जनरल इन्फार्मेशन

{आवेदन} Vidya Lakshmi Portal Se Education Loan Kaise Le

Vidya Lakshmi Portal 2022 | Vidya Lakshmi Yojana | Vidya Lakshmi Portal Scheme | Vidya Lakashmi Portal Helpline Number | vidyalakshmi.co.in | Vidya Lakshmi Portal Student Login | Vidya Lakshmi Portal Application Form |

भारत में पिछले कुछ सालों से देश के मध्‍यम वर्गीय तथा गरीब छात्र छात्राओं की सुविधा के लिये Vidya Lakshmi Portal देश की केंद्र सरकार की ओर से संचालित किया जा रहा है।

इस पोर्टल के जरिये जरूरतमंद छात्र छात्राओं को तुरंत Education Loan प्रदान किया जाता है। ताकि उनकी शिक्षा में किसी प्रकार का कोई भी व्‍यवधान न पड़े।

Vidya Lakshmi Yojana के तहत ही विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल को लांच किया गया है। देश के ऐसे परिवार जो आर्थिक तंगी के चलते अपने बच्‍चों को उच्‍च तथा उच्‍च गुणवत्‍ता युक्‍त शिक्षा दिलाने में पूरी तरह असमर्थ हैं। उन्‍हें शिक्षा ऋण देकर पढ़ाई पूरी करने में सहयता प्रदान की जाती है। इस ऋण योजना का पूरे देश में अब तक हजारों छात्रों ने लाभ उठाया है।

Vidya Lakshmi Portal 2022 के Features क्‍या हैं

विद्धा लक्ष्मी योजना पोर्टल

विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल एक राष्‍ट्रीय पोर्टल है। इसलिये आपका संबंध देश के किसी भी राज्‍य से क्‍यों न हो? आप इस पर अपना पंजीकरण करके निम्‍न फीचर्स का लाभ सहजता से उठा सकते हैं।

यह पोर्टल देश की सभी छात्र छात्राओं को सामान्‍य शैक्षिक ऋण के लिये आवेदन करने के लिये एक मंच प्रदान करता है।

इस पोर्टल के माध्‍यम से देश भर के बैंकों के द्धारा संचालित Educational Loan योजनाओं की जानकारी छात्रों को दी जाती है।

विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल के जरिये विभिन्‍न बैंकों की शिक्षा ऋण योजनाओं में आवेदन करने तथा ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदानकी जाती है।

  • यहां Loan आवेदन सबमिट करने तथा अपलोड करने की सुविधा मिलती है।
  • इस पोर्टल के माध्‍यम से छात्रों के ऋण संबंधी सवालों के उत्‍तर प्रदान किये जाते हैं।
  • इसके अलावा शिकायत के लिये ईमेल सुविधा भी प्रदान की गयी है। जिसके जरिये आप अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
  • विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल राष्‍ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल से भी Connect है। इसलिये छात्रवृत्ति से संबंधित योजनाओं की भी जानकारी इस पोर्टल के जरिये आपको प्राप्‍त हो जाती है।

Vidya Lakshmi Portal Common Educational Loan Application Form 2022 क्‍या है

विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल पर मौजूद Common Educational Loan Application Form एक प्रकार का एकल फार्म है। जिसके जरिये देश की छात्र छात्रायें विभिन्‍न बैंकों में शिक्षा ऋण के लिये भर कर आवेदन कर सकते हैं।

CELAF फार्म को सभी भारतीय बैंकों के द्धारा स्‍वीकृत तथा मान्‍यता प्राप्‍त फार्म है। जिसे भर कर किसी भी बैंक से शिक्षा ऋण प्राप्‍त किया जा सकता है। यह फार्म सिर्फ और सिर्फ Vidya Lakshmi Portal पर Online मोड में उपलब्‍ध है।

Educational Loan Approved होने का पता कैसे चलता है

विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल पर जब शिक्षा ऋण लेने के इच्‍छुक छात्र, छात्रा के द्धारा आवेदन पत्र Submit किया जाता है। तब बैंक आवेदक के फार्म की विधिवत रूप से जांच करता है और समय समय पर पोर्टल पर ही हर अपडेट से अवगत कराता है।

इस प्रकार जब आपका लोन पूरी तरह Approved हो जाता है, तो पोर्टल पर ही इस बात की सूचना मिल जाती है। इसलिये आपको संबंधित बैंक के चक्‍कर लगाने की आवश्‍यक्‍ता नहीं पड़ती है।

विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल पर Loan Reject होने का मुख्‍य कारण क्‍या होता है

यदि आपने विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल के जरिये शिक्षा ऋण के लिये आवेदन किया है और आपका Loan Reject कर दिया गया है, तो इसके पीछे आपके द्धारा दी गयी गलत जानकारी हो सकती है। Remember it कि आप Loan के लिये तभी पात्र हो सकते हैं।

जब आप चयनित बैंक के सभी निर्धारित मानदंड पूरे करते हों। मानदंड पूरे न करने पर लोन के लिये किया गया आवेदन रिजेक्‍ट कर दिया जाता है।

Also Read :

आवेदन करने के बाद Money / Educational Loan की धनराशि कैसे मिलेगी

एक बार जब विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल पर लोन पास हो जाता है। तब दूसरे चरण में स्‍वीकृत लोन की धनराशि प्राप्‍त करनी होती है। यह धनराशि उस बैंक की ओर से प्रदान की जाती है, जिस बैंक को आपने अपने आवेदन फार्म में Select करते हैं।

आपको जब विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल पर लोन स्‍वीकृत होने की जानकारी प्राप्‍त होती है, तो आपको अपने शहर में मौजूद उसी बैंक शाखा में जाकर संपर्क करना पड़ता है।

जिसके बाद बैंक स्‍वीकृत लोन से संबंधित जरूरी कार्रवाही शुरू करता है और ऋण राशि को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता है।

विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल पर कौन कौन से बैंकों से Educational Loan के लिये आवेदन किया जाता है

विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल पर आप लोन के लिये केवल उन्‍हीं बैंकों से लोन के लिये आवेदन कर सकते हैं जो विद्धा लक्ष्‍मी योजना से जुड़े हुए हैं। इन बैंकों की सूची आपको पोर्टल के Home Page पर दिखाई पड़ती है। इसलिये आवेदन करने से पूर्व आप चयनित बैंकों की सूची को जरूर देख लें।

How Many Applications for Educational Loan Can be Submitted by a Student | एक छात्र शिक्षा ऋण के लिये कितने आवेदन कर सकता है

विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल के जरिये एक छात्र ऋण के लिये अधिकतम 3 बैंकों से Vidyalakshmi Portal Form भर कर Apply कर सकता है।

3 से ज्‍यादा भरे गये फार्म तत्‍काल प्रभाव से रिजेक्‍ट कर दिये जाएंगें।

What is rate of Interest for the Educational Loan | शिक्षा ऋण के लिये ब्‍याज दर क्‍या होती है

विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल के जरिये जो छात्र छात्रायें ऋण के लिये आवेदन करते हैं। उन्‍हें अलग अलग बैकों के लिये अलग अलग ब्‍याज दर चुकानी पड़ती है।

कहने का अर्थ यह है कि एक बैंक की ब्‍याज दर और ऋण योजना दूसरे बैंक से भिन्‍न हो सकती है।

इसलिये आवेदन करने से पूर्व आप Loan Search page पर सभी बैंकों की ब्‍याज दरों का निरीक्षण अवश्‍य कर लें।

विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल Helpline Number तथा ईमेल आईडी क्‍या है

यदि आप विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल से संबंधित अथवा शिक्षा ऋण संबंधी कोई पूछतांछ अथवा शिकायत दर्ज करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके हेल्‍पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी की जानकारी पता कर सकते हैं।

Vidya Lakshmi Portal Student Login कैसे करें

यदि आप विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल पर लोन के लिये आवेदन करने के लिये तैयारी कर रहे हैं। तो आपको सबसे पहले इस पर अपना Registration करना होगा

अब इस तरह रजिस्ट्रेशन करें
  • आप सबसे पहले आधिकारिक विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल की वेबसाइट vidyalakshmi.co.in पर जायें और सबसे ऊपर दिखाई पड़ रहे Register कॉलम पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा। यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्‍चा भरना है। इसके बाद शर्तो को स्‍वीकार करने के लिये छोटे से बॉक्‍स में सही का निशान लगाना है।
  • सही का निशान न लग पाने के स्थिति में आप उसके आगे दिखाई पड़ रहे एक लिंक पर क्लिक करें और शर्तों को पढ़ें। यह पेज खुला रहेगा और आप बॉक्‍स पर क्लिक करके रजिस्‍ट्रेशन फार्म सबमिट कर दें।
  • अभी आपका रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस पूरा नहीं हुआ है। आपको विद्धा लक्ष्‍मी पोर्टल की ओर से एक वे‍रीफिकेशन लिंक आपकी मेल आईडी पर भेजा जाएगा। जो 24 घंटें के लिये वैध होता है।
  • आप तुरंत अपनी ईमेल आईडी चेक कीजिए और उस लिंक पर क्लिक करके अपना एकाउंट वेरीफाई करिये।
  • Account वेरी फाई करने के बाद आप Vidya Laxmi Portal पर Educational Loan के लिये आवेदन करने के लिये सक्षम हो जाएंगें।

Vidya Lakshmi Portal पर Loan के लिये Online आवेदन कैसे करें

यदि आप इस पोर्टल पर लोन के लिये आवेदन करने जा रहे हैं। तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप इस आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं।

  • Educational Loan में आवेदन करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें
  • आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगें तो आप Vidya Lakshmi Portal की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगें।
  • अब आपको यहां सबसे पहले लॉगिन करना है। (यदि आपने रजिस्‍टर नहीं किया है, तो सबसे पहले रजिस्‍टर करें, ऊपर बताये गये तरीके से)
  • लॉगिन करने के बाद आपको Common Educational Loan Application Form नजर आएगा। आपको यह फार्म पूरा भरना है और सभी जरूरी दस्‍तावेजों को अपलोड भी करना है।

फिर फार्म सबमिट कर देने के बाद आवेदन स्‍वीकृत होने की प्रतीक्षा करें। यदि आपका फार्म स्‍वीकृत हो जाएगा तो इस पोर्टल पर आपको सूचना मिल जाएगी और आप संबंधित बैंक में जाकर ऋण की धनराशि को हासिल कर पाएंगें।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Vidya Lakshmi Portal Se Education Loan Kaise Le यदि आप How to Apply for Education Loan from Vidya Lakshmi Portal in Hindi से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप कमेंट बॉक्‍स के जरिये हमसे पूछ सकते हैं।

Rate this post

This post was last modified on August 23, 2022

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023