पीएम योजना

New Petrol Pump Ke Liye Awedan Kaise Kare | नये पेट्रोल पंप के लिये आवेदन

New Petrol Pump Ke Liye Awedan Kaise Kare | How to Apply For Petrol Pump | How To Apply For Petrol Pump Dealership in India | Petrol Pump Dealership 2018 | Petrol Pump Ke Liye Kitni Jageh Chahiye |

पेट्रोल पंप डीलरशिप 2018

भारत में जो लोग नया रोजगार शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, उनके लिये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। यह खुशखबरी New Petrol Pump लगाने से सबंधित है।

देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने पूरे भारत में New Petrol Pump Dealership 2018 के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं।

हाल ही में Bharat Petrol Pump dealership Advertisement 2018, Hindustan Petrol Pump dealership Advertisement 2018 तथा Indian Oil Petrol Pump dealership Advertisement 2018  को नये पेट्रोल पंप चयन के लिये विज्ञापन प्रकाशित किये गये हैं।

इन सभी विज्ञापनों को petrolpumpdealerchayan.in की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

New Petrol Pump Dealership योजना के तहत पूरे देश में विभिन्‍न जिलों में पेट्रोल पंप लगाने के लिये प्रस्‍ताव आमंत्रित किये गये हैं।

Petrol Pump Dealership योजना 2018 के तहत पूरे देश में 9367 नये पेट्रोल पंप खोले जाएंगें। आप Apply For New Petrol Pump के लिये 24 दिसंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

New Petrol Pump Ke Liye Awedan मांगें जाने की घोषणा कब हुई

कुछ दिन पहले Indian Oil के भवन में एक पत्रकार वार्ता आयोजित हुई थी। जिसमें बताया गया कि भारत में नये पेट्रोल पंप स्‍थापित कराने के लिये आवेदन पत्र मांगें जाने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है।

जो लोग रिटेल बिक्री के लिये पेट्रोल पंप लगाना चाहते हैं, वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

कार्यकारी निदेशक IOCL अरूण कुमार गंजू ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों की सुविधा के लिये नये पेट्रोल पंप के लिये आवेदन की प्रक्रिया को तीसरे पक्ष का सहयोग लेकर पूरी तरह Online कर दी गयी है।

नये पेट्रोल पंपों के आवंटन से संबंधित नियमों को भी पहले से अधिक आसान बनाया गया है। जिन लोगों के पास खुद की जमीन है या फिर जिनके पास खुद की जमीन नहीं है, वह भी नये पेट्रोल पंप के लिये आवेदन कर सकते हैं।

इस बार नये लोगों के साथ साथ पुराने पेट्रोल पंप संचालक भी नया पेट्रोल पंप लगाने के लिये आवेदन कर सकते हैं। यह सब नियमों में ढील देने की वजह से संभव हो पाया है।

New Petrol Pump Dealership 2018 बारे कुछ खास बातें अवश्‍य जानें

Petrol Pump Dealership 2018 के लिये 2 तरह के आवेदन पत्र मांगें गये हैं। जिनमें पहली है सामान्‍य श्रेणीं। जिसके अंतर्गत शहरी सीमा क्षेत्र के अंदर हाइवे पर नये पेट्रोल पंप स्‍थापित किये जाएंगें।

दूसरी श्रेणीं ग्रामीण रिटेल आउटलेट की है। जिसके अंतर्गत शहरी सीमा क्षेत्र के बाहर हाइवे पर पेट्रोल पंप स्‍थापित किये जाने की योजना है।

दोनों ही दशाओं में आवेदक के पास खुद की अथवा पटटे की जमीन होना जरूरी है। साथ ही Petrol Pump Ke Liye Awedan करने वाला व्‍यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहिए।

New Petrol Pump Dealership के लिये जरूरी पात्रता

(1) आवेदनकर्ता आर्थिक रूप से मजबूत होना चाहिए।

(2) आवेदनकर्ता के पास खुद की अथवा पटटे की भूमि होना चाहिए।

(3) आवेदनकर्ता का भारतीय नागरिक होना आवश्‍यक है।

(4) आवेदनकर्ता का आयकर नियम 1 के अनुसार भारत में आवास होना आवश्‍यक है।

(5) आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

(6) आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(7) आवेदक के पास आयु प्रमाणित करने के लिये हाई स्‍कूल की अंकतालिका अथवा जन्‍म प्रमाण पत्र होना आवश्‍यक है।

(8) आवेदक की शैक्षिक योग्‍यता कम से कम हाई स्‍कूल उत्‍तीर्ण होनी चाहिए। यह परीक्षा राज्‍य अथवा केंद्रीय बोर्ड के अधीन द्धारा आयोजित बोर्ड परीक्षा उत्‍तीर्ण होनी चाहिए।

New Petrol Pump Dealership के लिये जरूरी नियम

आवेदक भारत का नागरिक होना जरूरी है। भारतीय नागरिक उसे माना जाता है, जो पिछले वित्‍तीय वर्ष में कम से कम 182 दिन अथवा उससे ज्‍यादा समय से भारत में रह रहा हो।

ऐसे व्‍यक्ति आयकर के नियमों के मुताबित भारतीय नागरिक ही माने जाते हैं। फिर चाहे वह किसी भी देश का निवासी क्‍यों न हो?

182 दिनों तक भारत में रहने वाला व्‍यक्ति निवासी और 182 दिनों से कम अवधि तक भारत में रहने वाला व्‍यक्ति को अनिवासी माना जाएगा। तथा कोई भी अनिवासी पेट्रोल पंप डीलरशिप के लिये आवेदन करने के लिये सक्षम नहीं होगा।

Petrol Pump Ke Liye Kitni Jageh Chahiye | नये पेट्रोल पंप के लिये भूमि संबंधी नियम व शर्तें

जिन लोगों के पास 19 साल 11 महीने का पटटा है, लीज वाली ऐसी भूमि तेल कंपनियों के द्धारा जारी विज्ञापन की शर्तों को पूरा करती है। ऐसे लोगों को ग्रुप 1 में रखा जाएगा।

ऐसे आवेदक जिनके पास न्‍यूनतम 19 साल 11 माह का पटटा है और उसका पक्‍का दीर्घकालीन पटटे का प्रस्‍ताव हो और वह तेल कंपनियों के विज्ञापन की शर्तों पर खरी उतरती हो। ऐसे भूमि के स्‍वामी को ग्रुप 2 में रखा जाता है।

ग्रुप 3 में ऐसे आवेदकों को शामिल किया जाएगा। जिन्‍होंनें आवेदन में भूमि प्रस्‍तावित नहीं की है।

ग्रुप 3 के आवेदकों का चयन तभी संभव होगा जब ग्रुप 1 व 2 से किसी का चयन उस पेट्रोल पंप के लिये किया जाना संभव नहीं होगा।

जब कोई आवेदनकर्ता Petrol Pump के लिये आवेदन कर रहा है। तो आवेदन करते समय भूमि होना आवश्‍यक है।

जो आवेदनकर्ता ग्रुप 1 में आते हैं, उन्‍हें भूमि के मालिकाना हक को प्रमाणित करने के निम्‍न दस्‍तवेज अनिवार्य रूप से प्रस्‍तुत करने होंगे।

  • खसरा खतौनी या उसके समतुल्‍य कोई भी अन्‍य साक्ष्‍य
  • स्‍वामित्‍व / ट्रांसफर डीड का दस्‍तावेज
  • पंजीकृत बिक्री विलेख अथवा पंजीकृत उपहार विलेख
  • सरकारी अथवा अर्द्धसरकारी निकायों द्धारा जारी किया गया आवंटन पत्र

आवेदक यह सुनिश्चित करेगा कि उसके द्धारा प्रस्‍तावित की गयी भूमि की माप तेल कंपनियों के मानक के अनुरूप है।

  • उसके द्धारा प्रस्‍तावित की गयी जमीन अधिग्रहण के दायरे में न हो।
  • प्रस्‍तावित भूमि पर आवेदक का कब्‍जा हो अथवा इज ऑफ रॉ लाइन कब्‍जा हो।
  • रॉ और प्रस्‍तावित प्‍लॉट के बीच किसी प्रकार की सरकारी जमीन नहीं होनी चाहिए।

How Much Does it Cost to Open a Petrol Pump | पेट्रोल पंप लगाने का खर्चा

एक Petrol Pump Lagane Ka Kharcha क्‍या होता है? आइये विस्‍तार से जानें –

(1) जिस स्‍थान पर पेट्रोल पंप स्‍थापित किया जाना है, वहां पर बाउंड्री / कंपाउंड वॉल होने में खर्च होता है।

(2) पेट्रोल टैंक, डिस्पिेंसिंग युनिटस, साइनेज तथा ऑटोमेशन आदि पर व्‍यय होता है।

(3) कैनॉपी पर कारपोरेशन की आवश्‍यक्‍तानुसार खर्च होता है।

(4) ड्राइव वे पर खर्च होता है।

(5) हवा भरने के लिये इलेक्‍ट्रानिक गेज सहित कम्‍प्रेशर लगाने पर पैसा खर्च होता है।

(6) पेट्रोल पंप पर जैनरेटर तथा इन्‍वर्टर लगाने पर खर्च करना होता है।

(7) सेल्‍स ऑफिस, यार्ड लाइटिंग, पानी का कनेक्‍शन, बिजली के कनेक्‍शन, टॉयलेट, स्‍टोर रूम तथा इलेक्ट्रिकल रूम बनाने पर खर्चा होता है।

(8) इस प्रकार के सभी खर्च डीलर / कारपोरेशन के द्धारा ही उठाये जाते हैं।

New Petrol Pump Ke Liye Awedan Kaise Kare | नये पेट्रोल पंप के लिये आवेदन

New Petrol Pump Ke Liye Online Awedan करने के लिये आपको सबसे पहले petrolpumpdealerchayan.in की वेबसाइट पर जाना होगा।

आप जैसे ही पेट्रोल पंप चयन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाते हैं, तो सबसे पहले आपको Login अथवा Register करने के लिये बोला जाता है।

यदि आप इस वेबसाइट पर पहले से Registered नहीं हैं, तो रजिस्‍टर पर क्लिक करें। जिसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा पैनकार्ड भरना है और फिर कैप्‍चा बॉक्‍स में दिख रही संख्‍याओं को भर कर फार्म सबमिट करना है।

  • इतना करते ही आप आपका OTP जैनरेट हो जाएगा, जो आपके द्धारा अंकित किये गये मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • ओटीपी प्राप्‍त करने के बाद आपको OTP को फार्म में भरना है और फिर फार्म सबमिट कर देना है।
  • इतना करते ही आप इस वेबसाइट पर रजिस्‍टर हो जाएंगें। लेकिन इसके बाद भी आप लॉगिन करने में सक्षम नहीं होंगें।
  • इसलिये आप अब अपनी ईमेल आईडी को ओपन करें और पेट्रोल पंप चयन वाली वेबसाइट से आये मेल को खोलें।
  • यहां आपको बताया जाएगा कि आप रजिस्‍टर्ड हो चुके हैं और आपको एक पासवर्ड भी दिखाई देगा।

जिसके इस्‍तेमाल से आप पेट्रोल पंप चयन की वेबसाइट में लॉगिन सेक्‍शन में प्रयोग कर पाएंगें। लॉग इन करने के बाद आप New Petrol Pump Ke Liye Online Apply कर सकते हैं।

कंपनी व राज्य चुनें

यहां आपको एक Form दिखाई देगा जिसमें आपको सबसे पहले Company Select करनी है और उसके बाद State का चुनाव करना है। इतना करने के बाद आपको संबंधित कंपनी का मौजूदा विज्ञापन दिखाई देने लगेगा।

संबंधित कंपनी का मौजूदा विज्ञापन

इसके बाद आप विज्ञापन की View Details पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके सामने पूरे राज्‍य में New Petrol Pump जिन जिलों में लगाये जाने है, उसकी लिस्‍ट आ जाएगी।

अब अपने जिले का चयन करें

अब आप जिस जिले के लिये Online Apply करना चाहते हैं। उस पर Apply Now करें। जिसके बाद आपको एक फार्म दिखाई पड़ेगा, जहां आपको अपनी Personal Information भरनी है।

यहां व्यक्तिगत जानकारी भरें

पूरा जानकारी सही सही भरने के बाद आपको अपनी फोटो अपलोड करनी हैं और अपने हस्‍ताक्षर भी अपलोड करने हैं और फिर फार्म को सबमिट कर देना है। इतना करते ही आप सफलता पूर्वक अपना आवेदन सबमिट कर लेंगें।

अब फोटो और हस्ताक्षर करके फार्म सबमिट करें

जिसके बाद संबंधित तेल व गैस कंपनी आपके द्धारा प्रस्‍तुत किये गए आवेदन पर विचार करना प्रारंभ कर देगी। यदि आपका आवेदन पत्र चयनित हो जाता है तो अपका नाम लगी ड्रा में शामिल कर लिया जाएगा।

Also Read :

Image Credit – Pixabay Free Image & Developed by Kanafusi

Rate this post

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023