UP Tablet Yojana List Name Check Kaise Kare : पिछले माह यूपी की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में स्नातक, परास्नातक, मेडिकल शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा के Students के लिये यूपी फ्री टैबलेट योजना तथा फ्री स्मार्टफोन योजना लागू की थी।
अब यूपी की इस योजना के दायरे में विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के अलावा कौशल विकास विभाग तथा MMSE की योजनाओं की ट्रेनिंग ले रहे युवाओं को भी शामिल कर लिया है।
यूपी टैबलेट योजना 2023 से संबंधित Latest News यह है कि यूपी सरकार ने फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना में चयनित किये गये युवाओं की लिस्ट को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
इसलिये आज की इस पोस्ट में हम आपको UP Free Tablet Yojana List 2023 Check UP Tablet Yojana List Online UP Free Tablet Yojana Application Form यूपी फ्री टैबलेट योजना सूची 2023 के बारे में विस्तार से तथा नई जानकारी प्रदान करेंगें। कृप्या पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
UP Tablet Yojana List 2023 की नयी अपडेट ( उत्तर प्रदेश निशुल्क टेबलेट योजना सूची)

Uttar Pradesh Tablet Yojana List : उत्तर प्रदेश फ्री टैबलेट योजना 2022 की नवीनतम अपडेट के अनुसार इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंनें निशुल्क टैबलेट योजना में हुई प्रगति का जायजा लिया तथा इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को जल्द से जल्द निशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण कराये जाने के निर्देश भी जारी किये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के 68,30,837 युवाओं को सरकार की घोषणा के अनुरूप दिसंबर 2021 में अटलबिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर स्मार्टफोन / टैबलेट आदि का वितरण करके इस योजना की शुरूआत की गयी थी। अब सरकार ने अगले 5 साल में 2 करोड़ विद्धार्थियों को टैबलेट / स्मार्टफोन देने का प्लान बनाया है। सरकार सूत्रों के अनुसार अब हर साल करीब 50 लाख विद्धार्थियों को टैबलेट / स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा।
जिसके लिये सरकार के द्धारा टैबलेट / स्मार्टफोन की खरीद के लिये टेंडर भी जारी कर दिये गये हैं। इन टेंडर के माध्यम से जो भी कंपनियां चयनित होंगी, उनके लिये आपूर्ति का शेडयूल भी खरीद शर्तों में शामिल कर दिया गया है।
UP Tablet Yojana List में नाम शामिल कराने के लिये आवेदन कैसे करें
UP Free Tablet Yojana 2023 Registration Kaise Kare : यदि आपको अभी तक इस बात की जानकारी नहीं हो पा रही है, यूपी फ्री टैबलेट योजना तथा फ्री स्मार्टफोन योजना में रजिस्ट्रेशन किस प्रकार से होगा। तो हम आपको इस बारे में Authentic जानकारी देने जा रहे हैं।
दोस्तों, इस योजना के 2 भाग हैं पहले हिस्से में उन लाभार्थी Students को शामिल किया जाएगा जो स्नातक, परास्नातक, तकनीकी शिक्षा तथा मेडिकल शिक्षा के लिये विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। तथा दूसरे हिस्से में कौशल विकास व एमएसएमई की योजनाओं के तहत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को शामिल किया जायेगा।
इन दोनों ही वर्गो से चयनित युवाओं के नाम UP Tablet Yojana List में शामिल किये जायेंगें। ऐसे विद्धार्थी जो पूर्व में कौशल विकास विभाग तथा एमएसएमई के तहत प्रशिक्षण ले चुके हैं, उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिये सबसे पहले अपना पंजीकरण ‘सेवा मित्र पोर्टल’ यूपी में कराना होगा। जिसके बाद ही उन्हें यूपी फ्री टैबलेट तथा यूपी फ्री स्मार्टफोन के लिये योग्य माना जायेगा।
UP Free Tablet Yojana में लाभार्थी का चयन कैसे होगा?
उत्तरप्रदेश फ्री टैबलेट योजना में आवेदन की प्रक्रिया में संबंधित शिक्षण संस्थान, कौशल विकास संस्थानों तथा एमएसएमई की योजनाओं के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्थाओं का बड़ा अहम रोल है।
इस योजना के तहत जिन लाभार्थी युवाओं को फ्री टैबलेट तथा स्मार्टफोन यूपी में दिये जायेंगें, उनका चयन संबंधित शिक्षण संस्थान अथवा अन्य प्रशिक्षण संस्थान के प्रमुखों व विभागाध्क्ष के माध्यम से किया जायेगा। युवा विद्धार्थी इस योजना में अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से भी Free Tablet Yojana में Apply करके अपना नाम Tablet Yojana List UP में लाभार्थी के रूप में दर्ज करा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश फ्री टैबलेट योजना के लिये जरूरी निर्धारित पात्रता ( UP Tablet Yojana Eligibility )
- इस योजना के लिये उन छात्रों को पात्र माना जायेगा जो यूपी के मूल व स्थायी निवासी हैं।
- ग्रेजुऐशन, पोस्ट ग्रेजुऐशन, टेक्निकल, मेडिकल व डिप्लोमा कोर्स में अध्ययनरत छात्र पात्र होंगें।
- आवेदक छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
- इस योजना में सरकारी , अर्धसरकारी संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र भी पात्र होंगें।
- कौशल विकास विभाग के द्धारा प्रशिक्षित कामगारों को भी पात्र माना जायेगा।
- Also Read :
- पीएमजेएवाई लिस्ट कैसे चेक करें?
- शौचालय लिस्ट में नाम चेक कैसे करें?
- सहारा इंडिया का भुगतान कब होगा?
यूपी स्मार्टफोन / टैबलेट योजना के लिये जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आवेदक छात्र का फोटो
- आवेदक छात्र के डिजिटल हस्ताक्षर
- ईमेल एड्रेस
- फीस अनापत्ति प्रमाणपत्र
- Also Read :
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें?
- राशन कार्ड लिस्ट यूपी कैसे देखें?
उत्तरप्रदेश फ्री टैबलेट योजना फार्म
UP Tablet Yojana Form – अभी तक देखा गया है, इस योजना की घोषणा होते ही पूरे प्रदेश में छात्र छात्राओं के बीच अफरातफरी देखी जा रही है। सभी Free Tablet Yojana UP का फार्म कहां मिलेगा की जानकारी पाने की कोशिश कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिये बता दें स्मार्टफोन / टैबलेट योजना उत्तरप्रदेश का फार्म आपको उसी संस्थान से प्राप्त होगा जिस संस्थान में आप अध्ययनरत हैं। जिन संस्थानों की आधिकारिक वेबसाइट मौजूद हैं, उन संस्थानों के द्धारा इस योजना के लिये Tablet Yojana Apply Online की सुविधा प्रदान की जा रही है।

हम आपको नमूने के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवसिर्टी, गोरखपुर के यूपी स्मार्टफोन टैबलेट योजना फार्म की नमूना प्रति की इमेज दे रहे हैं। ताकि आपको पता चल सके कि इस योजना से संबंधित फार्म कैसा होगा। (नमूना प्रति की इमेज को देखें)
UP Tablet Yojana List Kaise Dekhe
इस योजना के लिये सरकार के द्धारा अलग से वेब पोर्टल अब तक लांच नहीं किया गया है। इसलिये यदि आप दिसंबर माह में निशुल्क मिलने वाले स्मार्टफोन / टैबलेट की सूची में नाम देखना चाहते हैं। तो इसके लिये आपको अपने संस्थान में जाना होगा। यह लिस्ट आपको हार्डकॉपी अथवा संस्थान की Official वेबसाइट पर मिल जायेगी। जहां आप UP Tablet Yojana List Name Check कर सकते हैं।
यदि यूपी फ्री टैबलेट योजना लिस्ट में आपका नाम शामिल हो चुका है, तो आगामी दिसंबर माह में फ्री स्मार्टफोन अथवा फ्री टैबलेट प्रदान कर दिया जायेगा।
यूपी टैबलेट योजना की अंतिम तिथि
Free Tablet Yojana UP Last Date : इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि अलग अलग संस्थानों में अलग अलग है। इसलिये अंतिम तिथि की जानकारी के लिये आप अपने संस्थान के कार्यालय में जाकर Last Date पता कर सकते हैं।
FAQ – यूपी फ्री टैबलेट योजना से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Which company got tander of up tablet yojana?
यूपी टैबलेट योजना के तहत किस कंपनी को स्मार्टफोन / टैबलेट सप्लाई करने का टेंडर हासिल हुआ है, इसकी जानकारी आपको जैम पोर्टल यूपी पर मिल जायेगी।
How can I apply for the scheme to get tablet in Uttar Pradesh?
उत्तर प्रदेश फ्री टैबलेट योजना में आवेदन करने के लिये आपको अपने महाविद्धालय / यूनिवसिर्टी / कॉलेज में जाकर संबंधित फार्म मांगना होगा। यदि संस्थान आपको अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा प्रदान कर रहा है, तो Tablet Scheme Online Application Form भरें अन्यथा प्रिंटेट फार्म लेकर भरें और संस्थान के कार्यालय में जमा कर दें।
क्या UP tablet yojana online registration form उपलब्ध हैं
जी हां, ऐसे संस्थान अथवा यूनिवर्सिटी जिनकी अपनी खुद की वेबसाइट मौजूद है, वह इस योजना सें संबंधित फार्म को ऑनलाइन भरने की सुविधा प्रदान कर रही हैं।
दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्धालय में टैबलेट योजना फार्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?
यदि आप दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्धालय गोरखपुर के छात्र हैं तो यहां टैबलेट योजना फार्म भर कर जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2021 है।
हमें फ्री टैबलेट व स्मार्टफोन कब मिलेंगें?
इस योजना के तहत फ्री टैबलेट का वितरण दिसंबर माह के अंत तक होने लगेगा।
सरकार टैबलेट योजना की मॉनिटरिंग युद्ध स्तर पर क्यों कर रही है?
इस साल 2022 में यूपी चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग कभी भी उत्तरप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू कर सकता है। यही कारण है कि यूपी सरकार जल्द से जल्द इस योजना को लागू करके लाभार्थी छात्र छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन तथा फ्री टैबलेट का वितरण आचार संहिता लागू होने से पहले कर देना चाहती है।
उत्तर प्रदेश फ्री टैबलेट योजना के लिये व्हाटसअप ग्रुप आदि में लिंक शेयर हो रहे हैं, क्या इन लिंक पर क्लिक करके हमें आधार कार्ड अथवा पैनकार्ड की जानकारी शेयर करनी चाहिये?
नहीं आप ऐसा भूल कर भी न करें। इस प्रकार के लिंक आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप किसी को भी आधार नंबर या पैनकार्ड की डीटेल्स न दें। ऐसा करने से आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हो सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट UP Tablet Yojana List Kaise Dekhe – Uttar Pradesh Free Tablet/Smartphone Yojana Suchi 2023 यदि आप इस योजना संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
Ye article complete detail ke sath hai. Iski madat se up tablet yojana ki sari Jankari mil gayi
Kab tak milega tablet
टैबलेट का वितरण शुरू हो चुका है, आप अपना नाम लिस्ट में चेक कीजिये
Apna name kese check kare
Ghazipur
Up
विशेष योजना के लिए छात्र समय पर आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं।
M.A 1st year jaiprakash madheshiya
Kasa chak kra
tarika aapko post me bataya gya hea, bina post padhe sawal n kre.
Btc walo smart phone ya tablets milega kya
जी मिल सकता है
milega bhi ya nahi
बिल्कुल मिलेगा, आवेदन करें
Please don’t smart phones
Fees deposit nhi ha jab bhi mil jayga tablet
आवेदन करके देखिये शायद मिल जाये।