Free Flour Mill Scheme में आवेदन कैसे करें – पिठाची गिरणी अनुदान योजना 2023

Free Flour Mill Scheme in Maharashtra : महाराष्‍ट्र में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिये फ्री आटा चक्‍की योजना संचालित की जा रही है। यह योजना विशेष रूप से महाराष्‍ट्र की ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के लिये है।

मोफत पिठाची गिरणी योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर आटा चक्‍की उपलब्‍ध कराई जा रही है। इस योजना का लाभ प्रदेश की सभी गरीब अनुसूचित जातियों की महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है।

Free Flour Mill Scheme महाराष्‍ट्र के ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाने मे बहुत सहायक सिद्ध हो रही है। पिठाची गिरणी योजना का लाभ अब तक अनेक महिलाओं ने उठाया है और अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत की है।

Free Flour Mill Yojana 2023 अब महाराष्‍ट्र के कई जिलों में लागू है और इन जिलों में रहने वाली अनुसूचित जाति की महिलायें इस योजना का बखूबी लाभ उठा रही हैं।

Free Flour Mill Scheme in Maharashtra क्‍या है?

Free Flour Mill Scheme Kya Hai - Pithachi Girini Yojana Apply Kaise Kare
पिठाची गिरणी योजना महाराष्‍ट्र

What is Free Flour Mill Scheme – मोफत पिठाची गिरणी योजना क्‍या है : महाराष्‍ट्र की पिठाची गिरणी योजना के तहत निशुल्‍क आटा चक्‍की 90 प्रतिशत अनुदान पर दी जाती है। इस आटा चक्‍की का इस्‍तेमाल राज्‍य की महिलायें घरेलू तथा व्‍यवसायिक दोनों ही प्रकार से कर सकती हैं।

जो महिलायें पिठाची गिरणी योजना का लाभ उठा कर Flour Mill Machine का बेहतर तरीके से व्‍यवसायिक इस्‍तेमाल करके अपने आर्थिक स्‍तर को ऊंचा उठाने में बड़ा कीर्तिमान स्‍थापित करेंगीं, उन्‍हें आगे चल कर फ्री दाल मिल मशीन भी अनुदान सब्सिडी पर सरकार के द्धारा उपलब्‍ध करायी जायेगी।

Key Highlights of Free Flour Mill Scheme in Maharashtra 2023

  • योजना का नाम – Free Flour Mill Scheme (पिठाची गिरणी योजना)
  • कहां लागू है – महाराष्‍ट्र में
  • किसने लागू की – महाराष्‍ट्र सरकार के द्धारा
  • कब लागू हुई – 2021
  • लाभार्थी वर्ग – अनुसूचित जाति की महिलायें
  • योजना का संचालन – जिला परिषदों के द्धारा

Pithachi Girani (flour mill) Yojana के लिये पात्रता

फ्री फ्लोर मिल मशीन योजना महाराष्‍ट्र 2023 के लिये जरूरी दस्‍तावेज

Documents Required for Pithachi Girani (flour mill) Yojana

  • आधार कार्ड
  • अनुसूचित जाति / जनजाति से संबंधित जाति प्रमाण पत्र
  • पीला अथवा केसरिया राशनकार्ड
  • योजना की उपयोगिता व प्रदर्शन से संबंधित स्‍वलिखित रिपोर्ट पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि
  • इस योजना से मिलती जुलती किसी अन्‍य योजना का लाभ न लेने का शपथ पत्र

Pithachi Girani (flour mill) Yojana में Apply कैसे करें

यदि आप Free Flour Mill Scheme योजना में आवेदन करने जा रहे हैं तो इसके लिये आपको Mofat Pithachi Girani Yojana Application Form pdf Download करना होगा।

FAQ – पिठाची गिरणी योजना महाराष्‍ट्र से संबंधित अक्‍सर पूछे जाने वाले सवाल

क्‍या Maharastra Free Flour Mill Scheme के तहत Online आवेदन स्‍वीकार किये जाते हैं?

पिठाची गिरणी योजना के तहत फिलहाल Online आवेदन स्‍वीकार नहीं किये जा रहे हैं। इस योजना में आवेदन के लिये आपको ऑफलाइन फार्म भर कर विभागीय कार्यालय में जमा करना होगा।

पिठाची गिरणी योजना का लाभ क्‍या शहरी क्षेत्र की महिलाओं को मिल सकता है?

महाराष्‍ट्र शासन की नीति के अनुसार यदि सरकार चाहे तो इस योजना का लाभ शहरी क्षेत्र की महिलाओं को भी दे सकती है। लेकिन यह उसकी नीति पर निर्भर करता है।

क्‍या महिलायें योजना के तहत मिलने वाली आटा चक्‍की का व्‍यवसायिक इस्‍तेमाल कर सकती हैं?

जी हां, योजना की प्रकृति के हिसाब से महिलायें अनुदानित पिठाची गिरणी का व्‍यवसायिक व घरेलू इस्‍तेमाल अपने विवेक से कर सकती हैं।

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट Free Flour Mill Scheme में आवेदन कैसे करेंपिठाची गिरणी अनुदान योजना 2023 यदि आपक Pithachi Girini Yojana Form से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।

5/5 - (3 votes)

Spread the love

2 thoughts on “Free Flour Mill Scheme में आवेदन कैसे करें – पिठाची गिरणी अनुदान योजना 2023”

    • अपने क्षेत्र की नगरपालिका कार्यालय में जाकर पता करें

      Reply

Leave a comment