UP Smartphone Yojana Online Registration कैसे करें – योगी फ्री स्मार्टफोन योजना रजिस्ट्रेशन फार्म

UP Free Smartphone Yojana 2023 Online Registration Form : हाल ही में उत्‍तर प्रदेश की आदित्‍यनाथ योगी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को शिक्षित, प्रशिक्षित तथा स्‍वावलंबी बनाने के लिये निशुल्‍क स्‍मार्टफोन देने की घोषणा की है।

उत्‍तरप्रदेश फ्री स्‍मार्टफोन योजना 2023 के तहत यूपी सरकार के द्धारा आगामी 5 साल में प्रदेश के पढ़े लिखे व कामगार युवाओं को 02 करोड़ फ्री टैबलेट अथवा फ्री स्‍मार्टफोन प्रदान किये जायेंगें।

इस योजना को मंजूरी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्‍यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान दे दी गयी है। कैबिनेट बैठक खत्‍म होने के बाद राज्‍य सरकार के सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्धम मंत्रालय (MSME) मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने जानकारी दी कि Free Smartphone Yojana से युवाओं के डिजिटल सशक्‍तीकरण की अवधारणा को बल मिलेगा।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको UP Smartphone Yojana Online Registration , UP Free Smartphone Yojana 2023 , UP Free Smartphone Yojana List , Yogi Smartphone Yojana , यूपी फ्री स्‍मार्टफोन योजना 2023 रजिस्‍ट्रेशन आदि के बारे में विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं। कृप्‍या इसे अंत तक पढ़ कर निशुल्‍क मोबाइल फोन प्राप्‍त करें।

UP Free Smartphone Yojana 2023 उद्देश्य ( उत्‍तरप्रदेश फ्री स्‍मार्टफोन योजना 2023 )

UP Free Smartphone Yojana Online Registration Kaise Kare
निशुल्‍क योगी स्‍मार्टफोन

यूपी फ्री स्‍मार्टफोन योजना का मुख्‍य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों तथा प्रशिक्षित युवा कामगारों को निशुल्‍क स्‍मार्टफोन उपलब्‍ध कराना है। ताकि वह डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत अपने कॅरियर व भविष्‍य को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचा सकें।

युवा इस योजना के तहत मिलने वाले स्‍मार्टफोन के जरिये अपने शैक्षणिक पाठयक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगें तथा बाद में विभिन्‍न सरकारी / गैरसरकारी व स्‍वावलंबन की योजनाओं में भी इसका प्रयोग करके सेवारत / व्‍यवसायरत होने में सफल होंगें।

Smartphone Yojana UP Highlights

  • योजना का नाम – यूपी फ्री स्‍मार्टफोन योजना
  • लागू करने वाला राज्‍य – उत्‍तर प्रदेश
  • किसने लांच की – मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ योगी
  • लाभार्थी – छात्र एवं कौशल विकास से जुड़े लाभार्थी
  • लागू होने का वर्ष – अगस्‍त 2021
  • आधिकारिक वेबसाइट – क्लिक करें

Eligibility Criteria for UP Free Smartphone Yojana

यूपी फ्री स्‍मार्टफोन योजना की विशेषतायें

  • यूपी निशुल्‍क स्‍मार्टफोन योजना के तहत प्रदेश के 2 करोड़ युवाओं को निशुल्‍क स्‍मार्टफोन / टेबलेट का लाभ मिल सकेगा।
  • इस योजना के तहत एक अनुमान के अनुसार 5000 करोड़ रूपये खर्च होने की संभावना है।
  • फ्री स्‍मार्टफोन की खरीद जेम पोर्टल के जरिये की जायेगी।
  • स्‍मार्टफोन वितरण के लिये प्रत्‍येक जिले में डीएम की अध्‍यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जायेगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थी वर्ग में अन्‍य वर्ग के युवाओं को भी शामिल किया जायेगा।
  • किस लाभार्थी को स्‍मार्टफोन दिया जायेगा और कौन टेबलेट के लिये पात्र है, इसका निर्णंय स्‍वयं मुख्‍यमंत्री करेंगें।

उत्‍तरप्रदेश निशुल्‍क योगी स्‍मार्टफोन योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज

UP Smartphone Yojana Online Registration Kaise Kare

UP Free Smartphone Yojana Apply Online : यूपी स्‍मार्टफोन योजना का लाभ पाने के लिये आपको सबसे पहले कौशल विकास विभाग के ‘सेवा मित्र पोर्टल’ पर अपना पंजीकरण कराना होगा। जिसके बाद चिन्हित किये गये लाभार्थियों को इस योजना के तहत स्‍मार्टफोन प्रदान किया जायेगा।

  • सेवा मित्र पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करने के बाद आप सेवा मित्र पोर्टल के होमपेज पर पहुंज जाते हैं।
  • यहां आप सबसे पहले साइन इन करें।
  • यदि आप यहां पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो खुद को साइनअप करके रजिस्‍टर करें।
  • इसके बाद स्‍मार्टफोन योजना के लिंक पर क्लिक करें।
  • फार्म खुल जाने के बाद जरूरी जानकारियां Fill करें।
  • जरूरी दस्‍तावेज अपलोड करें व फोटो अपलोड करें।
  • अंत में यूपी फ्री स्‍मार्टफोन योजना रजिस्‍ट्रेशन फार्म सबमिट कर दें।
  • इस तरह आपका योजना में सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाता है।

स्‍मार्टफोन योजना में कौन कौन Apply कर सकता है

  • स्‍नातक / परास्‍नातक छात्र
  • बीटेक / डिप्‍लोमा  छात्र
  • पैरामेडिकल / नर्सिंग छात्र छात्रायें
  • प्‍लंबर
  • कारपेंटर
  • नर्स
  • इलेक्‍ट्रीशियन
  • एसी मैकेनिक जैसे कुशल कारीगर

यूपी में स्‍मार्टफोन कब मिलेंगे

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस योजना को अगस्‍त 2021 में लांच किया था। जिसे मंजूरी अक्‍तूबर 2021 में मिली है। अब सरकार का प्रयास है कि टेबलेट / स्‍मार्टफोन वितरण के लिये नवंबर 2021 के पहले सप्‍ताह तक छात्रों / लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली जाये। ताकि वर्ष समाप्ति के पहले ही उन्‍हें स्‍मार्टफोन वितरित किये जा सकें।

FAQ – यूपी फ्री स्‍मार्टफोन योजना List 2023

UP Free Smartphone Yojana List Kaise Dekhe

दोस्‍तों, यूपी स्‍मार्टफोन योजना की लिस्‍ट देखने के लिये आपको सेवा मित्र पोर्टल पर जाना होगा। पंजीकरण के बाद जिन लाभार्थियों का चयन इस योजना के तहत होगा, उन्‍हें अपना नाम UP Free Smartphone Yojana List में दिखाई दे जायेगा।

यूपी फ्री स्‍मार्टफोन योजना हेल्‍पलाइन नंबर क्‍या है

अभी इस योजना से जुड़े हेल्‍पलाइन नंबर को जारी नहीं किया गया है।

इस योजना के तहत मिलने वाले स्‍मार्टफोन की कीमत कितनी होगी

सूत्रों के अनुसार योजना के तहत मिलने वाले स्‍मार्टफोन की कीमत 5000-10,000 रूपये के बीच हो सकती है।

स्‍मार्टफोन योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन कहां किये जायेंगें

यह आवेदन कौशल विकास विभाग के सेवा मित्र पोर्टल पर होंगे।

योजना के तहत हर साल कितने Students को टैबलेट स्‍मार्टफोन दिये जायेंगें?

इस योजना के तहत हर साल 40-50 लाख students को फ्री स्‍मार्टफोन प्रदान किये जायेंगे।

स्‍मार्टफोन कब मिलेगा?

साल 25 दिसंबर 2021 को अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के अवसर पर 60026 Students को टैबलेट – स्‍मार्टफोन बांटे गये थे। अब हर साल 40 से 50 लाख स्‍टूडेंटस को टैबलेट / स्‍मार्टफोन दिये जायेंगे।

Final Words :

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Smartphone Yojana Online Registration कैसे करें – योगी फ्री स्‍मार्टफोन योजना रजिस्‍ट्रेशन फार्म यदि आप SmartPhone Yojana List 2023 से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

5 thoughts on “UP Smartphone Yojana Online Registration कैसे करें – योगी फ्री स्मार्टफोन योजना रजिस्ट्रेशन फार्म”

  1. Sir mujhe 10th,87% aaur12th me75% aaurB.A. me53% mela hai aaur B.T.C me addmission le chuki hu mujhe smartphone milega mera online nahi hua hai kaise ho ga mujhe kaise milega

    Reply
    • आपको स्‍मार्टफोन मिल सकता है, अभी संबंधित गाइडलाइन नहीं आई है इसलिये यह स्‍प्‍ष्‍ट नहीं हो रहा है कि स्‍मार्टफोन रजिस्‍ट्रेशन का काम किस विभाग के अंतर्गत किया जायेगा। वैसे कौशल विकास विभाग के सेवा मित्र पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। आप सेवा मित्र पोर्टल यूपी पर रजिस्‍ट्रेशन करके ट्राई कर सकती हैं।

      Reply
  2. Sr. Bahut achi jankari di apne.. mera ek question h apke blog se related ki aap social media share button k liye kon sa app use krte ho.

    Reply
  3. The web content of your blog site is extremely intriguing as well as useful. Blog site commenting is an excellent method to develop top quality backlinks. The job you have actually done is great. The commented blog site appears to be an opposite view on how efficient it really is.

    Reply

Leave a comment