What is bonafide certificate in Hindi – How to get bonafide form : बोनाफाइड सार्टिफिकेट एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज होता है। यह एक ऐसा Document है जिसकी हमें जीवन में कई बार जरूरत पड़ती है। इस प्रमाण पत्र की सहायता से हम अपने मूल निवास की पुष्टि करते हैं।
बोनाफाइड सार्टिफिकेट यानि मूल निवास प्रमाण पत्र की डिमांड अक्सर स्कूल, कॉलेज, शस्त्र लाइसेंस, आबकारी लाइसेंस, विभिन्न प्रकार की योजनाओं में आवेदन करने के दौरान की जाती है।
वैसे तो समूचे भारत में अलग अलग पहचान स्पष्ट करने के लिये अलग अलग दस्तावेज होते हैं, लेकिन bonafide certificate की अपनी एक अलग अनिवार्यता है। बिना इस प्रमाण पत्र के आप देश में मिल रही तमाम सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं।
इसलिये आज की इस पोस्ट में हम आपको बोनाफाइड सार्टिफिकेट क्या है? Bonafide सार्टिफिकेट किस काम आता है तथा इस दस्तावेज का हम किस प्रयोग कर सकते हैं, Certificate Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। कृप्या नीचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
बोनाफाइड सार्टिफिकेट क्या होता है? What is Bonafide Certificate in Hindi
Bonafide Certificate Kya Hai – बोनाफाइड सार्टिफिकेट को हिंदी भाषी राज्यों में मूल निवास प्रमाण पत्र के नाम से जाना जाता है। इस प्रमाण पत्र से आशय एक ऐसे सार्टिफिकेट से जिसकी सहायता से स्कूल, कॉलेज व सरकारी विभाग इस बात की पुष्टि करते हैं कि अमुक व्यक्ति का निवास कहां पर स्थित है।
इस मूल निवास प्रमाण पत्र की आवश्यक्ता हमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि में प्रवेश लेने के दौरान अथवा शस्त्र, आबकारी लाइसेंस लेने के दौरान अथवा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन करने के दौरान पड़ती है।
Bonafide Certificate Meaning in Hindi – बोनाफाइड सार्टिफिकेट का हिंदी में अर्थ
Bonafide Certificate Meaning in Hindi – बोनाफाइड सार्टिफिकेट का हिंदी में मतलब मूल निवास प्रमाण पत्र होता है। इससे आप अपने निवास की पहचान को स्पष्ट करते हैं।
Bonafide Certificate Kaise Banaye – बोनाफाइड सार्टिफिकेट बनवाने का आसान तरीका क्या है?
बोनाफाइड सार्टिफिकेट को आप Online / Offline bonafide form भर कर बनवा सकते हैं। देश के सभी राज्यों में तहसीलदार / राजस्व विभाग / जिलाधिकारी / उपजिलाअधिकारी कार्यालय के माध्यम से मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है।
bonafide form को ऑनलाइन मोड में भर कर अथवा राजस्व विभाग द्धारा निर्गत बोनाफाइड फार्म को भर कर सीधे विभाग के माध्यम से भी बनवाया जा सकता है। बोनाफाइड फार्म भर कर मूल निवास प्रमाण बनवाने के लिये सभी जरूरी दस्तावेज संलंग्न करके निर्धारित फीस भी चुकानी पड़ती है। जिसके बाद ही आपको बोनाफाइड सार्टिफिकेट हासिल को सकता है।
बोनाफाइड सार्टिफिकेट के लिये आवेदन कैसे करें? How to apply for Bonafide Praman Patra Online
उत्तर प्रदेश में बोनाफाइड प्रमाण पत्र कैसे बनवायें? How to Apply for bonafide certificate online in UP : दोस्तों, यदि आप उत्तरप्रदेश राज्य में बोनाफाइड सार्टिफिकेट ( मूल निवास प्रमाण पत्र ) बनवाना चाहते हैं।
तो इसके लिये आपको उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक वेब पोर्टल ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/ पर जाना होगा।
- मूल निवास प्रमाण पत्र (बोनाफाइड सार्टिफिकेट) में आवेदन करने के लिये आप इस लिंक पर क्लिक करें
- ऊपर दिये गये लिंक पर Click करते ही आप ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तर प्रदेश के Home Page पर पहुंच जाते हैं।
- यहां आपको सबसे पहले लॉगिन करना होगा। (आप तभी इस पोर्टल पर लॉगिन कर पायेंगें, जब आपने अपना पंजीकरण इस पोर्टल पर कराया होगा।
- यदि आपने अभी तक इस पर Registration नहीं किया है, तो सबसे पहले आप ‘’नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण’’ पर Click करें
- पंजीकरण करने के लिये आपको अपना नाम, ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि भरकर फार्म सबमिट करना है।
- पंजीकरण हो जाने के बाद आप User ID, Password आदि डाल कर ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर Login करें।
- लॉगिन करते ही नया पेज Open होता है। यहं आप Menu Bar में दिखाई पड़ रहे ‘’आवेदन करें’’ पर Click करें।
- अगले पेज पर आपको स्क्रॉल कर मूल निवास प्रमाण पत्र का चुनाव करना है।
- नया पेज ओपन होते ही आपको Bonafide Certificate Avedan Ke Liye Click Kare का Option दिखाई पड़ेगा।
- आपको इस लिंक पर क्लिक करना है। आप Click करके आगे बढ़ें।
- इतना करते ही आपका Online bonafide form खुल जायेगा।
- आप यहां सबसे पहले अपना ग्रामीण / नगरीय क्षेत्र का चुनाव करें।
- अपना नाम Fill करें
- प्रार्थी के पिता / पति का नाम लिखें
- माता का नाम भरें
- जन्मतिथि Enter करें
- जन्म स्थान Enter करें
- अपना वर्तमान पता लिखें
- अपना मकान नंबर Enter करें
- मोहल्ले का नाम Fill करें
- जनपद का चयन करें
- तहसील का चयन करें
- थाने का चयन करें
- अपने गांव का नाम Enter करें
- मोबाइल नंबर Fill करें
- प्रदेश में आप कब से निवास कर रहे हैं, का स्पस्ट चयन करें
- बतायें कि आपको Bonafide Certificate बनवाने की आवश्क्ता क्यों पड़ रही है
- बतायें कि आपने पहले कभी निवास प्रमाण पत्र बनवाया है अथवा नहीं
- आवेदन शुल्क का भुगतान किया है अथवा नहीं, जानकारी Fill करें
- अपना आधार नंबर Enter करें
- अब आपको अपने दस्तावेज संलंग्न करना है
- आप यहां संलंग्न दस्तावेज का प्रकार चुनें
- इसके बाद Choose File पर Click करें
- अब Upload पर क्लिक करें
- अंत में आपको ‘’दर्ज करें’’ (Submit) बटन पर क्लिक करना है।
- इतना करते ही आपका मूल निवास प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन पत्र सबमिट हो जायेगा।
- जिसके बाद राजस्व विभाग के द्धारा आवेदन पत्र की जांच की जायेगी। यदि सब कुछ सही पाया जाता है, तो 14 दिन के भीतर आपका बोनाफाइड सार्टिफिकेट बना कर सौंप दिया जायेगा।
Documents Required for Bonafied Pramanpatra – बोनाफाइड सार्टिफिकेट के लिये जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का नवीनतम फोटो
- जन्म प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड की छाया प्रति
- शैक्षिक दस्तावेज, कक्षा 8, हाई स्कूल, इंटरमीडिएट अंक पत्र की फोटो कॉपी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- Also Read :
- ऑनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन फार्म कैसे भरें?
- ऑनलाइन मध्यप्रदेश विवाह पंजीकरण कैसे करायें?
- EWS CERTIFICATE ऑनलाइन कैसे बनवाया जाता है?
बोनाफाइड एप्लीकेशन फार्म क्या है?
What is bonafied Application Form : दोस्तों, बोनाफाइड प्रमाण पत्र बनवानें के लिये ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन फार्म की जरूरत पड़ती है। Bonafied Online Form आपको देश के विभिन्न प्रदेशों की सरकारी वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद दिखाई पड़ता है।
इसके अलावा आप Offline Bonafied Form आप देश के सभी राज्यों के जिलों में स्थित राजस्व विभाग के कार्यालयों में प्रिंटेड वर्जन में मिलता है। इसे आप निर्धारित शुल्क चुका कर प्राप्त कर सकते हैं।
बोनाफाइड सार्टिफिकेट बनवाने के लिये प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
How do I write a letter requesting a bonafide certificate : यदि आप अपने लिये मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं, तो आपको प्रार्थना पत्र लिखने की जरूरत नहीं है। आपको बस ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन फार्म भरना है और फिर निर्धारित तरीके से शुल्क जमा कर देने के बाद सबमिट कर देना है। यही फार्म आपका मूल निवास प्रमाण पत्र के लिये प्रार्थना पत्र के रूप में स्वीकार कर लिया जायेगा।
अपना Bonafide Certificate Download Kaise Kare
- यदि आप अपना Bonafide Certificate Download करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाना होगा।
- आप ऊपर दिये गये लिंक के जरिये ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तर प्रदेश पर जा सकते हैं।
- ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर सबसे पहले आप लॉग इन करें।
- अब आपको पोर्टल के होम पेज पर Menu Bar में ‘’सेवायें’’ का Option दिखाई देगा।
- आप इस पर क्लिक करें।
- अब आपको एक New Page नजर आयेगा।
- यहां आप Download विकल्प पर क्लिक करें।
- Next Page पर आपको अपने Bonafide Certificate Download का अवसर प्राप्त होगा। आप यहां से अपना मूल निवास पत्र ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी हमारी Bonafide Certificate in Hindi यदि आप Bonafide Certificate Download, Bonafide Certificate Means in Hindi से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
आपने बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस तरह की जानकारी नागरिकों के लिए लाभदायक होती हैं।
आपको नवीन जानकारी देने के लिए धन्यवाद
Thank you for sharing this amazing post