Delhi Free Yoga Classes Registration Kaise Kare : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्य में लोगों की सेहत व इम्यूनिटी इंप्रूव्डमेंट के लिये फ्री योगा क्लासेज योजना चला रही है।
इस योजना के तहत दिल्ली सरकार उन लोगों को फ्री योगा क्लास के लिये Yoga Teacher उपलब्ध कराती है, जो अपनी सोसाइटी अथवा मोहल्ले में योगा सीखना अथवा करना चाहते हैं। इस योजना का लाभ विशेष रूप से उन लोगों को भी मिलता है, जो मंहगा योगा टीचर नहीं रख सकते हैं।
दिल्ली सरकार इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुये ही दिल्ली की योगशाला योजना को बढ़ावा दे रही है। इस योजना के तहत दिल्ली में कोई भी व्यक्ति ग्रुप बना कर Delhi Free Yoga Classes Registration करके Free Yoga Teacher पा सकता है।
आज की इस पोस्ट में हम आपको Delhi Free Yoga Classes Registration | Dilli Ki yogshala Apply Online | दिल्ली की योगशाला ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Dilli Ki Yogshala Application Form | दिल्ली की योगशाला लॉगिन |Delhi Yoga Classes Avedan के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं, कृप्या पोस्ट को अंत तक पढ़ कर ज्ञानवर्धन करें।
Delhi Free Yoga Classes योजना 2023 क्या है
दिल्ली फ्री योगा क्लासेज योजना दिल्ली राज्य के निवासियों के लिये किसी वरदान से कम नहीं है। भारत जैसे देश में लोग योग सीखना व करना चाहते हैं, लेकिन कई बार वह मंहगे योग टीचर का खर्च वहन कर पाने में परेशानी अनुभव करते हैं।
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल दिल्ली के निवासियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयास कर रही है। यही कारण है कि दिल्ली में दिल्ली की योगशाला नामक योजना लांच की गयी है। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार आपके गली मोहल्ले में फ्री योगा टीचर भेजेगी जो आपको योग करायेगा।
इस योजना के तहत दिल्ली की योगशाला योजना के तहत 400 योग शिक्षकों की व्यवस्था कर ली गयी है। जो आपके बुलावे पर आपकी सोसाइटी अथवा मोहल्ले में आकर योग सिखायेंगें।
Delhi Free Yoga Classes Yojana 2023 Key Highlights
योजना का नाम – दिल्ली फ्री योगा क्लासेज योजना
कहां लांच हुई – दिल्ली में
किसने लांच की – मुख्यंमंत्री श्री अरंविंद केजरीवाल ने
कब लांच हुई – वर्ष 2021
योजना का अपडेशन – वर्ष 2022 में
लाभार्थी वर्ग – दिल्ली के सभी नागरिक
पंजीकरण का तरीका – केवल ऑनलाइन
Delhi Free Yoga Classes के मुख्य उद्देश्य
दिल्ली की योगशाला योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों को बीमारी मुक्त, रोग मुक्त रखना है।
योग से दिल्ली के उन लोगों को जोड़ना है, योग शिक्षक का खर्च वहन करके योग नहीं सीख सकते हैं।
इस योजना के तहत 400 योग शिक्षक दिल्ली के नागरिकों को रोजाना नियमित रूप से योग करवाना है।
इस योजना के दायरे में राज्य के 25 हजार से ज्यादा नागरिकों को लाये जाने की योजना है।
नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से Dilli Ki Yogshala संपूर्णं राज्य में योग तथा मेडिटेशन कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
दिल्ली की योगशाला राज्य के लोगों को बीमारी मुक्त, रोग मुक्त, सुखी व उर्जावान बनाने रखने के लक्ष्य के साथ काम करेगी।
इस योजना के तहत प्रतिवर्ष बजट में विशेष व्यवस्था की जायेगी ताकि योजना का निर्बाध रूप से संचालन किया जा सके।
- Also Read :
- राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- दिल्ली मेंटोर योजना में आवेदन कैसे करें?
- दिल्ली मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना से स्ट्रीट लाइट कैसे लगवायें?
Free Yoga Classes Yojana के लिये हेल्पलाइन नंबर
यदि आप अपनी सोसाइटी अथवा मोहल्ले में दिल्ली की योगशाला योजना के तहत फ्री योगा टीचर की सुविधा पाना चाहते हैं, तो इसके लिये आपको सबसे पहले नीचे दिये गये मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी।
- Delhi Free Yoga Classes Yojana Missed Call Number – 9013585858
- Delhi Yogshala Helpline Number – +91 – 1171860647
Delhi Ki Yogshala Contact
यदि आप दिल्ली की योगशाला योजना के तहत Delhi Free Yoga Classes Registration Onlineसे संबंधित किसी प्रकार की परेशानी का अनुभव कर रहे हैं, तो आप लिखित रूप से भी योगशाला से सहायता मांग सकते हैं। इसके लिये आप Dillikiyogshala[एट]gmail.com पर मेल भी भेज सकते हैं।
फ्री योग क्लासेज दिल्ली के लिये जरूरी नियम
दिल्ली फ्री योगा क्लासेज के लिये कम से कम 25 व्यक्तियों का ग्रुप होना जरूरी है।
ग्रुप बन जाने के बाद आपको ऊपर दिये गये मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी।
मिस्ड कॉल देने से पहले यह भी सुनिश्चित कर लें कि आपकी सोसाइटी में खाली मैदान, पार्क अथवा बड़ा हॉल मौजूद है अथवा नहीं।
दिल्ली की योगशाला योजना के तहत सप्ताह में 6 दिन की क्लास चलाई जायेगी, यानि आपको 6 दिन योग कराया जायेगा व एक दिन का विश्राम दिया जायेगा।
Delhi Free Yoga Classes Registration कैसे करें
दिल्ली की योगशाला में रजिस्ट्रेशन कैसे करें के संबंध हम आपको बताना चाहते हैं कि इस योजना के तहत सबसे पहले मिस्ड कॉल दी जाती है। मिस्ड कॉल देने से आपका मोबाइल नंबर दिल्ली की योगशाला में पंजीकृत हो जाता है।
इसके बाद फ्री योगा क्लासेज दिल्ली में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होती है। जिसका तरीका आपको नीचे विस्तार से बताया जा रहा है।
ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप Dilli Ki Yogshala पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाते हैं।
यहां आपको लॉगिन व रजिस्टर के 2 विकल्प दिखाई पड़ेंगे।
यदि आप पहले इस पोर्टल पर रजिस्टर कर चुके हैं तो आप केवल लॉगिन कीजिये।
- अन्यथा आपको सबसे पहले यहां खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके लिये Register पर Click करें।
- आपके द्धारा क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होता है, आप इस पर अपनी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
- सबसे पहले अपना प्रथम नाम भरें
- अपना अंतिम नाम भरें
- डेट ऑफ बर्थ डालें
- लिंग का चयन करें
- अपना मोबाइल नंबर डालें
- ई-मेल एड्रेस लिखें
- पासवर्ड क्रियेट करें
- पासवर्ड री-इंटर करें
- अपने व्यवसाय की जानकारी दें
- अपना रेजीडेंशियल एड्रेस दें
- उस जगह का पता दर्ज करें जहां योगा क्लासेज शुरू की जानी है।
- वेन्यू का प्रकार बतायें
- जगह के बारे में कुछ बताना चाहते हैं तो स्पष्ट रूप से लिखें
- इसके बाद नीचे दी गयीं तीनों शर्तों को टिक मार्क करके स्वीकार करें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक कर के आवेदन पत्र सबमिट कर दें।
- इतना करते ही आपको दिल्ली फ्री योगा क्लासेज रजिस्टर प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
FAQ – दिल्ली की योगशाला संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
फ्री योगा क्लासेज के लिये आवेदन करने के लिये पात्रता क्या है?
25 व्यक्तियों का ग्रुप इस योजना के लिये पात्र माना जायेगा। इन 25 लोगों में से एक व्यक्ति ग्रुप कोर्डिनेटर होगा, जो दिल्ली की योगशाला पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेगा।
क्या क्लासेज संचालन के लिये किसी प्रकार का कोई शुल्क देना होगा?
जी नहीं, इस योजना के तहत किसी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं है।
योगा क्लासेज के लिये जगह का चुनाव किस प्रकार होगा?
योगा क्लासेज के लिये ग्रुप कोर्डिनेटर के द्धारा पंजीकरण के समय जगह का चयन किया जायेगा।
क्या अन्य ग्रुप मेंबर अपनी मर्जी से योगा क्लासेज की जगह में परिवर्तन कर सकते हैं?
जी नहीं, दिल्ली की योगशाला योजना के तहत ग्रुप कोर्डिनेटर के अलावा फ्री योगा क्लासेज की जगह में परिवर्तन नहीं कर सकता है। लेकिन ग्रुप कोर्डिनेटर सभी सदस्यों की सहमति से जगह का चुनाव अवश्य करेगा।
Delhi Free Yoga Classes Yojana के तहत सप्ताह में कितने दिन योग सिखाया जायेगा?
इस योजना के तहत सप्ताह में 6 दिन की Class होगी, जिसमें ग्रुप के सभी मेंबर योग सीख सकते हैं।
क्या अलग अलग आयु वर्ग के लिये अलग अलग पंजीकरण कराना जरूरी है?
जी नहीं, अलग अलग आयु वर्ग के लिये अलग अलग पंजीकरण कराना जरूरी नहीं है। ग्रुप में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकते हैं।
क्या दिल्ली की योगशाला कोविड गाइडलाइंस का पालन करती है?
जी हां, Dilli Ki Yogshala कोविड गाइडलाइन का पालन करेगी। यदि संक्रमण की दर कम है, तो योगा क्लासेज वेन्यू पर निर्धारित दूरी का पालन करते हुये योग सिखाया जायेगा। लेकिन दर ज्यादा होने पर योजना के तहत Online Yoga Class की भी व्यवस्था की गयी है।
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट Delhi Free Yoga Classes Registration Kaise Kare – फ्री योगा टीचर योजना दिल्ली पंजीकरण 2023 यदि आप Dilli Ki Yogshala Eligibility Criteria से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते हैं।
शानदार योजना