Ambedkar Medical Aid Yojana Haryana Me Apply Kaise Kare | अंबेडकर मेडिकल सहायता

Ambedkar Medical Aid Yojana | Dr Ambedkar Medical Aid Yojana Haryana 2021 | Haryana Ambedkar Medical Aid Scheme | Dr Ambedkar Medical Aid Scheme in Hindi |

Ambedkar Medical Aid Yojana Haryana Me Apply Kaise Kare in Hindi
दलितों की लिये मेडिकल सहायता

हरियाणा में अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों के लिये डॉ. Ambedkar Medical Aid Yojana चलाई जा रही है। यह योजना बहुत पुरानी है।

यह योजना राज्‍य के द्धारा संचालित है। जो अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लोगों को गंभीर बीमारी से ग्रस्‍त होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

Ambedkar Medical Aid Yojana को वर्ष 2009 में पुन: Revised किया जा चुका है। जिसके बाद इस योजना में कुछ जरूरी संशोधन भी किये जा चुके हैं।

डॉ अंबेडकर मेडिकल सहायता योजना को हरियाणा की सबसे बेहतरीन स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं में से एक माना जाता है।

Ambedkar Medical Aid Yojana 2021 के लिये पात्रता

  • इस योजना के लिये वही व्‍यक्ति पात्र माना जाएगा, जो हरियाणा का मूल निवासी हो।
  • आवेदन करने वाला व्‍यक्ति अनुसूचित जाति / जनजाति का हो।
  • आवेदक के परिवार की कुल वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • सिर्फ गंभीर बीमारियों से ग्रस्‍त मरीज, जिन्‍हें सर्जरी की जरूरत है, आवेदन कर सकते हैं।

Ambedkar Medical Aid Yojana में इन बीमारियों के इलाज में सहायता मिलती है

डॉ. अंबेडकर मेडिकल Aid Scheme के तहत निम्‍न गंभीर बीमारियों की शल्‍य चिकित्‍सा के लिये सहायता दी जाती है।

  • Surgery of Kidney
  • Surgery of Cancer
  • Surgery of Brain
  • Surgery of Heart
  • Surgery of Liver
  • Knee Surgery
  • Spinal Surgery

Ambedkar Medical Aid Yojana के तहत सहायता राशि कैसे मिलेगी

डॉ. अंबेडकर मेडिकल सहायता योजना के तहत सरकार की ओर से अधिकतम 1 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

गंभीर बीमारी से ग्रस्‍त मरीज की सर्जरी के लिये सरकार, मरीज के अस्‍पताल में भर्ती होने पर सहायता राशि का 50% हिस्‍सा उस अस्‍पताल को देगी जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भुगतात सर्जरी मरीज की सर्जरी होने से पहले किया जाएगा। अस्‍पताल को यह राशि चेक, Draft या डायरेक्‍ट बैंक ट्रांसफर के जरिये दी जाएगी।

जब मरीज की सर्जरी का कार्य पूरा हो जाएगा, तो बची हुई 50% राशि की दूसरी किस्‍त अस्‍पताल के मेडिकल अधीक्षक के द्धारा प्रमाणित बिल उपलब्‍ध कराने के बाद दी जाएगी।

अंबेडकर मेडिकल सहायता के लिये जरूरी दस्‍तावेज तथा प्रमाण पत्र

  • मूल अनुमानित लागत प्रमाण पत्र जो मेडिकल अधीक्षक के द्धारा जारी किया गया हो।
  • स्‍थानीय लोकसभा या राज्‍यसभा सदस्‍य के द्धारा अग्रसारित किया गया आवेदन पत्र।
  • संबंधित जिले के जिलाधिकारी / कमिश्‍नर अथवा राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य और सामाजिक विभाग के प्रभारी सचिव के द्धारा भी आवेदन पत्र को अग्रसारित कराया जा सकता है।
  • आय प्रमाण पत्र की प्रमाणित छाया प्रति
  • राशन कार्ड की प्रमाणित छाया प्रति
  • जाति प्रमाण पत्र की प्रमाणित छाया प्रति
  • आधार कार्ड
  • आवेदन पत्र के साथ सर्जरी तिथि का उल्‍लेख प्रमाणित किया हुआ।
  • आवेदन पत्र पर प्रमाणित फोटो अवश्‍य चस्‍पा किया जाना चाहिए।

Ambedkar Medical Aid Yojana Haryana Me Apply Kaise Kare | अंबेडकर मेडिकल सहायता

Ambedkar Medical Aid Yojana Haryana में ऑफलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। यदि आप इस योजना के तहत अपनी या अपने अपने परिवार के किसी सदस्‍य की सर्जरी कराना चाहते हैं, तो आपको निर्धारित फार्म को भर कर जमा करना होगा।

डॉ. अंबेडकर मेडिकल सहायता योजना फार्म आपको ऊपर दिये गए लिंक से मिल जाएगा। जिसे आपको अच्‍छी तरह भरना है और जरूरी दस्‍तावेज तथा प्रमाण पत्र संलग्‍न करके Dr Ambedkar Foundation में जमा करना है।

आपको फार्म भरने के बाद सभी प्रमाणपत्रों को प्रमाणित कराना है और Dr Ambedkar Foundation के कार्यालय में सर्जरी होने के 15 दिन पहले स्‍वयं जाकर अथवा रजिस्‍टर्ड डाक द्धारा जमा करना है।

Dr Ambedkar Foundation Address

फार्म जमा करने के लिये आपको इस पते पर अपना फार्म भेजना होगा –

Dr Ambedkar Foundation, डायरेक्‍टर, डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन, 15, जनपथ, नईदिल्‍ली

याद रखें कि यह फार्म डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन के द्धारा ही संसाधित किया जाएगा। आपके आवेदन की जांच होने के बाद तुंरत आर्थिक सहायता रिलीज कर दी जाएगी।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment