Gas Connection Subsidy Yojana Haryana Me Avedan Kaise Kare | हरियाणा गैस सब्सिडी

Gas Connection Subsidy Yojana | Haryana Khaki Ration Card Gas Connection Subsidy Yojana | Haryana Khaki Ration Card LPG Gas Connection Subsidy Yojana | Gas Connection Subsidy Yojana Haryana for OPH Card Holders |

Gas Connection Subsidy Yojana Haryana Me Awedan Kaise Kare Hindi Me
हरियाणा एलपीजी गैस कनेक्शन सब्सिडी योजना

हरियाणा में केंद्र सरकार की LPG Gas Connection से संबंधित योजनाओं से इतर 1 अलग ही योजना चलाई जा रही है। जिसका नाम Gas Connection Subsidy Yojana Haryana है।

यह योजना हरियाणा के Khaki Ration Card के लिये है। इस योजना के तहत खाकी राशनकार्ड धारी लोग गैस सब्सिडी योजना के तहत गैस कनेक्‍शन ले सकते हैं और हरियाणा राज्‍य के द्धारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।

LPG Gas Connection Subsidy Yojana Haryana के तहत Khaki Ration Card रखने वाले लोगों को राज्‍य सरकार की ओर से अधिकतम 1600 रूपये की सहायता प्रदान की जाती है।

यह सहायता नया गैस कनेक्‍शन लेने के लिये दी जाती है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से OPH Card Holders को गैस कनेक्‍शन के लिये सरकारी मदत मिल जाती है।

जिसकी वजह से खाकी राशन कार्ड धारकों को गैस कनेक्‍शन लेने पर केवल 633 रूपये ही खर्च करने पड़ते हैं।

Gas Connection Subsidy Yojana हरियाणा के मुख्‍य उद्देश्य

हरियाणा के सभी OPH Card Holders के परिवारों को सस्‍ती दर पर LPG Gas Connection उपलब्‍ध कराना और उन्‍हें Subsidy प्रदान करना।

हरियाणा में लगभग 70 हजार OPH Card Holders हैं, जिनके पास अभी तक गैस कनेक्‍शन की सुविधा मौजूद नहीं है। इन सभी को गैस कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराना।

गैस कनेक्‍शन देकर लकड़ी जलाने से होने वाले कार्बन उत्‍सर्जन में कमी लाने के प्रयास करना।

Haryana Gas Connection Subsidy Yojana के नियम एवं शर्तें

  • (1) सरकार OPH Ration Card Holders को 1600 रूपये की सब्सिडी देगी। जिससे आवेदन करने वाला व्‍यक्ति गैस कनेक्‍शन लेते समय गैस सिलेंडर तथा रेगुलेटर की खरीद करेगा।
  • (2) इसके अलावा खाकी राशन कार्ड धारक को गैस कनेक्‍शन लेते समय 633 रूपये की धनराशि स्‍वयं खर्च करनी होगी। इस राशि में गैस की किताब, सुरक्षित हौज पाइप तथा इंस्‍टलेशन तथा एडमिनिस्‍ट्रेशन चार्ज का खर्च भी शामिल है।
  • (3) ‘मिटटी के तेल मुक्‍त हरियाणा’ योजना के फंड में 8 करोड़ रूपये की धनराशि बच गयी है। इन्‍हीं 8 करोड़ रूपयों से हरियाणा सरकार राज्‍य को लोगों को 1600 रूपये प्रति व्‍यक्ति के आधार पर एलपीजी गैस कनेक्‍शन योजना चला रही है।
  • (4) जब इस फंड की यह धनराशि खर्च हो जाएगी तब हरियाणा सरकार इस योजना को बंद कर सकती है, या फिर किसी अन्‍य फंड से इसे आगे भी चला सकती है।
  • (5) Khaki Ration Card धारक यानि अन्‍य प्राथमिक परिवारों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • (6) हरियाणा सरकार की ओर से LPG Gas वितरकों को एक CD उपलब्‍ध करा दी गयी है। जिसमें राज्‍य के सभी OPH Ration Card Holders का डाटा मौजूद है।
  • (7) अब जैसे ही राज्‍य का कोई भी OPH Ration Card Holder एलपीजी गैस कनेक्‍शन सब्सिडी योजना में आवेदन करता है, तो कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराने की पूरी जिम्‍मेदारी एलपीजी वितरक की बनती है।
  • (8) इस समय यह योजना पूरे राज्‍य में प्रभावी है और कोई भी ओपीएच राशन कार्ड रखने वाला व्‍यक्ति इस योजना से संबंधित फार्म को भर कर आवेदन कर सकता है।
  • (9) इस योजना में आवेदन करने वाले व्‍यक्ति को नया अपडेटेड KYC Form भरना होगा। योजना से संबंधित सभी फार्म राज्‍य के कॉमन सर्विस सेंटर्स और जिला खाद्ध एवं पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय तथा खाद्ध विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है।
  • (10) इस फार्म को ऑनलाइन डाउनलोड करके भी भरा जा सकता है और गैस कंपनी में जमा किया जा सकता है।
  • (11) Haryana Gas Connection Subsidy Yojana 26-01-2019 तक ही प्रभावी रहेगी। इस अवधि के दौरान राज्‍य सभी Khaki Ration Card धारकों को कनेक्‍शन उपलब्‍ध करा दिये जाएंगें।
  • (12) आवेदनकर्ता जब अपना फार्म किसी गैस एजेंसी मे जमा करेगा तो उस एजेंसी को को रसीद मुहर लगा कर आवेदक को वापस करनी होगी।
  • (13) आवेदनकर्ता जिस गैस कंपनी में अपना आवेदन सबमिट करेगा, उस गैस कंपनी को पात्र परिवार की जांच 1 सप्‍ताह के भीतर करनी होगी और गैस कनेक्‍शन भी निर्गत करना होगा।
  • हरियाणा एलपीजी गैस कनेक्‍शन सब्सिडी योजना के लिये जरूरी पात्रता
  • इस योजना में उन सभी परिवारों को शामिल किया गया है, जिस परिवार की मुखिया महिला है और उसके नाम पर OPH Ration Card है।

एलपीजी गैस कनेक्‍शन सब्सिडी योजना हरियाणा के के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • (1) OPH यानि अन्‍य प्राथमिक परिवार खाकी राशन कार्ड की छाता प्रति संलंग्‍न करें।
  • (2) खाकी राशन कार्ड धारी परिवार के सभी व्‍यस्‍क सदस्‍यों के आधार कार्ड की छाया प्रति संलंग्‍न करें
  • (3) बैंक पासबुक की छाया प्रति
  • (4) आवेदक का नवीनतम फोटोग्राफ

Gas Connection Subsidy Yojana Haryana Me Awedan Kaise Kare | हरियाणा एलपीजी गैस सब्सिडी योजना

हरियाणा में Gas Connection Subsidy Yojana के तहत सभी आवेदन ऑफलाइन ही स्‍वीकार किये जा रहे हैं। इस योजना में आवेदन करना बेहद आसान है।

आपको सबसे पहले कॉमन सर्विस सेंटर, जिला खाद्ध एंव पूर्ति नियंत्रक के कार्यालय से अथवा सीधे खाद्ध विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से एलपीजी गैस कनेक्‍शन योजना हरियाणा का फार्म डाउनलोड करके भरना है।

हरियाणा एलपीजी गैस कनेक्‍शन सब्सिडी योजना का KYC फार्म इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करें

फार्म हाथ में आ जाने के बाद इसे ठीक ठीक भरें और फिर सभी जरूरी दस्‍तावेजों को फार्म के साथ संलंग्‍न करने के बाद अपनी नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर जमा कर दें।

जिसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच एलपीजी वितरक के द्धारा की जाएगी और फिर पात्र पाये जाने पर 1 सप्‍ताह के भीतर आपको नया गैस कनेक्‍शन दे दिया जाएगा।

Also Read :

उज्‍जवला योजना में आवेदन कैसे करें?

मेरी फसल मेरा ब्‍यौरा हरियाणा क्‍या है?

जागृति विहार योजना से खुद के लिये घर कैसे लें?

मेथेनॉल कुकिंग स्‍टोव योजना का लाभ कैसे उठायें?

Image Credit – Pixabay & Developed by Kanafusi

Rate this post

Spread the love

Leave a comment