DDA Housing Scheme 2020 Kya Hai – Flats in द्धारका / नरेला / रोहणी / जसोला

DDA Housing Scheme 2020 : DDA Aawasiya Yojana Launched Date / Flats / Draw Date / Price List / Location Full Information & Latest News in Hindi : देश की राजधानी नईदिल्‍ली के दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने नयी DDA Housing Scheme 2020 को Launched करने की घोषणा कर दी है। जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले साल दिल्‍ली विकास प्राधिकरण ने 18,000 Flats की योजना चलाई थी।

लेकिन डीडीए की इस आवासीय योजना को दिल्‍ली वालों ने ज्‍यादा पसंद नहीं किया था। इसका कारण यह था कि DDA Housing Real Estate योजना के तहत बने 18,000 Flats लोगों की जरूरत के हिसाब से निर्मित नहीं थे।

यही कारण था कि डीडीए आवासीय योजना को लोगों नें हाथों हाथ नहीं लिया था। पिछली योजना में कौन कौन सी खामियां थी, इसके बारे में हम आपको नीचे विस्‍तार से जानकारी देंगें।

आज हम जिस डीडीए हाउसिंग स्‍कीम के बारे में बारे में बात कर रहे हैं, उस योजना को लांच करने के बारे में दिल्‍ली विकास प्राधिकरण में गहन विचार किया जा रहा है।

DDA Housing Scheme की पिछली योजनाओं में कौन कौन सी कमियां पायी गयी हैं?

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने नयी DDA Housing Scheme 2020 को Launched करने की घोषणा कर दी है। DDA Housing Real Estate योजना के तहत 5000 Flats का निर्मांण कराया जाएगा।

DDA Awasiya Yojana 2020 के संदर्भ में यदि हम 2014 – 2019 के बीच Launch की गयी योजनाओं को उचित रिस्‍पांस नहीं मिल पाया था। डीडीए आवासीय योजनाओं से लोग इतने दुखी थे, कि उन्‍होंनें Flats मिलने के बाद दिल्‍ली विकास प्राधिकरण को वापस तक लौटा दिये थे।

दिल्‍ली वासियों की नाराजगी इस बात को लेकर थी, कि दिल्‍ली विकास प्राधिकरण उन्‍हें योजना के तहत जो फ्लैट बना कर दे रहा था। उनका आकार (Size) जरूरत से ज्‍यादा कम था। यही कारण था कि लोगों ने पाये अपने फ्लैटस को वापस तक लौटा दिया था।

एक समय तो ऐसा भी आया जब DDA ने नये Flats बनाने से तौबा तक कर ली थी। लेकिन अब डीडीए अपनी पुरानी गलतियों से सबक सीख चुका है। अब वह ऐसी योजनायें बनाने में जुटा हुआ है, जो आवास खरीदारों की सभी जरूरतों को पूरा करती हों।

New DDA Housing Scheme 2020 को लांच करते समय किन बातों का विशेष ध्‍यान रखा जाएगा?

दिल्‍ली विकास प्राधिकरण अपनी पुरानी गलतियों से सबक ले रहा है। इसलिये उसने तय किया है कि वह नयी योजना के तहत आवास के ग्राहकों को बिल्‍कुल सही आकार के फ्लैटस बना कर देगा।

साथ ही इन Flats में बिजली पानी की समुचित व्‍यवस्‍था, अच्‍छी क्‍वॉलिटी का रंग रोगन, पार्क तथा अन्‍य सभी जरूरी सुविधायें उपलब्‍ध कराई जाएंगीं। ताकि आवास खरीदनें वालों को शिकायत का मौका नहीं मिले।

Also Read :

New DDA Housing Scheme 2020 के तहत Flats कहां बनायें जाएंगें?

डीडीए नई आवासीय योजना के तहत अपने फ्लैटस निम्‍न इलाकों में बना कर देगा –

  • 1 – जसोला
  • 2 – द्धारका
  • 3 – नरेला
  • 4 – रोहणी

डीडीए आवासीय योजना 2020 के तहत बनने वाले Flats की विशेषतायें

दोस्‍तों, आपको जान कर बेहद हैरानी व खुशी होगी कि डीडीए आवासीय योजना 2020 के तहत दिल्‍ली विकास प्रधिकरण अपने 6 दशक लंबें इतिहास के DDA Super HIG Flats भी पहली बार बना कर देने जा रहा है।

इन फ्लैटस को पेंट हाउस (Penthouses) के नाम से पुकारा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो द्धारका में इस प्रकार के Penthouses का निर्मांण किया जाएगा। जोकि Top Floor पर होंगें।

इसके अलावा HIG, MIG, LIG तथा EWS श्रेणीं के Flats का भी निर्मांण किया जाएगा, जो लोगों की जरूरत के हिसाब से ही बनेंगें। डीडीए की ओर से बनाये जाने वाले सभी फ्लैटस का आकार पहले से अधिक बड़ा होगा। ताकि लोग शिकायत न कर सकें।

डीडीए आवासीय योजना के तहत बनने वाले सभी फ्लैटस की संख्‍या कितनी होगी?

दिल्‍ली विकास प्राधिकरण नई योजना के तहत कुल 5000 Flats का निर्मांण कराया जाएगा। जिनमें 1000 Luxury Flats, 900 HIG, 170 Super HIG व 14 Penthouses का निर्मांण भी शामिल है।

द्धारका में बनने वाले Two – Tier Penthouses के ऊपरी छत के ऊपर Terrace Garden भी होगा और उनमें 4 बेडरूम भी होंगें।

DDA Housing Scheme 2020 कब लागू होगी?

DDA Housing Scheme 2020 को इस साल मई से जुलाई 2020 के बीच कभी भी लागू किया जा सकता है। वर्तमान में डीडीए के अधिकारी इस योजना का प्रारूप तैयार करने में जुटे हुये हैं।

प्रारूप जब पूरी तरह तैयार हो जाएगा तो इसे दिल्‍ली विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में लाया जाएगा और फिर इसे मंजूरी के लिये दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल के पास भेजा जाएगा।

जैसे ही उप राज्‍यपाल इस पर अपनी मुहर लगायेंगें, वैसे ही डीडीए आवासीय योजना दिल्‍ली में लागू कर दी जाएगी।

डीडीए आवासीय योजना की Price List क्‍या होगी?

एक अनुमान के मुताबिक  HIG Flats Price 1.5 Crore होगा तथा Penthouses Flats Price 2 – 3 करोड़ के बीच होने की संभावना है। अन्‍य सभी फ्लैटस की Price List योजना लांच होने के बाद सामने आएगी।

डीडीए आवासीय योजना के लिये Registration Fee कितनी होगी?

एक अनुमान के मुताबिक DDA Housing Scheme 2020 में किये जाने वाले Online Registration के लिये Fees कम से कम 2 लाख रूपये होगी। इसके अलावा पेंट हाउस के लिये रजिस्‍ट्रेशन फीस कुछ अधिक भी सकती है। अभी यह सिर्फ अनुमान है। सही शुल्‍क के बारे में तभी पता चलेगा। जब योजना पूरी तरह लांच हो जाएगी।

डीडीए आवासीय योजना 2020 के लिये जरूरी पात्रता

Eligibility Criteria for DDA Housing Scheme 2020 निम्‍न प्रकार होगा –

  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिये।
  • आवेदक की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये।
  • आवेदनकर्ता के पास पहले से दिल्‍ली, नईदिल्‍ली, दिल्‍ली छावनी में Leasehold / Free Hold के आधार पर कोई भी घर अथवा भूखंड नहीं होना चाहिये।
  • यदि आवेदक की पत्‍नी / बच्‍चे / पति / नाबालिग बच्‍चे के नाम पर Leasehold / Free Hold घर अथवा भूखंड है, तो भी उसे पात्र नहीं माना जाएगा।
  • ऐसा व्‍यक्ति जिसे पहले से डीडीए आवासीय योजना के तहत घर / Flat आवंटित किया जा चुका है, वह पात्र नहीं माना जाएगा।
  • अधिक जानकारी के लिये आप DDA की वेबसाइट पर जाकर दस्‍तावेज पढ़ें

DDA Housing Scheme के तहत आवेदन कब शुरू होंगें? डीडीए हाउसिंग स्‍कीम 2020 में Online Registration कैसे करें?

चूंकि अभी यह योजना लांच नहीं हुई है। इसलिये इस योजना के तहत आवेदन कब शुरू होंगें, इसकी Exact Date अभी बता पाना संभव नहीं है। लेकिन जैसे ही यह योजना लांच होगी।

हम इसके बारे में आपको इसी पोस्‍ट में अपडेट जानकारी प्रदान करेंगें। तब तक आप इस पोस्‍ट को अपने क्रोम ब्राउजर में बुकमार्क करके रख सकते हैं। ताकि जैसे ही पोस्‍ट अपडेट हो आपको जरूरी सूचना तुरंत मिल जाए।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट DDA Housing Scheme Me Online Apply Kaise Kare यदि आप Online Apply For DDA Housing Scheme, Delhi Development Authority, New Flats in Delhi, New Flats in Narela, New Flats in Rohini के संबंध कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “DDA Housing Scheme 2020 Kya Hai – Flats in द्धारका / नरेला / रोहणी / जसोला”

  1. इस आवासीय योजना से दिल्ली एनसीआर सहित कई इलाकों में आवास उपलब्ध हो सकेंगे।समाचार के लिए बधाई।

    Reply

Leave a comment