिक किस्‍तों में (11% साधारण ब्‍याज सहित) 3 माह में चुकाने की सुविधा प्राप्‍त होगी।
  • यदि आपकी अगणित धनराशि 50 लाख रूपये से ज्‍यादा है, तो 1/3 भाग Down Payment, अवशेष 2/3 भाग द्धिमासिक किस्‍तों में (11% साधारण ब्‍याज सहित) 06 माह में भुगतान करना होगा।
  • यदि सूचित की गयी किस्‍तें विलंब से जमा की जाती है, तो आपको विलंब अवधि के लिये भी 11% की दर से साधारण ब्‍याज देय होगा।

आवास बंधु ओटीएस योजना 2020 के लिये आवेदन की अवधि कब से कब तक है?

  • आवास बंधु एकमुश्‍त समाधान योजना उत्‍तर प्रदेश के तहत आवेदन पत्र 06 मार्च 2020 से आवदेन पत्र भरे जा सकेंगें।
  • जबकि OTS 2020 Online Application Form भरने की Last Date 05 जून 2020 तक है।

एकमुश्‍त समाधन योजना उत्‍तरप्रदेश का लाभ न उठाने पर Defaulters पर क्‍या Action लिया जाएगा?

यदि आप उत्‍तरप्रदेश एकमुश्‍त समाधान योजना OTS Application Form भरने जा रहे हैं, तो आपको 05 सितंबर 2020 तक हर हाल में अपनी बकाया धनराशि चुकानी होगी। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो दिवालिया घोषित हो चुके लोगों पर सख्‍त प्रवर्तन की कार्रवाही की जाएगी।

Defaulters के द्धारा विकास प्राधिकरणों / आवास विकास परिषदों को देय कोई भी धनराशि का भुगतान योजना के Awas Bandhu OTS Yojana के तहत तय की जा चुकी Timeline के भीतर नहीं किया जाता है, तो ऐसे Defaulters का OTS 2020 स्‍वत: निरस्‍त हो जाएगा तथा देय धनराशि की वसूली उत्‍तरप्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 40 / उ.प्र. आवास विकास परिषद अधिनियम 1965 की धारा – 91 के अधीन भू राजस्‍व के बकाया की तरह की जाएगी।

ध्‍यान रहे कि आवास बंधु के द्धारा प्रस्‍तुत की गयी यह योजना दिवालिया घोषित किये जा चुके लोगों को बकाया धनराशि चुकाने का अंतिम अवसर प्रदान करने के मकसद से लाई गयी है। यदि आप इसका लाभ नहीं उठाते हैं तो ऊपर बतायी गयी कार्रवाही को स्‍वीकार करने के लिये आपको तैयार रहना होगा।

Awas Bandhu OTS Yojana में Online / Offline Apply कैसे करें?

यदि आप यूपी एकमुश्‍त समाधान योजना OTS 2020 में आवेदन करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको आवास बंधु उत्‍तरप्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Application Form भर कर सबमिट करना होगा।

  • एकमुश्‍त समाधान योजना OTS 2020 में आवेदन करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें
  • आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप आवास बंधु की वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जाएंगें।
  • यहां आपको बीटा वर्जन ऑफ ओटीएस 2020 का एक लिंक दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको एक फार्म दिखाई देगा। आपको यह फार्म को पूरी तरह भरना है और फिर सबमिट कर देना है। आपके द्धारा आवेदन पत्र स‍बमिट करने के 3 माह के अंदर आपका बकाया मामले का पूरी तरह निस्‍तारण कर दिया जाएगा।
  • यदि आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना नहीं आता है, तो भी आपको चिंता करने जरूरत नहीं है क्‍योंकि इस योजना में आप Offline आवेदन भी कर सकते हैं।
  • इसके लिये आपको उत्‍तरप्रदेश आवास विकास परिषद अथवा संबंधित विकास प्राधिकरणों के कार्यालय में जाकर संपर्क करना होगा। तथा बाद में अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन पत्र संबंधित कार्यालय में जमा कर देना होगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Awas Bandhu OTS Yojana Kya Hai यदि आप Awas Bandhu OTS Yojana Me Avedan Kaise Kare, OTS Scheme for Defaulting Home Owners in Uttar Pradesh, OTS 2020 UP Waives Penalty, Allows Property Owners to Pay, One Time Settlement Scheme for Residential and Build up Scheme के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

This post was last modified on May 8, 2020

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023