One Nation One Ration Card Scheme क्या है? 1 देश 1 राशन कार्ड में आवेदन कैसे करें

What is One Nation One Ration Card Scheme 2022 | One Nation One Ration Card Yojana | Ek Desh Ek Ration Card Yojana | One Nation One Ration Card Scheme in Hindi |

भारत में इन दिनों सार्व‍जनिक वितरण प्रणाली को और अधिक सरल तथा सुगम बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं।

यही कारण है कि पूरे देश में One Nation One Ration Card Scheme को तेजी से लागू किया जा रहा है। यह एक बहुत अच्‍छी योजना है। जिसका मकसद देश के सभी पात्र लोगों को किसी भी राज्‍य में 1 राशनकार्ड के जरिये सरकारी सस्‍ते गल्‍ले की दुकानों से राशन उपलब्‍ध कराना है।

भारत सरकार के खाद्ध एवं रसद मंत्रालय (Ministry of Consumer Affairs, Food & Public Distribution) ने ‘’एक देश एक राशन कार्ड योजना’’ को लागू किया है। अब तक देश के कई राज्‍यों ने इसे अपने यहां लागू कर अपनी मुहर लगाई है।

One Nation One Ration Card Scheme क्‍या है?

One Nation One Ration Card Scheme in Hindi
एक देश एक राशन कार्ड योजना

एक देश एक राशन कार्ड योजना (Ek Desh Ek Ration Card Scheme) 2020 के संदर्भ एक Latest News उपलब्‍ध हुई है। भारत के केंद्रीय उपभोक्‍ता मामलों एवं खाद्ध एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने एक देश एक राशन कार्ड योजना को जून 2020 से पूरे देश में लागू करने का फैसला कर लिया है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पिछले साल 2019 में इस योजना की शुरूआत हुई थी। तब एक देश एक राशन कार्ड योजना को प्रायोगिक रूप से देश के 4 राज्‍यों में लागू किया गया था।

इन 4 राज्‍यों में One Nation One Ration Card Scheme को मिली आपार सफलता के बाद केंद्र सरकार ने इसे जून 2020 से पूरे देश में लागू करने का मन बना लिया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2020 से एक देश एक राशन कार्ड योजना को 12 राज्‍यों में लागू कर दिया गया है। जिससे इस योजना के लाभार्थी राज्‍यों की संख्‍या 4 से बढ़ कर 12 हो गयी है। अब One Nation One Ration Card Scheme को जून 2020 से पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।

इस योजना के लागू हो जाने के बाद कोई भी राशनकार्ड धारी व्‍यक्ति इस योजना को लागू करने वाले राज्‍यों में किसी भी सरकारी गल्‍ले की दुकान से अपना राशन ले सकता है।

One Nation One Ration Card Scheme 1 जनवरी 2020 से इन 12 राज्‍यों में लागू

  • तेलंगाना
  • गुजरात
  • कर्नाटक
  • केरल
  • आंध्रप्रदेश
  • महाराष्‍ट्र
  • राजस्‍थान
  • मध्‍यप्रदेश
  • हरियाणा
  • गोवा
  • झारखंड
  • त्रिपुरा

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पूरे देश में कब लागू होगी?

एक देश एक राशनकार्ड योजना को लागू कर दिया गया है। 4 राज्‍यों ने इसे 1 अगस्‍त 2019 से इसे अपना भी लिया है।

लेकिन यह योजना संपूर्णं भारत में 01 जून 2020 से ही लागू होगी। इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए दी है।

उन्‍होंने कहा है कि One Nation One Ration Card Scheme लांच हो जाने के बाद सभी राशन कार्ड धारक किसी भी राज्‍य की PDS दुकान से राशन खरीद सकेंगें।

सबसे पहले इस योजना से गुजरात, आंध्रप्रदेश, पंजाब, तेलंगाना, राजस्‍थान, त्रिपुरा, केरल, झारखंड, हरियाणा, महाराष्‍ट्र तथा कर्नाटक आदि राज्‍यों को जोड़ा जाएगा।

इन राज्‍यों में पूरी तरह सार्वजनिक वितरण प्रणाली पूरी तरह कंप्‍यूटरीकृत है। इस योजना के लागू हो जाने के बाद इन राज्‍यों की PDS दुकानों पर POS मशीनें लगाई जायेंगी।

इन सभी राज्‍यों की सभी PDS दुकानों पर सौ प्रतिशत POS मशीनों की रिपोर्ट भारत सरकार के खाद्ध एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय को सौंपी जाएगी, उन्‍हें वन नेशन वन राशन कार्ड योजना में शामिल कर लिया जाएगा।

1 Nation 1 Ration Card योजना 2022 के लाभ

  • (1) इस योजना के तहत राशन कार्ड रखने वाला कोई उपभोक्‍ता यदि काम के सिलसिले से दूसरे राज्‍य में निवास कर रहा है, तो उसे अपने राशन कार्ड पर उस राज्‍य में भी राशन मिल सकेगा, जहां वह काम के सिलसिले में निवास कर रहा है।
  • (2) इस योजना के तहत सभी PDS दुकानें POS मशीनों से जुड़ जाएंगीं, जिसकी वजह से भ्रष्‍टाचार पर रोक लगेगी।
  • (3) उपभोक्‍ताओं को पैसे तथा समय की बचत होगी।
  • (4) राशन कार्ड में दर्ज परिवार के ऐसा सदस्‍य जिसका नाम आधार से जुड़ा है, वह भी कहीं से भी अपना राशन ले सकेगा।
  • (5) उपभोक्‍ताओं को हर महीने पूरा राशन समय पर उपलब्‍ध होगा।

एक देश एक राशन कार्ड 2022 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बिजली अथवा पानी का बिल
  • नवीनतम 2 रंगीन फोटो

Eligibility for 1 Nation 1 Ration Card Scheme 2022 | एक देश एक राशन कार्ड के लिये जरूरी पात्रता

एक देश एक राशन कार्ड बनवाने के लिये आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।

One Nation One Ration Card Yojana में आवेदन कैसे करें?

इस योजना के तहत कई राज्‍यों में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्‍ध नहीं है। इसलिये इस योजना में आवेदन करने का सबसे अच्‍छा तरीका आपको नीचे बताया जा रहा है।

  • > सबसे पहले आप यह जानकारी करें कि आपके राज्‍य में One Nation One Ration Card Scheme लागू है या नहीं।
  • > यदि आपके राज्‍य में यह योजना लागू है, तो आप अपने शहर के किसी नजदीकी ई-मित्र, जनसेवा केंद्र अथवा लोकवाणी केंद्र पर जायें।
  • > ईमित्र केंद्रों पर आपको सभी जरूरी दस्‍तावेज साथ लेकर जाना होगा।
  • अधिक जानकारी के लिये यह दस्‍तावेज पढ़ें
  • > एक देश एक राशन कार्ड योजना के तहत आपको किस श्रेणीं का राशनकार्ड बनवाना है यह आप पहले ही तय कर लें। एपीएल अथवा बीपीएल श्रेणीं का।
  • > जिसके बाद ई-मित्र केंद्र संचालक आपका आवेदन पत्र आपके द्धारा दिये गये दस्‍तावेजों के आधार पर भरेगा तथा आपके नवीनतम फोटोग्राफ को अपलोड करेगा।
  • > पूरा फार्म भर जाने के बाद आपका फार्म सबमिट कर दिया जाएगा और उसका प्रिंट आउट निकाल कर ई-केंद्र संचालक आपको दे देगा।

जिसके बाद आपके आवेदन पत्र की विधिवत जांच की जाएगी और फिर आपको अपने जिले के खाद्ध एवं रसद विभाग के द्धारा One Nation One Ration Card Yojana 2022 के तहत राशन कार्ड बना कर दे दिया जाएगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “One Nation One Ration Card Scheme क्या है? 1 देश 1 राशन कार्ड में आवेदन कैसे करें”

    • हमारी पोस्ट पर विजिट करने और उसकी सराहना करने के लिये धन्यवाद।

      Reply

Leave a comment