Rajasthan Jan Aadhar Card Number कैसे पता करें – जन आधार कैसे बनायें

Rajasthan Jan Aadhar Card Number 2023 : राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्‍य के नागरिकों के लिये जन आधार कार्ड योजना शुरू की थी। जिसके तहत प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्‍यक्तियों को Jan Aadhar Card बना कर दिये जा रहे हैं। जन आधार कार्ड राजस्‍थान का जरूरी राज्‍य स्‍तरीय दस्‍तावेज बन चुका है।

इससे पहले राजस्‍थान में भामाशाह कार्ड का सिस्‍टम लागू था। लेकिन जन आधार कार्ड योजना राजस्‍थान में लागू हो जाने के बाद, जन आधार कार्ड ने भामाशाह कार्ड की जगह ले ली है। इस कार्ड को बनवाने के बाद राज्‍य के नागरिकों को राज्‍य प्रायोजित सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलता है।

इस कार्ड को वर्ष 2019 में लांच किया गया था। तब से लेकर अब यह राज्‍य का महत्‍वपूर्णं दस्‍तावेज बना हुआ है। इस कार्ड को पहचान पत्र के रूप में तथा एड्रेस वेरिफिकेशन के रूप में इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Janaadhar Yojana | Jan Aadhar Yojana | Rajasthan Janaadhar Card | Jan Aadhar Yojana Rajasthan | Jan Aadhar Card Download | Janaadhar Card 2023 के बारे में विस्‍तार से Step by Step जानकारी उपलब्‍ध करायेंगें। ताकि इस कार्ड के संबंधित सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर आपको आसानी से हासिल हो सकें।

Rajasthan Jan Aadhar Card क्‍या है – राजस्‍थान जन आधार कार्ड योजना 2023

राजस्‍थान जन आधार कार्ड की पूरी जानकारी

Rajasthan Jan Aadhar Card Kya Hai : जन आधार कार्ड योजना के तहत राजस्‍थान सरकार ने अपने राज्‍य के निवासियों का राज्‍य स्‍तरीय डेटा बेस तैयार किया है। जिसके तहत राज्‍य के प्रत्‍येक नागरिकों को Janaadhar Card बनवाना जरूरी है। इस कार्ड के बन जाने के बाद सरकार कार्ड में दर्ज पते व परिवार के सभी सदस्‍यों की पहचान को मान्‍यता प्रदान करती है।

यह एक छोटा सा कार्ड होता है। जिसे आप अपनी जेब में पहचान पत्र के रूप में रख कर चल सकते हैं व जरूरत पड़ने पर प्रस्‍तुत भी कर सकते हैं। इस कार्ड में कार्ड धारक की फोटो, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्‍मतिथि व पते का स्‍पष्‍ट का उल्‍लेख होता है। साथ ही 10 डिजिट की पहचान संख्‍या भी अंकित होती है।

Rajasthan Jan Aadhar Card Key Highlights 2023

योजना का नाम – Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana

राज्‍य – राजस्‍थान

किसने लागू की – मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत

लागू होने का वर्ष – 2019

लाभार्थी – प्रदेश के सभी परिवार

वर्तमान स्‍टेटस – Active in 2023

Rajasthan Jan Aadhar Card पंजीकरण कैसे होता है

Rajasthan Jan Aadhar Card Panjikaran 2023 के लिये राजस्‍थान सरकार ने https://janapp.rajasthan.gov.in/ पोर्टल लांच किया है। जन आधार कार्ड बनवाने के लिये आप इस पोर्टल पर जाकर Registration करके Apply कर सकते हैं।

जन आधार कार्ड से किन किन योजनाओं का लाभ मिलता है

  • कालीबाई भील स्‍कूटी योजना
  • राज किसान योजना
  • जल भंडारण टैंक पर सब्सिडी योजना
  • सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा योजना
  • कैलाश मान सरोवर तीर्थ यात्रा योजना
  • वन प्रबं‍धन एवं निर्णंय समर्थन प्रणाली योजना
  • वरिष्‍ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
  • ई मित्र योजना
  • आरएसीटी के लिये पंजीकरण
  • जन्‍म व मृत्‍यू पंजीकरण
  • बेरोजगारी भत्‍ता योजना
  • सोलर सब्सिडी योजना
  • शेड नेट हाउस योजना
  • बागवानी विभाग की ग्रीन हाउस योजना
  • ऊपर दी गयी प्रमुख योजनाओं के अलावा प्रदेश की 100 से ज्‍यादा राज्‍य स्‍तरीय कल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ जन आधार कार्ड बनवा लेने के बाद उठाया जा सकता है।

राजस्‍थान जन आधार कार्ड के लाभ क्‍या हैं

इस कार्ड के जरिये राजथान की सरकारी योजना के तहत पात्र व्‍यक्तियों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके मिलता है।

जन आधार कार्ड के जरिये सरकार के पता रहता है कि योजना का लाभ लेने वाला व्‍यक्ति पात्र है अथवा नहीं।

Jan Aadhar Card Number के जरिये लाभार्थी चयन की प्रकिया आसान हो गयी है।

इस योजना के जरिये राजस्‍थान में भ्रष्‍टाचार से संबंधित मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

राज्‍य के 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी व्‍यक्ति जन आधार कार्ड के लिये आवेदन कर पाने में सक्षम हैं।

Jan Aadhar Card Rajasthan 2023 के उद्देश्य क्या हैं

Jan Aadhar Card Rajasthan 2023 का मुख्‍य उद्देश्य राजस्‍थान में राज्‍य की सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र जन जन तक पहुंचाना है। जन आधार कार्ड / जन आधार कार्ड संख्‍या यह सुनिश्चित करती है कि राज्‍य के पात्र नागरिकों को पारदर्शी तरीके से योजनाओं का मिल पा रहा है अथवा नहीं।

  • जन आधार योजना लांच करने के पीछे राजस्‍थान सरकार की मंशा राज्‍य में एक परिवार – एक कार्ड – एक पहचान पत्र का सिस्‍टम लागू करना है।
  • जन आधार कार्ड के जरिये प्रदेश के नागरिकों व परिवारों का डेटाबेस तैयार कर पहचान संख्‍या निर्गत करना है।
  • राज्‍य के योजनाओं को पात्रों तक उनके द्धार पर ही उपलब्‍ध करवाना है।
  • परिवार की मुखिया महिला को सशक्‍त बना कर महिला सशक्‍तीकरण की अवधारणा को मजबूती प्रदान करना है।
  • 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को इस कार्ड सिस्‍टम के तहत लाना Janaadhar Yojana का मुख्‍य उद्देश्य है।

जन आधार कार्ड राजस्‍थान के लिये जरूरी दस्‍तावेज क्‍या हैं

Documents Required for Rajasthan Janaadhar Card Yojana

जन आधार कार्ड को बनवाने के लिये कम से कम 2 ऐसे दस्‍तावेजों की जरूरत पड़ती है जो आपकी पहचान व पते की आधिकारिक पुष्टि करते हों।

  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • मनरेगा कार्ड
  • अन्‍य राशन कार्ड
  • पैनकार्ड
  • पासपोर्ट
  • बिजली का बिल
  • पानी का बिल
  • टेलीफोन का बिल
  • बैंक खाता पासबुक की छाया प्रति
  • आवेदक की नवीनतम कलर फोटो

अपना Jan Aadhar Card Number कैसे पता करें

Jan Aadhar Card Number को आप घर बैठे बैठे बहुत आसानी से पता कर सकते हैं। जन आधार नंबर को मोबाइल अथवा लैपटॉप की सहायता से चुटकियों में प्राप्‍त किया जा सकता है।

यदि आप अपनी जन आधार आईडी पता करना चाहते हैं तो आपको नीचे कुछ तरीके बताये जा रहे हैं। जिनका उपयोग करके आप अपनी Jan Aadhar ID पता कर सकते हैं।

SMS द्धारा Rajasthan Jan Aadhar संख्‍या कैसे पता करें

आप SMS के जरिये अपनी जन आधार संख्‍या का पता लगा सकते हैं। आप जन आधार आईडी पाने के लिये जन आधार नामांकन संख्‍या / अधार संख्‍या अथवा रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करके एक SMS भेजना होगा। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर Janaadhar Card Number भेज दिया जायेगा। जिसे आप अपनी सुविधा से इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

1 – JAN<space>JID<space><15 अंकीय जन आधार नामांकन संख्या>

2 – JAN<space>JID<space><12 अंकीय आधार संख्या >

3 – JAN<space>JID<space><10 अंकीय मोबाइल नंबर> को 7065051222 पर भेजना होगा।

SSO द्धारा जनाधार कैसे निकालें

यदि आपकी पहले से SSO आईडी बनी हुई है तो आप SSO पोर्टल पर लॉगिन करके अपनी जन आधार संख्‍या प्राप्‍त कर सकते हैं। इसके लिये लिये आपको एसएसओ पोर्टल के प्रोफाइल सेक्‍शन में जाकर जन अधार नामांकन संख्‍या को अपडेट करना होगा।

Janapp के द्धारा राजस्‍थान Janaadhar नंबर कैसे पता करें

राजस्‍थान के सभी नागरिक अपनी जन-आधार संख्या और ई-कार्ड मोबाइल App के जरिये प्राप्त कर सकते है। यह मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर पर “Jan Aadhaar”  नाम से मौजूद है।

वास्‍तविक Jan Aadhar App Download कैसे करें

प्‍ले स्‍टोर पर राजस्‍थान जन आधार से मिलते जुलते तमाम फर्जी ऐप भी दिखाई पड़ते हैं। यदि ऐसे में आप असली जन आधार ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

जनाधार ऐप डाउनलोड करने के बाद ओपन करें व SSO LOGIN का ऑप्शन आने पर इसे क्लिक करें।

अब आपको अपनी नामांकन आईडी पासवर्ड के जरिये लॉगिन करना होगा व APP के होमपेज पर जाना होगा। अब आपकी JAN AADHAR CARD ID इंटर होने के बाद GET JAN AADHAR ID का विकल्‍प शो होने पर क्लिक करना होगा।

अब आपको अपनी ID दिखाई देगी अब इसको नोट कर लीजिये या स्क्रीनशॉट कर लीजिये। इसी प्रकार आप GET JAN AADHAR ID के ऑप्शन से स्टेटस भी जान सकते है।

राजस्‍थान जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आप जन अधार ऐप के जरिये अपना जन आधार Online डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिये आपको सबसे पहले जनाधार ऐप ओपन करना है।

जन आधार कार्ड डाउनलोड व जनाधार आईडी पाने का प्रोसेस

फिर आपको अपना Jan Aadhaar Card Download करने के लिए अंतिम विकल्‍प GET E CARD पर क्लिक करना होगा। इतना करते ही आपका जन आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

राजस्‍थान जन आधार कार्ड अपडेट 2023 – FAQ

राजस्‍थान जन आधार कार्ड कैसे बनायें?

राजस्‍थान जन आधार कार्ड पंजीकरण के लिये आपको सबसे पहले जन आधार पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा।

जन आधार कार्ड के लिये नया पंजीकरण

ऊपर दिये गये लिंक पर Click करते ही आप सिटिजन डैशबोर्ड पर पहुंच जाते हैं। यहां आपको सिटीजन रजिस्‍ट्रेशन का एक विकल्‍प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है तथा अपनी वैध जानकारी Enter करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको Upload Documents पर Click करके जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करने हैं। इतना करते ही आपकी राजस्‍थान जन आधार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

क्‍या अन्‍य प्रदेशों के नागरिक जन आधार कार्ड बनवा सकते हैं?

जी नहीं, जन आधार कार्ड योजना राजस्‍थान राज्‍य की है। इसलिये इसका लाभ केवल राजस्‍थान के लोगों को ही प्रदान किया जाता है।

क्‍या Rajasthan Janaadhar Card Number को भारत की आधार कार्ड योजना से Link करना जरूरी है?

जी हां, राजस्‍थान Janaadhar Card Number को भारत की आधार कार्ड योजना से Link करना अनिवार्य है। यह प्रक्रिया जन आधार कार्ड योजना को और अधिक पारदर्शी बनाती है।

क्‍या जन आधार नामांकन संख्‍या को SSO Portal पर दर्ज करना अनिवार्य है?

जी हां, यदि आपने जन आधार कार्ड के लिये Apply किया है तो आपको अपनी जन आधार नामांकन संख्‍या को SSO पोर्टल पर अपडेट करना होगा। यह जरूरी है।

क्‍या भामाशाह कार्ड की जगह जन आधार कार्ड ने ले ली है?

जी हां, जन आधार कार्ड लांच होने के बाद से भामाशाह कार्ड चलन से बाहर हो रहे हैं। इनकी जगह जन आधार कार्ड राजस्‍थान ने ले ली है।

Rajasthan Jan Aadhar Card Status कैसे देखें

How to Check Rajasthan Jan Aadhar Card Status : यदि आप Online जन आधार कार्ड स्‍टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सबसे पहले जनआधार पोर्टल पर जाना होगा।

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर आपको होम पेज दिखाई देगा।
  • यहां आपको jan Adhaar Enrollment के विकल्प पर Click करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको Rajasthan Janaadhar card status के Option पर Click करना होगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको रसीद संख्या भरनी होगी। इसके बाद आपको खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Jan Aadhar Card Status आ जायेगा। जिसे आप अपने हित में उपयोग कर सकते हैं।

जन आधार कार्ड नंबर के लिये Helpline Number क्‍या है?

जन आधार कार्ड राजस्‍थान हेल्‍पलाइन नंबर – 1800 180 6127

इस नंबर पर आप सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बात करके सहायता पा सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Rajasthan Jan Aadhar Card Number Kaise Pata Kareजन आधार कैसे देखें यदि आप जन आधार आईडी , राजस्‍थान जन आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन के विषय में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

5/5 - (2 votes)

This post was last modified on April 30, 2023

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023