Annadata Sukhibhava Farmer List | AP Annadata Sukhibhava List | | AP Annadata Sukhibhava Scheme List | AP Annadata Sukhibhava Beneficiary List | Annadata Sukhibhava List 2019 |
आंध्रप्रदेश में AP Annadata Sukhibhava Yojana के तहत तेजी से काम हो रहा है। जिसकी वजह से किसानों के बैंक खाते में सरकारी मदत पहुंचनी शुरू हो गयी है।
अन्नदाता सुखीभवा योजना के तहत राज्य सरकार ने किसानों के खाते में पहले चरण में 1000 रूपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी है।
आंध्रप्रदेश के जिन किसानों लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किये गये हैं, उन सभी का नाम Annadata Sukhibhava Farmer List में मौजूद है।
यानि जिन लोगों का नाम इस लाभार्थी सूची में मौजूद है। उन्हें सरकार की ओर से वादे के मुताबिक पैसा मिलना शुरू हो चुका है।
Annadata Sukhibhava Farmer List Release Date
AP Annadata Sukhibhava Beneficiary List राज्य सरकार के द्धारा जारी कर दिया गया है। राज्य के सभी मंडलों, जिलों, तहसीलों तथा पंचायत स्तर तक लाभार्थी किसानों के नाम, मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड नंबर इस लिस्ट में शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश सरकार अन्नदाता सुखीभवा योजना के तहत राज्य के ऐसे किसान जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है, उन्हें 9000 रूपये प्रदान कर रही है।
वहीं 5 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि रखने वाले किसानों को 10000 रूपये दे रही है। सरकार की इस मदत से राज्य के किसानों में खुशी की लहर है।
आंध्रप्रदेश में इस लिस्ट को चुनाव की घोषणा के पूर्व ही जारी किया जा चुका है और किसानों के बैंक खाते में पहली किस्त का पैसा पहुंचना भी शुरू हो गया है।
AP Annadata Sukhibhava Scheme List में शामिल किसानों को कितना पैसा स्वीकृत किया गया है
आंध्रप्रदेश सरकार के द्धारा AP Annadata Sukhibhava Scheme के तहत राज्य के किसानों के लिये 2,200 करोड़ रूपये से लेकर 2,500 करोड़ रूपये स्वीकृत किये जा चुके हैं।
यह राशि राज्य के 5 लाख किसानों को राहत पहुंचाने के लिये है। इसलिये ऐसे किसान जिनके खाते में अब तक पैसा नहीं आया है, वह अन्नदाता सुखी भवा योजना लिस्ट में अपना नाम तलाश करने के लिये परेशान हैं।
इसलिये आपको नीचे AP Annadata Sukhibhava Beneficiary List में अपना नाम चेक करने का एकदम सही तरीका बताया जाएगा। इसलिये पूरी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
AP Annadata Sukhibhava Beneficiary List 2019 Me Name Check Kaise Kare | अन्नदाता सुखीभवा किसान लिस्ट में नाम चेक कैसे करें
यदि आप आंध्रप्रदेश के किसान हैं, और आपको आंध्रप्रदेश सुखीभवा योजना के तहत अब तक पैसा नहीं मिला है। तो आप जरूर यह जानना चाहते होंगें कि आपके नाम का चयन इस योजना के तहत हुआ है या नहीं।
इसलिये मैं आपको Annadata Sukhibhava List 2019 का तरीका बताने जा रहा हूं। आप इस तरीके से Name Wise लिस्ट तो नहीं देख पाएंगें।
लेकिन आपको यह जरूर पता चल जाएगा कि आपका नाम इस लिस्ट में शामिल है अथवा नहीं।
AP Annadata Sukhibhava Beneficiary List 2019 में अपना नाम चेक करने के लिये आपको सबसे पहले इस योजना से संबंधित ऑफिशीयल वेबसाइट पर जाना होगा।
आप जैसे ही ऊपर दिये गये Link पर Click करेंगें तो आप अन्नदाता सुखीभवा पोर्टल पर पहुंच जाएगें। यह आंध्रप्रदेश सरकार का आधिकारिक पोर्टल है।
यहां आपको 2 ऑप्शन नजर आएंगें। पहला विकल्प आधार नंबर बेस्ड होगा और दूसरा मोबाइल नंबर पर आधारित होगा।
आप आधार और मोबाइल नंबर दोनों ही तरीकों से अन्नदाता सुखी भवा योजना लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
यदि आपके पास आधार है तो आप आधार नंबर को Select करें। इतना करते ही आपके सामने दूसरा पेज खुल कर आ जाएगा।
इस पेज पर जो बॉक्स दिखाई देगा। उस पर आपको अपना Payment Status Check करना है। यहां आप अपना आधार नंबर डालें। और फिर Send बटन पर क्लिक करें।
इतना करते ही आपके सामने पूरी डीटेल आ जाएगी। यदि आपका नाम AP Annadata Sukhibhava Beneficiary List में मौजूद है।
तो आपको यहां यह बताया जाएगा, कि आपको अभी तक पैसा बैंक खाते में क्रेडिट किया गया है अथवा नहीं। यदि नहीं तो प्रतीक्षा करने को कहेगा।
यह लिस्ट Name Wise डाटा शो नहीं करती है, लेकिन इस प्रक्रिया से इताना तो पता चल ही जाता है कि आपका नाम Annadata Sukhibhava Farmer List 2019 में शामिल है या नहीं।
तो दोस्तों यह थी मेरी आज की पोस्ट। आपको कैसी लगी? इस बारे में कमेंट के माध्यम से जरूर अवगत करायें।
यदि आपके मन में इस योजना को लेकर कोई सवाल है, तो वह भी आप मुझसे पूछ सकते हैं। हम आपके जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगें।
आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी शेयर करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।
Also Read :