जनरल इन्फार्मेशन

[आवेदन] New LPG Gas Agency Ke Liye Apply Kaise Kare | गैस एजेंसी कैसे खोलें

LPG Gas Agency | Apply for LPG Gas Agency | MP Me Gas Agency Kaise Le | LPG Vitarak Chayan | Apply for Chhatisgarh LPG Agency | Apply for Gas Agency in Gujrat | Gas Agency in Rajasthan |

भारत में जो लोग पिछले कई सालों से LPG Gas Agency के लिये Apply करना चाहते थे, उनके लिये 1 बड़ी खुशखबरी है। देश की 3 प्रमुख Oil and Gas कंपनियों ने देश के कई राज्‍यों में नई LPG Gas Agency देने का फैसला किया है। इस‍के लिये lpgvitarakchayan.in ने इन गैस एजेंसियो से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित किये हैं।

LPG Gas Agency in Tamilnadu, New Gas Agency in Rajasthan, Gas Agency in Uttar Pradesh, Gas Agency in Bihar, Gas Agency in Andhra Pradesh आदि से संबंधित सभी नये विज्ञापन LPG Vitarak Chayan की आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिल जाएंगें।

बस आपको इन विज्ञापनों में से किसी ऐसे विज्ञापन पर क्लिक करना है, जिसका संबंध आपके राज्‍य से है। इसके बाद आपको पूरी Detail मिल जाएगी कि कौन से राज्‍य में किन शहरों में नई Gas Agency स्‍थापित की जानी है।

Uttar Pradesh Me LPG Gas Agency Me Avedan Kaise Kare | गैस एजेंसी के लिये आवेदन उत्‍तर प्रदेश

नई गैस एजेंसी के लिये आवेदन 2019

LPG Vitarak Chayan के द्धारा उत्‍तर प्रदेश के कुछ जिलों के लिये नई गैस एजेंसी प्रस्‍तावित हैं। इन गैस एजेंसियों के लिये पहले भी विज्ञापन प्रकाशित करके प्रस्‍ताव आमंत्रित किये जा चुके हैं।

हाल ही में पूर्व प्रकाशित विज्ञापन के संदर्भ में एक शुद्धि पत्र प्रकाशित किया गया है। जिसके अनुसार उत्‍तर प्रदेश के जिला हाथरस के अगसौली में गैस एजेंसी के लिये आवेदन करने की तिथि को – से बढ़ा कर – तक बढ़ा दिया है।

अब हाथरस जिले के अगसौली क्षेत्र के लोग 2022 तक गैस एजेंसी के लिये आवेदन कर सकते हैं।

New LPG Gas Agency Fee | बिहार में नई गैस एजेंसी के लिये आवेदन की फीस

यदि आप बिहार में नई गैस एजेंसी के लिये आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले एलपीजी वितरक चयन की वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले आवेदन के साथ लगने वाले शुल्‍क की जानकारी कर लेनी चाहिए।

उदाहरण के लिये 2019 के तहत एलपीजी गैस एजेंसी के लिये मांगे गये आवेदन के साथ खुली श्रेणीं के तहत 8000 रूपये का शुल्‍क देना पड़ेगा (शुल्‍क ग्रामीण क्षेत्र के लिये)

इसके अलावा OBC श्रेणीं के लोगों को 4000 रूपये, अनुसूचित जाति (SC) के लिये 2500 रूपये तथा अनुसूचित जाति (ST) के लिये आवेदन शुल्‍क 2500 रूपये है (शुल्‍क ग्रामीण क्षेत्र के लिये)

वहीं शहरी क्षेत्रों में लिया जाने वाला शुल्‍क खुली श्रेणीं के लिये 10000 रूपये, ओबीसी के लिये 5000 रूपये तथा एससी / एसटी के लिये 3000 रूपये निर्धारित है। (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लिये आवेदन शुल्‍क वर्ष 2022 के हिसाब से परिवर्तनशील हो सकता है)

ध्‍यान रहे अलग अलग राज्‍यों तथा अलग अलग कंपनियों की आवेदन शुल्‍क की दर अलग अलग हो सकती है।

इसी तरह लगभग सभी राज्‍यों में स्‍थापित की जाने वाली नई गैस एजेंसी के लिये आवेदन शुल्‍क लगभग समान है। इसकी जानकारी आपको एलपीजी वितरक चयन की वेबसाइट पर खुद को रजिस्‍टर करने के बाद Online Application for LPG Vitrak Chayan पर मिल जाएगी।

New LPG Gas Agency के लिये जरूरी पात्रता

  • आवेदक जिस राज्‍य में नई गैस एजेंसी के लिये आवेदन कर रहा है, उसे उस राज्‍य का मूल निवासी होना आवश्‍यक है।
  • जिन आवेदक के पास पहचान संबंधी दस्‍तावेज मौजूद हैं, वह पात्र माना जाएगा।
  • आवेदक के पास गैस एजेंसी कार्यालय के लिये पर्याप्‍त भूमि होना आवश्‍यक है।
  • आवेदक के पास भरे तथा खाली गैस सिलेंडरों को रखने के लिये मानक के अनुरूप गोदाम अथवा गोदाम के निर्मांण के लिये भूमि का होना आवश्‍यक है।
  • आवेदक के पास गैस सिलेंडरों की डिलीवरी के लिये पर्याप्‍त साधन होने जरूरी है।
  • आवेदक का आर्थिक रूप से सक्षम होना जरूरी है।
  • आवेदक किसी भी हाल में बैंक का डिफाल्‍टर नहीं होना चाहिए।

Rules for New Gas Agency 2022 | गैस एजेंसी लगाने के लिये जरूरी नियम

नई गैस एजेंसी के लिये आवेदन करने के इच्‍छुक लोगों को आवेदन करने से पहले किसी भी व्‍यक्ति को गैस एजेंसी पाने के सभी नियमों को पढ़ लेना जरूरी है।

गैस एजेंसी के नियम पूरे देश में लगभग एक समान होते हैं। इसलिये अलग अलग प्रदेशों के हिसाब से नियम तलाश करने की जरूरत नहीं हैं। पूर्वोत्‍तर राज्‍यों तथा जम्‍मू कश्‍मीर के लिये यदि कोई विशेष नियम आता है, तो उसे नियम पुस्तिका में पढ़ा जा सकता है।

गैस एजेंसी से संबंधित नियम पुस्तिका को तीनों प्रमुख तेल व गैस कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइटों iocl.com , ebharatgas.com , bharatpetroleum.in , hindustanpetroleum.com तथा lpgvitarakchayan.in से आसानी से Download की जा सकती है।

चूंकि तीनों गैस कंपनियां अलग अलग हैं, तो गैस एजेंसी से संबंधित सभी नियम भी अलग अलग हो सकते हैं। लेकिन नियम पुस्तिका में दर्ज नियम देश के सभी राज्‍यों के लिये लगभग 1 समान ही होंगे।

Petrol Pump Dealership रखने वाला व्‍यक्ति क्‍या New LPG Gas Agency के लिये Apply कर सकता है

यदि किसी व्‍यक्ति के पास पहले से पेट्रोल पंप डीलरशिप मौजूद है, तो वह व्‍यक्ति भी नई गैस एजेंसी के लिये आवेदन कर सकता है।

क्‍योंकि पेट्रोल पंप चयन और गैस एजेंसी वितरक चयन दोनों अलग अलग हैं। यदि कोई व्‍यक्ति पेट्रोल पंप के साथ साथ गैस एजेंसी भी चलाना चाहता है, तो उसे गैस एजेंसी डीलरशिप मिल सकती है।

बस ऐसे व्‍यक्ति को गैस एजेंसी पाने की सभी शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा। फिर भी यदि कोई दिक्‍कत आती है, तो आप अपने परिवार के किसी अन्‍य सदस्‍य के नाम से New Gas Agency 2022 के लिये आवेदन कर सकते हैं।

New LPG Gas Agency 2022 के लिये सामान्‍य शर्तें

  • तीनों में से कोई भी कंपनी प्रकाशित विज्ञापन को कभी भी और किसी भी समय रदद करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखती है।
  • किसी भी प्रकाशित विज्ञापन को वापस लेने का अधिकार पेट्रोलियम कंपनियों के पास सुरक्षित है।
  • नई गैस एजेंसी से संबंधित विज्ञापन को संशोधित करने, आवेदन की पत्र देने की तिथि को घटाने अथवा बढ़ाने का अधिकार भी पेट्रोलियम कंपनियों के पास है।
  • यदि कोई आवेदक 1 से ज्‍यादा अलग अलग लोकेशन पर गैस एजेंसियां पाना चाहता है, तो उसे अलग अलग लोकेशन के लिये अलग अलग आवेदन करने होंगें।
  • सभी आवेदन एलपीजी वितरक चयन की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन सबमिट किये जाएंगें।
  • आवेदक आवेदन पत्र के साथ जो भी जानकारी देगा, यदि वह किसी भी स्‍तर पर गलत अथवा झूठ से प्रेरित पाई जाती है, तो आवेदन को बिना कोई कारण बताये निरस्‍त करने का अधिकार पेट्रोलियम कंपनियों के पास है।
  • आवेदक यदि असत्‍य जानकारी देकर गैस एजेंसी ड्रिस्ट्रिब्‍यूटरशिप पा लेता है, तो भी उसकी डिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप भविष्‍य में कभी भी निरस्‍त की जा सकती है।
  • नई गैस एजेंसी से संबंधित सभी पत्राचार एलपीजी वितरक चयन की वेबसाइट पर पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्‍यम से ही किया जाएगा।
  • एलपीजी गैस एजेंसी से संबंधित कोई भी सूचना पंजीकृत मोबाइल नंबर पर SMS भेज कर दी जाएगी।
  • गैस एजेंसी के लिये किया जाने वाला आवेदन सिर्फ ड्रिस्‍ट्रीब्‍यूटरशिप के लिये होगा। नौकरी आदि के लिये नहीं।
  • यदि अंग्रेजी भाषा के विज्ञापन में कोई असंगति पाई जाती है, तो स्‍थानीय भाषा में विज्ञापन प्रकाशित करा कर उस असंगति को दूर किया जाएगा।
  • पेट्रोलियम कंपनियां गैस एजेंसी चलाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की निश्चित आय अथवा लाभ की कोई गारंटी नहीं देती हैं। यह एक विशुद्ध प्रकार का व्‍यवसाय है, जिसे संचलक को अपने कौशल से निखार कर लाभ की ओर ले जाना होगा।
  • यदि आवेदक भूल वश आवेदन के दौरान अतिरिक्‍त धनराशि दे देता है, तो उसे लौटाने के लिये पेट्रोलियम कंपनियां उत्‍तरदायी नहीं होंगी।

LPG Vitarak Chayan Registration Kaise Kare 2022 | एलपीजी वितरक चयन पर रजिस्‍टर कैसे करें

New LPG Gas Agency पाने के लिये आपको सबसे पहले खुद को LPG Vitarak Chayan पर रजिस्‍टर करना होगा।

आप जैस ही एलपीजी वितरक चयन की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो आपको Sign In करने को बोला जाएगा।

एलपीजी वितरक चयन रजिस्ट्रेशन

यदि आप एलपीजी वितरक चयन पर पहले से रजिस्‍टर्ड नहीं हैं, तो आप Online Application for Selection of LPG Vitarak पर तुरंत Register करें।

इस पर रजिस्‍टर करना बहुत ही आसान है। सामने दिख रहे बॉक्‍स में Register लिंक पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद आपके सामने New Registration फार्म खुल कर आ जाएगा। जिसे आपको पूरा भरना है।

फार्म भरने के बाद आपको कैप्‍चा डाल कर फार्म में OTP पायें पर क्लिक करना है। ओटीपी मोबाइल पर आते ही, आप उसे फार्म में भरें और फिर सबमिट कर दें।

इतना करते ही आप एलपीजी वितरक चयन पर रजिस्‍टर्ड हो जाएंगें। अब आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर सकते हैं।

नई एलपीजी गैस एजेंसी के लिये आवेदन कैसे करें

गैस एजेंसी के लिये नये विज्ञापन 2022

एलपीजी वितरक चयन पर रजिस्‍टर्ड हो जाने के बाद जैसे ही मोबाइल नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करेंगें।

तो आप सीधे Advertisement for Selection of LPG Distributor वाले पेज पर पहुंच जाएंगें। यहां आपको नई गैस एजेंसी से संबंधित सभी विज्ञापन दिखाई पड़ेंगे।

इन विज्ञापनों के ठीक आगे pdf फाइल भी नजर आएगी, जिसे डाउनलोड करके आवेदन करने से पहले आपको पढ़ना होगी।

अब यहां पूरा फार्म भरें

यह विज्ञापन कई राज्‍यों के हो सकते हैं। इसलिये आपको अपने राज्‍य से संबंधित विज्ञापन पर क्लिक करना होगा। विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद आप सीधे New Gas Agency Application Form पर पहुंच जाएंगें।

आपको यही फार्म पूरी तरह भर कर सब‍मिट करना है। फार्म सबमिट होने के बाद आप अपने शहर की गैस एजेंसी पाने की दौड़ में शामिल हो जाएगें।

यदि आपका आवेदन पत्र पात्रता संबंधी शर्तों पर खरा उतरता है, तो आपका चयन होने होने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।

Also Read :

Rate this post

This post was last modified on April 29, 2022

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023