व्‍यापार अनुदान योजना

[बचत] Income Tax Saving Kaise Kare in Hindi – आयकर कैसे बचायें?

Income Tax Saving Tips in Hindi | How to Save Tax in Hindi 2020 | Income Tax Ki Jankari in Hindi | 9 Saving Tax Option | इनकम टैक्‍स बचाने के किलर टिप्‍स |

चालू वित्‍त वर्ष अब समाप्‍त होने वाला है। अब 2020-21 वित्‍त वर्ष अब खत्‍म होने में 2 सप्‍ताह से भी कम का समय शेष रह गया है। इसलिये सभी इस बात पर गंभीरता पूर्वक विचार करने में जुटे हुए हैं, कि Income Tax Saving कैसे की जाए?

इसलिये आज हम आपको ऐसे Best Income Tax Saving Tips देने जा रहे हैं, जो आपको अपना इनकम टैक्‍स बचाने में आपकी सहायता करेंगे।

Income Tax Saving Tips | Income Tax Kaise Bachaye | इनकम टैक्‍स बचाने का सही तरीका

आयकर बचाने के वैधानिक तरीके

यदि आप इनकम टैक्‍स सरकार को देना नहीं चाहते या‍ फिर अपना कुछ टैक्‍स बचाना चाहते हैं। तो मेरी आप सभी को सलाह है, कि टैक्‍स बचाने के चक्‍कर में कोई भी गलत अथवा गैर कानूनी तरीका न अपनाएं।

भारत सरकार तथा आयकर विभाग ने इनकम टैक्‍स की पूरी प्रक्रिया में कुछ ऐसे उपाय भी कर रखे हैं, जिन्‍हें अपना कर कोई भी व्‍यक्ति वैधानिक तरीके से अपना आयकर बचा सकता है।

इनकम टैक्‍स को नौकरी पेशा तथा कारोबारी दोनों ही तबके के लोग बचा सकते हैं। कानूनी तरीके से आयकर बचाने के लिये सरकार ने लघु बचत योजनाओं, म्‍यूचुअल फंड तथा बीमा आदि में निवेश करने की छूट दे रखी है।

इसलिये आप इन बचत योजनाओं में निवेश करके अपना इनकम टैक्‍स आसानी से बचा सकते हैं।

Investment in NPS | Income Tax Saving Tips 2020 | NPS में निवेश करके इनकम टैक्‍स बचायें

नौकरी पेशा, कारोबारी, व्‍यापारी यदि वर्ष 2020 में अपना इनकम टैक्‍स बचाने का प्‍लान कर रहे हैं, तो National Pension Scheme में Investment करने से अच्‍छा कोई विकल्‍प नहीं है।

नेशनल पेंशन स्‍कीम में निवेश की शुरूआत 500 रूपये मासिक से की जा सकती है। आयकर कानून की धारा 80 C के तहत 1 लाख 50 हजार रूपये तक का सालाना निवेश करने पर आयकर में छूट प्राप्‍त होती है।

इसके अलावा इस पेंशन योजना से प्राप्‍त होने वाला 50 हजार रूपये तक का सालाना ब्‍याज भी आयकर की धारा 80 CCD के तहत कर मुक्‍त रहता है।

NPS खाते को 60 वर्ष तक की आयु वाला कोई भी व्‍यक्ति ऑनलाइन खोल सकता है।

National Pension Scheme Account खोलने के लिये जरूरी दस्‍तावेज

  • (1) आधार कार्ड
  • (2) आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर
  • (3) पैनकार्ड
  • (4) स्‍थायी ईमेल आईडी
  • (5) अन्‍य पहचान पत्र यदि मांगा जाए

Open Your PPF Account for Saving Income Tax | आयकर बचाने के लिये PPF खाता खोलें

PPF यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश कर के भी आयकर बचाया जा सकता है। यदि आप हाल ही में इनकम टैक्‍स पेयी बने हैं। तो आपको पीपीएफ खाता जरूर खोलना चाहिए। इस खाते में पैसे जमा करने पर आयकर की धारा 80 C के तहत कर में छूट मिलती है।

इस खाते में आप सालाना 1 लाख 50 हजार रूपये तक जमा करके टैक्‍स बचा सकते हैं। इस खाते में जमा रकम पर मिलने वाले ब्‍याज में भी कर छूट का लाभ मिलता है।

Start Your Mutual Fund SIP | म्‍यूचुअल फंड में निवेश करके बचायें कर और 15 फीसदी औसतन रिटर्न

Income Tax बचाने का एक और बहुत अच्‍छा साधन Mutual Fund है। यदि आप Equity Linked Saving Scheme (ELSS) में अपना पैसा लगाते हैं। तो यह आपके लिये बहुत ही फायदे का सौदा हो सकता है।

इस योजना में निवेश करने से आयकर तो बचता ही है। साथ ही शानदार रिटर्न भी हासिल होता है। यदि हम पिछले वर्षों में दिये गये ELSS रिटर्न की जांच पड़ताल करें। तो यह रिटर्न औसतन 15 प्रतिशत की दर से हासिल हो रहा है। पिछले 5 साल की गणना से यह हमें साफ दिखाई पड़ता है।

Health Insurance Policy लेकर आयकर बचायें | Income Tax Saving Tips 2020

आप 2020 में एक Health Insurance Policy लेकर भी अपना आयकर बचा सकते हैं। इसके लिये आप टर्म इंश्‍योरेंस प्‍लान ले सकते हैं।इसके अलावा यदि आपकी पहले से कोई बीमा पॉलिसी चल रही है, तो आप उसमें भी अतिरिक्‍त सुविधाओं के लिये एड ऑन ले सकते हैं।

25 हजार रूपये तक के प्रीमियम पर Income Tax की छूट मिलती है। इसके अलावा आपने माता पिता के लिये भी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा पॉलिसी ले सकते हैं और इस पर भी 25 हजार रूपये तक के प्रीमियम पर आयकर की बचत कर सकते हैं।

Home Loan EMI से बचायें इनकम टैक्‍स

यदि इनकम टैक्‍स बचाना चाहते हैं, तो घर बनवाने के लिये Home Loan लिया जा सकता है। होम लोन पर EMI के ब्‍याज पर आयकर की धारा 80 EE के तहत 1 लाख रूपये तक की टैक्‍स छूट हासिल की जा सकती है।

NSC और FD में निवेश करके आयकर की बचत करें | Income Tax Saving Tips

यदि आप आयकर बचाना चाहते हैं, तो आप पोस्‍ट ऑफिस में जाकर NSC और FD में अपना पैसा लगा सकते हैं। इस योजना में आप सालाना 1 लाख 50 हजार रूपये तक का निवेश करके अपना आयकर बचा सकते हैं।

इसके अतिरिक्‍त NSC और FD के जरिये जो रकम ब्‍याज के जरिये हमें प्राप्‍त होती है, वह भी पूरी तरह कर मुक्‍त होती है।

Saving Bank Account Interest जोड़ कर कर बचायें अपना आयकर

सभी नौकरीपेशा तथा कारोबारियों के पास अपना खुद का बचत खाता होता है। जिस पर मिलने वाले ब्‍याज की रकम को हम अक्‍सर टैक्‍स छूट में करना भूल जाते हैं।

जोकि गलत है। यदि आपके पास 1 से ज्‍यादा बैंक खाते हैं, तो सभी खातों को मिला कर यदि आपको 10 हजार रूपये से कम ब्‍याज मिलता है।

तो 10 हजार रूपये से कम का ब्‍याज पर आपको आयकर की धारा 80 TTA के तहत आपको कर में छूट दी जाती है। इसलिये इसका उल्‍लेख करना न भूलें।

Education Loan लेकर बचायें अपना आयकर

आयकर बचाने के लिये आप अपने बच्‍चों के लिये Education Loan भी ले सकते हैं। एजूकेशन लोन पर लगने वाले ब्‍याज पर आयकर की धारा 80 E के तहत दावा करके कर बचाया जा सकता है।

राहत कोष में दान देकर बचायें आयकर

यदि आप देश में गाहे बगाहे आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के समय सरकार और देश की मदत करना चाहते हैं। तो आप मुख्‍यमंत्री अथवा प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दे सकते हैं।

आज जो दान राहत कोष में देते हैं, उस पर आपको आयकर में छूट प्राप्‍त होती है। इसके अलावा बच्‍चों की टयूशन फीस और गंभीर बीमारियों पर किये गये खर्च पर भी आयकर में छूट प्रदान की जाती है।

तो दोस्‍तों यह थी, आपके लिये Income Tax Saving Tips, आशा करता हूं कि सभी टिप्‍स आपको अपना Income Tax Plan करने में आपकी मदत अवश्‍य करेंगीं।

मेरी यह पोस्‍ट Income Tax Kaise Bachaye आपको कैसी लगी? यह जरूर बतायें और मन में कोई सवाल हो तो कमेंट करके भी पूछ सकते हैं। जिसका जवाब आपको दिया जाएगा।

Also Read :

Rate this post

This post was last modified on March 9, 2020

Recent Posts

Shariah Mutual Fund क्या है | म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट हराम है या हलाल

List of Halal Mutual Funds in India: आज हम एक बहुत ही महत्‍वपूर्णं Topic पर बात करने वाले हैं। इसमें…

July 17, 2023

हमर लैब योजना छत्तीसगढ़ 2023 – CG Hamar Lab Yojana क्या है?

Hamar Lab Yojana in Chhattisgarh Govt Hospitals: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य में नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण के लिये एक बहुत ही शानदार…

July 13, 2023

मध्यप्रदेश नारी सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें | Nari Samman Yojana 2023 Form कैसे भरें

Nari Samman Yojana Online Form 2023 : मध्‍यप्रदेश में आजकल एक ऐसी योजना की चर्चा जोरों पर है, जो अभी…

July 3, 2023

PM Solar Rooftop Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें – सोलर रूफटॉप योजना सौर पैनल कैसे लगता है

Solar Rooftop Yojana in Hindi : दोस्‍तों, भारत सरकार के द्धारा देश भर के बिजली उपभोक्‍ताओं को बिजली बिल में…

June 23, 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana में Registration कैसे करें | ग्रामीण कामगार सेतु लोन योजना मध्यप्रदेश 2023

MP Gramin Kamgar Setu Loan Yojana Registration 2023 : एमपी में ग्रामीण कामगार सेतु योजना की शुरूआत वर्ष 2020 में…

June 21, 2023

राजस्थान वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना 2023 – Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana में आवेदन कैसे करें

Rajasthan Vridhjan Krishak Samman Pension Yojana 2023 : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के द्धारा प्रदेश के बुजुर्ग किसानों को…

June 11, 2023