जनरल इन्फार्मेशन

[फार्म] Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop Online Avedan Kaise Kare

Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop 2020-21 | राजस्‍थान आबकारी विभाग | राजस्‍थान आबकारी विभाग लॉटरी | देशी मदिरा दुकान आवेदन राजस्‍थान | विदेशी मदिरा दुकान आवेदन राजस्‍थान | बीयर शॉप दुकान आवेदन राजस्‍थान | राजस्‍थान शराब ठेका |

राजस्‍थान सरकार के द्धारा वर्ष 2020-21 के लिये Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

राजस्‍थान की Deshi Videshi Madira Beer Shop के लिये टेंडर का विज्ञापन राज्‍य के आबकारी आयुक्‍त कार्यालय, उदयपुर, राजस्‍थान की ओर से प्रकाशित कराया जा चुका है।

देशी विदेशी मदिरा की दुकानों के आवंटन की यह प्रक्रिया पूरे राजस्‍थान में शुरू हो चुकी है। इसलिये सभी जिलों के विज्ञापन राज्‍य के सभी प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित कराये जा रहे हैं।

इसलिये जो लोग Daru Theka Form Online 2020 Rajasthan के जरिये आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिये यह एक सुनहरा मौका है।

देशी विदेशी मदिरा तथा बीयर शॉप के लिये आवेदन विर्निदिष्‍ट नगर निगम, नगर परिषद तथा नगरपालिका क्षेत्र में भारत में बनाई गयी देशी विदेशी मदिरा एवं बीयर की रिटेल शॉप के लिये अनुज्ञापत्र के लिये आवेदन मांगे गये हैं।

इन रिटेल दुकानों के के लिये सभी आवेदन पत्र केवल Online माध्‍यम से ही स्‍वीकार किये जाएंगे।

Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop 2020-21 Licence Fee Details | विदेशी, देशी मदिरा एवं बीयर की दुकान के लिये लाइसेंस फीस (श्रेणीं विदेशी मदिरा तथा बीयर)

जयपुर तथा जोधपुर के लिये 2020-21 के लिये वार्षिक लाइसेंस फीस के तहत बेसिक लाइसेंस फीस 26 लाख रूपये, न्‍यूनतम स्‍पेशल वेण्‍ड फीस 8 लाख रूपये निर्धारित है।

अन्‍य संभागीय मुख्‍यालयों, माउंट आबू तथा जैसलमेर के लिये बेसिक लाइसेंस फीस 22 लाख पचास हजार रूपये तथा न्‍यूनतम वेण्‍ड फीस 6 लाख 50 हजार रूपये तय की गयी है।

जिला मुख्‍यालय अलवर, भीलवाड़ा, श्री गंगानगर, सीकर तथा पाली के लिये बेसिक लाइसेंस फीस 16 लाख रूपये तथा न्‍यूनतम वेण्‍ड फीस 5 लाख रूपये है।

अन्‍य जिला मुख्‍यालय एवं नगरपालिकायें तथा नगर परिषद जिसमें बहरोड, कोटपूतली, देवली, ब्‍यावर, किशनगढ़, मकराना, कुचामनसिटी, आबूरोड, बालोतारा, झालारापाटन, रामगंज मंडी, भवानीमंडी, नीम का थाना, सागवाड़ा, भीनमाल, गंगापुरसिटी, हिंडोनसिटी, निंबाहेड़ा, फलौदी तथा सूरतगढ़ में बेसिक वार्षिक लाइसेंस फीस 15 लाख रूपये तथा न्‍यूनतम स्‍पेशल वेण्‍ड फीस 4 लाख 20 हजार रूपये है।

इसके अतिरिक्‍त अन्‍य नगरपालिकायें (चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिकाओं को छोड़ कर) के लिये बेसिक लाइसेंस फीस 13 लाख रूपये तथा न्‍यूनतम स्‍पेशल वेण्‍ड फीस 3 लाख 50 हजार रूपये निर्धारित है।

(अधिक व नवीनतम जानकारी के लिये आबकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नयी विज्ञप्तियां पढ़ें)

Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop Application Form Fee 2020-21 | देशी, विदेशी मदिरा तथा बीयर शॉप के लिये निर्धारित आवेदन शुल्‍क

राजस्‍थान के सभी नगर निगम, संभागीय मुख्‍यालयों, जिला मुख्‍यालयों, अन्‍य जिला मुख्‍यालयों, नगरपालिकाओं, नगर परिषदों, एवं चतुर्थ श्रेणीं की सभी नगरपालिकाओं को छोड़ कर सभी के लिये Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop Application Form Fee 30,000 रूपये निर्धारित है।

वहीं देशी मदिरा रिटेल दुकान के लिये जो समूह 10 लाख रूपये तक निर्धारित वार्षिक राशि वाले समूह हैं, उनके लिये आवेदन शुल्‍क 25,000 रूपये निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा देशी मदिरा रिटेल शॉप के लिये 10 लाख रूपये से अधिक निर्धारित वार्षिक राशि वाले समूहों के लिये आवेदन शुल्‍क की धनराशि 30,000 रूपये निर्धारित है।

Also Read :

Rajasthan Vine Shop के लिये कुछ जरूरी नियम

(1) राजस्‍थान में देशी विदेशी मदिरा तथा बीयर की दुकानों के लिये सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्‍यम से ही स्‍वीकार किये जाएंगें। ऑफलाइन सुविधा मौजूद नहीं है।

(2) जिस दुकान अथवा दुकानों के लिये आवेदन किया जा रहा है, उस दुकान अथवा दुकानों के लिये अमानत राशि शून्‍य रहेगी तथा केवल आवेदन शुल्‍क ही जमा करना होगा।

(3) विदेशी, देशी मदिरा तथा बीयर शॉप के लिये जमा की गई Application Fee पूरी तरह Non Refundable होगी। अर्थात यह वापस नहीं की जाएगी।

(4) यदि विदेशी मदिरा अथवा बीयर की शॉप के लिये आवेदन किया जा रहा है, तो 1 व्‍यक्ति को एक से अधिक दुकान आवंटित नहीं की जाएगी।

(5) यदि विदेशी मदिरा अथवा बीयर शॉप के लिये व्‍यक्ति एक से अधिक दुकानों के लिये आवेदन करता है और उसका चयन 1 से अधिक दुकानों के लिये हो जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसे उसके द्धारा प्रस्‍तुत किये गये विकल्‍प के अनुसार दुकान आवंटित की जाएगी। शेष दुकानों का आवंटन आरक्षित सूची में से वरिष्‍ठता क्रम में किया जाएगा।

(6) आवेदन शुल्‍क इंटरनेट बैंकिंग / ई-ग्रास चालान / डिमांड ड्राफ्ट के माध्‍यम से ही जमा कराये जाएंगे।

(7) वाइन तथा बीयर शॉप के लिये आवेदन करने के बाद आवेदक के द्धारा A-4 Size, 70 GSM पेपर पर प्रिंट आउट निकाला जाएगा।

(8) जो आवेदक इंटरनेट बैंकिंग के जरिये आवेदन शुल्‍क जमा करेंगें, उनके अलावा सभी आवेदकों को Online Avedan करने के बाद उसकी प्रिंटेड कॉपी ऑनलाइन आवेदन करने के 3 दिन के भीतर अथवा 03 मार्च 2020 को शाम 6 बजे तक जो भी पहले संभव हो, के तहत आवेदन शुल्‍क का चालान / डिमांड ड्राफ्ट संलग्‍न करके संबंधित जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय में जमा करना आवश्‍यक होगा।

(9) आवेदन पत्र के साथ सभी को पहचान हेतु पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड में से कोई एक दस्‍तावेज संलग्‍न करना अनिवार्य है। इस दस्‍तावेज को स्‍वप्रमाणित करके ही संलग्‍न किया जाएगा।

(10) देशी मदिरा की दुकान अथवा दुकानों के लिये एक से अधिक आवेदन अथवा अलग अलग समूह / दुकान के लिये आवेदन एक से अधिक संख्‍या में प्रस्‍तुत किये जा सकेंगें। तथा प्रत्‍येक दुकान के लिये जमा कराया गया शुल्‍क पूरी तरह Non Refundable होगा।

Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop Online Avedan Last Date | दारू ठेका ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि

Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop के लिये Online Avedan की प्रक्रिया दिनांक 12 फरवरी 2020 से शुरू की जाएगी।

तथा Daru Theka Form Online फार्म भरने के इच्‍छुक व्‍यक्ति 27 फरवरी 2020 तक शाम 6 बजे तक फार्म भर कर आवेदन कर सकेंगें।

  • आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी 2020 से आरंभ होगी।
  • अंतिम तिथि 27 फरवरी 2020 शाम 6 बजे के बाद आवेदन नहीं किये जा सकेंगे।

Rajasthan abkari lottery 2020 के लिये आवेदन कहां करें

राजस्‍थान देशी विदेशी मदिरा तथा बीयर की रिटेल शॉप के लिये आवेदन केवल आबकारी विभाग तथा राजस्‍थान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर ही किये जा सकते हैं।

किसी अन्‍य वेबसाइट पर किये गये आवेदन किसी हालत में स्‍वीकार्य नहीं किये जाएंगें।

देशी, विदेशी मदिरा तथा बीयर शॉप के लिये आवेदन आप rajexciselottery.org तथा rajexcise.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

मेरी आपको सलाह है कि आप आवेदन करते समय केवल इन्‍हीं 2 लिंक का प्रयोग करें। किसी दूसरी वेबसाइट के जरिये किया गया आवेदन मान्‍य नहीं होगा।

इसके अतिरिक्‍त आपको अंतिम तिथि तक आवेदन करना आवश्‍यक होगा, अन्‍यथा लिंक अंतिम तिथि के बाद स्‍वत: गायब हो जाएगा।

Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop Online Avedan Kaise Kare | दारू ठेका राजस्‍थान के लिये आवेदन कैसे करें

राजस्‍थान देशी विदेशी मदिरा एवं बीयर की रिटेल दुकान का लाइसेंस प्राप्‍त करने के लिये आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

आपकी सुविधा के लिये नीचे लिंक दिया जा रहा है। आप उसके जरिये आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं।

इस पेज पर दिख रहे आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें

जो लिं‍क ऊपर दिया गया है आप उस पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर जायें और फिर वहां दिखाई पड़ रहे आवेदन के विकल्‍प का चुनाव करें।

उसके बाद आप पूरा फार्म सही सही भरें और फिर उसे सबमिट कर दें।

इसके अलावा एक दूसरा आधिकारिक वेबसाइट लिंक भी है।  इस लिंक के जरिये आप सीधे मदिरा शॉप की दुकान के लिये ऑनलाइन आवेदन के फार्म तक पहुंच सकते हैं। यह लिंक भी आपकी सुविधा के लिये नीचे दिया रहा है।

लेकिन यदि आप आप ऑनलाइन फार्म भरने में किसी प्रकार की कठिनाई का अनुभव कर रहे हैं, तो आप इसे ई-मित्र सेंटर पर जाकर भी भरवा सकते हैं। इसमें थोड़ा पैसा खर्च होता है।

लेकिन यह आवेदन पत्र भरवाने का सबसे सही और आसान तरीका है। क्‍योंकि इसमें किसी प्रकार की गलती की गुंजाइश न के बराबर रह जाती है।

आपको जो तरीका बेस्‍ट लगे, उस तरीके का प्रयोग करें और Daru Theka Form Online 2019-20 को हर हाल में अंतिम तिथि 27 फरवरी 2020 शाम 6 बजे तक भर कर सबमिट कर दें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Rajasthan Deshi Videshi Madira Beer Shop Online Avedan Kaise Kare यदि आप Rajasthan abkari lottery 2020 अथवा Rajasthan Vine Shop Online Form 2020 के संबंध में कोई अन्‍य जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

This post was last modified on February 13, 2020

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023