Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme में Apply कैसे करें – मेरा घर मेरे नाम योजना पंजाब

Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme in Hindi : पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने पंजाब सरकार का कार्यभार संभालने के बाद प्रदेश के आम नागरिकों के लिये एक बहुत ही शानदान योजना लांच की है। जिसका नाम ‘मेरा घर मेरे नाम’ है।

पहले यह योजना पंजाब के ग्रामीण इलाकों में लागू थी। लेकिन अब Mera Ghar Mere Naam Scheme को लाल लकीर क्षेत्र में आने वाले शहरी इलाकों में निवास करने वाले आम नागरिकों तक पहुंचाया जा रहा है।

इस योजना का क्रियान्‍वय पंजाब के राजस्‍व विभाग के द्धारा किया जा रहा है। चूंकि यह योजना पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है, इसलिये जहां जहां यह योजना लागू है, वह राजस्‍व विभाग के द्धारा ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में ड्रोन मैपिंग का काम जोर शोर से किया जा रहा है। ताकि भू संपत्तियों की मैपिंग करके पात्र लोगों को उनके घर का मालिकाना हक ट्रांसफर किया जा सके।

आज की इस पोस्‍ट में हम आपको mera ghar mere naam yojana , punjab mera ghar mere naam Yojana , Mera ghar mera naam scheme punjab , mera ghar mere naam scheme punjab notification के बारे में विस्‍तार से जानकारी देने जा रहे हैं, कृप्‍या इस पोस्‍ट को अंत तक पढ़ कर इस योजना के बारे में जानकारी हासिल करें।

Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme in Hindi (पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना क्‍या है)

Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme in Hindi
पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना

Punjab Mera Ghar Mere Naam in Hindi 2022 : मेरा घर मेरे नाम योजना के तहत पंजाब के ग्रामीण तथा लाल लकीर क्षेत्र के शहरी इलाकों में पंजाब सरकार के द्धारा परि‍स‍म्‍पत्तियों की ड्रोन मैपिंग करके डेटा हासिल किया जा रहा है।

ड्रोन मैपिंग का काम पूरा हो जाने के बाद सभी भू संपत्तियों की पहचान व सत्‍यापन कराया जायेगा। जिसके बाद सरकार के द्धारा सभी पात्र व्‍यक्तियों को संपत्ति कार्ड (सनद) प्रदान की जायेगी। ताकि लंबे समय से घर में निवास कर रहे नागरिकों को उस संपत्ति का मालिकाना हक प्रदान किया जा सके।

इस योजना का लाभ उन लोगों को भी मिल सकेगा जो शहरी इलकों में मौजूद पुरान मोहल्‍लों में लंबे समय से रह रहे हैं और अभी तक वह सं‍पत्ति उनके नाम दर्ज नहीं हुई है। लेकिन Mera Ghar Mere Naam योजना के तहत सर्वेक्षण का काम पूरा होते ही, उन्‍हें उस मकान का स्‍वा‍मित्‍व अधिकार सौंप दिया जायेगा।

Mera Ghar Mere Naam Scheme Key Highlights

  • योजना का नाम – मेरा घर मेरे नाम योजना
  • लागू करने वाला राज्‍य – पंजाब
  • मुख्‍यमंत्री – चरणजीत सिंह चन्‍नी
  • योजना के लाभार्थी – पंजाब के आम नागरिक
  • उद्देश्य – नागरिकों को संपत्ति का मालिकाना हक प्रदान करना
  • योजना लागू होने का वर्ष – 2021
  • आधिकारिक वेबसाइट – अभी लांच नहीं

Mera Ghar Mere Naam Scheme का क्रियान्‍वयन कैसे होगा

Mera Ghar Mere Naam Scheme Punjab का क्रियान्‍वयन पंजाब के राजस्‍व विभाग के द्धारा किया जायेगा। राजस्‍व विभाग प्रदेश के ग्रामीण इलाकों तथा लाल लकीर क्षेत्र में आने वाले शहरी मोहल्‍लों में ड्रोन मैपिंग के द्धारा सर्वेक्षण करायेगा।

इस हवाई सर्वेक्षण से एक क्षेत्र विशेष में मौजूद सभी मकानों का नक्‍शा प्राप्‍त होगा। जिसके बाद उन मकानों में निवास कर रहे व्‍यक्तियों के दावों की जांच की जायेगी। यदि जांच में सब कुछ सही पाया जाता है, उन्‍हें संपत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जायेगा।

मेरा घर मेरे नाम योजना के लिये जरूरी दस्‍तावेज क्‍या हैं

  • आधार कार्ड
  • राशनकार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैनकार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • नवीनतम फोटो
  • कोई एक दस्‍तावेज जो उक्‍त मकान पर आपके दावे को पुख्‍ता बनाता हो

पंजाब मेरा घर मेरे नाम योजना के लिये जरूरी पात्रता

  • इस योजना के तहत पंजाब के मूल निवासियों को ही पात्र माना जायेगा।
  • इस योजना का लाभ उन्‍हीं लोगों को मिलेगा जो मकान में वर्तमान तथा स्‍थायी निवासी होंगे

मेरा घर मेरे नाम योजना के लाभ

  • मेरा घर मेरे नाम योजना के तहत पंजाब सरकार ऐसे व्‍यक्तियों को संपत्ति का मालिकाना हक प्रदान करने जा रही है, जो लाल लकीर क्षेत्र के शहरी तथा ग्रामीण अंचलों में किसी मकान में वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन वह मकान उनके नाम पर दर्ज नहीं है।
  • इस योजना के दायरे में पंजाब के 12,700 से अधिक गांवों को लाया जा रहा है।
  • Mera Ghar Mere Naam Scheme के तहत पंजाब का राजस्‍व विभाग ड्रोन के द्धारा डिजीटल मैपिंग का काम करेगा, जिससे किसी प्रकार की कोई गलती की संभावना नहीं रहेगी।
  • सर्वेक्षण तथा सत्‍यापन के बाद मकान के स्‍वामी को संपत्ति कार्ड 2 माह के भीतर बना कर सौंप दिया जायेगा।
  • किसी मकान के स्‍वामी को संपत्ति कार्ड सौंपने से पहले, आपत्ति के दावों के लिये अपील करने के लिये 15 दिन का समय भी दिया जायेगा।
  • संपत्ति कार्ड (सनद) प्राप्‍त होने के बाद भू-स्‍वामी, मकान स्‍वामी किसी भी बैंक से लोन लेने में सक्षम हो जायेंगें।
  • पंजाब के ऐसे घर जो पुरानी बस्तियों में मौजूद हैं, और उन मकानों में वर्षों से निवास कर रहे व्‍यक्तियों के नाम पर प्रोपर्टी दर्ज नहीं है, उनकी जांच कर मकान के लीगल अधिकार सौंप दिये जायेंगें।
  • यह योजना केंद्र सरकार की स्‍वामित्‍व योजना के कार्य को ही राज्‍य में आगे बढ़ायेगी।
  • यदि कोई NRI किसी प्रोपर्टी पर अपना दावा प्रस्‍तुत करता है, तो उस पर भी विचार किया जायेगा।

मेरा घर मेरे नाम योजना में आवेदन कैसे करें

मेरा घर मेरे नाम योजना में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन की कोई सुविधा नहीं है। यह योजना सीधे Punjab Revenue Department के द्धारा संचालित की जायेगी। यह विभाग ही मैपिंग का काम करेगा तथा मकानों में निवास कर रहे व्‍यक्तियों की जांच करेगा। यदि जांच में निवास कर रहे व्‍यक्ति पात्र पाये जाते हैं तो उन्‍हें प्रोपर्टी कार्ड प्रदान कर दिया जायेगा।

FAQ – अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

लाल लकीर क्षेत्र क्‍या होता है?

लाल लकीर क्षेत्र में वह जमीन आती है, जो गांवों की बस्‍ती का हिस्‍सा होती हैं। इन जमीनों को मुख्‍य रूप से कृषि कार्य में प्रयोग किया जाता है।

Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme किस विभाग के द्धारा संचालित होगी?

मेरा घर मेरे नाम योजना पंजाब के राजस्‍व विभाग ( Revenue Department) के द्धारा संचालित की जा रही है।

क्‍या इस योजना के दायरे में झुग्‍गी झोपड़ी वालों को भी लाया जायेगा?

नहीं, झुग्‍गी झोपड़ी वालों को मालिकाना प्रदान करने के लिये पंजाब में बसेरा योजना के जरिये लाभ पहुंचाया जा रहा है।

मेरा घर मेरे नाम योजना कब लांच की गयी थी

इस योजना को 11 अक्‍तूबर 2021 को मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी ने लागू किया था।

क्‍या मेरा घर मेरे नाम योजना के तहत लोगों को अपनी आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार होगा?

जी हां, एक बार सत्‍यापन हो जाने के बाद, संपत्ति कार्ड सौंपे जाने से पहले आपत्ति दर्ज कराने के लिये 15 दिन का समय दिया जायेगा। यदि इस अवधि के भीतर आप आपत्ति दर्ज करा देते हैं, तो आपके दावे पर भी विचार किया जायेगा।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme Me Avedan Kaise Kare यदि आप Mera Ghar Mere Naam Yojana के बारे में कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

4 thoughts on “Punjab Mera Ghar Mere Naam Scheme में Apply कैसे करें – मेरा घर मेरे नाम योजना पंजाब”

  1. Sir hm ye puchna cha rhe h agr Kisi gramin lal lkir ke mkan me uska Malik 40/50sal se ghr chod kr dusre village/city me rhta h or Uske ghr pr koi or privar rhta h or usne kbja kr liya ho us mkan pr toh ghr kiske nam hoga

    Reply
    • यदि मकान मालिक अथवा उसके वंशज जीवित हैं तो वह कोर्ट में जाकर वापस मकान पाने की गुहार लगा सकते हैं। न्‍याय के दरवाजे सभी के लिये खुले हुये हैं।

      Reply

Leave a comment