[2023] Astha Card Yojana Rajasthan में आवेदन कैसे करें

Astha Card Yojana Rajasthan | Astha Yojana | Aastha Yojana 2023 | Astha Card Yojana Me Avedan Kaise Kare | How to Apply for Astha Card Rajasthan |

वर्तमान अशोक गहलोत सरकार में एक और पुरानी Astha Card Yojana Rajasthan को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है।

यह योजना राज्‍य के विशेष योग्‍य जन श्रेणीं के लोगों के लिये संचालित की जा रही है। इस योजना की शुरूआत वर्ष 2004-05 में हुई थी।

तब से लेकर आज तक यह योजना निर्बाध रूप से जारी है। इस योजना के अंतर्गत राजस्‍थान के विशेष योग्‍य जन लोगों को Astha Card Yojana के तहत आस्‍था कार्ड बना कर दिये जाते हैं।

इस कार्ड के बन जाने के बाद विशेष योग्‍य जन लोगों को राशन, चिकित्‍सा तथा आवास संबंधी अनेक सुविधायें तथा योजनायें प्राप्‍त होती हैं।

Astha Card Yojana Rajasthan 2023 के लिये जरूरी पात्रता

Astha Card Yojana Me Avedan Kaise Kare in Hindi
आस्था कार्ड

राजस्‍थान के ऐसे परिवार जिसमें 2 अथवा 2 से अधिक लोग विशेष योग्‍य जन श्रेणीं में आते हैं, उन्‍हें सरकार के द्धारा Astha Card Yojana के तहत पात्र माना जाता है।

  • (1) ऐसे विशेष योग्‍य जन परिवार जिनकी वार्षिक आय 1,20,000 रूपये है, उन्‍हें Astha Card के लिये पात्र माना जाता है।
  • (2) आस्‍था कार्ड बनवाने के लिये राजस्‍थान राज्‍य के मूल निवासी पूरी तरह पात्र माने जाते हैं।

Astha Card Yojana 2023 के लाभ

(1) इस योजना के तहत राज्‍य के विशेष योग्‍य जन लोगों को राशन सामग्री प्राप्‍त होती है।

(2) आस्‍था कार्ड के जरिये लोगों को राज्‍य के सभी विभागों के द्धारा बीपीएल परिवारों के लिये चलाई जा रही योजनाओं का पूरा लाभ मिलता है।

(3) Astha Card Yojana के तहत विशेष योग्‍य जन लोगों को इंदिरा आवास योजना के तहत निशुल्‍क आवास उपलब्‍ध कराये जाते हैं।

(4) आस्‍था कार्डधारी व्‍यक्तियों को पूरी तरह निशुल्‍क चिकित्‍सा राज्‍य के सभी सरकारी अस्‍पतालों में निशुल्‍क मिलती है।

Astha Card Yojana Rajasthan के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • बीपीएल परिवार के प्रमाण पत्र की छाया प्रति।
  • राशनकार्ड
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • विशेष योग्‍य जन प्रमाण पत्र की छाया प्रति।
  • विशेष योग्‍य जन व्‍यक्तियों के नवीनतम फोटोग्राफ।
  • आवेदक द्धारा दिया जाने वाला शपथ पत्र।

Astha Card Yojana Rajasthan में आवेदन कैसे करें

आस्‍था कार्ड योजना राजस्‍थान में आवेदन पूरी तरह ऑफलाइन ही किया जा सकता है। यदि आपके परिवार अथवा पास पड़ोस में कोई ऐसा व्‍यक्ति है, जो विशेष योग्‍य जन श्रेणीं में आता है।

तो आप उनके लिये Astha Card Yojana के तहत कार्ड बनवा कर, सहायता कर सकते हैं। Astha Card बनवाने के लिये आपको सबसे पहले अपने जिले के समाज कल्‍याण विभाग अथवा सामाजिक न्‍याय विभाग के कार्यालय में जाकर नवीनतम फार्म लेना होगा।

इस फार्म को भलि भांति भर लेने के बाद आपको उस पर विशेष योग्‍य जन व्‍यक्तियों के नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाने हैं और जरूरी दस्‍तावेजों को संलंग्‍न करना है।

फार्म भरने तथा दस्‍तावेज संलंग्‍न कर देने के बाद आपको भरा हुआ फार्म अपने जिले के समाज कल्‍याण अधिकारी के कार्यालय में जमा कर देना। जिसके बाद आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी।

यदि आपके दस्‍तावेज जांच में सही पाये जाते हैं, तो आपको Astha Card बना कर दे दिया जाएगा।

आस्‍था कार्ड के लिये कहां कहां संपर्क किया जा सकता है

समाजिक न्‍याय विभाग – सामाजिक न्‍याय विभाग के कार्यालय सभी जिलों में मौजूद हैं।

जिलाधिकारी कार्यालय – यदि आपको समाज कल्‍याण विभाग से कोई उपयोगी जानकारी नहीं मिल रही है, तो आप अपने जिले के जिलाधिकारी महोदय से इस योजना के बाबत जानकारी ले सकते हैं।

राज्‍य समाजिक न्‍याय विभाग का पता – निदेशालय, विशेष योग्‍य जन, सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता विभाग, जयपुर

आस्‍था कार्ड से संबंधित शिकायत कहां करें

पिछले वर्षों में यह देखने में आया है, कि राजस्‍थान में विशेष योग्‍य जन श्रेणी के लोगों के पास Astha Card मौजूद होने के बावजूद अस्‍पतालों में BPL CARD मांगे गये हैं।

जिसकी वजह से आस्‍था कार्ड रखने वाले लोगों में नाराजगी की भावना देखी गयी है। यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है।

तो आप तुरंत अपने जिले के जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायें। कार्यवाही होने के बाद आपसे बीपीएल कार्ड नहीं मांगा जाएगा।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

2 thoughts on “[2023] Astha Card Yojana Rajasthan में आवेदन कैसे करें”

  1. आज मेने जितनी योजना के बारे में पढ़कर मुझे जितनी जानकारी हासील हुई है और में इन योजना के बारे में उन लोगो को सूचना दुगा जो लोग वंचित है | जय हिन्द जय भारत।।।

    Reply
  2. सर मेरा नाम सत्य देव मिश्रा है हम आस्था कार्ड धारी परिवार हैं आज भी हमसे बीपीएल कार्ड मांगा जा रहा है राशन की दुकानों पर उसके लिए हम क्या करें

    Reply

Leave a comment