उत्‍तरप्रदेश योजना

Online Haisiyat Praman Patra Kaise Banta Hai | हैसियत सार्टिफिकेट उत्तरप्रदेश

Online Haisiyat Praman Patra | Haisiyat Certificate UP | Haisiyat Certificate Online in UP | How to Make Haisiyat Praman Patra Online |

उत्‍तरप्रदेश के निवासियों के लिये प्रदेश सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री योगी आदित्‍यनाथ ने लखनऊ में खरगापुर तहसील के नये भवन का उदघाटन करने के बाद बताया कि अब लोग घर बैठे ही Online Haisiyat Praman Patra आसानी से बना सकेंगे।

अब तक हैसियत सार्टिफिकेट को ऑनलाइन बनाने की कोई सुविधा प्रदेश में मौजूद नहीं थी। लेकिन इस सेवा को अब पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया गया है।

आप Haisiyat Praman Patra को घर बैठे E – District Portal के जरिये भी बना सकते हैं और Jan Seva Kendra UP Online Registration Form भर कर भी बनवा सकते हैं।

हैसियत प्रमाण पत्र सेवा को ऑनलाइन करने के पीछे सरकार की मंशा यह है कि लोगों को लेखपालों तथा राजस्‍व विभाग के चक्‍कर न लगाने पड़ें और उन्‍हें आसानी से हैसियत सार्टिफिकेट मिल जाये।

Online Haisiyat Praman Patra kya hota hea

हैसियत प्रमाण पत्र

हैसियत प्रमाण पत्र किसी भी व्‍यक्ति की हैसियत की जानकारी देता है। यह प्रमाण पत्र बहुत काम आता है। खास कर जब किसी को लाइसेंस अथवा टेंडर (सरकारी ठेका) आदि लेना होता है।

कई मामलों में यह सरकार के द्धारा अनिवार्य रूप से मांगा जाता है। आबकारी विभाग के द्धारा दिये जाने वाले लाइसेंस और अन्‍य सड़क व Building Project जैसे ठेकों के लिये इसे ठेकेदार अथवा License लेने वाले आवेदक को लगाना पड़ता है।

Online Haisiyat Praman Patra बनाने के लाभ

  • ई डिस्ट्रिक्‍ट पोर्टल के जरिये हैसियत प्रमाण पत्र बनाने पर समय की बहुत बचत होती है।
  • लेखपालों और राजस्‍व विभाग के चक्‍कर नहीं लगाना पड़ते हैं।
  • हैसियत प्रमाण पत्र के लिये ऑनलाइन आवेदन करने पर यह 30 दिन के अंदर बना कर दे दिया जाता है।

Online Haisiyat Praman Patra बनाने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैनकार्ड
  • पते के प्रमाण के लिये कोई एक दस्‍तावेज
  • आवेदक का नवीनतम फोटोग्राफ
  • संपत्ति के स्‍वामित्‍व का कोई भी साक्ष्‍य
  • यदि कृषि भूमि है तो CH – 41 तथा 45, 1359 फा. की प्रमाणित खतौनी
  • संपत्ति / भवन / भूमि के नवीनतम फोटो
  • यदि वाहन दर्शा रहे हैं, तो सक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र
  • बैंक में रखी हुई संपत्ति का बैंक प्राधिकारी द्धारा निर्गत मूल्‍यांकन प्रमाण पत्र
  • यदि बैंक में रखी धनराशि दिखा रहे हैं, तो बैंक द्धारा निर्गत प्रमाण पत्र

Online हैसियत प्रमाण पत्र Rules in Hindi

  • हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिये आवेदक को आवेदन शुल्‍क 100 रूपये + यूजर शुल्‍क देना होगा।
  • Jan Seva Kendra UP Online Registration Form भरने पर आवेदक को 120 रूपये अदा करने होंगे।
  • ई डिस्ट्रिक्‍ट पोर्टल पर स्‍वयं आवेदन करने पर 110 रूपये का शुल्‍क निर्धारित है।
  • चल संपत्ति की दशा में सिर्फ उन्‍हीं संपत्तियों का मूल्‍यांकन किया जाएगा, जो आवेदक के नाम होंगी।
  • संयुक्‍त संपत्ति होने की दशा में उसका मूल्‍यांकन नहीं किया जाएगा।
  • चल संपत्ति का कुल मूल्‍यांकन भार मुक्‍त अचल संपत्ति के कुल मूल्‍यांकन के आधे से अधिक किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए।
  • यदि आवेदक की किसी भी विभाग में शासकीय देनदारी बाकी है, तो विभाग वार देय धनराशि का विवरण देना जरूरी है।
  • जारी होने वाले प्रमाण पत्र की वैधता केवल 2 वर्ष के लिये ही मान्‍य होगी।
  • यदि संपत्ति स्‍वामित्‍व संबंधी कोई भी परिवर्तन होता है, तो नया प्रमाण पत्र जारी कराने की पूरी जिम्‍मेदारी आवेदक ही होगी।
  • यदि आवेदक की संपत्तियां गिरवी रखी हुई हैं, तो उनका मूल्‍यांकन नहीं किया जाएगा।
  • आवेदक को अचल संपत्ति का मूल्‍यांकन Government Approved Valuer से कराना होगा। नहीं तो तहसील स्‍तर पर मूल्‍यांकन किया जाएगा।
  • अवश्‍य जांच लें कि आप जिस Government Approved Valuer से मूल्‍यांकन कार्य करा रहे हैं, उसका वेब पोर्टल पर रजिस्‍टर्ड है अथवा नहीं।
  • आवेदक द्धारा चल अचल संपत्ति के मूल्‍यांकन दस्‍तावेज अपलोड किये जाएगें व उनकी जांच संबंधित जिले के जिलाधिकारी के द्धारा की जाएगी।
  • Haisiyat Certificate जारी करने की ईकाई जिला होगी। यदि कई जनपदों में आवेदक की संपत्तियां हैं, तो आपको एकीकृत हैसियत प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
  • एक से अधिक जिलों में संपत्ति होने पर सभी जिलों से अलग अलग हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने होंगें।
  • यदि आवेदक बैंक जमा धनराशि को दर्शा रहा है, तो वह कम से कम 3 माह बैंक में जमा ही रहनी चाहिए। तभी उसका मूल्‍यांकन संभव हो पायेगा।

हैसियत प्रमाणपत्र  Kaise Banta Hai | How to Make Haisiyat Certificate Online

यदि आप घर बैठे स्‍वयं हैसियत प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको E District Portal UP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

आप जैसे ही ई डिस्ट्रिक्‍ट पोर्टल की वेबसाइट को Open करेंगे तो आपको वहां सिटीजन लॉगिन का एक Option नजर आएगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको एक नया पेज दिखाई देगा। यहां आप अपना यूजर आई डी और मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्‍टर्ड कर लें।

यह पूरी प्रक्रिया OTP के द्धारा पूरी होती है। आपको ओटीपी के द्धारा ही नया पासवर्ड बनाना होगा। जिसके बाद पूरी तरह रजिस्‍टर्ड हो जाएंगें।

प्रमाण पत्र कैटेगरी चुनें

इसके बाद आप आवेदन करें बॉक्‍स पर क्लिक करें और हैसियत प्रमाण पत्र को चुने। आगे बढ़ने के लिये क्लिक करें और दिशा निर्देशों को फॉलो करते हुए आगे जायें।

अब फार्म इस तरह भरें

फिर आपको हैसियत प्रमाण पत्र Online Form नजर आएगा। यहां आपको 4 भागों में फार्म को भरना है और फिर अच्‍छी तरह भर कर सबमिट कर देना है।

  • पहले भाग में आपको आवेदक की पूरी जानकारी भरनी है। मसलन आधार कार्ड, पैनकार्ड, मोबाइल नंबर पता इत्‍यादि।
  • दूसरे भाग में आपको चल व अचल संपत्ति का पूरा विवरण भरना है। और संबंधित प्रमाण पत्र तथा अपलोड करना है।
  • तीसरे भाग में आपको संलग्‍न किये गये दस्‍तावेजों की पूरी सूची दर्ज करनी है। आप सभी दस्‍तावेजों को ध्‍यान पूर्वक संलग्‍न करें।
  • चौथे व अंतिम भाग में आपको चल व अचल संपत्ति से संबंधित दस्‍तावेजों को अपलोड करना होगा। इतना करने के बाद सबमिट फार्म पर क्लिक करें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।

अब आपका काम पूरा हो चुका है। अब आपके द्धारा किये गये ऑनलाइन आवेदन की जांच विभागीय स्‍तर पर पूरी की जाएगी और 30 दिनों के भीतर आपको Haisiyat Praman Patra बना कर सौंप दिया जाएगा।

Also Read :

Rate this post

This post was last modified on November 2, 2022

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023