Online Job Fair UP 2018 Me Apply Kaise kare – [Uttar Pradesh Rozgar Mela]

उत्‍तर प्रदेश के बेरोजगार युवक युवतियों के लिये एक बहुत बड़ी खुशखबरी है क्‍योंकि प्रदेश में Uttar Prdesh Rozgar Mela 2018 शुरू हो गया है। इसलिये आज हम आपको UP Rozgar Mela 2018 – Online Job Fair In UP में आवेदन करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं।

UP Rozgar Mela Me Avedan Kaise Kare
Online Job Fair in UP

Uttar Prdesh Rozgar Mela Yojana प्रदेश के सेवायोजन विभाग के द्धारा चलाई जा रही है। इस योजना के माध्‍यम से सेवायोजन विभाग बेरोजगारों को जिला स्‍तर पर ही रोजगार उपलब्‍ध करा रहा है।

यह योजना प्रदेश में पिछले कई साल से चल रही है। अभी तक सेवायोजन विभाग को अनुपयोगी और निष्क्रिय विभाग माना जाता था। लेकिन जब से उत्‍तर प्रदेश सरकार ने Berojgari Bhatta देना बंद किया है। इस विभाग की उपयोगिता और भूमिका बढ़ गई है।

अब सेवायोजन विभाग प्रतिवर्ष Uttar Prdesh Rozgar Mela का आयोजन करता है और इस योजना में आवेदन करने वाले लोगों को रोजगार भी उपलब्‍ध कराता है।

Up Rozgar Mela 2018 ( Online Job Fair ) Me Avedan Kare

यदि आप शिक्षित बेरोजगार हैं, तो आपके पास रोजगार पाने का एक बड़ा मौका है। 10वीं, 12वीं तथा स्‍नातक (BA, BSC, B.COM) तक की शिक्षा पाये शिक्षित बेरोजगार Uttar Pradesh Rozgar Mela 2018 Online Job Fair में आवेदन कर सकते हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस साला आयोजित होने वाले UP Rozgar Mela 2018 के माध्‍यम से 5000 शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराया जाएगा।

इस मेले के सफलतापूर्वक आयोजन की सभी तैयारियां सेवायोजन विभाग के द्धारा कर ली गई हैं। आपको बस विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर अपना Avedan Online Submit करना है।

Uttar Pradesh Rozgar Mela 2018 ( Online Job Fair ) में कहां होगी भर्ती

उत्‍तर प्रदेश रोजगार मेला 2018 में Online Avedan करने के बाद प्रदेश के निजी क्षेत्र में मौजूद विभिन्‍न कंपनियों के रिक्‍त पदों पर भर्ती की जाएगी।

बताया जा रहा है, कि प्रदेश में ऐसे रिक्‍त पदों की संख्‍या लगभग 35000 है। इसलिये प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के पास रोजगार हासिल करने का बड़ा मौका है।

यह रोजगार मेले प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किये जाएंगें। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, श्रावस्‍ती, कन्‍नौज, आगरा, इटावा, मेरठ, गाजियाबाद, इलाहाबाद, वाराणसी, चित्रकूट, महोबा, ललितपुर, आजमगढ़, मिर्जापुर, सीतापुर, बरेली, संतकबीर नगर, लखीमपुर खीरी आदि जिलों में इस मेले को आयोजित करने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इन तमाम जिलों में UP Rozgar Mela 2018 के तहत सभी जिलों में कं‍पनियों के द्धारा रिक्‍त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। यदि आप UP Rozgar Mela 2018 का हिस्‍सा बन कर नौकरी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको Online Job Fair In UP में अपना रजिस्‍ट्रेशन करना होगा।

UP Rozgar Mela 2018 में बहुराष्‍ट्रीय कंपनियां भी भाग लेगीं

इस साल होने वाले UP Rozgar Mela में कई देशी विदेशी बहुराष्‍ट्रीय कंपनियां भी हिस्‍सा ले रही हैं। इन कंपनियों में Reliance Capital, Eureka Forbes, Mel Life Insurance, ICICI Bank, Varuna Pump, Tata, Travel Holidays आदि शामिल हैं।

इन कंपनियों के द्धारा UP Rozgar Mela 2018 में पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों का सीधे इंटरव्‍यू लिया जाएगा और योग्‍य पाये जाने पर तुरंत नौकरी दे दी जाएगी। कंपनियों के द्धारा किया जाने वाला यह जॉब प्‍लेसमेंट जिला स्‍तर पर ही होगा।

Online Job Fair UP 2018 Me Apply Kaise kare 2018 Me Online Avedan Kaise Kare

उत्‍तर प्रदेश सेवायोजन विभाग के द्धारा अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर UP Rozgar Mela 2018 में पंजीकरण करने की सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही है।

सेवायोजन विभाग के इस Job Portal पर शिक्षित बेरोजगार अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही इस पोर्टल पर जिन कंपनियां भी अपना रजिस्‍ट्रेशन करती हैं।

आपकी जानकारी के बता दें कि इस रोजगार मेला योजना में निश्चित संख्‍या में ही आवेदन किये जा सकते हैं। इसलिये आवेदन की प्रक्रिया को पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर संचालित किया जा रहा है।

जैसे आप ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करेंगें तो आपको इस प्रकार का एक पेज दिखाई देगा। इस पेज पर मौजूद सामग्री को आप ध्‍यानपूर्वक पढ़ें और सावधानी से फार्म को भरना शुरू करें।

यहा जॉब सीकर को अपनी पूरी डीटेल भरनी है और फिर उसे सबमिट करना है। एक बार फार्म सबमिट करते ही आपका पंजीकरण UP Rozgar Mela 2018 (Online Job Fair ) में हो जाएगा और आप अपने जिले में होने वाले रोजगार मेले में अपनी भागीदारी कर पायेंगें।

Also Read :

Image: Screenshot सेवायोजन विभाग उत्‍तर प्रदेश

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “Online Job Fair UP 2018 Me Apply Kaise kare – [Uttar Pradesh Rozgar Mela]”

  1. बेहतरीन जानकारी. बहुत पसंद आई आपकी पोस्ट

    Reply

Leave a comment