Free Sewing Machine Yojana Haryana | Haryana Free Sewing Machine Yojana | Free Sewing Machine Scheme 2021 | Free Sewing Machine Yojana Apply Online | Haryana Free Sewing Machine Yojana Download Application Form pdf |
हरियाणा में गरीब तथा कामगार श्रेणीं में आने वाली महिलाओं के लिये राज्य सरकार के द्धारा Free Sewing Machine Yojana संचालित की जा रही है।
इस योजना के तहत हरियाणा का Labour Department अंशदाता श्रमिक महिलाओं को नयी सिलाई मशीन खरीदने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान करता है।
हरियाणा सरकार की इस लोकप्रिय योजना का लाभ राज्य के औद्धोगिक तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में काम करने वाली महिला श्रमिकों को New Silai Machine खरीदने के लिये 3500 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।
राज्य की जिन महिला श्रमिकों को इस योजना के तहत Free Sewing Machine प्राप्त होती है, वह उसका उपयोग घरेलू सिलाई करने में करती हैं।
Documents Required for Free Sewing Machine Yojana Haryana | फ्री सिलाई मशीन योजना के लिये जरूरी दस्तावेज
- (1) राज्य के औद्धोगिक तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला श्रमिक का कर्मचारी प्रमाण पत्र
- (2) पिछले माह की वेतन पर्ची
- (3) पहचान पत्र अथवा आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- (4) आवेदक का पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
- (5) बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- (6) शपथ पत्र (स्वघोषणा पत्र)
फ्री सिलाई मशीन योजना हरियाणा के लिये जरूरी पात्रता
- (1) इस योजना की पात्र उन्हीं महिलाओं को माना जाएगा, जो संस्था अथवा औद्धोगिक प्रतिष्ठान के द्धारा जारी श्रमिक आईडी प्रमाणपत्र अपलोड करेंगी।
- (2) किसी भी श्रमिक महिला को 5 साल के ब्लाक में 1 बार ही 3500 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। एक बार मशीन मिल जाने के बाद हर साल आवेदन करने वाली श्रमिक महिला पात्र नहीं होगी।
- (3) जिन महिला श्रमिकों की सेवा अवधि 2 साल है, वह इस योजना के लिये सीधे तौर पर पात्र मानी जाएंगी।
- (4) जिन महिला श्रमिकों का मासिक वेतन 18,000 रूपये से अधिक नहीं है, वह इस योजना के लिये पात्र हैं।
- (5) इस योजना के लिये वही श्रमिक महिला पात्र मानी जाएगी, जो हरियाणा राज्य की मूल निवासी है।
फ्री सिलाई मशीन योजना हरियाणा का सही प्रोसेस क्या है
यदि आप हरियाणा राज्य में New Silai Machine इस योजना के जरिये प्राप्त करना चाहती हैं। तो आपको इसे हासिल करने का सही तरीका भी अवश्य मालूम होना चाहिए।
समाजसेवा में रूचि लेने वाले लोग भी गरीब महिला श्रमिकों को सिलाई मशीन दिलाने के लिये अक्सर इंटरनेट पर इस योजना में आवेदन करने का सही तरीका खोजते हुए दिखाई पड़ते हैं।
उनकी सुविधा के लिये मैं आपको यह बताना चाहता हूं, कि हरियाणा में Free Sewing Machine Scheme में Online Apply करने का कोई सीधा तरीका फिलहाल मौजूद नहीं है।
इसके लिये पूरा प्रोसेस ऑफलाइन ही किया जाता है। यदि आप नीचे बताये गये तरीके को अच्छी तरह फॉलो करेंगें तो आप खुद के लिये अथवा किसी श्रमिक महिला को सिलाई मशीन फ्री में दिलवा पाएंगे।
Free Sewing Machine Yojana Haryana Me Awedan Kaise Kare | फ्री सिलाई मशीन योजना हरियाणा में आवेदन कैसे करें
फ्री सिलाई मशीन योजना हरियाणा में आवेदन करने से पहले आपको श्रम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए।
जरूरी जानकारी जुटा लेने के बाद आप ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत भवन एवं अन्य सन्निर्मांण कर्मकार कल्याण बोर्ड से सबसे पहले एक फार्म हासिल करना होगा।
Haryana Free Sewing Machine Yojana Form आपको नजदीकी श्रम विभाग से आसानी से मिल जाएगा।
अब आपको बाजार जाकर नई सिलाई मशीन क्रय करनी है। नयी सिलाई मशीन क्रय करने के बाद आपको दुकानदार से पक्का बिल बनवा कर लेना है।
इसके बाद आप इस बिल की फोटो कॉपी करायें और फिर फार्म को सही सही व साफ साफ अक्षरों में भरें।
फार्म भर जाने के बाद आप उस पर अपना पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो चिपकायें और फिर जरूरी दस्तावेज संलग्न करके उसे श्रम विभाग अथवा भवन एवं अन्य सन्निर्मांण कर्मकार बोर्ड में जमा कर दें।
इसके बाद आपके आवेदन पत्र की श्रम विभाग के द्धारा जांच की जाएगी। यदि जांच में आपका आवेदन पत्र सही पाया जाता है। तो आपके बैंक में आपके द्धारा खरीदी गयी New Silai Machine की धनराशि 3500 रूपये भेज दी जाएगी।
जिसके बाद आप अपनी इस Free Sewing Machine का उपयोग अपने घरेलू कार्यों में आसानी से कर सकती हैं।
Also Read :
Very Nice Article sir and good content thanks to share it. Mene bhi is topic pe article likha hai. m keval Haryana Yojana Ke bare Me likhta hun.