Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Me Avedan Kaise Kare | Education Grants

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form 2018 | गौरा देवी कन्‍या धन योजना 2018 | UK Gaura Devi Kanya Dhan Yojana | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand |

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Me Avedan Kaise Kare
गौरा देवी कन्या धन योजना

भारत के पर्वतीय राज्‍य उत्‍तराखंड में Gaura Devi Kanya Dhan Yojana चलाई जा रही है। इस योजना को उत्‍तराखंड की बेहतरीन Education Grants में से एक माना जा रहा है।

इस योजना का लाभ बीपीएल परिवारों की गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों की बेटियों को मिल रहा है।

इस योजना का मुख्‍य मकसद गरीब बालिकाओं को उच्‍च शिक्षा हासिल करने के लिये प्रोत्‍साहित करना है।

इस योजना के तहत उत्‍तराखंड के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय गांव स्‍तर पर 15976 रूपये है, या फिर शहरों में 21206 रूपये है।

ऐसे परिवारों की बालिकाओं को प्राथमिकता के आधार पर Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के तहत 50000 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराई जाती है।

उत्‍तराखंड सरकार की ओर से यह राशि अध्‍ययनरत छात्राओं को Fixed Deposit के रूप में प्रदान की जाती है।

गौरा देवी कन्‍या धन योजना के तहत 50 हजार रूपये की धनराशि को डाकघर के द्धारा जारी राष्‍ट्रीय बचत पत्र (NSC) के रूप में दी जाती है, या फिर किसी राष्‍ट्रीयकृत Bank में स‍वधि जमा के रूप में जमा की जाती है।

सवधि जमा की इस राशि पर छात्रा को 206 रूपये मासिक की दर से ब्‍याज भी मिलता है। सवधि जमा की अवधि जैसे ही खत्‍म होती है, वैसे ही छात्रा को मूलधन प्रदान कर दिया जाता है।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के लिये जरूरी पात्रता

  • आवेदन करने वाली छात्रा उत्‍तराखंड की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा केंद्र अथवा राज्‍य सरकार के मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूल में संस्‍थागत रूप से पंजीकृत तथा अध्‍ययन रत होनी चाहिए।
  • आवेदक का 12वीं कक्षा का छात्रा होना जरूरी है।
  • आवेदन करने वाली छात्रा का अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति से संबंध अवश्‍य होना चाहिए।
  • व्‍यक्तिगत शिक्षा हासिल करने वाली छात्रा को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। लेकिन व्‍यक्तिगत शिक्षा अध्‍ययन करने वाली छात्रा का अविवाहित होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के माता पिता की ग्रामीण क्षेत्र में आय 15976 तथा शहरी क्षेत्र में 21206 रूपये वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक BPL श्रेणीं की छात्रा हो।
  • आवेदन करने वाली छात्रा की 01 जुलाई को आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand के लिये जरूरी दस्‍तावेजों की सूची

  • आधार कार्ड
  • परिवार रजिस्‍टर की नकल की मूल प्रति
  • सक्षम राजस्‍व अधिकारी द्धारा जारी आय प्रमाण पत्र
  • ग्राम विकास विभाग के द्धारा प्रमाणित बीपीएल राशन कार्ड की प्रमाणित प्रति
  • सक्षम राजस्‍व अधिकारी के द्धारा जारी जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज आकार के 2 रंगीन फोटो
  • मोबाइल नंबर छात्रा अथवा उसके अभिभावक का
  • Fixed Deposit राशि प्राप्‍त करने के लिये छात्रा का बैंक एकाउंट नंबर तथा पासबुक की छाया प्रति
  • ग्राम प्रधान अथवा वार्ड मेंबर द्धारा जारी अविवाहित प्रमाण पत्र
  • छात्रा की हाईस्‍कूल अंक तालिका की छाया प्रति
  • विद्धालयी शिक्षा परिषद द्धारा जारी अनुक्रमांक

UK Gaura Devi Kanya Dhan Yojana के कुछ जरूरी नियमों की जानकारी

  • इस योजना का लाभ 1 परिवार की केवल 2 बेटियों को ही मिलेगा।
  • पूर्णं कालिक अथवा अंशकालिक रूप से नियोजित छात्रा को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • गौरा देवी कन्‍या धन योजना में आवेदन किसी भी कैलेंडर वर्ष की 30 सितंबर तक ही किया जा सकता है।
  • किसी कैलेंडर वर्ष के 30 सितंबर के बाद जमा किये गये फार्म निरस्‍त कर दिये जाएंगें।
  • छात्रा के नाम डाकघर में राष्‍ट्रीय बचत पत्र अथवा किसी बैंक में सवधि जमा Bond बनवाये जाएंगें।
  • इस Bond को गिरवी रख कर बैंकों से Loan भी लिया जा सकता है।
  • उत्‍तरखंड राज्‍य के बाहर शिक्षा पाने वाली छात्रायें इस योजना की पात्र नहीं होंगी।
  • इस योजना में छात्रा का चयन हो जाने के बाद, छात्रा के घर पर रजिस्‍टर्ड डाक से सवधि जमा बांड अथवा राष्‍ट्रीय बचत पत्र पहुंचाया जाएगा।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form 2018

गौरा देवी कन्‍या धन योजना का फार्म ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से हासिल किया जा सकता है।

आप इस फार्म को संबंधित स्‍कूल से भी प्राप्‍त कर सकते हैं, जहां बालिका पढ़ रही है। इसके अलावा इस फार्म को जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, समाज कल्‍याण विभाग के कार्यालय तथा खंड विकास अधिकारी के कार्यालय से पूरी तरह निशुल्‍क हासिल किये जा सकते हैं।

लेकिन यदि आप इस फार्म को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Me Avedan Kaise Kare | Online Apply Here

गौरा देवी कन्‍या धन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आप छात्र कल्‍याण पोर्टल के जरिये भी अपना आवेदन पत्र सबमिट कर सकते हैं।

छात्र कल्‍याण पोर्टल पर आपको पहले रजिस्‍टर करना पड़ेगा उसके उपरांत ही आप अपना ऑनलाइन आवेदन स‍बमिट कर पाएंगें।

यहां आपको गौरा देवी कन्‍या धन योजना से संबंधित एक लिंक दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करके आपको आगे बढ़ना है।

यदि आप अपना फार्म ऑफलाइन जमा करना चाहते हैं। तो आप गौरा देवी कन्‍या धन योजना से संबंधित फार्म बिना गलती किये साफ साफ अक्षरों में भरें।

फिर उसे आप सभी जरूरी दस्‍तावेजों को संलंग्‍न करने के बाद समाज कल्‍याण विभाग अथवा विकास खंड कार्यालय में जमा कर दें।

यदि आपका आवेदन पत्र जांच में सही पाया जाता है, तो आपका चयन हो जाएगा और घर पर रजिस्‍टर्ड डाक से राष्‍ट्रीय बचत पत्र अथवा सवधि जमा Bond आपको प्राप्‍त हो जाएंगें।

Also Read :

Rate this post

Spread the love

1 thought on “Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Me Avedan Kaise Kare | Education Grants”

  1. लड़कियों में शिक्षा को बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू हुई थी, जिसमें उत्तराखंड की गरीब लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 50 हजार की सहायता दी जाएगी. योजना के द्वारा पैसे प्राप्त कर लड़कियां आगे की पढाई कर सकती है, उनके परिवार के उपर लड़की का बोझ नहीं आएगा, साथ ही देश में व्याप्त कुरीतियों जैसे बाल विवाह, भ्रूण हत्या जैसी वारदात कम होगी. http://www.pradhanmantriyojana.co.in/gaura-devi-kanya-dhan-uttarakhand

    Reply

Leave a comment