[फार्म] मुख्यमंत्री Work from Home Yojana Apply Online कैसे करें – राजस्थान वर्क फ्रॉम होम योजना 2023

Rajasthan Mukhyamantri Work from Home Yojana Apply Online : राजस्‍थान सरकार ने इस साल के बजट में राज्‍य की महिलाओं को एक और शानदार योजना का तोहफा दिया है। इस योजना का नाम मुख्‍यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना है।

इस योजना के तहत राज्‍य की अशोक गहलोत सरकार राज्‍य की 20,000 महिलाओं को घर बैठे रोजगार उपलब्‍ध कराने जा रही है। Work from Home Yojana Rajasthan की ऐसी महिलाओं के लिये है, जो शादी से पूर्व कामकाज, स्‍वरोजगार अथवा निजी क्षेत्र की किसी कंपनी में बतौर कर्मचारी काम करती थीं।

लेकिन शादी के बाद पारिवारिक व गृहस्‍थी के बोझ के चलते उन्‍हें अपना काम छोड़ना पड़ा था। इसी बात को ध्‍यान में रखते हुये राजस्‍थान सरकार ने नई योजना लांच की है। यह योजना उन महिलाओं के लिये वरदान साबित होगी, जो अब फिर से काम करना चाहती हैं।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको Mukhyamantri Work from Home Yojana Application Form | Work from Home Yojana 2023 | Rajasthan Work from Home Yojna | Apply for Work from Yojana | Work From Home Form Rajasthan के विषय में विस्‍तार से Step by Step जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। इस पोस्‍ट को अंत तक पढ़ कर जानकारी प्राप्‍त करें।

Rajasthan Mukhyamantri Work from Home Yojana 2023 क्‍या है

Rajasthan Mukhyamantri Work from Home Yojana Apply Online
वर्क फ्रॉम होम योजना राजस्‍थान की पूरी जानकारी हिंदी में

राजस्‍थान मुख्‍यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना को बजट 2022-23 के दौरान लांच किया गया है। राजस्‍थान सरकार के महिला अधिकारिता निदेशालय के द्धारा जारी सर्कुलर क्रमांक – एफ.19 (1) () / निमअ / एसएचजी / BTW @ 2021-22 /785-817 दिनांक 7/01/2022 में इस योजना का स्‍पष्‍ट उल्‍लेख किया गया है।

इस योजना के लांच होने के पहले राज्‍य में बैक टू वर्क योजना संचालित की जा रही थी। जिसके तहत राज्‍य की 15000 महिलाओं को फिर से रोजगार उपलब्‍ध करा अगले 3 वर्ष में काम पर लौटाने की योजना बनाई गयी थी।

राजस्‍थान बैक तो वर्क योजना की आपार सफलता से उत्‍साहित होकर मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के बजट में Rajasthan Work from Home Yojana शुरू की है। इस योजना के तहत राज्‍य की 20 हजार महिलाओं को घर बैठे रोजगार मुहैयया कराया जायेगा। यह योजना उन महिलाओं के लिये विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होने जा रही है, जो काम के लिये अपना घर छोड़ कर दूर जाना नहीं चाहती हैं।

Rajasthan Work from Home Yojana की मुख्‍य झलकियां

योजना का नाम – मुख्‍यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना

लागू करने वाला राज्‍य – राजस्‍थान

किसने लांच की – मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने

उद्देश्य – शादी के बाद काम छोड़ चुकी महिलाओं को घर बैठे रोजगार देना

लाभार्थी वर्ग – केवल महिलायें

योजना लागू होने का वर्ष – 2022

आवेदन का मोड – केवल ऑनलाइन

Documents Required for Work from Home Yojana Rajasthan 2023

  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • स्‍वयं का ईमेल एड्रेस
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Mukhyamantri Work from Yojana Eligibility Criteria

मुख्‍यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना में आवेदन करने के लिये न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित है।

ऐसी महिलायें जिनके पास राजस्‍थान का स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र है, उन्‍हें पात्र माना जाता है।

जो महिलायें स्‍वरोजगार अथवा नौकरी छोड़ चुकी हैं, केवल उन्‍हें ही योजना के लिये पात्र समझा जाता है।

आवेदक का दसवीं कक्षा उत्‍तीर्णं होना जरूरी है।

सिंगल वूमेन, तलाकशुदा व विधवा महिलायें इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।

कम से कम एक वर्ष का अनुभव रखने वाली महिलायें योजना के लिये पात्र हैं।

व्‍यवसायिक क्षेत्र में प्रशिक्षित महिलायें योजना के लिये पात्र मानी जाती हैं।

मुख्‍यमंत्री वर्क फ्रॉम योजना 2023 के मुख्‍य उद्देश्य

व्‍यवसायिक स्‍वरोजगार / नौकरी छोड़ चुकी महिलाओं के आर्थिक सशक्‍तीकरण के माध्‍यम से पुन: आर्थिक स्‍वालंबन की ओर ले जाना।

घर से दूर जाकर नौकरी करने में असमर्थ महिलाओं को घर पर ही रोजगार उपलब्‍ध कराना।

काम देने वाले निजी क्षेत्र तथा जॉब की इच्‍छुक महिलाओं के बीच Work from Home Scheme के बीच पुल का निर्मांण करना।

कौशल विकास प्रशिक्षण देकर महिलाओं की स्किल को बढ़ाना और अच्‍छे पेआउट वाले काम को दिलाना।

कामकाजी अथवा व्‍यवसायिक क्षेत्र में ट्रेंड महिलाओं के काम छोड़ देने के कारण उत्‍पन्‍न कॅरियर गैप को दूर करना।

राजस्‍थान के महिला अधिकारिता विभाग तथा CSR संस्‍था के माध्‍यम से फिर से रोजगार पाने की इच्‍छा रखने वाली महिलाओं को Single Window के जरिये रोजगार के अवसर उपलब्‍ध कराना।

राजस्‍थान वर्क फ्राम होम योजना के नियम

मुख्‍यमंत्री वर्क फ्रॉम योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं का चिन्‍हीकरण करके जरूरत के हिसाब से री-स्किलिंग तथा अप-स्किलिंग गतिविधियों का संचालन करना।

राज्‍य के सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करना।

वेबीनार, सेमीनार तथा Networking Programme के जरिये चिन्हित लाभार्थी महिलाओं को Traning प्रदान करना।

प्रशिक्षण सामग्री, Social Media कवरेज, पाठय सामग्री का अपने स्‍तर पर इंतजाम करना।

लाभार्थी महिलाओं को उनकी अभिरूचि के हिसाब से निजी क्षेत्र के जरिये Job से Connect करना।

महिला अधिकारिता निदेशालय के विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रतिवेदन तैयार करना तथा रिपोर्टिंग करना।

राजस्‍थान वर्क फ्रॉम योजना में Online Registration कैसे करें

यदि आप Mukhyamantri Work from Yojana Rajasthan में आवेदन करना चाहती हैं तो इसके लिये आपको Job For Her Foundation की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा।

Work from Home Online Form
वर्क फ्रॉम होम एप्‍लीकेशन फार्म
  • अगले पेज पर आपको वर्क फ्राम होम स्‍कीम राजस्‍थान का Online Registration Form दिखाई देगा।
  • आपको यह फार्म एक दम सही सही भरना है।
  • अपना नाम Fill करें।
  • मोबाइल नंबर Enter करें।
  • E-Mail एड्रेस Fill करें।
  • लिंग का चयन करें।
  • कॅरियर गैप की अवधि चयन करके बतायें।
  • उच्‍चतम शिक्षा की जानकारी दें।
  • काम करने का अनुभव कितने साल का है, Select करके बतायें।
  • आपको किस प्रकार की जॉब पसंद हैं, चयन करके बतायें।
  • किस शहर में जॉब करना चाहती हैं, चयन करें।
  • किस क्षेत्र में काम करना पसंद करेंगी, Information दें।
  • अपनी फेवरेट इंडस्‍ट्री के बारे में बतायें।
  • आप प्रशिक्षित हैं अथवा नहीं, जानकारी दें।
  • अपना Present Address डालें।
  • अंत में Submit बटन पर क्लिक करके Back To Work Form सबमिट कर दें।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल जो वर्क फ्रॉम होम स्‍कीम से संबंधित हैं

क्‍या Mukhyamantri Work from Yojana और बैक टू वर्क योजना अलग अलग हैं?

जी हां, वर्क फ्रॉम होम योजना को बैक टू वर्क योजना से अब अलग कर दिया गया है।

वर्क फ्रॉम होम योजना और बैक टू वर्क योजना में क्‍या अंतर है?

Work from Home Yojana के तहत महिलाओं को घर बैठे ही काम उपलब्‍ध कराया जाता है, जबकि बैक टू वर्क योजना में महिलायें घर से बाहर जाकर भी काम कर सकती हैं।

वर्क फ्रॉम होम योजना व बैक टू वर्क योजना कब लागू हुई थीं?

वर्क फ्राम होम योजना बजट सत्र 2022 में लांच हुई है तथा बैक तो वर्क योजना वर्ष 2021 में शुरू की गयी थी।

क्‍या इस योजना में ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है?

जी नहीं, आप वर्क फ्रॉम होम योजना में ऑफलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं।

वर्क फ्रॉम होम स्‍कीम के तहत जागृति फाउंडेशन की वेबसाइट पर आवेदन क्‍यों करना पड़ता है?

जागृति फाउंडेशन राजस्‍थान सरकार का Initiative है, इस योजना का क्रियान्‍यवयन महिला अधिकारिकता निदेशालय तथा जागृति फाउंडेशन संयुक्‍त रूप से कर रहे हैं।

जो महिलायें काम काज के लिये ट्रेंड नहीं हैं, क्‍या वह आवेदन कर सकती हैं?

योजना के तहत आवेदन करने वाली अनस्किल्‍ड महिलायें जिन्‍होंने काम तो किया है, लेकिन पूरी तरह ट्रेंड नहीं हैं, उन्‍हें इस योजना के तहत प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराया जाता है।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट [फार्म] Mukhyamantri Work from Home Yojana Apply Online Kaise Kare – राजस्‍थान वर्क फ्रॉम होम योजना 2023 यदि आप वर्क फ्रॉम योजना Pdf Form से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

Leave a comment