Gram Parivahan Yojana Bihar Me Awedan Kaise Kare | Application form 2020

Gram Parivahan Yojana Bihar | Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana Bihar | Bihar Gram Parivahan Yojana in Hindi | Vahan Kharid Me Sarkari Anudan Kaise Paye |

बिहार सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बेरोजगार नौजवानों के लिये एक योजना लांच की है। इस योजना के तहत गांवों में रहने वाले बेरोजगार नौजवानों को Gram Parivahan Yojana के तहत वाहन खरीद पर सहायता प्रदान की जा रही है।

Gram Parivahan Yojana Bihar के तहत पूरे राज्‍य में 4 पहिया व 3 पहिया वाहनों की खरीद की जा सकती है। लेकिन इस योजना का लाभ 2 पहिया वाहनों की खरीद पर नहीं मिलेगा।

यदि आप Gram Parivahan Yojana Bihar के अंतर्गत कोई 4 पहिया या 3 पहिया वाहन खरीदने जा रहे हैं तो आपको 50 प्रतिशत रकम सब्सिडी अनुदान के तौर पर प्राप्‍त होगी।

यानि यदि किसी नये वाहन की कीमत 1 लाख रूपये है तो आपको केवल 50000 रूपये ही खर्च करने होंगे।

बची हुई 50 हजार रूपये की रकम सरकार के द्धारा आपको सब्सिडी अनुदान के रूप में प्राप्‍त होगी। बिहार सरकार की यह योजना बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बेरोजगार नौजवान बहुत तेजी से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसलिये यदि आप भी सरकारी सहायता से वाहन खरीदना चाहते हैं। तो तुरंत Online Apply करें।

Gram Parivahan Yojana Bihar Me Awedan करने के लिये पात्रता

Gram Parivahan Yojana Bihar Me Awedan Kaise Kare in Hindi
वाहन खरीद पर सरकारी सहायता
  • आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक यदि किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत है, तो वह इस योजना के लिये पात्र नहीं माना जाएगा।
  • आवेदक के पास पूर्व में किसी प्रकार का व्‍यवसायिक वाहन नहीं होना चाहिए।
  • राज्‍य के प्रत्‍येक पंचायत क्षेत्र से केवल 5 आवेदक ही चुने जाएंगें।
  • एक पंचायत से 3 आवेदक अनुसूचित जाति / जन जाति से चुने जाएंगें।
  • 2 आवेदकों का चुनाव अति पिछड़ा वर्ग से चुने जाएंगें।
  • आवेदक का चयन उसी दशा में किया जाएगा जब वह उक्‍त पंचायत का मूल निवासी होगा।
  • आवेदक के पास Light Motor Vehicle Driving Licence होना अनिवार्य है।

मुख्‍यमंत्री बिहार ग्राम परिवहन योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • Light Motor Vehicle Driving Licence
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्‍म प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्‍यता प्रमाण पत्र

मुख्‍यमंत्री बिहार ग्राम परिवहन योजना के उद्देश्य

मुख्‍यमंत्री ग्राम परिवहन योजना बिहार का मुख्‍य उद्देश्य राज्‍य के कमजोर व समाज के शोषित तबके को रोजगार प्रदान कर के उनके आर्थिक व सामाजिक स्‍तर में इजाफा करना है।

  • अनुसूचित जाति / जनजाति के लोगों को स्‍वरोजगार से जोड़ना
  • अति पिछड़े वर्ग के लोगों को स्‍वरोजगार से जोड़ना
  • समाज के दबे कुचले लोगों को स्‍वयं का रोजगार करने के लिये प्रोत्‍साहित करना
  • कमजोर तबके के लोगों को व्‍यवसायिक वाहन खरीद के लिये सब्सिडी के रूप में अनुदान प्रदान करना

Bihar Gram Parivahan Yojana के तहत अनुदान की अधिकतम राशि

बिहार ग्राम परिवहन योजना के तहत अनुदान की अधिकतम राशि 1 लाख रूपये है। यदि आप इस योजना के तहत 2 लाख रूपये कीमत का कोई वाहन खरीदते हैं, तो आपको 1 लाख रूपये की सरकारी मदत मिल जाएगी।

वाहन खरीद की यह राशि वाहन की एक्‍स शोरूम कीमत + थर्ड पार्टी बीमा + वाहन टैक्‍स आदि को जोड़ कर मानी जाएगी।

मुख्‍यमंत्री बिहार ग्राम परिवहन योजना Bihar से किस श्रेणीं के वाहन खरीदे जा सकेंगे

मुख्‍यमंत्री बिहार ग्राम परिवहन योजना के तहत केवल व्‍यावसायिक श्रेणीं के ही वाहनों को खरीदा जा सकेगा। ताकि इनका व्‍यावसायिक इस्‍तेमाल करके बेरोजगार नौजवान पैसा कमा सकें।

यही कारण है कि निजी इस्‍तेमाल के लिये और Two Wheeler की खरीद को इस योजना से बाहर रखा गया है।

Gram Parivahan Yojana Bihar Me Awedan Kaise Kare

इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको Bihar Gram Parivahan Yojana Online Application Form 2020 को भर कर स‍बमिट करना होगा।

यदि आप Vahan Kharid Me Sarkari Anudan पाना चाहते हैं, तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके अपना आवेदन Online Submit कर सकते हैं।

आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप सीधे बिहार परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगें।

यहां आपको Gram Parivahan Yojana में आवेदन करने का लिंक दिखाई देगा। अब आप Apply Online for Gram Parivahan Yojana क्लिक करके आगे बढ़ें।

अगले स्‍टेप में आपको बिहार राज्‍य परिवहन की साइट पर खुद को रजिस्‍टर करना है। आप यहां रजिस्‍टर करने के बाद लॉगिन कर पायेंगें।

रजिस्‍टर करने के बाद आप सामने दिख रहे फार्म को भर कर लॉगिन करें और संबंधित योजना का Online Form को भर कर अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दें।

आपके द्धारा आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद जांच की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यदि आप इस योजना के पात्र पाये जाते हैं। तो आप सरकारी सहायता से अपना खुद का व्‍यवसायिक वाहन खरीद पाएंगें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Gram Parivahan Yojana Bihar Me Awedan Kaise Kare | Application form 2020”

  1. आज के इस पोस्ट में आपने बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किए हैं । साथ ही यह खबर उन लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है जो कि नए वाहन खरीदने चाहते हैं। आपको इस बेहद जानकारी के लिए आपको धन्यवाद !!

    Reply

Leave a comment