Krishi Yantra Anudan Yojana UP | Uttar Pradesh Krishi Yantra Anudan Yojana | Krishi Yantra Online UP | Krishi Yantra Registration | उत्तर प्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना |
इन दिनों उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार के द्धारा किसानों के लिये लाभकारी Krishi Yantra Anudan Yojana का खूब प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है, कि प्रदेश के किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ उठायें। इस योजना को आकर्षक बनाने के लिये यंत्रों की खरीद पर 50 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है।
Krishi Yantra Anudan Yojana के तहत कुल 8 प्रकार के यंत्रों को शामिल किया गया है। इनमें प्रमुख हैं। हैपी सीडर, मल्चर, श्रेडर तथा रोटावेटर।
Krishi Yantra Anudan Yojana UP के तहत 80 प्रतिशत अनुदान कैसे मिलेगा
लखनऊ में भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान के द्धारा ‘कृषि कुंभ’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान Krishi Khumbh में फसल अवशेष प्रबंधन सत्र भी मनाया गया है।
सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने फसल अवशेष प्रबंधन सत्र को संबोधित करते हुए एक बड़ी जानकारी दी। उन्होंनें कहा कि Krishi Yantra Anudan Yojana के तहत यदि किसान 1 साथ 3 कृषि यंत्र खरीदेगा, तो उसे 80 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
लेकिन यदि कोई किसान केवल किसी 1 यंत्र को ही खरीदता है, तो उसे 50 प्रतिशत का अनुदान देय होगा।
श्री शाही ने कृषि यंत्र अनुदान योजना के बारे में जरूरी जानकारी तो दी ही, साथ में किसानों के लिये उपयोगी अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
Krishi Yantra List
- सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम (super straw management system)
- श्रब मास्टर / कटर कम स्प्रेडर
- हैप्पी सीडर मशीन (Happy Seeder Machine)
- रिवर्सेबुल एम बी प्लाऊ (Reversible Plow)
- कृषि रोटावेटर (Agricultural Rotavator)
- पैडी स्ट्रा चापर / श्रेडर / मल्चर
- जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल (Zero Till Fertilizer Seed Drill)
- रोटरी स्लैशर(Rotary Slasher)
Krishi Yantra Anudan Yojana के लिये जरूरी पात्रता
- किसान के पास स्वयं की कृषि भूमि होना आवश्यक है।
- किसान का पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत पंजीकृत होना जरूरी है।
- केवल पहले से पंजीकृत किसान ही इस योजना का अनुदान पाने के पाने के हकदार होंगे।
Krishi Yantra Anudan Yojana के लिये जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- Bank पास बुक की छाया प्रति
- अनुसूचित जाति के किसानों के लिये जाति प्रमाण पत्र
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र
Krishi Yantra Anudan Yojana के लाभ
- कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से उपज में बढ़ोत्तरी होगी।
- किसानों के लिये कृषि कार्य करना आसान होगा।
- कृषि यंत्रों की खरीद से कृषि लागत में कमी आएगी और उपज भी बढ़ेगी।
- इस योजना में शामिल सभी यंत्र फसल अवशेष के प्रबंधन में किसानों की सहायता करेंगे।
- इस योजना के तहत कृषि यंत्र खरीदने के लिये किसानों को साहूकारों से कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।
- एक साथ 3 कृषि यंत्र खरीदने पर 80 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
- केवल 1 कृषि यंत्र की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
Krishi Yantra Anudan Yojana Me Avedan Kaise Kare | कृषि यंत्र अनुदान योजना
इस योजना क तहत उन्हीं किसानों को लाभ मिलेगा, जो किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत पंजीकृत है और उनके पास यूजर आईडी व पासवर्ड मौजूद हैं।
इसलिये किसानों को सबसे पहले कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर खुद को पंजीकृत कराना होगा। उसके बाद ही किसान इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
यदि किसान पहले से कृषि विभाग में पंजीकृत हैं और वह यंत्रों की खरीद योजना में शामिल हो कर अनुदान पाना चाहते हैं।
तो ऐसे किसानों के लिये खुशखबरी है। यदि किसान 6 नवंबर 2018 तक योजना मे शामिल 8 यंत्रों में से कोई 3 यंत्र खरीद कर अपनी रसीद को कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं।
तो उन्हें बिना किसी प्रतीक्षा सूची में रखे यह छूट सीधे तौर पर मिल जाएगी। यह छूट 80 प्रतिशत अनुदान से संबंधित है।
इस तिथि के बाद रसीद अपलोड करने पर किसानों को अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ सकता है। इसलिये देर न करें। अभी समय है, यंत्रों की खरीद तुरंत कर डालें।
Krishi Yantra Anudan Yojana के तहत अनुदान की राशि कैसे मिलेगी
यदि आपने कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कोई यंत्र खरीदा है और आपने यंत्र खरीद की रसीद कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
तो आपको खरीद पर मिलने वाले 50 – 80 प्रतिशत अनुदान की राशि सरकार के द्धारा सीधे किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यनि DBT के द्धारा।
चूंकि किसानों के लिये संचालित सभी योजनायें पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत पूरी व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है।
इसलिये कृषि यंत्र अनुदान योजना से संबंधित पूरी व्यवस्था ऑनलाइन है और डाटा अपलोड होते ही अनुदान भी सीधे किसान के खाते में पहुंचता है।
दोस्तों आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी? कमेंट के जरिये जरूर अवगत करायें साथ ही सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। ताकि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके।
Also Read :
बहुत ही अच्छी खबर को आपने इस लेख में साझा किया । यह सचमुच में बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस बेहतरीन लेख को साझा करने के लिए आपको thanks!
पोस्ट आपको उपयोगी लगी और पसंद आई इसके लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद।