AP Annadata Sukhibhava Yojana | Annadata Sukhibhava Yojana AP | Andhara Pradesh Annadata Sukhibhava Yojana | AP Annadata Sukhibhava Yojana Beneficiary List 2019 | Annadata Sukhibhava Scheme |
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के किसानों के लिये AP Annadata Sukhibhava Yojana शुरू करने की एक बड़ी घोषणा की है।
यह योजना इतनी आकर्षक है, कि इसके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की चमक फीकी पड़ने की संभावना है।
एक और जहां पीएम किसान योजना के तहत देश भर के किसानों को प्रति परिवार 6000 रूपये सालाना दिये जा रहे हैं।
वहीं AP Annadata Sukhibhava Yojana के तहत किसानों को 10000 रूपये सालाना की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
आंध्रप्रदेश की इस योजना के तहत राज्य के करीब 70 लाख किसानों को इस योजना का फायदा मिलने जा रहा है। जो इस योजना की व्यापकता को दर्शाता है।
What is AP Annadata Sukhibhava Yojana | अन्नदाता सुखीभव: योजना आंध्रप्रदेश क्या है
आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने Loksabha Election से ठीक पहले अपने राज्य के किसानों को अन्नदाता सुखीभव: योजना की सौगात देकर राजनैतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है।
चंद्रबाबू नायडू के इस कदम से राज्य के विपक्षी दलों में खलबली पैदा हो गयी है। इसकी वजह यह है कि उन्होंनें Annadata Sukhibhava Yojana AP को आकर्षक और किसान कल्याणकारी बनाने पर पूरा जोर दिया है।
यह योजना उड़ीसा, झारखंड और तेलंगाना में चल रही योजनाओं के समकक्ष मानी जा रही है। आंध्रप्रदेश में अन्नदाता सुखीभव योजना के तहत राज्य के किसानों को प्रतिवर्ष 10000 रूपये की धनराशि प्रदान की जानी है।
Annadata Sukhibhava Yojana आंध्रप्रदेश का लाभ किन लोगों को मिलेगा
आंध्रप्रदेश की अन्नदाता सुखीभव योजना को इस प्रकार डिजाइन किया गया है, ताकि राज्य के ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा सके।
इस योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आंध्र के किसानों को 6000 रूपये मिलेंगें उन्हें राज्य सरकार Annadata Sukhibhava Yojana के तहत 4000 अतिरिक्त प्रदान करेगी।
जैसा कि आप जानते हैं कि पीएम किसान निधि योजना में केवल उन्हीं किसान परिवारों को 6000 रूपये वार्षिक मिलते हैं। जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि है।
वहीं दूसरी ओर अन्नदाता सुखीभव योजना का सबसे बड़ा लाभ उन किसानों को मिलने वाला है, जो केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र नहीं हैं।
कहने का आशय यह है कि आंध्रप्रदेश के ऐसे किसान जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि है। उन्हें इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलने जा रहा है।
इस योजना का लाभ दोनों ही तरह के किसानों को मिलेगा। पहला जो किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पा रहे हैं, उन्हें राज्य सरकार अन्नदाता सुखीभव योजना के तहत 4000 रूपये की धनराशि देकर, कुल सहायता राशि को पूरे 10000 रूपये कर देगी।
तथा ऐसे किसान जो पीएम किसान योजना के दायरे में नहीं हैं, उन्हें पूरी 10000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
यह योजना पूरी तरह Direct Cash Benefit के आधार पर काम करेगी और किसानों के बैंक खातों में योजना की धनराशि पहुंचाई जाएगी।
Eligibility for AP Annadata Sukhibhava Yojana | आंध्रप्रदेश अन्नदाता सुखीभव योजना के लिये पात्रता
(1) इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो आंध्रप्रदेश के मूल निवासी हैं।
(2) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसान भी इस योजना के तहत पात्र मानें जाएंगें।
(3) जो किसान पीएम किसान योजना के दायरे में नहीं हैं, वह सीधे तौर पर इस योजना के पात्र मानें जाएंगे।
(4) किराये पर भूमि लेकर कृषि करने वाले किसान भी इस योजना के पात्र व्यक्ति हैं।
Annadata Sukhibhava Scheme के तहत सहायता राशि कब कब दी जाएगी
आंध्रप्रदेश प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्रमोहन रेडडी ने अमरावती में अन्नदाता सुखीभव: योजना को शुरू करने की घोषणा की।
इस योजना के बारे में उन्होंनें स्पष्ट किया है कि इस योजना के तहत राज्य के 5 एकड़ से ज्यादा भूमि रखने वाले किसानों को सालाना 10000 रूपये में से 5000 रूपये का भुगतान खरीफ सीजन में तथा बचे हुए 5000 रूपये का भुगतान रबी सीजन में किया जाएगा।
वहीं पीएम किसान योजना से लाभान्वित किसानों को 2000 रूपये खरीफ सीजन में तथा 2000 रूपये का भुगतान रबी सीजन में किया जाएगा।
Documents Required for AP Annadata Sukhibhava Yojana | जरूरी दस्तावेज
(1) मूल निवास प्रमाण पत्र
(2) आधार कार्ड
(3) पते के पहचान के लिये कोई एक दस्तावेज
(4) बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
(5) कृषि भूमि की खसरा खतौनी आदि
(6) आवेदक का मोबाइल नंबर
(7) आवेदक की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
AP Annadata Sukhibhava Yojana Beneficiary List 2019 | अन्नदाता सुखीभव: योजना लाभार्थी लिस्ट 2019 कब जारी होगी
अन्नदाता सुखीभव योजना की घोषण हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। इसलिये इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को अपना नाम लिस्ट में कब और कैसे देखने को मिलेगा।
यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन सरकार जल्द ही इस योजना से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल लांच कर सकती है। जिसके बाद ही AP Annadata Sukhibhava Yojana Beneficiary List 2019 को देख पाना संभव हो पाएगा।
How to Apply for Annadata Sukhibhava Scheme | आंध्रप्रदेश अन्नदाता सुखीभव योजना में आवेदन कैसे करें
आंध्रप्रदेश की इस आकर्षक योजना में आवेदन कैसे किया जाएगा। इसकी अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
इसका कारण यह है कि अभी तक इस योजना के बारे में किसी प्रकार की कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है।
गाइडलाइन जारी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इस योजना में आवेदन ऑनलाइन करना है, या फिर आंध्रप्रदेश की सरकारी मशीनरी गांव गांव जाकर किसानों से फार्म भरवा कर इस योजना में शामिल करेगी।
Also Read :
- कालिया योजना उड़ीसा में आवेदन कैसे करें?
- कालिया योजना लाभार्थी लिस्ट कैसे देखें?
- चद्रण्णा पेल्ली कनुका स्कीम से शादी अनुदान कैसे पायें?
- आंध्रप्रदेश युवा नेस्टाम स्कीम में आवेदन कैसे करें?
Image Credit – Screenshot Image from ap.gov.in & Developed by Kanafusi