Bihar Diesel Anudan Yojana Online Form Kaise Bhare | डीजल अनुदान योजना बिहार

Bihar Diesel Anudan Yojana Online Form | Bihar Diesel Anudan Yojana 2022-23 | Diesel Anudan Online Apply | Diesel Anudan Yojana Me Online Apply Kaise Kare |

Bihar Diesel Anudan Yojana Online Form Kaise Bhare in Hindi
डीजल अनुदान योजना बिहार

जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि भारत 1 कृषि प्रधान देश है। भारत में कृषि के लिये बहुत ही अच्‍छा वातारवरण मौजूद है।

देश में किसान साल में मुख्‍य रूप से 3-4 फसलें करते हैं। लेकिन इसके बावजूद देश का किसान खुशहाल नहीं है। भारत में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्‍य भी हासिल नहीं हो पाता है।

यही कारण है कि पूरे देश में किसानों के लिये विभिन्‍न सरकारों के द्धारा कल्‍याण कारी योजनायें चलाई जाती हैं।

इन्‍हीं योजनाओं में से 1 Bihar Diesel Anudan Yojana भी है। बिहार सरकार की यह योजना प्रदेश के कृषि विभाग के द्धारा संचालित की जा रही है।

Bihar Diesel Anudan Yojana के तहत प्रदेश के किसानों को बाजार से सस्‍ती दर पर डीजल खरीदने के लिये अनुदान के रूप में सरकारी सहायता दी जाती है।

Bihar Diesel Anudan Yojana Kya Hai | What is Diesel Anudan Yojana Bihar

बिहार में यह योजना काफी लंबे समय से संचालित होती चली आ रही है। लेकिन साल 2018 मे बिहार डीजल अनुदान योजना में कुछ जरूरी संशोधन किये गये हैं।

जिसकी वजह से यह योजना पहले से अधिक आकर्षक बन गयी है। बिहार के किसानों को इस योजना के तहत अब 50 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से सब्सिडी यानि अनुदान प्रदान किया जा रहा है। पहले यह अनुदान 40 रूपये प्रति लीटर था।

इसके अलावा कृषि विभाग ने इस योजना में एक और बड़ा बदलाव किया है, जिसकी वजह से यह योजना अब पूरी तरह Online हो गयी है।

अब कोई भी किसान घर बैठे ही कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करके Bihar Diesel Anudan Yojana Online Form भर कर Apply कर सकता है।

यह योजना बिहार में सूखे से जूझ रहे किसानों के लिये बहुत लाभकारी है। क्‍योंकि इस योजना के तहत किसानों को डीजल अनुदान योजना के तहत जो अनुदान मिलता है।

उससे वह सस्‍ती दर पर डीजल खरीद सकते हैं और डीजल से संचालित सिंचाई पंपों को चला कर खेतों को समय पर पानी दे सकते हैं।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के लाभ क्‍या हैं

  • किसानों को धान का बिचड़ा तथा जूट की फसल को 2 पानी देने के लिये 800 रूपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाता है।
  • खरीफ की फसलों जैसे दलहन, तिलहन, सुंगधित पौधे, औषधीय पौधे तथा मौसमी सब्जियों तथा मक्‍का की फसल में सिंचाई के लिये 1200 रूपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान दिया जाता है।
  • चूंकि अब यह योजना पूरी तरह ऑनलाइन हो चुकी है, इसलिये अब किसानों को विभागों के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेगें।
  • किसानों को अनुदान का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में DBT के माध्‍यम से पहुंच जाएगा।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के नियम व शर्तें

(1) किसान बिहार का मूल निवासी होना आवश्‍यक है।

(2) जिस किसान के पास बैंक खाता है, वह इस योजना का पात्र माना जाएगा।

(3) इस योजना में केवल किसान ही आवेदन कर सकते हैं।

(4) बिहार डीजल अनुदान योजना में आवेदन करने के लिये पहले किसानों को dbtagriculture.bihar.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा।

(5) इस योजना का लाभ उसी किसान को मिल सकता है, जिसके पास आधार संख्‍या है।

(6) कृषि विभाग की वेबसाइट पर पहले से पंजीकृत किसानों को बार बार अपना पंजीकरण नहीं करना है। उनका 1 बार किया पंजीकरण ही सभी कृषि योजनाओं में आवेदन करने के लिये मान्‍य होगा।

(7) इस योजना के तहत किसान जिस बैंक खाते को बिहार डीजल अनुदान योजना से जोड़ेंगे वह खाता आधार नंबर से जरूर जुड़ा हुआ होना चाहिए।

(8) इस योजना में किसान को 3 श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इसलिये किसान का स्‍वयं, बटाईदार तथा स्‍वंय व बटाईदार में से 1 श्रेणीं में होना जरूरी है।

(9) यदि किसान स्‍वयं अपना आवेदन भर रहा है, तो उसे एकाउंट नंबर, किसान थाना नंबर, कुल सिंचित रकबा तथा खसरा नंबर तथा अगल बगल के 2 किसानों के नाम तथा डीजल खरीद की रसीद अनिवार्य रूप से अपलोड करनी होगी।

(10) यदि डीजल अनुदान योजना में बटाईदार किसान आवेदन कर रहा है, तो उसे कुल सिंचित रकबा, खसरा नंबर, अगल बगल के 2 किसानों के नाम तथा उनके द्धारा प्रमाणित डीजल खरीद की रसीद अपलोड करनी होगी।

(11) यदि किसान स्‍वयं तथा बटाईदार के साथ इस योजना में आवेदन किया जा रहा है, तो खाता नंबर, अगल बगल के 2 किसानों के नाम, खसरा नंबर, कुल सिंचित भूमि आदि स्‍वयं तथा बटाई दार भाग में अलग अलग भरनी होगी।

(12) आपको आवेदन करने से पूर्व शपथ पत्र का चयन करना होगा जो कि अनिवार्य है।

(13) बिहार डीजल अनुदान योजना के तहत कुल सिंचित रकबे के निर्धारण से ही अनुदान राशि प्राप्‍त की जा सकती है।

बिहार डीजल अनुदान योजना Online Form Kaise Bhare

डीजल अनुदान योजना बिहार में आवेदन करना बहुत ही आसान है। यदि आप अपने खेत में खडी फसल में डीजल पंप के द्धारा सिंचाई करते हैं, तो आप भी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

इस योजना में आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा।

आप जैसे ही कृषि विभाग की वेबसाइट पर पहुंचेंगे तो आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा। यदि आप पहले से इस वेबसाइट पर पंजीकृत नहीं हैं, तो आपको ऊपर दिखाई दे रहे ‘पंजीकरण’ पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।

आप इसके बाद नया पंजीकरण करें पेज पर पहुंच जाएगा जहां आपसे यह पूछा जाएगा कि क्‍या आपके पास आधार कार्ड है?

Register Here
स्वयं का पंजीकरण करें

आप हां पर क्लिक करें और फिर आगे बढ़ें। अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा। यहा आपको अपनी आधार संख्‍या की पुष्टि करानी होगी।

Verify Your Aadhar Number
अपनी आधार संख्या प्रमाणित करें

पुष्टि कराते ही आपको पूरा फार्म भर कर सबमिट कर देना है जिसके बाद आप इस वेबसाइट पर पंजीकृत हो जाएंगें।

अब आप इस पर लॉगिन कर सकते हैं। Login करने के बाद आप ‘’अुनदान के लिये आवेदन’’ बॉक्‍स पर आवेदन करें पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक नया पेज नजर आएगा।

जिसके बाद आपको अनुदान का प्रकार को Select करना है और फिर पंजीकरण दर्ज करें को सर्च करना है।

Fill your Diesel Anudan Yojana Online Form
अब अनुदान के लिये फार्म भरें

आप यहां डीजल अनुदान का चयन करने के बाद 13 अंकों की पंजीकरण संख्‍या को भर कर आगे बढ़ें।

इसके बाद आपको Bihar Diesel Anudan Yojana Online Form नजर आएगा। जिसको आप पूरा भरेंगें। यहां आपको स्‍वयं, बटाईदार तथा स्‍वयं तथा बटाईदार श्रेणी का चुनाव करके अलग अलग फसलवार आवेदन कर सकते हैं।

इस फार्म में आपको किसान थाना नंबर, बैंक खाता नंबर, खसरा, कुल सिंचित रकबा तथा अगल बगल के 2 किसानों के नाम आदि भरने हैं तथा डीजल खरीद की रसीद को अपलोड करना है।

पूरा फार्म भरने और रसीद अपलोड कर देने के बाद आपको पूरा फार्म Submit कर देना है। जिसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और पात्र पाये की स्थिति में आपको DBT के माध्‍यम से अनुदान का पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

Leave a comment