Eshram Card कैसे बनायें | ई श्रम कार्ड खुद कैसे बनायें – ई श्रम कार्ड अपडेट / डाउनलोड / दस्‍तावेज

Eshram Card in Hindi : आज हम आपको ई-श्रम कार्ड से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं। आज की इस पोस्‍ट में हम आपको बतायेंगें कि Mobile Se Eshram Card Kaise Banaye साथ इससे जुड़ी कुछ महत्‍वपूर्णं Information भी देंगे।

Eshram Card पिछले एक वर्ष में असंगठित क्षेत्र के कामगार / मजदूरों आदि के लिये बहुत जरूरी दस्‍तावेज बन कर उभरा है। इस कार्ड को बनवा लेने के बाद केंद्र सरकार देश की विभिन्‍न राज्‍य सरकारों के साथ मिल कर लोगों के खाते में भरण पोषण भत्‍ते के तहत कुछ धनराशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर कर रही है।

इसके अलावा ई श्रम कार्ड धारकों को केंद्र व राज्‍य सरकारों की जन कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा रहा है। मसलन पीएम मानधन योजना, पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना आदि

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Eshram Card Registration | How to Apply for E Shram Card 2023 | 2 मिनट में मोबाइल से श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं | ई श्रम कार्ड कैसे बनायें UP | ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन उप आदि के विषय में Step by Step जानकारी दे रहे हैं। कृप्‍या पोस्‍ट को अंत‍ तक पढ़ कर जरूरी जानकारी हासिल करें।

Eshram Card क्‍या है – ई श्रमिक कार्ड 2023 क्‍या है? ई श्रम कार्ड की पूरी जानकारी

ई श्रम कार्ड क्‍या है व उसे बनाने की पूरी जानकारी

What is eshram card in Hindi : जब से श्रमिक कार्ड को भारत सरकार ने लांच किया है, तब से पूरे देश में इस ई श्रमिक कार्ड की चर्चा है। असं‍गठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर बड़ी संख्‍या में इस कार्ड को बनवा कर योजनाओं के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता पा रहे हैं।

ई श्रम कार्ड एक प्रकार का पहचान पत्र है, जो ऐसे श्रमिकों को बना कर दिया जाता है, जो EPFO व ESIC के सदस्‍य नहीं हैं।

ई श्रम कार्ड के जरिये भारत सरकार असंगठित क्षेत्रों के कामगार / मजदूरों का पूरा डेटा जुटा रही है। स्‍ट्रीट वेंडर, घरेलू कामगार, कृषि क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक, प्रवासी श्रमिकों आदि का पूरा डेटाबेस eshram card के तहत तैयार किया जा रहा है।

इस डेटाबेस में दर्ज मजदूरों को केंद्र व राज्‍य सरकारों की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर प्रदान किया जा रहा है, साथ ही भत्‍ते के रूप में 500 रूपये महीने की धनराशि भी प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत कुछ राज्‍य श्रमिकों के खाते में भत्‍ता पहुंचानें का का कार्य कर रहे हैं, तो वहीं कुछ राज्‍य ऐसे भी हैं जो अपने स्‍तर पर भत्‍ता नहीं देते हैं।

फिलहाल इस उम्‍मीद में कि उन्‍हें भी कभी न कभी 500 रूपये महीना भरण पोषण भत्‍ता प्राप्‍त होगा, वह ई श्रम कार्ड बनवा रहे हैं।

Key Highlights of Eshram Card

  • योजना का नाम – श्रमिक कार्ड योजना
  • किसने लागू की – भारत सरकार ने
  • कब लागू हुई – 2021 में
  • योजना का स्‍टेटस – Active
  • लाभार्थी वर्ग – असंगठित क्षेत्र के कामगार
  • आधिकारिक वेबसाइट – eshram.gov.in

Eshram Card मोबाइल से खुद कैसे बनायें – ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन 2023

e-shram card apply online के इस भाग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर बैठे मोबाइल से ई श्रमिक कार्ड कैसे बनायें आसानी से – तो चलिये शुरू करते हैं e shram card Registration Process. यदि आप अस‍ंगठित क्षेत्र के मजदूर हैं और आप श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको ई श्रम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा।

ई श्रम कार्ड बनवाने के लिये रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत आसान है, इसे कोई भी व्‍यक्ति घर बैठे बैठे मोबाइल से भी कर सकता है। यदि आप नीचे दिये जा रहे Process को ठीक से पढ़ेंगे, तो आप भी बहुत आसानी से ई श्रम कार्ड 2023 बना लेंगें।

ई श्रम कार्ड पंजीकरण प्रथम चरण
  • क्लिक करते ही Next Page खुलता है। जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना है। लेकिन ध्‍यान रहे आप जो मोबाइल नंबर यहां डालने जा रहे हैं, वह आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
  • इसके बाद आपको कैप्‍चा में दिखाई दे रहे लैटर्स को Fill करना है।
  • फिर आपको यह बताना है कि आप EPFO तथा ESIC के मेंबर हैं अथवा नहीं।
  • इसके बाद आप Send OTP के बटन पर Click करें।
  • इतना करते ही आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। जिसे आपको सामने दिखाई दे रहे Box में Enter करना है।
दूसरे चरण में आधार नंबर डालें
  • OTP वेरीफाई होती ही नया पेज खुलता है। इसमें आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर डालना है।
  • इसके बाद पुन: कैप्‍चा कोड Enter करना है तथा नियम व शर्तो पर सहमति I Agree के सामने दिखाई पड़ रहे बॉक्‍स में टिक मार्क करके देनी है व सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक बार फिर OTP आता है, जिसे आपको Next Page में भरना है और फिर Get Started पर क्लिक करना है।
श्रमिक कार्ड ऑनलाइन एप्‍लीकेशन फार्म
  • इतना करते ही Eshram card online application form खुल कर सामने आ जाता है। जिसमें कुछ प्रारंभिक सूचनायें आधार कार्ड के द्धारा उठा ली जाती हैं।
  • इसके बाद आपको Continue to enter other details पर Click करके आगे बढ़ना है।
E-shram Card Online Form
  • अब आपको ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन फार्म भरना है।
  • सबसे पहले आप अपनी पर्सनल सूचनायें Fill करें।
  • अपना अल्‍टरनेट मोबाइल नंबर इंटर करें।
  • ईमेल एड्रेस डालें।
  • वैवाहिक स्थिति का चयन करें।
  • पिता का नाम इंटर करें।
  • अपनी सोशल कैटेगरी का चयन करें।
  • यदि आप ओबीसी / एससी / एसटी वर्ग से हैं तो जाति प्रमाण पत्र की स्‍कैन कॉपी अपलोड करें।
  • अपना ब्‍लड ग्रुप बतायें।
  • विकलांग हैं अथवा नहीं इसकी जानकारी दें।
  • इसके बाद आपको नॉमिनी डीटेल्‍स भरनी है।
  • नॉमिनी डीटेल्‍स भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आप ई श्रम कार्ड फार्म के दूसरे चरण पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आपको अपना स्‍थायी तथा अस्‍थायी पता भरना है और Next बटन पर क्लिक करना है।
  • अगला पेज में आपको अपनी Education Qualification दर्ज करनी हैं। यहां आप अपनी Qualification संबंधी पूरी जानकारी भरें और Next बटन पर Click करें।
  • अगला पेज ओपन होते ही आपको Occupation and Skills संबंधी जानकारी भरनी है। यहां आप अपने व्‍यवसाय तथा उससे जुड़ी योग्‍यता की जानकारी भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अब आप फार्म के अंतिम चरण में पहुंच गये हैं। यहां आप अपनी Bank Details को Enter करें।
  • सबसे पहले अपना नाम भरें।
  • बैंक खाता संख्‍या डालें।
  • आईएफएसी कोड इंटर करें।
  • बैंक शाखा का चयन करें।
  • अंत में भरे गये फार्म को सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर दें।
  • इतना करते ही आप मोबाइल से ई श्रम कार्ड के लिये एप्‍लाई कर कर लेते हैं।
  • कुछ समय बाद आपके ई श्रम कार्ड आवेदन पत्र की जांच की जाती है और सब कुछ सही पाये जाने के बाद आपको ई श्रम कार्ड बना कर दे दिया जाता है।

ई श्रम कार्ड बनवाने के लिये जरूरी दस्‍तावेज क्‍या हैं

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर
  • ई मेल एड्रेस
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक की फोटो कॉपी आदि

ई श्रम कार्ड के फाएदे क्‍या हैं

E-shram Card Benefits in Hindi – ई श्रम कार्ड 2023 के अनेक लाभ हैं, जिन्‍हें क्रमबद्ध रूप से नीचे बताया जा रहा है।

  • E-shram Card Yojana के तहत असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों / कामगारों का राष्‍ट्रव्‍यापी डेटा बेस तैयार हो जायेगा। जिससे सरकार के पास मजदूरों के लिये योजनायें बना कर उन्‍हें लाभान्वित करना आसान होगा।
  • प्रत्‍येक श्रम कार्ड होल्‍डर को 2 लाख रूपये का Insurance Cover प्राप्‍त होता है।
  • कुछ राज्‍यों में मजदूरों को 500 रूपये मासिक भत्‍ता भी प्रदान किया जा रहा है।
  • ई श्रम कार्ड के जरिये आप ऑनलाइन रोजगार पोर्टल के जरिये रोजगार भी पा सकते हैं।
  • केंद्र व विभिन्‍न राज्‍यों के श्रम विभाग के द्धारा चलाई जा रहीं श्रमिक योजनाओं का लाभ Eshram Card धारकों को दिया जाता है।
  • दिहाड़ी मजदूर, रेहड़ी पटरी वाले, घर में काम करके अपनी सेवायें देने वाले, कल कारखानों में काम करने वाले, रिक्‍शा चलाने वाले, ई-रिक्‍शा ड्राइवर, निर्मांण साइटस पर काम करने वाले, रंगाई पुताई करने वाले मजदूर इस श्रम कार्ड को बनवा सकते हैं।
  • Also Read :
  • आरबीआई का कार्ड टोकनाइजेशन सिस्‍टम क्‍या है?
  • राजस्‍थान जन आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनायें?
  • मोबाइल से डिजिटल हेल्‍थ कार्ड कैसे बनता है?

ई श्रम पोर्टल में लॉगिन कैसे किया जाता है

EShram Portal में Login करने के लिये आपके पास आधार कार्ड से लिंक Active Mobile Number होना जरूरी है। आप आधार लिंक मोबाइल नंबर के जरिये Get OTP पर क्लिक करके Login प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।

ई श्रम कार्ड को कौन नहीं बनवा सकता है – ई श्रम कार्ड के लिये अयोग्‍य व्‍यक्ति 2023

  • इनकम टैक्‍स जमा करने / टीडीएस भरने वाले लोग eshram card बनवाने के लिये पात्र नहीं हैं।
  • संगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर / कामगार श्रमिक कार्ड योजना के लिये अपात्र माने जाते हैं।
  • EPFO / ESIC के सदस्‍य ई श्रम कार्ड के लिये आवेदन नहीं कर सकते हैं।

e-Shram Card Application Form CSC केंद्र जाकर कैसे भरें

यदि आपको लैपटॉप अथवा मोबाइल के जरिये E-shram Card Form भरने में कोई दिक्‍कत आ रही है। तो आप CSC केंद्र पर जाकर ई श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

सीएससी केंद्र पर जाने से पहले आप अपना आधार कार्ड/ पैनकार्ड / जाति प्रमाण पत्र / ईमेल एड्रेस / आधार रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर आदि जुटा लें और फिर CSC केंद्र पर जायें।

सीएसएसी केंद्र संचालक आपके Documents के आधार पर ऑनलाइन फार्म को भर कर सबमिट कर देगा। और फिर जब आपका ई-श्रम कार्ड बन कर तैयार हो जायेगा तो वह आपको उसकी एक कॉपी निकाल कर दे देगा। इसके लिये वह आपसे कुछ फीस चार्ज कर सकता है।

क्‍या ई श्रम कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं

जी हां, ई श्रम पोर्टल पर ई श्रम कार्ड पूरी तरह फ्री में बनाया जाता है। लेकिन यदि आप अपने ई श्रम कार्ड में किसी प्रकार का कोई संशोधन करवाना चाहते हैं, तो 20 रूपये प्रति संशोधन शुल्‍क लिया जायेगा।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न – FAQ’s

ई- श्रम कार्ड का पैसा कब आयेगा?

ई-श्रम कार्ड का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है। आप अपना नाम लाभार्थी सूची में चेक कर सकते हैं।

क्‍या गलत सूचना देकर Eshram Card बनवाना उचित है?

जी नहीं, गलत सूचना देकर Eshram Card बनवाना उचित नहीं है। यदि कोई व्‍यक्ति अपनी असली सूचना छिपा कर ई श्रम कार्ड 2023 बनवाता है और उसके जरिये केंद्र व राज्‍य सरकारों की योजनाओं का लाभ हासिल करता है, तो उससे वसूली की जायेगी तथा ई श्रम कार्ड रदद करके उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाही भी की जा सकती है।

क्‍या बेरोजगार युवा श्रम कार्ड बनवा सकते हैं?

जी नहीं, इस कार्ड को बनवाने के लिये आपका असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगार होना जरूरी है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Eshram Card कैसे बनायें | ई श्रम कार्ड खुद कैसे बनायेंई श्रम कार्ड अपडेट / डाउनलोड / दस्तावेज यदि आप E-Shram Card Apply Online के विषय में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

5/5 - (1 vote)

This post was last modified on April 30, 2023

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023