[PDF फार्म] Beti Hamari Beti Yojana Haryana Me Avedan Kaise Kare | आपकी बेटी हमारी बेटी

Aapki Beti Hamari Beti Yojana Haryana | Apki Beti Hamari Beti Yojana pdf Form | Apki Beti Hamari Beti Yojna in Haryana | Apply For Aapki Beti Hamari Beti Yojana |

देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह हरियाणा में सरकार के द्धारा कल्‍याणकारी योजनाओं का संचालन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इन्‍हीं में से एक Aapki Beti Hamari Beti Yojana भी है। यह हरियाणा की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है।

हरियाण सरकार ने इस योजना को राज्‍य में लिंगानुपान की स्थिति को बेहतर बनाने के लिये शुरू किया है। जैसा कि आप जानते हैं प्रति 1 हजार पुरूषों पर हरियाणा में लड़कियों की संख्‍या बहुत कम है। इसी चिंता जनक स्थिति को ध्‍यान में रखते हुए।

राज्‍य की सरकार ने Aapki Beti Hamari Beti Yojana की शुरूआत की है। ताकि हरियाणा में भ्रूण हत्‍याओं पर लगाम कसी जा सके और लोगों को बेटी को जन्‍म देने के लिये प्रोत्‍साहित किया जा सके।

Aapki Beti Hamari Beti Yojana Haryana क्‍या है

Aapki Beti Hamari Beti Yojana Haryana Me Avedan Kaise Kare in Hindi
आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा

हरियाणा सरकार की इस योजना का संचालन राज्‍य के महिला एवं बाल विकास विभाग के द्धारा किया जा रहा है। इस योजना का लक्ष्‍य राज्‍य में बेटियों की जन्‍म दर में वृद्धि करके लिंगानुपात की स्थिति सामान्‍य करना है।

Aapki Beti Hamari Beti Yojana की घोषण स्‍वयं राज्‍य के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने 8 मार्च 2015 को की थी।

जिसके बाद इस योजना से सबंधित शासनादेश जारी करके इसकी विधि‍वत शुरूआत की गयी थी। हरियणा की इस योजना का लाभ उन लड़कियों को दिया जाता है।

जिनका जन्‍म 22 जनवरी 2015 को या फिर बाद में हुआ हो। इस योजना के तहत पहली लड़की के जन्‍म लेने पर 21 हजार रूपये की आर्थिक मदत दी जाती है। तथा दूसरी लड़की के जन्‍म पर भी 21 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Aapki Beti Hamari Beti Yojana 2021 के उद्देश्य

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा का एक मात्र उद्देश्य राज्‍य की लड़कियों की जन्‍म दर को बढ़ाना, उनकी शिक्षा तथा लिंगानुपात की स्थिति को बेहतर करना है।

Apki Beti Hamari Beti Yojna in Haryana के लिये जरूरी पात्रता

  • अनुसूचित जाति के सभी लोग जिनके यहां 22 जनवरी 2015 के बाद बेटी का जन्‍म हुआ, योजना का लाभ लेने के लिये पात्र माने जाएंगे।
  • 22 जनवरी 2015 के बाद बेटी के जन्‍म लेने के बाद अनुसूचित जाति के लोग वन टाइम एकमुश्‍त 21 हजार रूपये की वित्‍तीय सहायता लेने के पात्र होंगे।
  • बीपीएल श्रेणीं के परिवार जो किसी भी जाति से संबंध रखते हैं, वह भी 22 जनवरी 2015 के बाद बेटी के जन्‍म लेने के बाद एकमुश्‍त आर्थिक सहायता के लिये पात्र होंगे।
  • यदि किसी दंपति को 22 जनवरी 2015 के बाद जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं, तो ऐसे परिवार दोनों बेटियों के लिये 21 हजार रूपये की धनराशि नियमों के तहत पाने के लिये पात्र माने जाएंगे।
  • सभी जाति धर्म के लोग जिनके यहां निर्धारित तिथि के बाद बेटी का जन्‍म होता है, वह परिवार भी अनुदान के‍ लिये पात्र होंगे।
  • ऐसे परिवार जिनमें पहले से ही लड़कों की संख्‍या अधिक है, वह भी बेटी के जन्‍म लेने पर पात्र मानें जाएंगे।
  • ऐसे परिवार जिनके यहां बेटी का जन्‍म 21 जनवरी 2015 को हुआ है। उनको प्रति वर्ष 5000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। फिर परिवार चाहे किसी भी धर्म अथवा जाति का क्‍यों न हो।
  • यदि 21 जनवरी 2015 को किसी परिवार में जुड़वां बेटियों का जन्‍म हुआ है, तो परिवार प्रति लड़की 2500 रूपये सालाना पाने के पात्र होंगे।
  • लड़की के माता पिता का मूल निवास हरियाणा में होना आवश्‍यक है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिये गर्भवती महिला का राज्‍य के किसी भी आंगनवाड़ी केंद्र तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में पंजीकृत होना बहुत जरूरी है।
  • राज्‍य में बेटियों का जन्‍म होने के बाद उनका जन्‍म प्रमाणपत्र बनवाना बहुत आवश्‍यक है। बिना जन्‍म प्रमाणपत्र के बेटियां इस योजना के तहत पात्र नहीं मानी जाएंगी।
  • बेटियों के माता पिता के पास यदि आधार कार्ड है, तो वह इस योजना के लिये पात्र होंगे।

आपकी बेटी हमारी बेटी Yojna in Haryana के लिये जरूरी दस्‍तावेजों का विवरण

  • आधार कार्ड (माता पिता का)
  • बेटी अथवा बेटियों का जन्‍म प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की छाया प्रति
  • मतदाता पहचान पत्र / राशनकार्ड आदि

आपकी बेटी हमारी बेटी  pdf Form कैसे डाउनलोड करें

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा का pdf Form इंटरनेट के माध्‍यम से घर बैठे ही डाउनलोड किया जा सकता है।

इस योजना से संबंधित फार्म निकटतम आंगनवाड़ी केंद्रों तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में भी मिलता है। आप इसे नीचे दिये लिंक के जरिये भी घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं।

Aapki Beti Hamari Beti Yojana Haryana Me Avedan Kaise Kare | आपकी बेटी हमारी बेटी

सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार की आपकी बेटी हमारी बेटी योजना का फार्म हासिल करना है। आप इसे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से भी ले सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसके बाद आपको इस फार्म को हिंदी अथवा अंग्रेजी में साफ साफ अक्षरों में भरना है। ध्‍यान रहे इस फार्म में आप जो भी जानकारी भरें वह एक दम सच और सही होनी चाहिए।

अन्‍यथा आपका फार्म निरस्‍त किया जा सकता है। आप फार्म को भर कर तथा उसमें जरूरी दस्‍तावेज संलग्‍न करके नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जमा कर सकते हैं।

जिसके बाद यह फार्म आंगनवाड़ी केंद्र के द्धारा मेडिकल अधिकारी अथवा महिला एंव बाल विकास प्रोजेक्‍ट अधिकारी के पास भेजा जाएगा।

यदि आपका फार्म इस स्‍तर पर जांच में एक दम सही पाया जाता है, तो अनुदान की संस्‍तुति के साथ जिला प्रोग्राम अधिकारी के पास भेज दिया जाएगा।

जिसके बाद आपको अपने बैंक खाते में आपकी बेटी हमारी बेटी योजना हरियाणा के तहत मिलने वाली अनुदान राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

3 thoughts on “[PDF फार्म] Beti Hamari Beti Yojana Haryana Me Avedan Kaise Kare | आपकी बेटी हमारी बेटी”

  1. यह हरियाणा में बेटियों के अनुपात में वृद्धि के लिए अच्छी शुरुआत है |
    इससे बेटियों और गरीब परिवारों को सहायता मिलेगी |

    Reply

Leave a comment