टेक योजनायें

News Dog Se Paise Kaise Kamaye | Latest News 2019

News Dog Kya Hai in Hindi : यदि आप Make Money के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। News Dog India आपके लिए एक We Media Platform लेकर आया है।

न्यूज डॉग की पूरी जानकारी एवं लेटेस्ट अपडेट

News Dog 2019 का यह Platform, Uc Browser के Uc News वी मीडिया प्रोग्राम से मिलता जुलता है। बल्कि सच कहूं तो एक जैसा ही है।

इसलिए जो लोग पहले से Uc News पर काम कर चुके हैं या कर रहे हैं, उन्‍हें News Dog पर काम करने और लिखने में बिल्‍कुल भी परेशानी का अनुभव नहीं होगा।

News Dog पर लिखना और काम करना बहुत ही Aasan hea है। At this time मैं देख रहा हूं कि अधिकांश Hindi ब्‍लॉगर Uc News से बहुत दुखी और हताश हैं।

इसकी वजह यह है, कि Uc News Unique Content लिखने वाले ब्‍लॉगर्स पर भी Low Quality Content लिखने का आरोप लगा कर उनको Income नहीं दे रहा है। कोई मूर्ख ही होगा जो प्रति सप्‍ताह  3 – 4 डॉलर के एवज में अपने कीमती आर्टिकल्‍स उन्‍हें लिख कर देगा।

ऐसी विषम परिस्थितियों में News Dog Hindi राहत भरी खबर लेकर आया है। इससे Hindi Bloggers को News Dog के रूप में अच्‍छा विकल्‍प मिल गया है|

News Dog Kya Hea aur Kaise Kaam Karta Hea : What is News Dog?

News Dog एक News Aggregator App है, जो Hindi, English समेत कुछ अन्‍य Indian Languages को भी सपोर्ट करता है।

इस Hindi News App का विकास और निर्मांण Hong Kong की मशहूर कंपनी Hacker Interstellar Inc के द्धारा किया गया है।

कई मायनों में यह Uc News App से कई गुना ज्‍यादा फास्‍ट और बेहतर है। इस Hindi News App में ब्‍लॉगर्स को अपना चैनल सब्‍सक्राइब करने के लिए ज्‍यादा मशक्‍कत नहीं करनी पड़ती है।

News Dog में एक ऐसा फीचर है, जिसमें आप केवल अपने मनपसंद चैनल का नाम डाल कर सीधे सर्च कर सकते हैं और उसे सब्‍सक्राइब भी कर सकते हैं।

News Dog App गूगल प्‍ले स्‍टोर की News and Magazines Category of India की लिस्‍ट में No. 1 App है। लेकिन अभी इस इस Hindi News App के सिर्फ 10 Million Users ही हैं।

News Dog ने जिस तरह आक्रामक रणनीति, बाजार और हिंदी ब्‍लॉगर्स की नब्‍ज पहचानते हुए अपने Hindi News App के We Media Platform की शुरूआत की है।

उससे लगता है कि वह Uc News की जमीन पर ही खुद को खड़ा करेगा और इसमें सहायता करेंगें Hindi Bloggers जिनको सम्‍मानजनक Income न देकर Uc News ने अपना दुश्‍मन बना लिया है।

आज हालत यह है कि हिंदी ब्‍लॉगर्स Uc News एप्‍प अपने मोबाइल से डिलीट या अनस्‍टॉल कर रहे हैं। यदि Uc News ज्‍यादा मुनाफा कमाने की रणनीति बना सकता है, तो हिंदी ब्‍लागर्स भी उसके बिजनेस के खिलाफ आक्रमक रणनीति बना सकते हैं।

स्‍मार्टफोन से Uc News एप्‍प अनस्‍टॉल करना हिंदी ब्‍लागर्स की इसी रणनीति का एक हिस्‍सा है।

Also Read :

Now You Can Make Money from Hindi Content Industry : Hindi Content Industry Has Been Launch in India

News Dog App के We Media Platform की शुरूआत होते ही भारत में Hindi Content Industry का आगमन हो चुका है। अब भारतीय ब्‍लॉगर्स अपनी वेबसाइट चलाने के साथ साथ Hindi Content न्‍यूज एप्‍प पर लिख कर paise kma sakte हैं।

जिस तेजी से भारत में Hindi News Apps का आगमन हो रहा है। उससे तो यही लगता है कि अब भारत से हिंदी के बुरे दिन जाने वाले हैं।

जैसा कि आपको पता ही है कि Hindi News Apps का पूरा बिजनेस Hindi Content और विज्ञापन पर ही निर्भर है। News Apps को सबसे ज्‍यादा कंटेंट हिंदी ब्‍लागर्स ही उपलब्‍ध कराते हैं जो मुख्‍य रूप से Articles के रूप में होता है।

यहां ध्‍यान देने वाली बात यह है कि News आधारित पोस्‍ट जल्‍दी पुरानी होकर परिदृश्‍य से गायब हो जाती है। जबकि हिंदी ब्‍लॉगर्स के लिखे Articles कई कई साल तक Outdated नहीं होते हैं।

जिससे News Dog जैसे एप्‍पस को अपना बिजनेस बढ़ाने में बहुत सहायता मिलती है। आने वाले समय में Hindi Content Industry का और अधिक विकास होगा। क्‍योंकि अब एक के बाद एक कई News App आना शुरू हो जाएंगें। इसकी शुरूआत तो हो भी चुकी है।

जो अच्‍छा और ईमानदारी से काम करेगा वही इस बाजार में टिक पाएगा। क्‍योंकि इस इंडस्‍ट्री का पूरा बिजनेस कंटेट और एप्‍प इंस्‍टॉलेशन से भी जुड़ा हुआ है। यदि लोग किसी एप्‍प का विरोध करेंगे, तो उनके मोबाइल में एप्‍प इंस्‍टॉल कराना किसी भी कंपनी के लिए बहुत मुश्किल होगा।

जब Content नहीं होगा और App Install नहीं होंगें तो उनकी कंपनी का बिजनेस भी इंप्रूव्‍ड नहीं होगा। यह मेरी निजी राय है कि इस तरह की कंपनियां ईमानदारी से काम करें और हिंदी ब्‍लागर्स को ईमानदारी से उनकी मेहनत का पैसा दें, तभी हिंदी ब्‍लागर्स इस इंडस्‍ट्री से जुड़े हुई कंपनियों के और उनके बिजनेस इंप्रूव्‍डमेंट के साथी बन पाएंगें।

Hindi Content Industry से जुड़ी हुई कंपनियों को एक बात अच्‍छी तरह समझ लेनी चाहिए कि हिंदी ब्‍लागर्स के साथ छल करके न तो उनका विकास हो सकता है और न ही उनका बिजनेस और मुनाफा बढ़ सकता है।

कहने का मतलब यह है कि कंटेंट राइटर्स और न्‍यूज एप्‍प कंपनियां एक दूसरे की पूरक हैं। धोखा इस बिजनेस के पूरे सिस्‍टम को ही तहस नहस कर सकता है।

Is News Dog Better Then Uc News?

News Dog, यूसी न्‍यूज से बेहतर है या नहीं। इस समय यह ठीक ठीक नहीं कहा जा सकता है। क्‍योंकि इसके We Media Platform को लांच हुए अभी महज 3 दिन ही हुए हैं।

लेकिन एक बात तो साफ हो चुकी है कि Uc News का एक छत्र साम्राज्‍य अब समाप्‍त हो चुका है। News Dog के We Media Platform की आधिकारिक घोषणा होने के साथ ही भारत में प्रतिस्‍पर्धा का युग प्रारंम्‍भ हो चुका है।

अब हिंदी ब्‍लागर्स का शोषण करना किसी भी कंपनी के लिए आसान नहीं होगा। यदि कोई कंपनी शोषण करेगी तो हिंदी ब्‍लागर्स उसका बिजनेस और प्रॉफिट नीचे कर सकते हैं।

यह सच भी है क्‍योंकि हिंदी ब्‍लागर्स कम्‍यूनिटी बहुत बड़ी है। इसमें लाखों नौजवान शामिल हैं। हिंदी ब्‍लागर्स का एक कदम किसी भी कंपनी के मुनाफे पर संकट के बादल मंडरा सकता है।

मैंनें आज अपनी इस पोस्‍ट में जो कुछ भी लिखा उससे Hindi Content Industry के शिखर पर राज करने वाली Uc Browser की Uc News को भारी असुविधा हो सकती है।

लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं हिंदी ब्‍लागर्स का शोषण होते हुए नहीं देख सकता हूं। Uc News से जुड़े हुए अधिकारी जब मेरी इस पोस्‍ट को पढ़ेंगें तब उन्‍हें पता चलेगा कि Unique and Original content kya hota hea?

चलिए मैंनें आपको जानकारी और इस इंडस्‍ट्री से जुड़ी हुई आपकी चिंताओं का समाधान तो कर दिया। अब मैं आपको बताता हूं कि News Dog me blog submit kaise karte hea?

News Dog Me Apni Website Submit kare : Step by Step Jankaki Hindi Me

दोस्‍तों, News Dog में Account बनाना बहुत आसान है। इसका पूरा तरीका मैं अपको स्‍टेप बाई स्‍टेप बताने जा रहा हूं, वह भी Hindi Me. आप इसे ध्‍यान से पढ़ें।

Step 1 *

सबसे पहले आप News Dog की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें। आप जैसे ही इस साइट पर पहुंचेंगे तो आपको यह पेज दिखाई पड़ेगा।

इस पेज पर आपको तीन Option दिखाई पड़ेंगें। यह 3 विकल्‍प इस प्रकार होंगें Media, Wemedia और Bloggers.

यदि आप सीधे इस पर एकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको We Media पर Click करना होगा। मैं आपको यही सेक्‍शन रिकमंड करने वाला हूं।

आप We Media पर Click करके आगे बढ़ें।

Step 2 *

इसके बाद इस पेज पर पहुंचेंगें। यहां आपको Log In के नीचे दिखाई पड़ रहे। Sign Up With Email पर क्लिक करना है।

आप Sign Up With Email पर क्लिक करके आगे बढ़ें। सहायता के लिए स्‍क्रीन शॉट देखें।

Step 3 *

इस पेज पर आपको Create an Account का ऑप्‍शन दिखाई पड़ेगा। आपको इस ऑप्‍शन में अपनी Email ID भरनी है और एक Strong Password सेट करना है।

इसके बाद पासवर्ड फिर से टाइप करके कन्‍फर्म कीजिए और T&C वाले बॉक्‍स पर क्लिक करके Continue वाले बॉक्‍स पर क्लिक करें।

Step 3 *

इस चरण में आपको Email Verification का ऑप्‍शन नजर आएगा। आप नीचे दिखाई पड़ रहे Check Email पर क्लिक करें।

Step 4 *

Check Email पर क्लिक करते ही आप सीधे अपनी ईमेल आई डी पर पहुंच जाएंगें। वहां आपको News Dog की तरफ आया हुआ एक मेल दिखाई पड़ेगा।

इस मेल में आपको एक लिंक दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आपको अपना Account Verify कराना है। कहां क्लिक करना है आप स्‍क्रीन शॉट ध्‍यान से देखिए।

Step 5 *

आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगें तो फिर से आप News Dog Website पर पहुंच जाएंगें और आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई पड़ेगा। स्‍क्रीन शॉट ध्‍यान से देखें।

यहां आपको Account Information भरनी है। सबसे पहले यहां आप अपने Account के लिए एक लोगो इमेज सेट करें।

इसके बाद आपको News Dog Account Name भरना है। इसके बाद आप क्रमश: अपना नाम और PAN CARD नंबर भरें। ध्‍यान रहे आप जो नाम भर रहे हैं वह PAN CARD पर मौजूद नाम से हूबहू मैच करना चाहिए।

इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर भरें। अब आप क्रमश: अपना पता, शहर का नाम व राज्‍य, पिनकोड नंबर तथा कॉन्‍टेक्‍ट में अपनी ईमेल आईडी भरें।

इतना करने के बाद आपको अपने News Dog Account के अपने पाठकों के लिए कुछ जानकारी लिखनी है। आप डिस्क्रिप्‍शन

लिखने के बाद आपको लाइसेंस से संबंधित बॉक्‍स पर या नीचे दिखाई पड़ रहे छोटे से बॉक्‍स पर क्लिक करना है।

आप जैसे ही यहां क्लिक करेंगें तो आपके सामने एक News Dog Advertising Revenue Sharing Agreement का पेज खुल कर सामने आ जाएगा।

आपको नीचे दिखाई पड़ रहे I Agree नामक बॉक्‍स को सेलेक्‍ट करना है। और आपको Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

Step 6 *

आप जैसे ही I Agree पर क्लिक करने और Continue पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा।

जो बताएगा कि आपका एकाउंट अब क्रियेट हो चुका है और बस एप्रूव्‍ड होना बाकी है। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ घंटों के भीतर ही आपका एकाउंट News Dog की ओर से एप्रूव्‍ड कर दिया जाएगा।

जब आपका एकउंट एप्रूव्‍ड हो जाएगा तो आप इस पर Log In करके अपनी पोस्‍ट डाल सकते हैं। यकीन मानिए आप News Dog से Make Money Online अपना सपना पूरा कर पाएंगें वह भी Hindi News लिख कर।

जैसा कि मैं जानता हूं कि Uc News के रवैये के कारण आपके मन में कुछ चिंताएं भी उमड़ रही होंगीं। जोकि वाजिब भी हैं।

लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरी News Dog App का We Media Platform का काम देख रहे News Dog के बड़े अधिकारी श्री संकेत रास्‍कर जी से बात भी हुई है।

उन्‍होंनें आश्‍वस्‍त कराया है कि News Dog हिंदी ब्‍लागर्स के हितों की रक्षा करते हुए काम करेगा और उन्‍हें एक स्थिर Income भी प्रदान करेगा।

उन्‍होंनें मुझसे बस एक ही अपील की है और वह है कि Support me India. इसलिए दोस्‍तों मैं चाहता हूं कि आप ज्‍यादा से ज्‍यादा तादात में News Dog से जुड़ें और लोगों के स्‍मार्टफोन में News Dog App इन्‍स्‍टॉल कराने की मुहिम छेडें।

हो सकता है कि इस प्‍लेटफार्म की बदौलत Hamari Safalta को भी पंख लग जाएं। और News Dog se Make Money का हमारा सपना पूरा हो जाए।

News Dog Se Paise Kaise Kamaye | न्‍यूज डॉग We Media अनिश्‍चित काल के लिये बंद हुआ | Latest Update On 16-10-2019

दोस्‍तों मैं आप सभी को आज News Dog Latest News Update 16-10-2019 दे रहा हूं, कि News Dog We Media प्‍लेटफार्म अब बंद हो गया है।

इस बात की जानकारी स्‍वयं न्‍यूज डॉग ने एक नोटीफिकेशन जारी करते हुए दी है। इस विज्ञप्ति के अनुसार अब 19 नवंबर 2018 से कोई भी वी मीडिया राइटर न्‍यूज डॉग पर अपने आर्टिकल सबमिट नहीं कर पायेगा।

इसके अलावा 21 नवंबर 2018 से न्‍यूज डॉग ऐप पर मौजूद सभी करेंट आर्टिकल प्रदर्शित होना बंद हो जाएंगें। न्‍यूज डॉग के इस आधिकारिक नोटीफिकेशन से भारत के हिंदी वी मीडिया राइटर्स को गहरा झटका लगा है।

आपकी जानकारी के अवगत कराना जरूरी है, कि न्‍यूज डॉग में बड़े बदलाव और उठा पटक का दौर पिछले साल दिसंबर 2017 में ही शुरू हो गया था।

दिसंबर 2017 से मार्च 2018 तक न्‍यूज डॉग के कुछ कर्मचारी जैसे लांगशिन झांग, Dawn, मिनी हान आदि कंपनी छोड़ कर चले गये थे।

इसके बाद न्‍यूज डॉग में वी मीडिया को लेकर पॉलिसी बदलनी शुरू हो गयी थी। जिसका सीधा असर न्‍यूज डॉग के वरिष्‍ठ वी मीडिया राइटर्स पर भी पड़ा था।

Latest News Update

न्‍यूज डॉग टॉप 3 वी मीडिया चैनल जिसमें News Desk, वरिष्‍ठ लेखिका कहकशां खान का People Talk तथा दरभंगा बिहार के बेहतरीन वी मीडिया लेखक सेराज खॉन का Social Trend थे।

इन सभी वरिष्‍ठ लेखकों ने न्‍यूज डॉग को अपने आर्टिकल अप्रैल माह से ही देने बंद कर दिये थे। इसका मुख्‍य कारण यह था। फ्रेश कंटेंट देने के बाद भी इस कंपनी से लेखकों को पर्याप्‍त समर्थन और पैसा नहीं मिल रहा था।

दूसरा मुख्‍य कारण यह था कि न्‍यूज डॉग सभी वी मीडिया राइटर्स से अपनी शर्तों पर काम कराना चाहता था। जिसे सभी वरिष्‍ठ लेखकों ने न्‍यूज डॉग के इस तथाकथित प्रयास को सिरे से नकार कर अपनी सेवायें बंद कर दी थीं।

जिसके बाद न्‍यूज डॉग प्‍लेटफार्म पर गुणवत्‍ता युक्‍त आर्टिकल्‍स की भारी कमी देखी गयी थी। इसके अलावा न्‍यूज ऐप पर Fake News और कॉपी पेस्‍ट वाले निम्‍नस्‍तरीय आर्टिकल्‍स की बाढ़ सी आ गई थी।

जिसके परिणाम स्‍वरूप आज हम न्‍यूज डॉग वी मीडिया प्‍लेटफार्म को बंद होते हुए देख रहे हैं। यह सब न्‍यूज डॉग के गलत निर्णयों के चलते ही हुआ है। जिसके पीछे न्‍यूज डॉग में उच्‍च पदों पर आसीन कुछ बड़े अफसर ही जिम्‍मेदार माने जा रहे हैं।

न्‍यूज डॉग के आधिकारिक नोटीफिकेशन में साफ तौर पर इस बात की जानकारी दी गई है। साथ ही यह भी बताया गया है कि जिन लेखकों ने अपना पैसा निकाल लिया है, उन्‍हें समय पर पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

जो लोग निश्चित तिथि तक अपना पैसा नहीं नहीं निकाल पायें हैं, वह अपने एकाउंट में लॉगिन करने में सक्षम होंगें और अगले माह पूर्वनिर्धारित तिथि पर अपना पैसा निकाल पायेंगें।

यह खबर वाकई किसी झटके से कम नहीं है। दूसरों की खबरें प्रकाशित करने वाला ऐप आज खुद ही बुरी खबर में तब्‍दील हो गया है।

न्‍यूज डॉग के कुछ कुछ पूर्व कर्मचारियों के अनुसार यह अनिश्‍चिकत कालीन बंदी पूर्णं बंदी में कभी भी बदल सकती है। इसलिये न्‍यूज डॉग ऐप के पुन: वी मीडिया प्‍लेटफार्म को लेकर लेखकों को बहुत अधिक आशा नहीं रखनी चाहिए।

Rate this post

This post was last modified on October 16, 2019

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023