Mobile से Digital Health Card कैसे बनेगा – आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन 2023

Digital Health Card Kaise Banega : हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्‍मान भारत योजना को विस्‍तार देते हुये आयुष्‍मान भारत डिजिटल हेल्‍थ मिशन 2023 की शुरूआत की है। इसके तहत देश के हर नागरिक को Digital Health ID Card बना कर दिये जायेगें।

इन Cards को स्‍वास्‍थ्‍य पहचान पत्र के नाम से जाना जायेगा। आयुष्‍मान भारत डिजिटल हेल्‍थ मिशन (ABDM) के तहत मिलने वाले डिजिटल हेल्‍थ कार्ड से मरीजों को डॉक्‍टर की पर्चियों से हमेशा के लिये छुटकारा मिल जायेगा।

भारत सरकार ने स्‍वास्‍थ्‍य पहचान पत्र को बहुत ही सुरक्षित कार्ड के रूप में पेश करने जा रही है। इसमें मौजूद Data को लेकर सरकार ने स्‍पष्‍ट किया है, कि नागरिकों के Digital Health Card में मौजूद चिकित्‍सा रिकार्ड को कोई भी डॉक्‍टर अथवा अस्‍पताल देख नहीं पायेगा। रिपोर्ट देखने के लिये मरीज के रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP की जरूरत पड़ेगी।

आज की इस पोस्‍ट How to get a Digital Health ID Card in Hindi , Digital Health Card in Hindi , Digital Health Card Website , Digital Health Card Apply Online , Health card kaise banate hain , Health card registration , Health card online apply के बारे में विस्‍तार के व चरणबद्ध तरीके से जानकारी देने जा रहे हैं, कृप्‍या अधिक जानकारी के लिये पूरी पोस्‍ट पढ़ें।

Digital Health Card क्‍या है (Digital Health Mission 2023)

Digital Health Card Apply Online in Hindi
Digital Health Card Apply Online

Digital Health Card Kya Hai : डिजिटल हेल्‍थ कार्ड को हिंदी में स्‍वास्‍थ्‍य पहचान पत्र के नाम से जाना जाता है। यह एक ऐसा कार्ड है, जिसमें किसी भी नागरिक की बीमारियों का इतिहास दर्ज होगा।

इस कार्ड में आपके स्‍वास्‍थ से संबंधित सभी जानकारियां डिजिटल फ्रेम में मौजूद रहेंगी। आप इस कार्ड को अपनी सुविधानुसार अपने पर्स में रख कर चल सकते हैं।

डिजिटल हेल्‍थ कार्ड में 14 अंकों का यूनिक नंबर होगा, जो किसी धारक की पहचान को स्‍पष्‍ट करेगा। इसमें व्‍यक्ति के स्‍वास्‍थ्‍य रिकार्ड, जांच, डॉक्‍टर, इलाज तथा चिकित्‍सा जांच रिपोर्ट की जानकारियां मौजूद रहेंगीं।

इस कार्ड की बदौलत नागरिकों को डॉक्‍टरों की पर्चियों तथा जांच रिपोर्ट की भारी भरकम फाइलों से हमेशा के लिये छुटकारा मिलने वाला है। क्‍योंकि राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड 2023 के आ जाने से जरूरत पड़ने पर जानकारी सिर्फ 1 Click पर मोबाइल अथवा कंप्‍यूटर स्‍क्रीन पर सामने आ जायेगी।

मोबाइल से Digital Health Card Kaise Banega ( डिजिटल हेल्‍थ कार्ड कैसे बनायें )

Digital Health Card Apply Online : तो चलिये अब हम आपको बताते हैं कि Mobile से Digital Health Card Registration कैसे करते हैं। घर बैठे डिजिटल हेल्‍थ आईडी कार्ड मोबइल अथवा लैपटॉप के जरिये बनाने के लिये सबसे पहले आपको Digital health card website https://healthid.ndhm.gov.in/register पर जाना होगा।

  • आप सबसे पहले NDHM की वेबसाइट पर जायें (ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं)
  • वेबसाइट के पंजीकरण पेज पर पहुंचते ही आपको यहां Create Health ID का Option दिखाई देगा। आप इस पर Click करें।
  • अब आपका डिजिटल हेल्‍थ आईडी कार्ड बनने का Online Process शुरू हो चुका है।
  • सबसे पहले आप यहां अपना आधार नंबर Fill करें और Get OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा। आप इसे सामने दिखाई दे रहे बॉक्‍स में इंटर करें।
  • इतना करते ही आपका आधार वेरीफिकेशन पूरा हो जायेगा।
  • (यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप बिना आधार कार्ड वाला दूसरा मोबाइन नंबर Option भी चुन सकते हैं)
  • अगले पेज पर आपको अपनी प्रोफाइल संबंधी जानकारियां भरनी हैं।
  • अपना नाम डालें
  • पिता / पति का नाम डालें
  • माता का नाम डालें
  • अपनी जन्‍मतिथि इंटर करें
  • अपना स्‍थायी पता अंकित करें
  • अपना नवीनतम फोटो अपलोड करें
  • अंत में आपको अपनी Health Card Details Check करनी है और फार्म को सबमिट कर देना है।

इतना करते ही आपके सामने डिजिटल हेल्‍थ कार्ड बन कर सामने आ जाता है। इसमें आपको अपनी सभी जानकारियां, फोटो तथा QR कोड दिखाई पड़ेगा। अब आप इस कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं तथा PVC डिजिटल हेल्‍थ आईडी कार्ड के रूप में बनवा सकते हैं।

डिजिटल हेल्‍थ कार्ड के फायदे

  • हेल्‍थ कार्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है कि नागरिकों को डॉक्‍टरों की पर्चियां संभाल कर रखने की समस्‍या से हमेशा के लिये निजात मिल जायेगी।
  • इसमें मरीज की मेडिकल हिस्‍ट्री तथा ट्रीटमेंट हिस्‍ट्री का ब्‍यौरा हमेशा दर्ज रहेगा।
  • स्‍वास्‍थ्‍य पहचान पत्र मरीज के डाटा की डिजिटल बुक के रूप में काम करेगा।
  • हेल्‍थ आईडी के यूनिक नंबर की सहायता से डॉक्‍टर मरीज की पुरानी बीमारियों तथा उन्‍हें दी गयी दवाओं के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्‍त कर सकेंगें।
  • मरीज इस कार्ड को डिजिटल फार्मेट में भेज कर ऑनलाइन डॉक्‍टरों से परामर्श ले सकेंगे।
  • बार बार होने वाली मंहगी जांचों का अनावश्‍यक खर्च और समय बच सकेगा।
  • यह कार्ड मरीज को अस्‍पताल, लैब तथा एंबुलेंस से Online संपर्क स्‍थापित करने में सहायता करेगा।
  • डिजिटल हेल्‍थ कार्ड के जरिये सरकार विशेष बीमारियों के बढ़ने पर नजर रख सकेगी।
  • Also Read :
  • आस्‍था कार्ड कैैैसे बनायें?
  • हिमाचल बेटी है अनमोल योजना में पंजीकरण कैसे करें?

App से हेल्‍थ आईडी कार्ड कैसे बनायें

यदि आप App के जरिये अपना स्‍वास्‍थ्‍य पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको अपने स्‍मार्टफोन में PHR App इंस्‍टॉल करना होगा।

  • यह ऐप गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
  • ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप ऐप पर Create Your Health ID Now के Option पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर के विकल्‍प को चुनें
  • अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी Fill करें
  • अब अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड बनायें
  • PHR पता बन जाने के बाद इसे सबमिट कर दें।
  • अब आपको अपना स्‍वास्‍थ पहचान पत्र दिखाई पड़ने लगेगा, अब आप इसे Save कर सकते हैं।

Digital Health Card Correction कैसे करें

एक बार हेल्‍थ कार्ड बन जाने के बाद आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पहचान पत्र में कभी संशोधन कर सकते हैं। डिजिटल हेल्‍थ कार्ड Correction करने के लिये आप अपने मोबाइल फोन में मौजूद PHR APP की सहायता ले सकते हैं।

इस ऐप में आपको अपनी प्रोफाइल में Update Profile का ऑप्‍शन दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करके अपना हेल्‍थ कार्ड संशोधन कर सकते हैं।

FAQ – आयुष्‍मान डिजिटल हेल्‍थ कार्ड मिशन 2023

क्‍या डिजिटल हेल्‍थ आईडी कार्ड अस्‍पतालों में बनवाये जा सकते हैं?

जी हां, यह अस्‍पतालों में भी बनवायें जा सकते हैं।

क्‍या कम्‍यूनिटी सेंटर स्‍वास्‍थ्‍य पहचान पत्र बनाते हैं?

जी हां, कम्‍यूनिटी सेंटर्स पर भी डिजिटल हेल्‍थ कार्ड बनाये जाते हैं।

क्‍या हेल्‍थ कार्ड को कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर बनवाया जा सकता है?

जी हां, आप इस कार्ड को CSC सेंटर पर जाकर बनवा सकते हैं।

हेल्‍थ कार्ड में Name Change कैसे करें?

आप PHR APP अथवा NDHM की वेबसाइट पर जाकर अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करके नाम चेंज कर सकते हैं।

डिजिटल हेल्‍थ आईडी कार्ड में जन्‍मतिथि कैसे सुधारें

इसके लिये आप अपडेट प्रोफाइल विकल्‍प का प्रयोग कर सकते हैं।

क्‍या इस पर जांच रिपोर्ट अपलोड की जा सकती हैं?

जी हां, आप NDHM की वेबसाइट पर जाकर अपनी पैथोलॉजी रिपोर्ट आदि दस्‍तावेज अपलोड कर सकते हैं।

Final Words for Digital Health Card

आज की पोस्‍ट Mobile से Digital Health Card कैसे बनेगा – आयुष्‍मान भारत डिजिटल हेल्‍थ मिशन 2023 में हमने Step by Step पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है यदि आप Digital health card apply online , ayushman health card kaise banta hai से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Mobile से Digital Health Card कैसे बनेगा – आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन 2023”

  1. बेहद जरुरी जानकारी आपने दी है। आपका धन्यवाद !

    Reply

Leave a comment