Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्तीसगढ़ राज्य में नागरिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना का नाम ‘’हमर लैब योजना’’ है।
Hamar Lab Yojana के तहत प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में हमर लैब चालू की जा रही हैं। इन लैब्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक ही छत के नीचे मरीजों की अनेक जांचों की सुविधायें प्रदान की जा रही हैं।
CG Hamar Labs में रोगग्रस्त मरीजों की गुणवत्ता युक्त जांच तथा उचित प्रकार से रोग परीक्षण प्रणाली प्रयोग की जा रही है। शुरूआती चरण में इस योजना को प्रायोगिक रूप से प्रदेश के कुछ चुनिंदा जिलों में लागू करके हमर लैब्स स्थापित की गयी थीं। लेकिन आज इस योजना की कामयाबी को देखते हुये इसे प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ की हमर लैब योजना राज्य की सबसे लोकप्रिय एवं जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक है। यह एक ऐसी योजना है जिसकी चर्चा देश के सभी राज्यों में है। इस योजना की सफलता से प्रभावित होकर देश भर से चिकित्सक व उच्च अधिकारी Hamar Lab Chhattisgrah के बारे में जानकारी लेने के लिये छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं।
CG Hamar Labs Yojana क्या है? हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023
CG Hamar Lab Yojana Kya Hai: हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ के तहत राज्य के मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये सभी जिलों के जिला अस्पतालों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हमार लैब स्थापित की गयी हैं।
इन लैब्स में एक छत के नीचे मरीजों को 120 प्रकार की जांचें 50 रूपये के शुल्क में की जा रही हैं। हमार लैब योजना मुख्यमंत्री भूपेश वघेल की महत्वाकांक्षी योजना है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश वघेल देश के एक मात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनकी योजनाओं की चर्चा पूरे देश में की जाती है। राज्य की एक अन्य योजना नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी योजना पर तो देश के तमाम विशेषज्ञ रिसर्च कर रहे हैं।
इस योजना के तहत राज्य के जिला अस्पतालों में करीब 120 प्रकार की जांचें की जाती हैं तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर फिलहाल 50 प्रकार की जांचों की सुविधा प्रदान की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है आने वाले समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की हमर लैब्स को इतना विकसित कर दिया जायेगा कि इनमें भी जिला अस्पतालों की भांति सभी जांचों की सुविधा मरीजों को प्राप्त हो सकेगी।
Key Highlights of Hamar Lab Yojana
- योजना का नाम – हमर लैब्स योजना
- राज्य – छत्तीसगढ़
- किसने लागू की – मुख्यमंत्री भूपेश वघेल ने
- कब लागू हुई – कोरोना काल से पूर्व
- योजना के लाभार्थी – राज्य के सभी मरीज
- योजना का क्रियान्वयन – राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्धारा
- आधिकारिक वेबसाइट – यहां पर क्लिक करें
हमर लैब्स योजना छत्तीसगढ़ पूरी दुनिया में लोकप्रिय कैसे हुई
Hamar Lab Yojana को छत्तीसगढ़ में एक प्रयोग के रूप में लागू किया गया था। लेकिन इस योजना के परिणाम बेहद सार्थक और चौंकानें वाले रहे। नतीजा यह हुआ कि इस योजना को सभी जिलों में लागू करके जिला व सामुदायिक अस्पतालों में लागू कर दिया गया।
हमर लैब्स में मरीजों का चेकअप व परीक्षण बेहद गुणवत्ता पूर्णं तरीके से अंजाम देने के कारण हमार लैब योजना देश के सभी राज्यों तथा विदेशों में भी लोकप्रिय हो गयी। इस योजना की सफलता से प्रभावित होकर कर्नाटक, राजस्थान, नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स व असम के डॉक्टरों की टीम व अधिकारियों का टीम इस योजना के बारे में जानकारी लेने के लिये छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुकी हैं।
इसके अलावा नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर काम कर रही स्वास्थ्य एजेंसी CDC तथा जपाइगो के साथ साथ पाथ के अधिकारी भी इस योजना की जानकारी लेने के लिये के लिये राज्य का दौरा कर चुके हैं। कुछ समय पहले क्लिंग्टन फाउंडेशन के अधिकारियों ने भी Hamar Labs का दौरा करके इसके क्रियान्वयन व इसके काम करने के तौर तरीकों के बारे में जानकारी हासिल की थी।
- Also Read :
- प्रधानमंत्री सोलर रूफटॉप योजना फार्म कैसे भरा जाता है?
- यूपी फैमिली आईडी क्या है?
- धन्वंतरि मेडिकल स्टोर कैसे खोला जाता है?
Hamar Lab Yojana की मुख्य विशेषतायें
- वर्तमान में हमार लैब CG में 120 प्रकार की जांचों की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिनकी संख्या आने वाले समय में और अधिक बढ़ सकती है।
- छत्तीसगढ़ हमर लैब्स योजना की विशेषता यह है कि इसकी ख्याति विदेशों में भी फैल रही है तथा विदेशी फाउंडेशन तथा विदेशी स्वास्थ्य एजेंसियों की टीमें इस योजना के बारे में पूछताछ करने के लिये राज्य का दौरा कर रही हैं।
- योजना के तहत स्थापित लैब्स में जांच कराने के लिये मरीजों को 50 रूपये से कम खर्च में ही स्वास्थ्य परीक्षण हो जाता है।
- यह लैब्स सभी सरकारी जिला अस्पतालों में स्थापित की गयी हैं।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इन लैब्स को बड़े पैमाने पर स्थापित किया गया है।
- निजी लैब्स में जिन जांचों के लिये मरीज 400-1200 रूपये खर्च करते हैं, वह जांचें Hamar Lab Yojana के तहत 50 रूपये से भी कम खर्च में हो जाती हैं।
- एचबीए1सी जांच की सुविधा भी हमर लैब्स में जल्द प्रदान की जाने की योजना है। यह जांच अभी बड़े अस्पतालों तथा निजी लैब्स में ही उपलब्ध है।
- इस योजना के तहत जिला अस्पतालों की पुरानी लैब्स को ही मोडीफाई करके हमर लैब्स में तब्दील कर दिया गया है। जिससे यह योजना द्रुत गति से लागू हुई है। साथ ही इन लैब्स में जरूरी व एडवांस्ड मशीनें लगायी गयी हैं।
- सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जरूरी जांचों की सुविधा हमर योजना सीजी के तहत प्रदान की जा रही है जिससे मरीजों का छोटी छोटी जांचों के लिये शहर की ओर होने वाला पलायन रूका है।
- हमर लैब्स में पीलिया, लिवर, किडनी, यूरीन टेस्ट, ब्लड ग्रुप, जापानी इंसेफेलाइटिस, हेपेटाइटिस बी, ए, सी तथा हिमेटोलॉजी, बॉयो केमेस्ट्री, सेरेलॉजी तथा माइक्रो बायोलॉजी से संबंधित जांचें न्यूनतम शुल्क लेकर की जा रही हैं।
- इस योजना के लागू होने के बाद से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोगों का नजरिया बदला है और मरीज सरकारी अस्पतालों का रूख करने लगे हैं।
Eligibility Criteria for Hamar Lab Yojana
हमर लैब्स योजना के तहत ऐसे सभी लोग पात्र माने जाते हैं जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में मौजूद हैं तथा किसी रोग से ग्रस्त हैं (भले ही वह दूसरे प्रदेश का मूल निवासी क्यों न हो)
हमर लैब्स योजना का लाभ लेने के लिये जरूरी दस्तावेज
- सरकारी जिला अस्पताल अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्धारा बनाया गया पर्चा
- अपरिहार्य परिस्थितियों में मरीज का आधार नंबर
हमार लैब्स में जांच कैसे करायें
- हमार लैब्स छत्तीसगढ़ में जांच कराने के लिये आपको सबसे पहले जिला चिकित्सालय अथवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर काउंटर से पर्चा बनवाना पड़ेगा।
- पर्चा बन जाने के बाद आप संबंधित बीमारी के बारे में डॉक्टर को बतायें।
- यदि जरूरी हुआ तो डॉक्टर ब्लड टेस्ट तथ अन्य प्रकार की जांच कराये जाने को लिखेगा।
- इसके बाद आप हमर लैब्स जाकर जांच के लिये निर्धारित न्यूनतम शुल्क अदा करके अपनी जांचें करवा सकते हैं।
FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या हमर लैब्स में सभी प्रकार की जांचें की जाती हैं?
हमार लैब्स में फिलहाल 120 प्रकार की जांच की जाती है। आने वाले समय में कुछ और बीमारियों की जांच की सुविधा इन लैब्स के द्धारा प्रदान किये जाने की संभावना है।
यह योजना कब तक लागू रहेगी?
हमर लैब्स स्कीम अब अपना पूर्णं आकार ले चुकी है। अब यह योजना बंद नहीं होगी। बंद हो भी गयी तो सिर्फ इसका स्वरूप बदलेगा।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है? यदि आप हमार लैब योजना सीजी के बारे में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।