टेक योजनायें

30,000 Rs Uc News Se Kaise Kamaye – यूसी न्‍यूज इनकम प्रूफ

Uc News se kaise kamaye per month 30,000 Rs, इस रकम को कमाना आपके लिए इतना आसान नहीं है, जितना आप समझ रहे हैं। असल में आपको हर महीने कितनी रकम मिलेगी यह सब Uc News की मर्जी पर निर्भर करता है।

Uc News Se Kaise Kamaye

असल में Uc Browser का Uc News कभी आपको Low Income देगा और कभी आपको इतनी High Income देगा कि आप ललचाकर बाकी सारे काम छोड़ कर दिन भर बैठे Uc News के लिए ही आर्टिकल लिखते रहेंगें।

जैसा कि मैं आपको बता रहा हूं कि Uc News Hindi Bloggers को अपनी इसी कार्यशैली से Income उपलब्‍ध करा रहा है। जब उसे आपकी इनकम घटानी होगी तो वह एक हजार बहाने तलाश लेगा।

Uc News Me Pending Post Se Aapki Income Low ho Sakti Hea :

यदि Uc News में आपकी पोस्‍ट बड़ी संख्‍या में पेंडिंग हैं, तो आपका Uc News Se 30,000 Rs per month कमाने का सपना चकनाचूर हो सकता है।

वैसे तो Uc News पेंडिंग posts को सिस्‍टम की खामी मानता है। जब आप Uc News से इस संबंध में सवाल जवाब करते हैं, तो वह रोज लाखों की संख्‍या में पोस्‍ट आने का हवाला देता है और पेंडिंग पोस्‍ट के पब्लिश होने के लिए इंतजार करने को कहता है।

लेकिन मेरी कुछ ब्‍लॉगर साथियों से बात हुई तो उन्‍होंनें मेरा ध्‍यान इस गतिविधि को Income पर नियंत्रण की पॉलिसी की ओर आकृष्‍ट कराया। जो काफी सोच विचार करने और अध्‍ययन करने के बाद बिल्‍कुल सही पाया गया है।

यदि Uc News को लगता है कि आपने बहुत ज्‍यादा रूपए कमा लिये हैं, तो वह आपकी Posts को जानबूझ कर Pending Status में डाल देता है। इतना करते ही आपकी Uc News Income अपने आप Low हो जाती है।

Uc News Se Income Low Hone Ka Dusra Karan Outdated Post Hea :

Uc News Se Income Low Hone Ka Dusra Karan Outdated Post होती हैं। सबसे पहले तो आप ही किसी पुराने और घिसे पिटे विषय पर पोस्‍ट लिख कर Uc News par publish करते हैं। जिसे Uc News खारिज कर देता है।

किसी Post ke Outdated होने की दूसरी मुख्‍य वजह, Uc News की Pending post policy है। वह आपकी मेहनत से लिखी हुई पोस्‍ट को इतने अधिक दिनों तक Pending रखता है, जब तक कि वह Outdated न हो जाए।

एक बार जब आपकी Post कई दिनों तक Uc News me pending रहती है, तो वह बहुत पुरानी हो जाती है। ऐसे में यदि वह पब्लिश हो भी जाए तो उस पर उतने page views नहीं होते जितने होने चाहिए।

Outdated News को Suspend करने में Uc News जरा भी देर नहीं लगाता है। यदि आपकी पोस्‍ट बड़ी मात्रा में Pending हैं और इसी वजह से Outdated होकर Suspend हो रही हैं तो आप  30,000 Rs per month  नहीं कमा सकते हैं।

यह भी Uc News की पॉलिसी का जरूरी हिस्‍सा है। वह कब और कितनी Income आपको देगा, यह उसकी मर्जी पर निर्भर है।

  • Uc News में पेंडिंग पोस्‍ट पब्लिश कैसे कराएं

Low Quality Content Likhne Se Aapki Uc News Income Low Ho Sakti Hea :

यदि आप Uc News पर Low Quality Content Likh रहे हैं, तो वह आपकी इनकम इतनी कम कर देगा कि आप इस प्‍लेटफार्म को छोड़ने का ही फैसला ले लेंगें।

Low Quality, Copyright Content पब्लिश करने से आपकी Income बहुत कम हो जाती है। लेकिन यह जरूरी नहीं कि जिस कंटेंट को Uc News Low Quality, Copyright Content बता रहा है, वह वाकई इस श्रेणीं में आता हो।

यदि ईमानदारी से काम किया जाए तो केवल वही कंटेंट आपकी Income Low करेगा, जो सचमुच Low Quality, Copyright Content के दायरे में आता हो।

लेकिन देखने में यह भी आता है कि जो कंटेंट लेखक के द्धारा खुद किसी सूचना या ऐतिहासिक दस्‍तावेज के आधार पर लिखा है, उसे भी Uc News जब Low Quality, Copyright Content बताता है, तो शक होना लाजिमी हो जाता है।

अच्‍छे और खुद के लिखे गए Article को भी यदि Uc News Low Quality, Copyright Content बताकर आपकी Income कम करता चला आ आ रहा है, तो समझ लीजिए कि वह थोड़ा थोड़ा पैसा अन्‍य नए जुड़े लोगों को दे रहा है, या फिर वह यह मानता है कि आपको अपनी मेहनत के एवज में इतने पैसे नहीं मिलने चाहिए।

इस समस्‍या के 2 पहलू हैं, एक तो आप खुद ही Low Quality, Copyright Content लिख कर अपने पैरों पर कुल्‍हाड़ी मारते हैं, या फिर Uc News इस प्रकार का आरोप लगाकर आपकी होने वाली Income पर लगाम लगाने की कोशिश करता है।

Uc News FAQ and Content Policy Ka Palan Na Karne Se Aapki Income Low Ho Jati Hea :

बहुत से लोग Uc News पर अपना Account बनाए हुए हैं और उस पर काम भी कर रहे हैं, लेकिन उन्‍होंनें कभी भी Uc News FAQ and Content Policy को न तो ठीक से पढ़ा है और न ही उसके अनुरूप अपने Article पब्लिश किए हैं।

यही कारण है कि उनकी पोस्‍ट Uc News पर पब्लिश नहीं हो रही हैं। पोस्‍ट पब्लिश न होने की वजह से कुछ लोगों की Income बहुत कम हो गई है।

लेकिन इसका भी दूसरा पहलू है। वह यह कि Uc News लेखकों से अच्‍छे कंटेंट लिखवा कर और फिर बाद में नियम व शर्तों का हवाला देकर उनकी Income Low कर रहा है।

जबकि लेखक 95% तक FAQ and Content Policy Follow कर रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि Uc News Income को अपनी मर्जी से जब चाहे कंट्रोल कर सकता है और ऐसा हो भी रहा है।

मैं ऐसा दावे के साथ इसलिए कह सकता हूं कि मेरे साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। जिन आर्टिकल्‍स की बदौलत मुझे Uc News ने अच्‍छी Income दी, उसी Uc News को कुछ समय के बाद मेरे आर्टिकल्‍स Low Quality के लगने लगे। हालांकि इस स्थिति में सुधार हो भी सकता है और नहीं भी।

मैंनें कुछ दिन पहले एक Blog पर एक Article पढ़ा है, जिसमें Uc News की सच्‍चाई को बड़े ही विस्‍तार से बताया गया है।

आप यदि FAQ and Content Policy ठीक से Follow कर भी रहें हैं, तो भी यह निश्चित नहीं है कि आप 30,000 Rs per month Uc News se kma payenge. Uc News का पूरा सिस्‍टम ऐसा है, कि वह जब चाहे आपके Wemedia Account को ऊपर ले जा सकता है और जब चाहे नीचे भी गिरा सकता है।

मुझ से बहुत से लोग पूछते हैं कि भाई यदि मेरे किसी हफते 10 लाख पेज व्‍यूज हुए तो मैं कितने रूपए कमा सकता हूं?

ऐसे सवाल सुनकर कभी कभी मुझे हंसी भी आती है, क्‍योंकि यदि किसी व्‍यक्ति के Wemedia Account पर 10 लाख पेज व्‍यूज भी हुए, तो यह जरूरी नहीं कि उसे 100 डॉलर मिल ही जाएंगें।

यह भी हो सकता है कि उसे 10 Lakh Page Views पर केवल 15 डॉलर ही मिलें। इस स्थिति में यदि आपने अपने आर्टिकल Uc News पर नियम और शर्तों को ध्‍यान में रखते हुए लिखें हैं और उन्‍हें Uc News ने Low Quality, Copyright Content कंटेंट मानकर आपको ईमानदारी से पैसा नहीं दिया तो आपको गहरा झटका लग सकता है।

मैंनें अपने इस Blog पर इससे पहले 3 पोस्‍ट लिखी हैं, जो सभी को Uc News से जुड़ने और उस पर Account बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। वह सभी पोस्‍ट भी सही हैं।

लेकिन मुझे Uc News पर जुड़े हुए पूरे 3 माह बीत चुके हैं। मेरा अब तक का अनुभव यह कहता है कि यदि Uc News ईमानदारी से काम करे और ईमानदारी से Bloggers की मेहनत का मूल्‍य चुकाए, तो दुनिया में इससे अच्‍छा कोई दूसरा प्‍लेटफार्म नहीं हो सकता है।

लेकिन देखने में यह आ रहा है कि Uc News के द्धारा Bloggers की Income को बहुत ही मूर्खतापूर्णं तरीके से कंट्रोल किया जा रहा है। Uc News के इस प्रयास को किसी भी लिहाज से उचित और न्‍यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है।

यदि यह स्थितियां आपके साथ भी रहती हैं, तो यकीन मानिए कि आप Uc News se paise nhi kma payenge. आपकी Monthly Income 50 डॉलर पर सिमट जाएगी।

30,000 Rs Uc News Se Kamane Ke Liye Kya Kare ?

यदि आप 30,000 Rs Per Month Uc News Se Kamana चाहते हैं, तो मेरी आपको सलाह है कि आप हमेशा High Quality Content लिखें जो Unique भी हो।

साथ ही आप Uc News की FAQ and Content Policy को ध्‍यान पूर्वक पढ़ें और उसके अनुरूप ही अपने Article लिखें। वैसे देखने में यह आता है, कि अच्‍छे कंटेंट को Uc News पर न तो Page Views मिलते हैं और न ही Visitors.

लड़कियों, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़, उनके साथ की जाने वाली अभद्रता और बलात्‍कार जैसी घटनाओं पर आधारित लेखों की चटपटी हैडिंग बना कर देश के बड़े मीडिया घरानों की वेबसाइटस के द्धारा Uc News पर पोस्‍ट पब्लिश की जा रही है।

जिससे उन्‍हें Uc News से पैसा कमाने का खूब मौका मिल रहा है। लेकिन जो Bloggers वास्‍तव में High Quality Content लिखते हैं, उन्‍हें Uc News पैसा देने में आनाकानी कर रहा है।

ऐसी स्थिति में आप अपने साथ हो रहे अन्‍याय के खिलाफ आवाज बुलंद कीजिए और अपने अधिकारों के लिए लडि़ए।

क्‍योंकि यदि आपने अपना विरोध दर्ज नहीं कराया तो यह स्थिति कभी सुधरने वाली नहीं है। इसके अलावा यदि आपकी पोस्‍ट पेंडिंग हैं तो आप Uc News को पोस्‍ट पब्लिश करने के लिए मेल कीजिए।

यदि आपकी पोस्‍ट कोई Current Issue पर आधारित है, तो आप उस पोस्‍ट को पब्लिश करने के लिए दबाव बनाइए और उनसे कहिए कि वह आपकी पोस्‍ट Outdated करके उसे Suspend न करे।

यदि आपको लगता है कि आपने कोई गलती नहीं की है और फिर भी आपकी Income जरूरत से ज्‍यादा कम दर्शाई जा रही है, तो तुरंत विरोध कीजिए और अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए सवाल जवाब कीजिए।

इसके अलावा यदि आपकी पोस्‍ट पर प्रति सप्‍ताह बहुत कम विजिटर आ रहे हैं तो समझ लीजिए कि दाल में कुछ काला है। जब आपकी पोस्‍ट Uc News के होम पेज पर दिखाई ही नहीं जाएगी तो Visitors आएंगें कहां से?

जाहिर सी बात है जब विजिटर ही नहीं आएंगें तो Page Views अपने आप कम हो जाएंगें। इस‍ स्थिति में आपका Uc News se 30,000 Rs per month kamane का सपना टूट जाएगा।

यदि विरोध दर्ज कराने के बावजूद भी हालात में सुधार संभव न हो रहा हो, तो मेरी सभी Blogger बंधुओं से मेरी अपील है कि वह सख्‍त रूख अपनाते हुए अपना Wemedia Account बंद करा दें।

और अपने Blogs और Websites पर लिखने को प्राथमिकता दें। याद रखिए कि हम ब्‍लॉगर हैं। हमारा काम है Unique and High Quality Content लिखना।

यदि Uc News को आपके Articles दोयम दर्जे के प्रतीत हो रहे हैं, तो बेहतर है कि आप यह आर्टिकल अपनी साइट पर पब्लिश कीजिए और गूगल से पैसे कमाइए।

थोड़े पैसे कम आएंगें लेकिन भविष्‍य में इस प्रकार का लेखन हमें और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

तो यह थी मेरी आज की बहुत ही महत्‍वपूर्णं पोस्‍ट 30,000 Rs Uc News Se Kaise Kamaye, If Posts are Pending आपको कैसी लगी ? अपने विचारों से मुझे अवगत जरूर कराइएगा। मुझे पूरा विश्‍वास है कि आपको जो परेशानियां हो रही हैं, इस पोस्‍ट के माध्‍यम से आपको उनसे छुटकारा पाने का बहुत साहस मिलेगा।

तो दोस्‍तों फिर मिलते हैं एक और जरूरी पोस्‍ट के साथ। तब तक अपन ख्‍याल रखिए और Uc News की बारीकियां समझने का प्रयास कीजिए।

Photos Via Google, Labeled for Reuse :

Rate this post

This post was last modified on February 11, 2021

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023