Kendriya Hindi Nideshalaya Shiksha Puraskar Yojana 2021 : केंद्रीय हिंदी निदेशालय के उच्चतर शिक्षा विभाग के द्धारा Shiksha Puraskar Yojana 2020 के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
यह योजना भारत सरकार के केंद्रीय हिंदी निदेशालय के उच्चतर शिक्षा विभाग के द्धारा संचालित की जाती है। इस साल वर्ष 2020 के लिये हिंदी लेखकों से Shiksha Puraskar Yojana के तहत Application Form मांगे गये हैं।
यह योजना मुख्य रूप से हिंदी भाषा के लेखकों के लिये है। जो हिंदी में शिक्षा विषयक मौलिक लेखन को प्रोत्साहन देने के मकसद से चलाई जा रही है।
यदि आपकी शिक्षा के क्षेत्र में हिंदी भाषा में विगत वर्षों में प्रकाशित हुई है, तो आप केंद्रीय हिंदी निदेशालय शिक्षा पुरस्कार योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय हिंदी निदेशालय Shiksha Puraskar Yojana के लिये किताब किस विषय पर प्रकाशित होनी चाहिये
यदि आप हिंदी भाषा में भारत की शैक्षणिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुये पुस्तक लेखन के कार्य में लगे हुये हैं। तो आप भारत सरकार की Shiksha Puraskar Yojana के तहत पुरूस्कार के दावेदार बन सकते हैं।
इस पुरस्कार योजना में भाग लेने के लिये आपकी किताब नीचे दिये गये विषयों पर अवश्य आधारित होनी चाहिये।
- ज्ञान के विविध क्षेत्रों यथा –
- समाजशास्त्र
- बेसिक विज्ञान
- मानविकी
- चिकित्सा
- इंजीनियरिंग
- प्रौद्योगिकी
- अनप्रयुक्त विज्ञान आदि
ऊपर दिये गये विषयों पर हिंदी तथा हिंदीतर भाषी लेखकों की मूल रूप से हिंदी में लिखी हुई उत्कृष्ठ मौलिक तथा चिंतनपरक प्रकाशित पुस्तकों पर विचार किया जायेगा।
- Also Read :
- बोनाफाइड सार्टिफिकेट क्या होता है? इसे कैसे बनवायें?
- दर्जी दुकान योजना उत्तरप्रदेश में आवेदन कैसे करें?
- उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान पुरस्कार योजना में आवेदन कैसे करें?
कौन सी पुस्तकें Shiksha Puraskar Yojana के लिये Eligible नहीं मानी जायेगीं?
यदि आपने सृजनात्मक साहित्य, पाठय पुस्तकों, अनूदित पुस्तक तथा शोध आदि का प्रकाशन कराया है, तो इस प्रकार की किताबें शिक्षा पुरस्कार योजना के लिये पात्र नहीं मानी जाती हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी विषय में लिखी गयी पांडुलिपियों को भी स्वीकार नहीं किया जाता है
केंद्रीय हिंदी निदेशालय Shiksha Puraskar Yojana के लिये जरूरी पात्रता
Eligibility Criteria for Shiksha Puraskar Yojana
- केंद्रीय हिंदी निदेशालय शिक्षा पुरस्कार योजना के लिये केवल भारत के किसी क्षेत्र के लेखकों को ही पात्र माना जायेगा।
- इस योजना के तहत लेखक स्वयं अपना आवेदन पत्र निदेशालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
- लेखकों की ओर से पुस्तक के प्रकाशक भी इस योजना के तहत आवेदन भेज सकते हैं।
- अप्रवासी भारतीय अथवा विदेशी विद्धान (लेखक) भी इस पुरस्कार योजना में भाग ले सकते हैं।
- केंद्रीय हिंदी निदेशालय के अधिकारी / कर्मचारी शिक्षा पुरस्कार योजना के लिये पात्र नहीं हैं।
- भारत सरकार के अन्य मंत्रालयों / कार्यालयों व राज्य सरकार के अधिकारी / कर्मचारी अपने विभाग से अनुमति लेकर इस योजना में Participate कर सकते हैं।
- Also Read :
- यूपी संस्कृत संस्थान से आर्थिक सहायता कैसे पायें?
- वन नेशन वन राशन कार्ड के लिये आवेदन कैसे करें?
शिक्षा पुरस्कार योजना 2020 (2021) के मुख्य नियम
- शिक्षा पुरस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2015 से लेकर 2019 के बीच प्रकाशित पुस्तकों के लिये आवेदन किया जा सकता है।
- आपकी पुस्तक कम से कम 200 Pages की होनी अनिवार्य है।
- यदि आपको इस योजना के तहत पहले भी पुरस्कार मिल चुका है, तो आप पुन: इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं।
- पांडुलिपि का विषय कुछ भी हो, उन पर किसी भी सूरत में विचार नहीं किया जायेगा।
- केवल प्रकाशित पुस्तकें ही पुरस्कार योजना में आवेदन योग्य मानी जायेंगीं।
- Shiksha Puraskar Yojana के अंतर्गत भारत सरकार अथवा इसके द्धारा पोषित उपक्रमों / संस्थानों अथवा राज्य सरकारों या व्यवसायिक संस्थाओं द्धारा पुरस्कृत किसी भी पुस्तक पर विचार नहीं किया जायेगा।
- जो भी पुस्तक केंद्रीय निदेशलय को पुरस्कार के लिये विचारार्थ प्रेषित की जाएगी, उसे पुन: लेखक को लौटाया नहीं जायेगा।
- इस योजना में भाग लेने के लिये विवरण पत्र के साथ पुस्तक की 5 प्रतियां भेजना अनिवार्य है।
- पुस्तक की 5 में से 3 प्रतियों पर से लेखक और प्रकाशक के नाम वाले भाग को हटा दिया जाये था निदेशालय को भेजने से पूर्व उन प्रतियों की पुन: जिल्दबंदी करा दी जाये। साथ ही शेष 2 प्रतियां समान्य रूपाकार में ही भेजी जायें।
केंद्रीय हिंदी निदेशालय Shiksha Puraskar Yojana पीडीएफ फार्म डाउनलोड करें
यदि आप भारत सरकार की शिक्षा पुरस्कार योजना में अपना Application Form भेजना चाहते हैं, तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके अपना फार्म विवरण पत्र डाउनलोड कर लें।
शिक्षा पुरस्कार योजना में भाग लेने की अंतिम तिथि
केंद्रीय हिंदी निदेशालय के द्धारा योजना से संबंधित विज्ञापन प्रकाशित होने के 60 दिन के अंदर पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र प्रेषित किये जायेंगें।
शिक्षा पुरस्कार योजना 2020 का Result कब घोषित होगा
पुरस्कार के लिये चयनित होने वाले लेखकों के नामों की घोषणा केंद्रीय हिंदी निदेशालय हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्रों में अधिसूचना छपवा कर करेगा।
शिक्षा पुरस्कार योजना में आवेदन कैसे करें?
Shiksha Puraskar Yojana Me Avedan Kaise Kare : यदि आप इस साल शिक्षा पुरस्कार योजना में आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, तो Apply करने का यह सही समय है।
शिक्षा पुरस्कार योजना में आवेदन करने के लिये आप सबसे पहले केंद्रीय हिंदी निदेशालय की आधिकारिक वेवसाइट पर जाकर पुरस्कार संबंधी विवरण पत्र डाउनलोड करें।
इसके बाद विवरण पत्र के आधार पर Application Form को टाइप कर तैयार करें। जिसमें जरूरी जानकारी होनी आवश्यक है।
- अपना नाम लिखें
- पिता का नाम लिखें
- माता का नाम
- पुस्तक का नाम
- प्रकाशक का नाम
- जन्मतिथि
- राज्य
- पत्र व्यवहार का पता
- वर्तमान पता
- मोबाइल नंबर
- ईमेल पता
- नवीनतम फोटो आदि सूचनायें होनी आवश्यक हैं।
फार्म तैयार हो जाने के बाद नियम सेक्शन में बताये गये तरीके से पुस्तक की 5 प्रतियां संलंग्न करें।
इसके बाद तैयार फार्म को Speed Post अथवा रजिस्टर्ड डाक के द्धारा केंद्रीय हिंदी निदेशालय, उच्चतर शिक्षा विभाग के पास भेज दें।
Shiksha Puraskar Yojana Application Form इस पते पर भेजें
- (गांधारी पांगली)
- उप निदेशक (पुरस्कार)
- केंद्रीय हिंदी निदेशालय
- पश्चिमी खंड-7, आर. के. पुरम,
- नईदिल्ली – 110066
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Kendriya Hindi Nideshalaya Shiksha Puraskar Yojana Me Avedan Kaise Kare यदि आप Apply Process for Shiksha Puraskar Yojana 2021 से संबंधित कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
वाकई कमाल का लेख.. बहुत ही सुन्दर आर्टिकल लिखे हो सर
संपूर्ण एवं सारगर्भित जानकारी के लिए धन्यवाद। आपके ब्लाग पर एक ही स्थान पर तमाम तरह की उपयोगी जानकारियां पढने को मिल जाती हैं। टीम एजुकेशन टुडे की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।
कृप्या फार्म का पूरा नमूना दिखाये ताकि शिक्षा पुरस्कार हेतु आवेदन कर सकूं