[पंजीकरण] Aasan Kisht Yojana Kya Hai? बिजली विभाग की आसान किस्त योजना यूपी

Aasan Kisht Yojana 2022 : उत्‍तर प्रदेश में बिजली उपभोक्‍ताओं की सुविधा के लिये यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने एक बार फिर नई योजना का ऐलान करके राहत देने का प्रयास किया है।

Aasan Kisht Yojana UP Latest News & Information 29 October 2020 – उत्‍तरप्रदेश आसान किस्‍त योजना जोकि उ.प्र. पॉवर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड के द्धारा चलाई जा रही है, उसे लेकर एक बड़ा अपडेट प्राप्‍त हुआ है।

यूपी किसान आसान किस्‍त योजना के अंतर्गत भुगतान न कर पाने वाले रजिस्‍टर्ड बिजली उपभोक्‍ताओं को बिल संशोधित कर छूट दी जाएगी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर उत्‍तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं।

यूपी पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंध निदेशक एम. देवराज की ओर से प्रदेश में बिजली आपूर्ति कर रही सभी बिजली कंपनियों व केस्‍को के प्रबंध निदेशक को भी Kisan Aasan Kisht Yojana के बाबत दिशा निर्देश भेज दिये हैं।

अब किसान आसान किस्‍त योजना के तहत किस्‍त जमा न कर पाने वाले जो बिजली उपभोक्‍ता डिफाल्‍टर (दिवालिया) घोषित हो गये हैं। फिर भी किस्‍त अवधि (6 माह) में 31 जनवरी 2020 के मूल बकाये तथा इसके बाद के महीनों के सभी Monthly बिल का सरचार्ज सहित पूरा भुगतान कर देते हैं, तो उन्‍हें 31 जनवरी 2020 तक के बिजली बिल बकाये पर लगने वाले सरचार्ज की छूट दे दी जाएगी।

Aasan Kisht Yojana Kya Hai? यूपी आसान किस्‍त योजना 2022 हिंदी में पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन Higher Electricity Bills को Installments में Paid करवाने के मकसद से UP में Aasan Kisht Yojana को 11 November 2019 को लागू करने जा रहा है। अब योजना के रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी तक

Aasan Kisht Yojana उत्‍तरप्रदेश के विद्धुत उपभोक्‍ताओं के बकाया बिल का भुगतान करने के लिये प्रेरित और प्रोत्‍साहित करने के मकसद से लांच की जा रही है।

आसान किस्‍त योजना के तहत प्रदेश के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों के विद्धुत उपभोक्‍ता अपने बकाया बिल को आसान 12 किस्‍तों में चुका पायेंगें। इस योजना का लाभ उठाने के लिये पंजीकरण कराना जरूरी होगा।

Aasan Kisht Yojana कब लागू होगी? आसान किस्‍त योजना 11 नवंबर 2019 से लागू

उत्‍तर प्रदेश पावर कारपोरेशन Higher Electricity Bills को Installments में Paid करवाने के मकसद से UP में Aasan Kisht Yojana को 11 November 2019 से पूरे प्रदेश में लागू कर दी गयी है। यह योजना 2020 में भी निर्बाध रूप से चल रही है।

आसान किस्‍त योजना उत्‍तर प्रदेश को 2 भागों में बांटा गया है। पहले भाग में शहरी उपभोक्‍ता आयेंगें और दूसरे भाग में ग्रामीण उपभोक्‍ता। इन दोनों ही क्षेत्रों के लिये नियमों और सुविधा अलग अलग हो सकती है।

Aasan Kisht Yojana Registration Date कब से कब तक है?

यूपी सरकार ने प्रदेश बिजली उपभोक्‍ताओं को नये साल का बड़ा तोहफा देते हुये “आसान किस्‍त योजना” की अंतिम तारीख बढ़ा कर 31 मार्च 2020 कर दी है। पहले यह योजना 29 फरवरी 2020 तक ही प्रभावी थी। चूंकि अब अंतिम तिथि बढ़ चुकी है। इसलिये इस योजना से वंचित रह गये लोग अपना आवेदन कर पाने में सक्षम होंगे।

Aasan Kisht Yojana Latest News Today – Last Date for Aasan Kisht Yojana – 31 मार्च 2020

Also Read :

आसान किस्‍त योजना उत्‍तरप्रदेश के लाभ

  • इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा, जिनके घरों का बिजली बिल बहुत अधिक बकाया है।
  • यदि किसी के पास पूरा बिल चुकाने के पैसे नहीं हैं, तो वह किस्‍तों में बिजली बिल चुका पायेंगें।
  • यह योजना शहरी तथा ग्रामीण उपभोक्‍ता दोनों के लिये है। इसलिये दोनों क्षेत्रों के बकायेदार इसका सीधा लाभ उठा पायेंगें।
  • बकायेदारों की सूची से नाम हटवाने का सुनहरा मौका हासिल होगा।

1 फरवरी 2020 से यूपी में किसान आसान किस्‍त योजना भी लागू

उत्‍तर प्रदेश के किसान भाइयों के लिये एक बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में कुछ समय पहले घरेलू विद्धुत उपभोक्‍ताओं के बिजली बिलों के निपटारे के लिये आसान किस्‍त योजना लागू की गयी थी।

जिसकी सफलता को देखते हुये यूपी सरकार ने ‘किसान आसान किस्‍त योजना’ को भी 1 फरवरी 2020 से लागू कर दिया है। इस योजना के तहत अपना Registration कराने वाले किसानों का 31 जनवरी 2020 तक बिजली बिल बकाये पर लगा ब्‍याज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा।

इस बात की जानकारी स्‍वयं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दी। उन्‍होंनें किसान आसान किस्‍त योजना के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि ऐसे किसान जो टयूबवेल कनेक्‍शन के उपभोक्‍ता हैं और उनका बिजली बिल बकाया है, तो वह 01 फरवरी से 31 मार्च 2020 के बीच नजदीकी CSC, उपखंड अधिकारी अथवा अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में जाकर अपने बकाये बिजली बिल का 5% या फिर न्‍यूनतम 1500 रूपये वर्तमान बिल के साथ जमा करके अपना रजिस्‍ट्रेशन करा लेते हैं, तो उन्‍हें इस योजना का पूरा लाभ प्रदान किया जाएगा।

किसान आसान किस्‍त योजना के मुख्‍य नियम

  • न्‍यायालय में विचाराधीन प्रकरणों वाले यदि किसान शपथ पत्र बिजली बिल जमा कर इस बात की घोषणा करेंगें कि बिजली बिल की रकम अंतिम रूप से निर्धारित होने के बाद वह सभी बिलों का समय पर भुगतान करेंगें तो उन्‍हें भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • योजना के तहत ब्‍याज माफ होने के बाद किसानों को हर महीने बिजली बिल का भुगतान करने के साथ साथ उस महीने का बिजली बिल भी जमा करना होगा।

आसान किस्‍त योजना 2022 यूपी के लिये जरूरी पात्रता एंव नियम

  • Aasan Kisht Yojana के तहत यूपी के शहरी इलाकों के बिजली उपभोक्‍ता 12 आसान किस्‍तों में चुकाने के लिये बाध्‍य होंगें।
  • ग्रामीण इलाकों के बिजली उपभोक्‍ताओं को बकाये बिल का भुगतान 24 किस्‍तों में करने की छूट प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के लिये वही बिजली उपभोक्‍ता पात्र मानें जाएंगें, जिन्‍होंने 4 किलोवाट तक का बिजली कनेक्‍शन ले रखा है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिये सबसे पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
  • पंजीकरण कराने के बाद आसान किस्‍त योजना के तहत बिल की सभी Installments Online तरीके से Paid करनी होंगीं। यह भुगतान कैश काउंटर पर स्‍वीकार नहीं किया जाएगा।
  • इस योजना का एक मुख्‍य नियम यह भी है कि पंजीकरण कराने के तुरंत बाद उपभोक्‍ता को मूल बिजली बिल (सरचार्ज रहित) की राशि का 5% अथवा न्‍यूनतम 1500 रूपये तुरंत जमा करने होंगें।
  • सभी किस्‍तें एवं बिल समय से देने पर ही ब्‍याज माफ किया जाएगा।
  • लगातार 2 मासिक किश्‍त एवं 2 माह का बिजली बिल न जमा करने पर उपभोक्‍ता का पंजीकरण निरस्‍त कर दिया जाएगा।
  • उपभोक्‍ता द्धारा सभी मासिक किश्‍तों एवं उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा करने के बाद उसका 31 अक्‍तूबर 2019 तक के बकाये पर लगा सरचार्ज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। जिन उपभोक्‍ता का पंजीकरण निरस्‍त होगा, उन्‍हें सरचार्ज माफी की कोई सुविधा नहीं दी जाएगी।

Uttar Pradesh Power Corporation Ltd Toll Free Number

आसान किस्‍त योजना के संबंध में अधिक जानकारी करने के लिये आप उत्‍तरप्रदेश पावर कारपोरेशन लिमि‍टेड के टोल फ्री नंबर पर किसी भी कार्य दिवस में कॉल करके पूछतांछ कर सकते हैं।

यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड टोल फ्री नंबर – 1912

Aasan Kisht Yojana में पंजीकरण (registration) कैसे करें

आसान किस्‍त योजना और Kisan Aasan Kisht Yojana दोनों ही योजनायें सफलता पूर्वक उत्‍तरप्रदेश के पॉवर कॉरपोरेशन के द्धारा संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में आवेदन करने के लिये आपको अपने शहर के नजदीकी बिजली विभाग में जाकर संपर्क करना है।

इस योजना से संबंधित कुछ जानकारी उत्‍तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के हवाले से आई है। जिसमें उन्‍होंनें इस योजना में पंजीकरण कराने की अपील की है। साथ ही बताया है कि यूपी के Higher Electricity Bills के बकायेदार अपना Registration अपने क्षेत्र के उपखंड कार्यालयों या फिर उपभोक्‍ता सेवा केंद्रों (CSC) में जाकर संपर्क कर सकते हैं। विद्धुत विभाग के कार्यालयों में मौजूद कर्मचारी आपको बताएंगें कि आप इस योजना में अपना पंजीकरण कैसे करा सकते हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Aasan Kisht Yojana Kya Hai यदि आप Aasan Kisht Yojana Me Registration Kaise Kare, Aasan Kisht Yojana Me Apply Kaise Kare से संबंधित कोई प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये हम से पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

18 thoughts on “[पंजीकरण] Aasan Kisht Yojana Kya Hai? बिजली विभाग की आसान किस्त योजना यूपी”

    • रवि पाल जी, सादर अभिवादन, आसान किस्त योजना की रजिस्ट्रेशन डेट अभी बढ़ाये जाने की कोई सूचना नहीं है। जैसे ही कोई नई सूचना प्राप्त होगी। हम आपको सबसे पहले इसी कमेंट बॉक्स के जरिये सूचित करेंगें।

      Reply
    • जेके शर्मा जी, असान किस्त योजना व किसान आसान किस्त योजना के तहत बिजली बिल जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ा कर 31 मार्च 2020 कर दिया गया है। अब आप अपने बिजली बिल का भुगतान इस योजना के तहत कर सकते हैं।

      Reply
  1. Sir ये जानना था कि आसान किस्त योजना मे रजिस्टर उपभोक्ताओं को लोकडाउन के अन्तगर्त इन ३ महीनों की किस्त जमा करनी अनिवार्य है या कोई राहत है ।क्रपया अवगत कराये । धन्यवाद ।।

    Reply
    • लॉकडाउन के चलते सरकार ने किस्त जमा करने की छूट तो प्रदान की है। पर कौन कौन से डिपार्टमेंट तथा बैंकों व ऋण योजना, बीमा योजना आदि में छूट दी जा रही है। इसकी आधी अधूरी जानकारी ही उपलब्ध है। यदि आसान किस्त योजना के तहत ऑनलाइन किस्त जमा करने की छूट विद्धुत विभाग दे रहा है तो आप जमा कर सकते हैं।

      Reply
  2. Lockdown me karan 2 mahine ki kist nhi Jama ho payi hai.. To registration rhega ya nirast Kr diya jayega…??? Please jankari de.. Kist Jama Krne ka mauka Milega??

    Reply
    • आपकी किस्तें लॉकडाउन के कारण जमा नहीं हो पाई हैं। इसलिये विद्धुत विभाग को रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का अधिकार नहीं है। आप लॉकडाउन खुलने पर अपनी किस्तें जमा कर सकते हैं।

      Reply
  3. Mera Feb mahine ki installment nahi Jama thi march me dono Jama krna tha Lockdown ke Chalte Jama nahi kr paya to ab kb tk Jama Krne sakte hai?? Or Kitne mahine ki kist Jama Krni hogi sir btane ka kast kre??

    Reply
    • लॉकडाउन खुलने पर सभी बकाया किस्त एक साथ जमा करनी होगी।

      Reply
        • जी सर, 17 मई के बाद या जब भी Lockdown खुलेगा। आप अपनी किस्त जमा कर पायेंगें।

          Reply
    • यदि आपका आवेदन निरस्त कर दिया गया है, तो आपको आवेदन निरस्त होने का कारण लिखित रूप से विद्धुत उपखंड कार्यालय मे जाकर पूछना चाहिये।

      Reply

Leave a comment